Facebook, WhatsApp और Instagram कुछ समय के लिए डाउन था. लोग इन सर्विस को यूज नहीं कर पा रहे थे . ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के कई यूजर्स के साथ हो रहा था. लोग ट्विटर पर इस बारे में लिख रहे हैं.
फेसबुक मैसेंजर पर भी मैसेज नहीं भेज पा रहे थे लोग. WhatsApp पर मैसेज नहीं जा रहे था. इंस्टाग्राम पर भी मैसेज नहीं जा रहे था. हालांकि ऐप्स ओपन हो रहे था. फेसबुक और इंस्टाग्राम की न्यूज फीड रिफ्रेश नहीं हो रही थी.
A valid URL was not provided.