Chhapra : बाजार समिति मुख्य गेट पर ट्रक की चपेट में आने से शिक्षिका की मौत हो गयी. मृतक इसुआपुर के अचितपुर निवासी संतोष कुमार सिंह की पत्नी डॉ आभा कुमारी बताई जाती है. जो इसुआपुर के मध्य विद्यालय भगवानपुर में कार्यरत थी.

घटना तब हुई जब वह शनिवार की सुबह अपने स्कूल उत्क्रमित उच्च विद्यायल शुमहा में जाने के लिए बस पकड़ने हेतु बाजार समिति के गेट पर खड़ी थी. इसी बीच ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के बनकटा ग्राम में चल रही चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल कोपा की टीम ने जीत लिया .उसने रोमांचक मुकाबले में मांझी की टीम को 5 विकेटों से पराजित कर दिया .टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हए मांझी की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 173 रन बनाए |जिसमें रंजन ने सर्वाधिक 49 रनों का योगदान दिया |जवाब में खेलने उतरी कोपा की टीम ने कुमार के 6छक्कों तथा सात चौकों की मदद से बनाए गए बेहतरीन 73 रनो के बदौलत एक गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली .कुमार के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्वरूप एक टेबल फैन दिया गया .वही मनिंद्र को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार स्वरूप साइकिल दी गई .

विजेता तथा उप विजेता की ट्रॉफी संयुक्त रुप से संन्यासी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभुनाथ यादव ,समाजसेवी बच्चा प्रसाद राय, वशिष्ठ तिवारी, अमरेश यादव, शीला राय ,संजय तिवारी राजकिशोर यादव ने प्रदान की.मैच में अंपायरिंग की भूमिका कमलेश और डब्लू ने निभाई. वहीं स्कोरिंग प्रिंस तथा अभिमन्यु ने की जबकि कुणाल यादव उर्फ मोर्नी मार्केल की कमेंट्री ने दर्शकों में रोमांच भर दिया. इसके पहले मांझी विधायक डा सत्येंद्र यादव ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का विधिवत उद्घाटन किया .उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के प्रति उत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी .मौके पर उन्होंने कहा कि बेहतर खेल कर देश के लिए बेहतर कीजिए. मौके पर मुखिया चंदन यादव ,राम नारायण यादव, कामाख्या नारायण यादव, मुखिया राजू साह ,हरेंद्र यादव सहित क ई अन्य भी थे.

0Shares

महराष्ट्र के नासिक से बड़ी खबर सामने आ रही है. लोकमान्य तिलक जयनगर एक्सप्रेस (11061 पवन एक्स.) के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गये है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि दस से अधिक यात्री घायल है. घटना के बाद मध्य रेलवे ने दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन को भेजा है. यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर (दरभंगा) जाती है. हादसे में सबसे अधिक नुकसान A1 B2 बोगी को हुआ है. हादसे वाली जगह पहाड़ी पर मोड़ बताया जा रहा है.

महाराष्ट्र के नासिक के पास लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत की आशंक है. यह घटना नासिक से कुछ ही दूरी पर लोहावित और देवलाली स्टेशन के बीच हुआ है. इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कई ट्रेनों का रुट भी बदल दिया गया है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दी है. 022-22694040, 02582-220167 पर जानकारी ले सकते हैं. वहीं नासिक रोड हेल्पलाइन नंबर- 0253- 2465816 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं.

जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस सुबह 11.30 बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से नासिक के लिए रवाना हुई थी. दोपहर तीन बजे जब नासिक के पास पहुंची तभी ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अभी तक किसी जान-माल नुकसान की सूचना नहीं मिली है. घटना के बाद मौके पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची रेवले की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दी है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

0Shares

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा पिछले कुछ वर्षों की तरह रिकॉर्ड कायम रखते हुए देश में सबसे पहले 10वीं का रिजल्ट महज 40 दिनों में बृहस्पतिवार को शाम 3 बजे प्रकाशित कर दिया गया। इस वर्ष लगभग 79.88% विद्यार्थी पास हुए है।

