Chhapra: यूथ थिंक ऑफ न्यू इंडिया यूथ क्लब ने स्वामी विवेकानंद के युवा सप्ताह में शांति दिवस के अवसर पर समाजसेवी रमेश सिंह और नीरज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया. प्रभात फेरी खेदु छपरा से बसही तक निकाली गई.

जिसमें स्वामी विवेकानंद की नारों के साथ प्रभात फेरी में किया गया और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमित कुमार सिंह ने बताया कि हमारी भारत की शांति के लिए स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा लेना भारत के युवाओं के लिए आवश्यक है.

इस मौके पर गोलू कुमार सिंह, नीरज कुमार, रोहित कुमार, शुभम कुमार, अजीत कुमार, दीपू कुमार, रानी कुमारी, अलका कुमारी, सुमन कुमारी, विशाल कुमार आदि मौजूद थे.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय साहित्य परिषद छपरा इकाई की बैठक आज छपरा विद्यापीठ सलेमपुर में अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में आगामी 21 एवं 22 मार्च को अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रस्तावित राष्ट्रीय संगोष्ठी के बारे में विस्तृत चर्चा हुई. राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय साहित्य में औपनिवेशित होगा.

इस संदर्भ में बिहार प्रदेश अखिल भारतीय साहित्य परिषद के महासचिव डॉ जनार्धन प्रसाद यादव ने कार्यक्रम के स्वरूप आयोजन के आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बिहार के प्रतिनिधि सदस्य डॉक्टर प्रोफेसर रविन्द्र शाहाबादी ने छपरा में होने वाले राष्ट्रीय संगोष्ठी को ऐतिहासिक बनाने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर अपना सुझाव दिया. उन्होंने कहा के आजकल भारतीय संस्कृति एवं साहित्य पर विदेशी आक्रांता के शब्द और शब्दावली का प्रभाव हमारे संस्कृति के लिए बहुत ही घातक है.


बैठक में साहित्य परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया. जिसमें आवागमन समिति प्रमुख शंकर शरण शिशिर आवासन समिति प्रमुख सुशांत सिंह मोहित भोजन एवं जलपान समिति डॉ उमाशंकर साहू, कार्यक्रम समिति श्याम बिहारी अग्रवाल, सूचना समिति निकुंज कुमार, वित्त समिति प्रमुख अमरेन्द्र सिंह बुल्लेट, प्रोफेसर ललन प्रसाद यादव, श्याम बिहारी अग्रवाल, सभापति बैठा को जिम्मेवारी सौंपी गई.

बैठक में मुख्य रूप से विद्यालय के निदेशक कामेश्वर सिंह संगठन के महासचिव डॉ उमाशंकर साहू, सोनू कुमार द्विवेदी, डॉ कमला प्रसाद सिंह, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. आगामी बैठक 23 जनवरी 2020 को बुलाई गई है.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी के तत्वावधान में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत तथा रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के अध्यक्ष रोट्रेक्टर आलोक कुमार सिंह के जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय शिशु पार्क में मुख्य अतिथि श्याम बिहारी अग्रवाल ने पौधारोपण करके जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत की.

इस दौरान मुख्य अतिथी सहायक मंडलाध्यक्ष न्यू जनरेशन पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा वर्तमान समय में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पतियां अर्थात् पेड़ पौधे विलुप्त हो रहे हैं जो प्रकृति के संतुलन के लिए बहुत ही भयावह है ऐसे में मनुष्य होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है, अपने आसपास के वनस्पतियों एवं जीव-जंतुओं की रक्षा करने का संकल्प लें. जहाँ भी पौधारोपण हो उसकी सलामती की भी जिम्मेदारी लेनी होगी तभी पौधा पेड़ के रूप में विकसित होगा. पानी जीवन यापन के लिए बहुत जरूरी हैं, इसलिए जल का संचय करें, पानी बचाने के लिए समुचित व्यवस्था करें नहीं तो आनें वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी.

इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, निकुंज कुमार तथा अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब अन्तराष्ट्रीय के संस्थापक मेल्वीन जॉनस के जन्म दिवस के अवसर पर लायंस क्लब छपरा स्मार्ट सीटी, अखंड आई ज्योती और लिसेनींग और हीअरिंग सेन्टर के संयुक्त तत्वधान में सेंट जोसेफ अकेडमी सराय बक्स गरखा मे मेगा हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर के किया गया. दीप प्रज्वलित अमनौर विधान सभा के पूर्व विधान सभा सदस्य मंटू सिंह, सेंट जोसेफ परिवार के सचिव लायन डॉक्टर देव कुमार सिंह, निर्देशक रामकुमार सिंह, लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन सुजीत सिंह राठौर ने किया. कैम्प मे 500 से ज्यादा मरीजो का निशुल्क उपचार किया गया.

