Chhapra: रोटरी क्लब छपरा के स्पेशल वरीय चिकित्सकों के द्वारा मंडल कारा छपरा में स्वास्थ शिविर का किया गया. आयोजन जिसका मुख्य उद्देश्य मंडल कारा में रह रहे बंदियों के बीच स्वास्थ्य की जांच करना आज कैंप के माध्यम से डेंटल चिकित्सक डॉ पार्थ सारथी गौतम, नेत्र चिकित्सक डॉ अर्चना, चाईल्ड स्पेसलिस्ट डॉ राजकुमार शर्मा, फिजिशियन डॉ स्यामल किशोर, चर्मरोग स्पेसलिस्ट डॉ सुमित, महिलाओं के लिए स्पेसलिस्ट डॉ नताशा सहित अन्य विभागों के चिकित्सक मौजूद रहे.

चिकित्सकों के द्वारा वैसे बंदी मरीजों को जांच किया गया जो हार्ड के परेशानी से ग्रसित है. महिलाएं अपनी अन्य परेशानियों से ग्रसित है उन सभी का स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के द्वारा कैंप में जांच किया गया. बंदी मरीजों को जांच ही नहीं बल्कि कैंप के तरफ से दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई. 12 बच्चे और 38 महिलायें सहित 153 मरीज का इलाज हुआ. जिन लोगों के नेत्र में परेशानी थी और आँख से दिखाई नही दे रहा है. 37 मरीज को चश्मा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

इस अवसर पर जेलर अजय कुमार ने सभी मरीज और कैम्प में आये डॉक्टरों का विशेष ख्याल रखा. रोटरी क्लब के सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद, डॉ मिर्दुल शरण रोटेरियन नवनीत, रोटेरियन हिमांशू, रोटेरियन सुमेश कुमार, रोट्रेक्टर आज़ाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे हैं.

0Shares

Chhapra: सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने कर्तव्य के प्रति लापरवाह 6 एएनएम से स्पष्टीकरण पूछे जाने का आदेश दिया है. ई- संजीवनी टेलीमेडिसिन पर कार्य में रूचि नहीं लेने वाले 6 एएनएम के खिलाफ सिविल सर्जन ने कार्रवाई की है.

सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि ई- संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में शामिल है और इसमें रुचि नहीं लेना खेदजनक है.

उन्होंने बताया कि 20 मार्च को स्वास्थ्य उपकेंद्र नवादा, शिकारपुर, शेरपुर, पँचपटिया, नराव, चंचौरा की एएनएम गीता कुमारी, सबरा खातून, माला कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, कुसुमलता एवं रेनू देवी के द्वारा टेलीमेडिसिन से संबंधित कार्य नहीं किया गया है.

सिविल सर्जन ने निर्देश दिया है कि इन एएनएम से स्पष्टीकरण पूछते हुए 2 दिनों के अंदर अपना जवाब मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया है. साथ ही कार्य संपादित नहीं करने के कारण एक दिन का वेतन काटने का आदेश सिविल सर्जन के द्वारा दिया गया है.

सिविल सर्जन डॉ जे पी सुकुमार ने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन सभी एएनएम के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

कोरोना काल से भारत की आयुर्वेद शक्ति का लोहा पूरी दुनिया ने माना है। अगर बात अपने देश की करें तो शायद ही कोई घर होगा जहां काढ़ा, गिलोय और च्यवनप्राश का लोगों ने सेवन न किया हो। कोरोना काल में ही आयुर्वेद की असली ताकत को लोगों ने पहचाना है। इस वजह से अब लोगों का झुकाव भी इस ओर होने लगा है। इसलिए आज एक ऐसे ही आयुर्वेदिक तत्व के बारे में जानते हैं, जिसका नियमित सेवन न सिर्फ हमें कई बीमारियों से दूर रखेगा बल्कि चेहरे पर निखार और त्वचा के लिए भी काफी उपयोगी है।
 
200 से अधिक रोगों का निदान संभव
 
ग्वारपाठा, घीकवार और एलोवेरा (घृतकुमारी) बहुत ही काम की चीज हैं। आयुर्वेद में महत्वपूर्ण औषधि के रूप में इस्तेमाल होने वाले एलोवेरा से दो सौ से अधिक रोगों का निदान संभव है। विटामिन ए, सी और ई काफी मात्रा में पाए जाने के कारण यह सभी हेल्दी सेल ग्रोथ को प्रमोट करते हैं और बालों को चमकदार बनाता है। यह पेट की बीमारियों को दूर करने के साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है।
 
