Chhapra: विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आगामी 3 नवम्बर को मतदान होगा. लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता वोट करने के लिए उत्सुक है. पर कुछ ऐसे मतदाता परेशान दिख रहे है जिनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है. वे वोटिंग करने को लेकर आशंकित है. ऐसे वोटरों को परेशान होने की जरुरत नहीं है.

निर्वाचन आयोग ने वोटर आईडी कार्ड के आलावे 11 वैकल्पिक दस्तावेजों की मदद से वोट करने का मौका दिया है.

यहाँ देखे वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची:-
1. पासपोर्ट
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. राज्य/केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र
4. बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गए फोटो युक्त पास बुक
5. आयकर पहचान पत्र
6. आरजीआई एवम् एनपीआर द्वारा जारी किये गए स्मार्ट कार्ड
7. मनरेगा जॉब कार्ड
8. श्रम मंत्रालय योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बिमा स्मार्ट कार्ड
9. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज़
10. आधार कार्ड
11. सांसदों विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी किये गए सरकारी पहचान पत्र के माध्यम से मतदान किया जा सकता है.

इन वैकल्पिक दस्तावेज में से किसी एक को दिखाकर आप अपना मतदान कर सकते है. छपरा टुडे डॉट कॉम आप सभी सारणवासियों से अपील करता है की 3 नवम्बर को मतदान अवश्य करें.

0Shares

Chhapra:  पर्व त्योहारो में गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी हमेसा से आगे रही हैं।कई वर्षों से समाजसेवा में सक्रिय संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी जरूरतमंद लोगों के घर तक पहुंचकर उनकी मदद करती रही है.
क्लब के अध्यक्ष इरशाद अंसारी और सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि क्लब बड़े पर्व में चिन्हित परिवारों को राशन और रोजमर्रा की चीज़े उपलब्ध कराता है जिससे उनका पर्व खुशनुमा बीते. इस दौरान गरहितीर और शिव बाजार में चिन्हित जरूरतमंद लोगों को राशन और पर्व से सम्बंधित सामग्री दिया गया.ज्ञात हो की क्लब उन गरीब परिवार के बच्चों को तकनिकी पढ़ाई, महिलाओं और लड़कियों को सिलाई-कढ़ाई का कोर्स भी प्रदान करेगा ताकि भविष्य उनका उज्जवल हो.
इस दौरान आईपीपी आलोक कुमार सिंह,अध्यक्ष इरशाद अंसारी, सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, अवध बिहारी मौजूद थे.
0Shares

सारण की 10 विधानसभा सीट, देखिये किसको क्या मिला चुनाव चिन्ह

इसे भी पढ़े: एकमा विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान 11 प्रत्याशी, जानिए प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह

इसे भी पढ़े: तरैया विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान 17 प्रत्याशी, जानिए प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह

इसे भी पढ़े: मांझी विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान 16 प्रत्याशी, जानिए प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह

इसे भी पढ़े: बनियापुर विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान 13 प्रत्याशी, जानिए प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह

इसे भी पढ़े: गरखा विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान 10 प्रत्याशी, जानिए प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह

इसे भी पढ़े: मढ़ौरा विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान 22 प्रत्याशी, जानिए प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह

इसे भी पढ़े: अमनौर विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान 14 प्रत्याशी, जानिए प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह

इसे भी पढ़े: परसा विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान 10 प्रत्याशी, जानिए प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह

इसे भी पढ़े: सोनपुर विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान 15 प्रत्याशी, जानिए प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह

इसे भी पढ़े: छपरा विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान में 16 प्रत्याशी, जानिए प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह

 

 

 

0Shares

Chhapra: इनरविल क्लब सारण की अध्यक्ष रुपा गुप्ता की अध्यक्षता में शहर के आर्यसमाज रोड साहेबगंज में डाo मदन प्रसाद के आवास पर एक जांच शिविर का आयोजन किया गया. जहाँ लगभग 70 स्थानीय लोगों की जाचं की गयी.