कैम्प को सफल बनाने के लिये शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सको का बड़ा योगदान रहा. दन्त रोग विशेषज्ञ लायन डॉक्टर ओ पी गुप्ता, लायन डॉक्टर मनीषा सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ लायन डॉक्टर एस एस पांडेय, लायन डॉक्टर एम के सिंह, जनरल फिसिसियन लायन डॉक्टर रजनीकांत शर्मा, लायन डॉक्टर प्रकाश सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ लायन डॉक्टर आर बी श्रीवास्तव, गला नाक कान विशेषज्ञ डॉक्टर शशिकान्त कुमार प्राशर एवं जांच घर से सी डी लैब्रोट्री उपेन्द्र ने 500 से अधिक मरीजो का इलाज एवं जाँच किया.

लायंस क्लब के इंटरनेशनल प्रोजेक्ट राइस बैग चैलेंज के तहत मरीजो के बिच चावल का पैकेट भी बंटा गया.
कैम्प के अन्त मे विशिष्ट अतिथी लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 ई के पुर्व जिला पाल लायन डॉक्टर एस के पांडेय के द्वारा केक कट कर मेल्वीन जॉनस का जन्म दिन मनाया गया. जिसमे लायंस क्लब छपरा स्मार्ट सीटी के कोश प्रमुख जय किशन प्रशाद, लायन उत्तम भी मौजुद थे.
बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली योजना के अन्तर्गत सभी सम्मानित चिकित्सको एवं अतिथियों को सेंट जोसफ परिवार के तरफ से पौधा और मोमेंटो दे कर आगामी बिहार सरकार के योजना को सफल बनाने हेतू पौधा लगा कर मानव सृन्खला मे भरी संख्या मे शमील होने का आवाहन किया गया.

0Shares

Chhapra: शहर की सुप्रसिद्ध साहित्यिक संस्था वातायन की बैठक में नए सत्र की कार्यकारिणी का गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक की अध्यक्षता साहित्यकार दक्ष निरंजन शंभू ने की.

बैठक में प्रस्ताव के माध्यम से कहा गया कि सत्र की नई कार्यकारिणी के माध्यम से शहर में साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा. गोष्ठियों की लुप्त हो रही परंपरा को नए सिरे से वातायन अपने माध्यम से युवा रचनाकारों के बीच स्थापित करने की कोशिश करेगी. बैठक में वरीय साहित्यकार शंभू कमलाकर मिश्र, दक्ष निरंजन शंभू, रिपुंजय निशांत, सुहेल अहमद हाशमी, कुमार धीरज, शकील अनवर, रवि भूषण हसमुख, ज्योतिष पांडेय व अन्य उपस्थित हुए.

सर्वसम्मति से नए सत्र के लिए नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का निर्वाचन भी किया गया. संस्था के संस्थापक रिपुंजय निशांत के अलावा संरक्षक मंडल में दो सदस्य निर्वाचित किए गए. शंभू कमलाकर और दक्ष निरंजन शंभू संरक्षक बनाए गए. नए सत्र में वातायन के अध्यक्ष ज्योतिष पांडेय और उपाध्यक्ष प्रोफेसर शकील अनवर व कुमार धीरज बनाए गए. सचिव पद की जिम्मेवारी सुहेल अहमद हाशमी को दी गई. रवि भूषण हंसमुख कोषाध्यक्ष बनाए गए.

कार्यकारिणी के 4 सदस्य निर्वाचित हुए जिनमें सुरेश चौबे, सीमा गिरि ल, ऐनुल बरॉलवी और अशोक शेरपुरी शामिल हैं. नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि जल्दी ही वातायन की अगली बैठक के माध्यम से एक कवि गोष्ठी की जाएगी. उसमें शहर के सभी वरीय साहित्यकारों को आमंत्रित किया जाएगा. रवि भूषण हंसमुख के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति हुई.

0Shares

Chhapra: सारण्य महोत्सव और प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से सम्मान समारोह सह शैक्षणिक गोष्ठी का आयोजन स्थानीय वात्सल्य स्कूल में किया. इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक सह भाजपा के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा का अभिनन्दन और सम्मान किया गया.