पोषक तत्वों और मिनरल्स से भरपूर एलोवेरा
 
एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई, फॉलिक एसिड, कोलीन, बी1, बी2, बी3 और बी6 पाया जाता है। करीब 20 प्रकार के मिनरल्स जिनमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, क्रोमियम, सेलेनियम, सोडियम, आयरन, पोटैशियम, कॉपर और मैंगनीज शामिल हैं। बॉडी को तकरीबन 22 एमिनो एसिड्स की जरूरत होती है, जिनमें 8 बहुत ही जरूरी होते हैं। अकेले 18-20 एमिनो एसिड्स और 8 जरूरी एसिड्स एलोवेरा में पाए जाते हैं।  कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ, शरीर को एल्कलाइज रखता है, स्किन के लिए फायदेमंद, बॉडी की इम्यूनिटी बढ़ाता है, सूजन कम करने में कारगर, मोटापा कम करने में फायदेमंद है।

इससे वात और कफ दोष के कारण होने वाले सिरदर्द से आराम मिलता है। इसके जेल को आंखों में लगाने पर लालिमा खत्म होती है। यह विषाणु से होने वाले आखों के सूजन (वायरल कंजक्टिवाइटिस) में लाभदायक होता है। कान दर्द में भी एलोवेरा से लाभ मिलता है। एलोवेरा के रस को हल्का गर्म करके जिस कान में दर्द हो रहा है, उसके दूसरी तरफ के कान में दो-दो बूंद डालने से कान के दर्द में आराम मिलता है।
 
खांसी में देता है राहत
 
खांसी-जुकाम में भस्म तैयार कर पांच ग्राम की मात्रा में मुनक्का के साथ सुबह-शाम सेवन करें। इससे पुरानी खांसी और जुकाम में लाभ होता है। यह अपच जैसी बीमारी को दूर करने में भी सहायक है। एलोवेरा की 10-20 ग्राम जड़ को उबाल लें। इसे छानकर भुनी हुई हींग मिला लें। इसे पीने से पेट दर्द में आराम मिलता है। एलोवेरा के 6 ग्राम गूदा और 6 ग्राम गाय का घी, 1 ग्राम हरड़ चूर्ण और 1 ग्राम सेंधा नमक लें। इसे मिलाकर सुबह-शाम खाने से वात विकार से होने वाले गैस की समस्या ठीक होती है।
 
लीवर से संबंधित बीमारियों में भी देता है राहत
 
दो भाग एलोवेरा के पत्तों का रस और एक भाग शहद लेकर उसे चीनी मिट्टी के बर्तन में एक सप्ताह रखने के बाद सेवन करने पर लीवर से संबंधित बीमारियों में लाभ होता है। 5-10 ग्राम एलोवेरा जेल में चीनी मिलाकर खाने से पेशाब में दर्द और जलन से आराम मिलता है। इसके अलावा यह मधुमेह रोग में भी काफी फायदेमंद है। मासिक धर्म को भी नियंत्रित करता है।

0Shares

Facebook, WhatsApp और Instagram कुछ समय के लिए डाउन था. लोग इन सर्विस को यूज नहीं कर पा रहे थे . ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के कई यूजर्स के साथ हो रहा था. लोग ट्विटर पर इस बारे में लिख रहे हैं.

फेसबुक मैसेंजर पर भी मैसेज नहीं भेज पा रहे थे लोग. WhatsApp पर मैसेज नहीं जा रहे था. इंस्टाग्राम पर भी मैसेज नहीं जा रहे था. हालांकि ऐप्स ओपन हो रहे था. फेसबुक और इंस्टाग्राम की न्यूज फीड रिफ्रेश नहीं हो रही थी.

0Shares

भोजपुरी गीतों के पूर्वी शैली के जनक पंडित महेंद्र मिश्र की 136वीं जयंती के अवसर पर जलालपुर में राजकीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने मशहूर लोग गायिका चन्दन तिवारी भी पहुंची. चन्दन तिवारी ने सबसे पहले पंडित महेंद्र मिश्र के पैतृक घर पहुंची जहाँ उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताया और स्व. महेंद्र मिश्र के बारे में जानकारी हासिल की.

इस दौरान छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पंडित महेंद्र मिश्र की रचनाओं को उन्होंने गाकर एक मुकाम हासिल किया है. इनके गाँव आकर बेहद ही ख़ुशी की अनुभूति हुई.  उन्होंने उनकी रचना को गाकर सुनाया.