छपरा शहर में 11वीं, 12वीं एवं कंपटीशन की तैयारी कराने वाली गेटवे संस्था ने पहली बार गेटवे जूनियर सेक्शन का स्थापना किया था, संस्था के प्रथम वर्ष के बच्चों ने रिकॉर्ड रिजल्ट देकर संस्था के मान को बढ़ाया है। समाचार प्रकाशित होने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार दहियावाँ टोला के अंकित कुमार ने अधिकतम 447 अंक प्राप्त किया है, जिसका गणित में 97 अंक है। राधेश्याम कुमार ने 403, फरहान राजा 394, सत्यम 387, साक्षी 377 इत्यादि है।

मौका है संस्था के 5वीं वर्षगांठ का, इस अवसर पर संस्था के निर्देशक रमण सिंह ने बताया कि इस बार “हर बच्चा स्कॉलरशिप” प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को अनेकों सहूलियत और जरूरतमंद मेघावी बच्चों को मुफ्त रहने-खाने तक का भी व्यवस्था किया जा रहा है। जिसमें 10वीं रिजल्ट के आधार पर भी बच्चों को सहूलियत दी जाएगी। 400 से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को आगे की पढ़ाई 50% छूट पर पढ़ाया जायेगा, 450 से अधिक अंक वालों को पूर्णतः निःशुल्क शिक्षा दिया जायेगा। टॉप 5 बच्चों को रहने-खाने और पढ़ने का सारा शुल्क मुफ्त होगा। बाकी संस्था द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप के माध्यम से हर योग्य बच्चा को स्कॉलरशिप दिया जायेगा।

संस्था ने 5 वर्षों में हर वह कीर्तिमान हासिल किया है जो राष्ट्रीय स्तर के बच्चे करते है। ज्ञात हो कि हाल ही में जेईई मेंस परीक्षा में संस्था ने 99.88 और 99.50 पर्सेंटाइल रिज़ल्ट दिया के साथ-साथ एनडीए लिखित परीक्षा में भी रिजल्ट साथ में भारतीय नवसेना में भी रिजल्ट दिया है।

0Shares

सीपीएस में एटीएल लैब की हुई स्थापना, एडीएम ने किया उद्घाटन

Chhapra: शहर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में एटीएल लैब की स्थापना की गई. जिसका उद्घाटन सारण एडीएम डॉक्टर गगन, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह और डॉ प्रमेन्द्र रंजन ने किया.

केंद्र सरकार के नीति आयोग द्वारा अटल इंनोवेसन मिशन के तहत शुरू की गयी. इस रोबोटिक्स लैब के जरिये सीपीएस स्कूल के बच्चों को नए जमाने की तकनीक से आधुनिक उपकरण बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी.

सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेन्द्र सिंह ने बताया कि अटल टिंकरिंग लैब के जरिय सीपीएस के बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने में मदद मिलेगी.

प्राचार्य, नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी डॉ परमेन्द्र रंजन ने कहा कि दुनिया को अगर प्रगति के रास्ते पर लाना है तो स्कूली स्तर से ही में विज्ञान और तकनीक पढ़ाई जानी चाहिए. जिसमे सीपीएस छपरा एक उदाहरण बनकर सामने आया है.

वही सारण एडीएम डॉ गगन ने कहा कि देश में बच्चों में नई सोच पैदा करने की जरूरत है जो इस रोबोटिक्स लैब में बच्चों में नई सोच पैदा करेगी. वही सारण जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से आशा व्यक्त की वह इस लैब के माध्याम नवाचार से जुड़ेगे और सारण का नाम रौशन करेंगे आगे उन्होंने साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर प्रकाश डालते हुए अटल लैब का महत्व पर प्रकाश डाला.

सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, 4 लाख 12 हजार रुपये की हुई लूट

सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा प्रारंभ, कहीं ब्लैकबोर्ड से उतारकर तो कही फोटोस्टेट पर छात्रों ने दी परीक्षा

मेंहदार मंदिर के पुजारी को मारी गोली

सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा प्रारंभ, कहीं ब्लैकबोर्ड से उतारकर तो कही फोटोस्टेट पर छात्रों ने दी परीक्षा

अटल टिंकरिंग लैब से जुड़े मेंटर राहुल और अतुल शेखर ने बताया की टिंकरिंग का मतलब है एक आईडिया से कुछ नया बना देना, इसका एक मकसद यह भी है कि लोगों को बेहतर ट्रेनिंग के बाद रोजगार दिया जा सके.