इसे भी पढ़ें:छपरा: दिनभर छाए रहे बादल, हल्की बूंदाबांदी बढ़ी ठंड

समारोह को संबोधित करते हुए रामदयाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा और राजनीति दोनों दो अलग क्षेत्र है पर शिक्षा के क्षेत्र से लोग राजनीति में आये तो राजनीति भी नए आयाम को प्राप्त करेगी. उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जहाँ रहेंगे उनके लिए अपने स्तर से प्रयास जारी रखेंगे. इस दौरान सारण के साहित्य, राजनीति, शिक्षा, पत्रकारिता समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में युवा कवि शंकर शरण शिशिर, मोहित सिंह, प्रियंका सिंह, हैप्पी श्रीवास्तव ने कविता और गायन की प्रस्तुति दी. स्वागत भाषण श्याम बिहारी अग्रवाल, संचालन संजय भारद्वाज ने किया.

इसे भी पढ़ें: मानव शृंखला में भाग लेने के लिए CM नीतीश कुमार ने की अपील

इस अवसर पर संयोजक चन्द्रप्रकाश राज, सीपीएस के निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह, सेंट जोसेफ स्कूल के निदेशक देवकुमार सिंह, वात्सल्य की निदेशिका व प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा सिंह, हैजल वुड स्कूल के निदेशक बी० सिद्धार्थ, सक्सेस सारण IAS एकेडमी के निदेशक मनंजय कुंवर, भाजपा नेता मनोरंजन सिंह, कुंवर जयसवाल, आदित्य अग्रवाल, धर्मेन्द्र कुमार, सुरभित दत्त, पंकज श्रीवास्तव, प्रभाष रंजन, कबीर अहमद, संजीव कुमार चौधरी समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा शाखा के द्वारा आयोजित युवा दिवस समारोह के लिए गुरुवार को निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई. यह प्रतियोगिता बी सेमिनरी उच्च विद्यालय में संपन्न हुई. जिसमें छपरा के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के लगभग 200 बच्चो ने भाग लिया.

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह जिला शिक्षा पदाधिकारी और रेड क्रॉस सचिव जिन्नत जरीना मसीह थी. अतिथि के रूप में प्राचार्य मदेश्वर राय, लायंस क्लब छपरा के स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, समाजसेवी संजीव कुमार चौधरी, स्काउट शिक्षक अम्बुज कुमार झा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट आलोक रंजन, रेड क्रॉस सदस्य अभिजीत मसीह शामिल हुए.

सभी विजेताओं को रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के द्वारा 12 जनवरी को युवा दिवस समारोह जो कि आशीर्वाद पैलेस में होना है उसमें सम्मानित किया जाएगा.

ज्ञात हो कि पहली कबड्डी प्रतियोगिता 5 जनवरी को शिशु पार्क में कराया गया जिसमें छपरा और बिजला तेलपा के बीच फाइनल मैच खेला गया. जिसमें बिचला तेलपा की जीत हुई. उसमें भी विजेता और उपविजेता टीम को 12 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा. इसकी विस्तृत जानकारी डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह ने दी. इसके अलावे भी मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है. जिला प्रशासन के द्वारा भी विजेता प्रतिभागी को सम्मानित किया जाएगा. सभी आगत अतिथियों का स्वागत युवा जिला अध्यक्ष आलोक राज के नेतृत्व में सभी युवा सदस्यों के द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन युवा जिला सचिव अमन राज के द्वारा किया गया.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब ऑफ सारण ने रविवार को अपना 16वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया. इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरित कर और केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिंदु सिंह ने कहा कि रोटरी सारण का कार्य अनुकरणीय और सराहनीय रहा है. क्लब ने समान सेवा के अपने कार्यों के माध्यम से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

इसे भी पढ़ें: मंडल कारा में हुई छापेमारी, 250 ग्राम तंबाकू के साथ मोबाइल चार्जर बरामद

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रोटरी सारण की स्थापना 05 जनवरी 2005 को हुई थीं. तब से अब रोटरी सारण अपने लय में चल रहा हैं. रोटरी सारण ने छपरा तथा प्रखण्डों में भी समाज सेवा कर गरीबों दलितों तथा समाज में  पिछड़े व्यक्ति के लिए काम किया. चाहें निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हो या नि:शुल्क वस्त्र वितरण, हैप्पी स्कूल हो सभी में रोटरी सारण अव्वल हैं.