इस कैंप में शुगर, बीपी, शरीर तापमान जैसे कई बिमारियों के जाच के बाद तुरंत रिपोर्ट भी बता दी गई. वही गंभीर स्थित में डाक्टरो द्वारा सलाह भी दीया गया. जबकी कैम्प में डा मदन प्रसाद रोटरी अध्यक्ष
चंद्कान्त त्रिपाठी, राजेश जासवाल, राजकुमार गुप्ता ने भरपूर सहयोग किया.

इनरविल सारण की अध्यक्ष रुपा गुप्ता ने बताया की हमारा क्लब हर सामाजिक गतिविधि मे अग्रसर रहता है. स्थानीय वृद्ध जनों का हेल्थ चेकअप करवाए गए जहाँ स्थानीय डाक्टरों द्वारा उचित सलाह दिया गया. वहीं मौके पर कलब की सचिव सुषमा गुप्ता ने कैंप मे आए हुए चिकित्सकों तथा सहयोगीयो को कलब के द्वारा लगाए कैम्प में सहियोग करने के लिए धन्यवाद दिया. जबकी इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अनु जयसवाल, अनिता राज, मंजू गुप्ता, रीना गुप्ता, रजनी गुप्ता सदस्य उपस्थित थीं एवं इसकी जानकारी क्लब की एडिटर अंजु फैशन द्वारा दी गई.

0Shares

• केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किया निर्देशिका
• सोशल मीडिया के माध्यम से करेंगे जागरूक
• सोशल मीडिया पर सही व सटीक जानकारी करें साझा

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का प्रसार धीरे धीरे कम हो रहा है। इससे ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। इन सबके बीच कोरोना से ठीक हो चुके व्यक्तियों के साथ समाज में भेदभाव और तिरस्कार भी किया जा रहा है। कोविड-19 के दौर में लोगों में फैले तिरस्कार व भेदभाव के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से युवाओं की मदद ली जाएगी। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक निर्देशिका जारी किया है। जारी निर्देशिका के अनुसार युवाओं को सामाजिक भेदभाव तिरस्कार के खिलाफ खड़ा किया जाएगा। जारी निर्देशिका में बताया गया है कि स्वास्थ्य सेवाओं के संदर्भ में तिरस्कार का मतलब होता है आपकी बीमारी के चलते कोई व्यक्ति समुदाय आपको नकारात्मक तरीके से देखता है। महामारी के दौर में इसका मतलब यह होता है कि किसी एक बीमारी से जुड़े लोगों को चिन्हित कर उनके साथ भेदभाव या अलग व्यवहार किया जाए। उनकी सामाजिक स्थिति और छवि को नुकसान पहुंचाया जाए। इस तरह का व्यवहार उन लोगों को जो खुद बीमारी से जूझ रहे हो या उनकी देखभाल करने वाले परिवार सदस्य दोस्तों और समुदाय के लोगों को प्रभावित कर सकता है।

एडवोकेसी के माध्यम से सोच में आएगा बदलाव
एडवोकेसी का मतलब है किसी मुद्दे को पहचानना और बदलाव की ओर काम करना। जारी निर्देशिका में बताया गया है कि एडवोकेसी के जरिए हम समाज के कमजोर वर्ग की आवाज उठाने में मदद करते हैं। क्योंकि जिन विचारों और परंपराओं में हम बदलाव लाना चाहते हैं, उनका असर इन्हीं वर्गों पर सबसे ज्यादा होता है। एडवोकेसी इसी सामुहिक आवाज का प्रयोग अधिकारों के बचाव और सुरक्षा के लिए करती है, साथ ही अलग-अलग कार्यों और नई शुरुआत में समर्थन करती है।

बदलाव कई स्तर पर हो सकते हैं
• व्यक्तिगत स्तर पर
• स्थानीय स्तर पर (उदाहरण के लिए स्थानीय सरकार, पुलिस, धार्मिक नेताओं या योर स्कूल)
• राष्ट्रीय स्तर पर

भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाकर बने यूथ चैंपियन
कोविड-19 से संबंधित सही जानकारी के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, विश्व स्वास्थ संगठन, यूनिसेफ दस्त्रावेजों को ही फॉलो करें। जारी निर्देशिका में बताया गया है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट या टि्वटर हैंडल से सोशल मीडिया संदेशों और ग्राफिक्स को अपने फेसबुक, व्हाट्सएप, स्नैपचैट इंस्टाग्राम या किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा करें। ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आप के सभी दोस्तों के पास सही व विश्वसनीय जानकारी है। उचित दूरी बनाकर रखते हुए कोरोना वारियर्स के साथ खींची गई अपनी सेल्फी को सोशल मीडिया पर साझा करें। अपने कोरोना योद्धा को वीडियो कॉल करें और स्क्रीनशॉट ले या उचित दूरी रखते हुए तस्वीर लें।

