Chhapra: इनरव्हील क्लब छपरा ने मंडल कारा में औरतों के स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम के अंतर्गत कैंसर जैसी भयावह बीमारी की जांच के लिए कैंप लगाया.
इस दौरान डॉ प्रियंका साही ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए पैप स्मीयर टेस्ट किया. उन्होंने एक वीडियो दिखाकर महिला कैदियों को समझाया भी कि यह बीमारी कहां और कैसे होती है.
क्लब प्रेसिडेंट बीणा शरन ने डॉ प्रियंका साही के काम की सराहना करते हुए उन्हें तहे दिल से धन्यवाद भी दिया. इस दौरान जेल सुपरीटेंडेंट मनोज कुमार सिन्हा, अजय कुमार, वाइस प्रेसिडेंट अपर्णा मिश्रा और अर्चना रस्तोगी उपस्थित थी. जानकारी क्लब एडिटर आशा शरण ने दी.