VIDEO

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ राकेश प्रसाद, वर्तमान अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, शैलेश कुमार, डाॅक्टर मदन प्रसाद, देव कुमार सिंह, सौरभ पाण्डेय,  सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार, राजेश गोल्ड, राजेश फैशन, निकुंज कुमार, आलोक कुमार सिंह, सुधांशु कश्यप, महेश गुप्ता, मदन गुप्ता समेत रोटेरियन उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिले में 14 जनवरी से मिशन परिवार विकास अभियान की शुरुआत होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगा. यह अभियान दो चरणों में पूर्ण होगा. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिलाधिकारी सहित सिविल सर्जन को पत्र लिखकर विस्तार से दिशा निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें : सारण में हथियार के बल पर CSP संचालक से लूट, भागने के क्रम में फायरिंग में युवक घायल

दो चरणों में चलेगा अभियान:
मिशन परिवार विकास अभियान दो चरणों में चलेगा. अभियान के तहत 14 से 20 जनवरी तक दंपति संपर्क सप्ताह मनाया जाएगा. जबकि 21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा.

दंपति संपर्क पखवाड़े के दौरान आमजन में जागरूकता लाने के लिए सही उम्र में शादी, शादी के बाद कम से कम 2 साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतराल एवं प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर ज़ोर दिया जाएगा. वहीँ परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के दौरान प्रथम रेफ़रल इकाइयों में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा.

Photo: Health Dept. Press Release

0Shares

Chhapra: पर्यावरण को सतत लाभ और मानव जीवन के अनुकूल पर्यावरण को बनाए रखने के उद्देश्य से रोटरी सारण की युवा इकाई रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने अपने प्रोजेक्ट Save Tree के अंतर्गत शहर के शिशु पार्क मे पौधारोपण किया.

इस दौरान क्लब के उपाध्यक्ष महताब आलम ने बताया कि क्लब के सदस्य अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण करते है.

मौक़े पर उपस्थित रोट्रैक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, अजय गुप्ता, महेश कुमार, निकुंज कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर के अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के सत्र 2020-21 के अध्यक्ष एवं सचिव पद का चयन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से रोट्रेक्टर मो इरशाद को अध्यक्ष तथा रोट्रेक्टर अभिषेक श्रीवास्तव को सचिव पद पर निर्वाचन किया गया.

इस दौरान पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल और रोटरी क्लब ऑफ़ सारण के अध्यक्ष रोटेरियन सुरेंद्र गुप्ता ने प्रमाण पत्र देकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव को सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें: ठंड में ठिठुर रहे गरीबों के बीच छ्परा की SDM ने बांटा कम्बल

इस दौरान रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि पूरे डिस्ट्रिक्ट 3250 मे एक बेहतरीन क्लब के रूप में रोट्रैक्ट सारण सिटी गिना जाता है, नवनियुक्त अध्यक्ष सचिव के लिए ये एक बड़ी जिम्मेदारी है की क्लब को ऊंचाई पर ऐसे ही बनाए रखे.

इसे भी पढ़ें: नए वर्ष में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढेंगे बच्चें, 10 जनवरी को होगा उद्घाटन

इस दौरान रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता रोट्रैक्ट सारण सिटी के पूर्व अध्यक्ष निकुंज कुमार, वर्तमान अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, पंकज कुमार, सुधांशु कश्यप, मो इरशाद, अभिषेक श्रीवास्तव, मो आशिफ, महताब आलम, नवनीत कुमार, राजकुमार, निशांत पाण्डेय, रोहित कुमार, जिलानी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा के तत्वावधान में गायत्री कलश यात्रा में श्रद्धालुओं के बीच चाय का वितरण किया गया.

सारण जिला वैश्य महासभा के महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा ऐसे धार्मिक अनुष्ठान होते रहना चाहिए. इससे नाकारात्मक ऊर्जा का नाश होता हैं. वातावरण में शुद्धता आतीं हैं. गायत्री मंत्र में बहुत शक्ति हैं. मात्र मंत्र के उच्चारण से हीं कष्ट दूर हो जातें हैं.

चाय वितरण में सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, गजेन्द्र कुमार ब्याहुत, सुनील कुमार ब्याहुत आदि ने सहयोग किया.

0Shares