हमारा बिंगो गेम खेलें
कोविड-19 युवा चैंपियन बिंगो नाम का गेम खेल सकते हैं और अपने दोस्तों और साथियों को खेलने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लाइव होकर, लोगों के साथ मिलकर तिरस्कार और भेदभाव का सामना करने से जुड़ी जानकारी को शेयर कर सकते हैं।

मिथकों को उजागर करने वाली पोस्ट शेयर करें
जारी निर्देशिका में बताया गया है कि कोविड-19 से संबंधित सही जानकारी देने वाली और मिथकों को उजागर करने वाली पोस्ट साझा करें। भ्रामक जानकारी न फैलाएं। इससे समाज में तिरस्कार और भेदभाव को रोकने में सहायता होगी। इस तरह के पोस्ट का प्रिंट लेकर आप उन्हें अपने आसपास चिपका सकते हैं। इसकी तस्वीरें हमारे साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। तिरस्कार का क्या मतलब है, और यह समाज और लोगों के लिए कितना हानिकारक है । इससे जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करें। लोगों को भेदभाव के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रेरित करें।

अपने कौशल को साथियों के साथ बांटे
अपनी बात कहने के लिए कोई लेख लिखे या चित्रकाला या कविताओं के माध्यम से खुद को व्यक्त करें। इनके जरिए दूसरों तक यह बात पहुंचाय कि कोविड-19 से जुड़े भेदभाव का मुकाबला करना हमारे लिए क्यों जरूरी है और इस महामारी के दौर में हमें भेदभाव को रोकना चाहिए। सोशल मीडिया पर लाइव जुलकर लोगों को बताएं कि वे अपने समुदाय में कोविड-19 से जुड़े भेदभाव का सामना कर कैसे युवा चैंपियन बन सकते हैं। इससे पहले कि आप दूसरों के साथ जानकारी साझा करें, इस बात को सुनिश्चित करें कि आपके पास सही और सटीक जानकारी हो।

कोरोना योद्धाओं का इंटरव्यू करें
समय निकालकर अपने आसपास में मौजूद कोरोना योद्धाओं और आवश्यक कर्मचारियों जैसे- नर्स, डॉक्टर, आशा दीदी, सब्जी व दूध बेचने वाले और कचरा उठाने वाले सफाई कर्मी हो, बस चालको, समान की डिलीवरी करने वालों से बात करें उनका साक्षात्कार करें और उनसे जाने की कौन सी बात उन्हें प्रेरित करती है और समाज से उन्हें किस तरह का सहयोग चाहिए। सोशल मीडिया पर इस एक वीडियो या लेख के रूप में शेयर करें और सकारात्मकता फैलाएं।

अपने समुदाय की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में करें काम
जारी निर्देशिका में यह बताया गया है कि आप पहले से ही एक समुदाय का हिस्सा हो सकते हैं यदि हां तो आप यह समझने की दिशा में काम कर सकते हैं कि इस समय समुदाय के लोग कैसा महसूस कर रहे हैं उन की क्या जरूरत है और अपेक्षाएं हैं आप समुदाय के व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक पेज संदेश वोडाफोन कॉल के जरिए लोगों से परामर्श कर उनकी चिंताओं और जरूरतों की सूची तैयार कर सकते हैं आप अपने सारे कार्यों का विवरण इन समुदायिक ग्रुप पर शेयर कर सकते हैं और अपने समाज को #TogetherAgainstCovid19 का सामना करने के लिए तैयार कर सकते हैं।


