उमा फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन
Chhapra: बनीयापुर प्रखंड के कराह पंचायत मे निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन उमा फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉक्टर अलका पांडेय ने ग्रामीण महिलाओं का पर मुफ़्त इलाज किया.
फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ सुभाष प्रसाद, सुरेश ठाकुर, रंजन श्रीवास्तव, राम जी सिंह, अखिलेश शर्मा के निरंतर प्रयास से ही यह आयोजन सफल हो पाया. कड़ी धूप मे भी महिलाओं को घर से निकालकर शिविर तक लाने मे कराह पंचायत के मुखियाशिवजी दास, फाउंडेशन के उपाध्यक्ष दीनानाथ पांडेय और चंद्र केत सिह का बहुमूल्य योगदान रहा.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गयी. इस अवसर पर डॉक्टर अलका पांडेय ने ग्रामीण युवाओ को फाउंडेशन से जुड़ने तथा समाज की आधी आबादी के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया. कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए शिविर का आयोजन किया गया.
























इस मौके पर बैठक में मौजूद लियो चेयरपर्सन लायन डॉ एन के द्विवेदी, आर सी लायन ध्रुव पांडे, जेड सी लायन मनोज वर्मा संकल्प, लायंस क्लब छपरा सारण के उपाध्यक्ष लायन विक्की आनंद, लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो साकेत श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि के लिए लियो हर्षाली को बधाई दी है और साथ हीं समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. साथ हीं बैठक में लियो धनंजय, भारती, लियो सोनू सिंह, शिवांगी, लियो नूतन, लियो शालिनी, लियो अक्षया, लियो चंदन, लियो केशव, लियो एस के सिंह, लियो सुप्रीम, लियो आशुतोष, लियो जे पी, लियो प्रकाश, लियो शुभम, लियो अमन आदि सदस्यगण मौजूद थें.