इस अवसर पर पंडित महेंद्र मिश्र के प्रपौत्र विनय कुमार मिश्र समेत परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. 

सुनिए यह गीत

0Shares

Chhapra: विश्व रोट्रैक्ट सप्ताह के अंतर्गत इंटरनेशनल ब्लड डोनेशन इवेंट महादान 6.0 के तहत रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में किया। इस दौरान पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा की रक्तदान करने से रक्तदाताओं को इसके शारीरिक और मानसिक लाभ भी मिलते हैं। रक्तदान कर गर्व का अनुभव होता है और रक्तदाता के आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। इसके बाद भी भारत में स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों की संख्या बहुत कम है और देश के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी बनी हुई है।

सचिव अभिषेक श्रीवास्तव एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन महताब आलम ने कहा कि प्रत्येक वर्ष रोट्रैक्ट सप्ताह के दौरान महादान प्रोजेक्ट का आयोजन किया जाता है जिसमें पूरे विश्व स्तर पर महादान प्रोजेक्ट का आयोजन किया जाता है। इस प्रकार के कैंप का आयोजन का उद्देश्य देश के ब्लड बैंकों से खून की कमी को दूर करना है इसी के तहत आज हमारे क्लब ने भी इसका आयोजन किया ताकि जरूरतमंदों को हम मदद कर सके। इस दौरान इस दौरान पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल रोटरी सारण के अध्यक्ष चंद्र कांत द्विवेदी डिस्ट्रिक्ट महादान को चेयरमैन आलोक कुमार सिंह,सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, सैनिक कुमार,रोहित कुमार,अवध बिहारी प्रसाद धीरज कुमार,दीपक कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

0Shares


Chhapra: सारण के निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा के स्थानांतरण पर उन्हें विदाई दी गई.

सदर अस्पताल के जीएनएम में स्कूल में समारोह आयोजित कर विदाई स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें निवर्तमान सिविल सर्जन को विदाई दी गई तथा नए सिविल सर्जन का स्वागत किया गया.

इस अवसर पर चिकित्सकों ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सिविल सर्जन डॉ माधेश्वर झा के कार्यों को सारणवासी कभी नहीं भूल पाएंगे. डॉ झा ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम किया और सारणवासी के हर समस्याओं का निदान करने के लिए तत्पर रहें.

इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रामइकबाल प्रसाद, डॉ रत्नेश्वर प्रसाद, डीपीएम अरविंद कुमार, डीएमएन्डई भानु शर्मा, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीसीएम बृजेंद्र कुमार सिंह, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ रंजितेश कुमार, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद सीफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गणपत आर्यन, प्रवीण कुमार धनन्जय कुमार, केयर इंडिया के डिटीएल संजय कुमार विश्वास समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: रोट्रैक्ट डिस्ट्रिक्ट 3250 बिहार एवं झारखण्ड के 35वें अधिवेशन “कृतज्ञ” में रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने 2 अवार्ड अपने नाम किया है.

इस दौरान क्लब को बेस्ट बैनर एवं बेस्ट सोशल मीडिया चैनल का अवार्ड मिला.

क्लब के सचिव अभिषेक श्रीवास्तव को डीआरआर तस्नीम ए गुल ने अवार्ड देकर क्लब को सम्मानित किया. रोट्रैक्ट सारण सिटी के इस सफलता पर श्याम बिहारी अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब का कार्य जमीनी स्तर पर होता है. इसलिए उसको अवार्ड मिलना स्वाभाविक है. रोट्रैक्ट सारण सिटी स्थापना काल से ही बेहतरीन कार्य समाज के लिए कर रहा है.

पैरंट क्लब रोटरी सारण के अध्यक्ष चंद्र कांत द्विवेदी एवं सचिव सोहन गुप्ता ने कहा कि रोट्रैक्ट सारण सिटी का अवार्ड प्राप्त करना हमारे लिए गर्व की बात है. क्लब इतना अच्छा कार्य करता है जिसका कोई जोड़ नहीं है. हर्ष व्यक्त करने में आरसीसी अजय कुमार, राजेश फैशन समेत रोटरी सारण के अन्य सदस्य शामिल थे.

रोट्रैक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष इरशाद ने कहा कि क्लब आगे भी अपना कार्य ऐसे ही जारी रखेगा. ताकि हमारे शहर का नाम अव्वल दर्जे में दर्ज हो.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सह इंटर महाविद्यालय की प्राचार्य सुषमा पराशर को शॉल एवम पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.

रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रो डॉक्टर एच .के. वर्मा ने महिला दिवस पर प्रकाश डाला. स्वागत शिक्षिका प्रियंका कुमारी के द्वारा किया गया. प्रो मृदुल कुमार शरण ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

इसके साथ ही मुफ्त दंत चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 13 महिलाओं का फ्री में जांच कर दवा भी उपलब्ध कराई गई.

वही नेत्रहीन विद्यालय में भी नेत्रहीन महिलाओं को शॉल और खाद्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर सचिव अर्चना रस्तोगी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन पुनितेश्वर, प्रमंडलीय नेत्रहीन संघ के सचिव अर्जुन सिंह तथा डॉ पार्थी सारथी गौतम ने अपने विचार रखें.

0Shares

Chhapra: अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला थाना प्रभारी एंव पुलिस कर्मीयों को शॉल, पौधा देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी मंजू सिंह ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा से उत्तम कार्य किया है. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे हैं.

मौके पर लियो अध्यक्ष लियो धनंजय, लियो सचिव लियो चंदन, कोषाध्यक्ष लियो हर्ष राज, लियो मनीष, लियो शत्रुधन, लियो आशुतोष आदि मौजूद रहे.

0Shares

जलालपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई “एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स” द्वारा महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होनेवाले हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महंत मेथी भगत उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज मानसर कुमना में किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षिका अर्चना स्मृति के स्वागत से हुई. डॉ किरण ओझा को विद्यालय प्रबंधन द्वारा शॉल से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ किरण ओझा ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है, हमे समाज मे एक बेहतर साकरात्मकता के साथ आगे बढ़ना है. साथ ही कहा कि एंजल द हेल्पिंग हैंड्स की “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” मुहिम के तहत हम आज माहवारी स्वछता पर बात करने आए है. विद्यालय परिवार को ऐसे आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. शिक्षिका प्रियंका ने किशोरियो से माहवारी स्वच्छता अपनाने की अपील की और कहा कि इसे अपनाकर कई गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकता है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षिका नेहा ने कहा कि माहवारी अभिशाप नही है हमे अपने समाज मे स्वछता का संदेश देना चाहिए. कार्यक्रम में एक छात्रा ने सवाल किया कि माहवारी के दिनों में मानसिक उलझन से कैसे बचा जा सकता है?दर्जनों छात्राओं ने सवाल पूछा. डॉ किरण ओझा ने सवालो का जबाब देते हुए बताया कि छात्राओ को पौष्टिक आहार लेना चाहिए और जंक फूड का कम प्रयोग करना चहिए. कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी को सेनेटरी पैड मुफ्त बाटी गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षिका किरण कुमारी, अनिता, पम्मी, निमिषा, शिल्पी, प्रियंका, सुनीता, सोनाली, मधु आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

0Shares

Chhapra: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई “एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स” द्वारा “स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन विषयक “पीरियड्स टॉक” कार्यक्रम का आयोजन शहर के रिबेल स्पोकन इंग्लिश संस्थान में किया गया.

इस अवसर पर किशोरियो ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया अभियान के इस कार्यक्रम की शुरुआत शहर के महिला चिकित्सिका डॉ किरण ओझा, डॉ शर्मिला आनंद, शिक्षिका नेहा सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मिट्टी के दीप प्रज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ ओझा ने कहा कि संस्थानो में किशोरियो के लिए ऐसे कार्यक्रम होने से सामाजिक बल मिलता है. किशोरियों के लिए ऐसे कार्यक्रम क्रमबद्ध रूप से होते रहने चाहिए.

डॉ शर्मिला आनंद ने कहा कि माहवारी स्वच्छता अपनाने से कई गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकता है। यह बेहतर कार्यक्रम है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षिका नेहा सिंह ने कहा कि माहवारी के दिनों में होने वाली परेशानियों को आज खुल कर बात करना जरूरी है और माहवारी स्वच्छता पर ध्यान देना जरूरी है.

एंजल द हेल्पिंग हैंड्स गाँव में बेटियों को माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम से जोड़ने की करेगी कोशिश

कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों को बताते हुए संस्था की प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था गाँव-गाँव से बेटियों को इस अभियान में जोड़ने का प्रयास करेगी. संस्था महिलाओं को सशक्त बनाने व उनके खास दिनों में होने वाली परेशानियों को जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से बताते रहती है.

0Shares