गलत जानकारी फैलाने वालों को रोके
महामारी के दौर में ज्यादातर लोग परेशान और बड़े हुए हैं और इस मुश्किल समय में लोग कई बार गलत और गैर-तथ्यात्मक जानकारी साझा कर जाते हैं। अक्सर लोगों को यह पता ही नहीं होता है कि सही जानकारी कहां से मिल सकती है। जारी निर्देशिका में यह बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति या आपका दोस्त गलत जानकारी फैला रहा है तो उनसे मिलकर या फिर इनबॉक्स में मैसेज कर उनसे संपर्क कर सही तथ्यों को बताएं। याद रखें आपका उद्देश्य उन्हें नीचा दिखाना नहीं बल्कि उनकी सोच बदलना है। उन्हें बताएं कि जो बातें या सुझाव उन्होंने शेयर किया है उसका स्रोत विश्वसनीय नहीं है। उन्हें किसी विश्वसनीय स्रोत के बारे में जानकारी दें। जहां से वह सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर कोई भेदभाव को बढ़ावा दे रहा है तो क्या करें
जारी निर्देशिका में यह बताया गया है कि अगर कोई भेदभाव को बढ़ावा दे रहा है तो उन्हें यह बताएं कि वायरस किसी को भी प्रभावित कर सकता है और इसका किसी खास समूह के लोगों से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें तथ्य उपलब्ध कराएं और शांत तरीके से बताया कि अलग-अलग लोग किस तरह प्रभावित है। उन्हें बताएं कि किसी एक समूह या वर्ग को अलग कर या उन्हें वायरस के लिए जिम्मेदार ठहराने के गंभीर नतीजे हो सकते हैं। इससे हिंसा बढ़ सकती है और इससे लोग जरूरत होने पर भी इलाज के लिए सामने नहीं आएंगे। जिससे बीमारी और बढ़ सकती है। इस समय एक दूसरे का साथ देना और सभी का सहयोग करना एक दूसरे के प्रति दया और करुणा का भाव जरूरी है। भले ही हम डरे हुए हो। खुद को संयमित रखें भले ही आप निराश हो या गुस्से में हो।

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा पुर्व राष्ट्रपति डा ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया साथ हीं सभी सदस्यों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.

लियो अध्यक्ष धनंजय ने उनके जिवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब्दुल कलाम हमारे आदर्श हैं. वह प्रत्येक भारतवासी के प्रेरणास्त्रोत हैं. भारत को परमाणु शक्ति बनाने में उनका विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि डा. कलाम का जीवन अत्यंत सादगीपूर्ण था एवं लियो क्लब प्रतिवर्ष इनकी जयंती के अवसर पर डा ए पी जे अब्दुल कलाम को सलाम जी के जी एस प्रतियोगिता का आयोजन 2015 से करते आ रहा है, परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से यह प्रतियोगिता नही हो पाई, फिर भी लियो क्लब आगे इस प्रतियोगिता के लिये प्रयासरत है.

वहीं लियो फेमिना की अध्यक्ष लियो भारती ने कहा कि उनकी राष्ट्रभक्ति सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है. हम सभी को उनके सपनों का भारत बनाने का प्रयास करना चाहिए ,

उक्त मौके पर डिस्ट्रिक्ट अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव, क्लब के अध्यक्ष लियो धनंजय कुमार, फेमिना अध्यक्ष लियो भारती, उपाध्यक्ष लियो सोनू सिंह, लियो सुप्रीम, लियो हर्ष, लियो गुलशन लियो रवि, लियो रिसभ, लियो लियो सुमन, लियो शिवांगी आदी सद्स्य मौजूद रहें.

0Shares

Chhapra: भगवा लिबास में अपने समर्थकों के साथ अमनौर के निवर्तमान विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा नामांकन के लिए पहुंचे.

इस दौरान उनके टिकट के काटे जाने को लेकर एक सवाल का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि साजिश के तहत एक बड़े नेता ने उनका टिकट कटवा दिया है. वे शिव को गुरु मानते है वह ही अब इसका जबाब देंगे.

उन्होंने कहा कि अमनौर की जनता की मांग पर वे चुनाव में निर्दलीय मैदान में है. उन्होंने कहा कि अमनौर विधानसभा क्षेत्र में मानव का मुकाबला दानव से है. वे इस चुनाव में निश्चित ही विजय हासिल करेंगे.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सक्रियता चरम पर है. पहले चरण के मतदान को लेकर जहाँ प्रत्याशी क्षेत्र में प्रचार प्रसार में जुटे है वही दूसरे चरण के प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया में, वही तीसरे चरण के प्रत्याशी नामांकन से लेकर प्रचार प्रसार तक के रणनीति बनाने में जुटे है. चुनाव में दल और निर्दल दोनों ही जनता को लुभाने में जुटे है.

पार्टी ने जहां अपने प्रत्याशियों को अपना सिंबल दिया है वही निर्दलीय भी खुद के सिंबल यानी पहचान के साथ चुनाव लड़ रहे है. हालांकि निर्दलीय को अंतिम रूप से चुनावी सिंबल निर्वाचन आयोग देगा जिसपर वह मतदाताओं से वोट डालने की अपील करेंगे. इसके बावजूद भी बिहारी अंदाज यानि गमछा दलीय और निर्दलीय दोनों की पहचान बना है. नामांकन के दौरान इस बिहारी पहचान की डिमांड खूब है. जैसा दल वैसा गमछा, नामांकन के दौरान गमछा समर्थकों की पहचान को भी बता रहा है.

दूसरे चरण के नामांकन को लेकर 2 दिन शेष है. लगभग सारण जिले की 10 सीटों पर मुख्य दलीय और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर दिया है. वही बचें प्रत्याशी बुधवार और गुरुवार को करने की प्रक्रिया में है.

विधानसभा चुनाव में हरा, केसरिया, लाल, पीला और सफ़ेद हरी पट्टी वाले गमछों की डिमांड खूब है. नामांकन में जाने से पहले ही सभी समर्थकों को गमछा देकर प्रत्याशी सम्मान कर रहे है. जिससे नामांकन रैली में यह समर्थकों की पहचान बन गया है. नामांकन में ही प्रत्याशी अपना दम खम दिखा रहे है.वाहनों की लंबी लंबी कतार और समर्थकों की भीड़ दोनों को दिखाने में यह गमछा कारगर साबित हो रहा है.

ऐसे में यह भीड़ वोट में कितना परिवर्तित होती है यह 10 नवम्बर को परिणाम आने के बाद पता चलेगा.

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 71 निर्वाचन क्षेत्रों में कल नाम वापसी के आखिरी दिन कुल एक हजार पैंसठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. इस चरण में कुल एक हजार 91 उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए थे, जिनमें से 26 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए.

इस बीच, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 52 हजार से अधिक दिव्‍यांगजनों और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के मतदान के लिए डाक मतपत्र की सुविधा का उपयोग करने का फैसला किया.

इन मतदाताओं को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा पूर्व-सूचित तारीखों पर डाक मतपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे और मतदान प्रक्रिया में गोपनीयता, सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी. यह पहली बार है जब बिहार विधानसभा चुनाव में डाक मतपत्र की सुविधा इन दोनों श्रेणियों में दी जा रही है.

0Shares

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है. सारण जिले में दूसरे चरण में 3 नवम्बर को मतदान होगे. सारण की 10 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए जिले में कुल 4239 बूथ बनाये गए है. जहाँ 29 लाख 23 हज़ार 756 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

आइये ग्राफ़िक्स के माध्यम से देखते है सारण की 10 विधानसभा सीट पर एक नज़र

https://www.facebook.com/watch/?v=2821084311460366

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है. नामांकन को लेकर चुनाव आयोग की गाइडलाइन है. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल को भी फॉलो कराने की कवायद हो रही है.

प्रत्याशियों के साथ केवल दो लोगों को निर्वाची पदाधिकारी के पास नामांकन के लिए आने की अनुमति है. छपरा में नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को सेनेटाईज  और टेम्परेचर चेक कर अन्दर प्रवेश देने की व्यवस्था की गई थी.

इन सब कवायद के बीच निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर समर्थनों की भारी भीड़ देखी गयी. जिससे लोगों में यह चर्चा शुरू हो गयी कि क्या कोरोना का खतरा केवल आम लोगों को ही है. चुनाव में आखिर कैसे इतने लोग एक जगह जुट गए. जबकि थाना चौक और नगरपालिका चौक पर बेरिकेडिंग की गई थी. इस दौरान मास्क का प्रयोग भी बहुत कम लोगों ने किया था जो संक्रमण के फ़ैलने की स्थिति में सभी के लिए घातक सिद्ध हो सकता है. 

प्रत्याशियों के सैकड़ों समर्थक बिना सोशल डिसटेसिंग मेंटेन किये छपरा और मांझी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के बाहर जुटे दिखे.

आपको बता दें कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में छपरा और मांझी विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन हो रहा है. वही इसके ठीक सटे डी आरडीओ कार्यालय परिसर में बनियापुर और अमनौर विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन हो रहा है. जिसके कारण सोमवार को कई प्रत्याशियों के समर्थक गेट पर जमे रहे और covid19 के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन और निर्वाचन आयोग के आदर्श चुनाव आचार संहिता की भी अवहेलना होती दिखी.

ऐसा तब था जब समाहरणालय के सामने से गुजरने वाली सड़क के दोनों ओर थाना चौक और नगरपालिका चौक पर बेरिकेडिंग की गयी है और वहां मैजिस्ट्रेट और पुलिस बालों की तैनाती भी की गयी है. नामांकन में पहुँच रहें समर्थकों को रोक पाने में उपस्थित दंडाधिकारी और पुलिस बल ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जिससे ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. अब देखने वाली बात होगी की मंगलवार से व्यवस्था में बदलाव आती है या स्थिति वैसी ही रहती है.  

0Shares

• 6 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
• कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल का होगा पालन

• जिला व प्रखंड स्तर पर होगी अभियान की मॉनिटरिंग

Chhhapra: जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुभारंभ रविवार को की गई। सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर सीएस ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। इसमें कोई बच्चा छूटने न पाए, क्योंकि पोलियो की बीमारी बेहद गंभीर है। इस पर नियंत्रण सिर्फ पोलियो की ड्रॉप्स पिलाकर ही पाया जा सकता है। इसलिए, समाज के हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों को पोलियो की खुराक हर हाल में पिलाएं। इसमें टीम घर-घर जाकर लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएगी। टीम को अभियान का लक्ष्य निर्धारित दिवसों के भीतर पूरा करना होगा। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा, अस्पताल उपाधीक्षक राम इकबाल प्रसाद, जिला स्वास्थ समिति के डीपीएम अरविंद कुमार, डीसीएम बृजेंद्र कुमार सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डब्ल्यूएचओ के सीएमओ डॉ रंजितेश कुमार, यूनिसेफ के के एसएमसी आरती त्रिपाठी, डीएमएन्डई भानु शर्मा, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।

अपने बच्चों को जरूर पिलाई पोलियो की खुराक

इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि इस खतरनाक बीमारी से बच्चों को बचाने का एकमात्र उपाय है कि पोलियो रोधी दवा की दो बूंदें बच्चों को अवश्य पिलाई जाए। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि जीरो से पांच वर्ष तक की आयु के हर बच्चे को पोलियो से बचाव की दवा पिलवाना सुनिश्चित करें। पोलियो एक जानलेवा बीमारी भी है। इसको समाप्त करने में आम आदमी का कर्तव्य है कि वह स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करे।

6 लाख से अधिक बच्चों को दी जाएगी पोलियो की खुराक 

यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 6 लाख 2 हजार 478 बच्चो को पोलियो की खुराक घर-घर जाकर पिलाई जाएगी इसके लिए टीम का गठन कर लिया गया है। जिले में कुल 6 लाख 42 हजार 234 घरों को लक्षित किया गया है। सभी टीम को निर्देश दिया गया है कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें।

ये टीम करेंगी काम

डोर टू डोर: 1471
ट्रांजिट टीम: 298
मोबाइल टीम: 43
सुपरवाइजर: 545
लक्षित घर: 642234
लक्षित बच्चे: 602478

इन स्थानों पर रहेगी विशेष नजर

डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ रंजितेश कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान दूरदराज के क्षेत्र ईट भट्ठा प्रवासी एवं भ्रमण शील आबादी वाले क्षेत्र पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा । यहां के बच्चे पोलियो की खुराक लेने से वंचित ना रहे इसके लिए विशेष निगरानी दल गठित किया जाएगा।

कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

पोलियो अभियान के दौरान सभी टीकाकर्मी दल को आवश्यक मात्रा में मास्क, ग्लब्स एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है। अभियान के दौरान सभी कर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना आवश्यक है। सभी कर्मियों को मास्क का प्रयोग, ग्लब्स, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है।

0Shares