लॉन्चिंग के दौरान स्कूल में बच्चों ने कई उपकरण बनाएं और अतिथियों के सम्मुख प्रदर्शन किया, बच्चों ने लेजर फेंस का छोटा सा उपकरण बनाकर प्रदर्शन किया, सेंसर की तर्ज पर काम करने वाले लेज़र फेन्स बॉर्डर पर घुसपैठियों को रोकने में मददगार साबित हो सकती है.

एक विद्यार्थियों के समूह ने ड्रोन बनाया तथा वह किस मैकेनिज्म के आधार पर काम करता है उसका वर्णन किया. आईटी बेस्ट होम अप्लायंसेज सिस्टम के आधार पर आप घर के बाहर से ही घर के अंदर का ऐसी, टीवी, लाइट्स, कंप्यूटर को कंट्रोल करने वाले उपकरण बना कर अतिथियों को अचंभित कर दिया. 3डी प्रिंटर्स की मदद से युवा वैज्ञानिकों ने 3D प्रोटो-टाइप्स प्रोजेक्ट जैसे मूर्ति चम्मच इत्यादि को भी बना कर दिखाया.

उद्घाटन कार्यक्रम में मजूद सिवान जिला के मशहूर समाजसेवी श्री अरविंद सिंह, डॉन बोस्को स्कूल के चेयरमैन थॉमस कोशी, अभय सिंह, मुंसी सिंह एवं अन्य उपस्थित थे. कर्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय प्रबंधक विकाश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य फतह बहादुर सिंह ने किया.A valid URL was not provided.

0Shares

मशरक में उच्चको ने दो लाख रूपये बैग सहित उड़ाया

मशरक : मशरक सेंट्रल बैंक से 2 लाख 23 हजार रूपये निकासी करने के बाद भीड़ भार इलाका के महाबीर मंदिर के निकट बाइक सवार दो बदमाशों ने झपटा मार रूपये से भरा बैग ले भाग गया. हो हल्ला किया. लोग कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार दो अपराधी रूपये से भरा बैग ले भाग गये.

अनियंत्रित ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल सवार वृद्ध की मौत

रेल कर्मियों को सेवा निवृति के साथ मिली समापक धनराशि

घटना की सूचना पर मौके पर पहुची थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी सोनू कुमार सिंह पिता स्व0 नागेंद्र सिंह ने मशरक थाना में एक आवेदन पत्र दिया है कि मै सोमवार के दिन में सेंट्रल बैंक मशरक से 2. 23000 दो लाख तेईस हजार रुपये घर के काम के लिए उठाकर घर जा रहा था तब तक मेरी मोटरसाइकिल बीच रास्ते में पंचर हो गई तो हम मशरक महाबीर मंदिर के पास पंचर बनवाने जा रहे थे उसी क्रम में अपाची बाइक सवार दो बदमाश मेरा पैसा भरा बैग तथा चेक बुक झपटा मार ले कर भाग गये. मैं काफी चिल्लाया तथा पीछा किया लेकिन वो भाग गया. वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. A valid URL was not provided.

0Shares

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को उड़ाने की कोशिश जब हो गयी थी नाकामः 11 सितंबर 2001 को दुनिया का चाल-चरित्र और चेहरा अचानक उस समय बदल गया, जब चार अलकायदा आतंकियों ने हाईजैक किए गए यात्री विमानों को न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकरा दिया। हमले में दोनों टावर्स ध्वस्त हो गए। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया सन्न रह गयी थी।

इस भयावह घटना से तकरीबन सात साल पहले भी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को उड़ाने की कोशिश की थी। इमारत ध्वस्त करने की आतंकियों की कोशिश तो नाकाम हो गयी मगर हमले में छह लोगों की मौत जरूर हो गयी थी।

26 फरवरी 1993 को दोपहर 12 बजकर 18 मिनट पर न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दफ्तरों में काफी चहल-पहल थी। अचानक इमारत की पार्किंग में खड़े ट्रक में जोरदार धमाका हुआ। 660 किलो विस्फोटकों से भरा ट्रक आतंकियों ने नॉर्थ टावर की पार्किंग में इस मंशा से खड़ा किया था कि धमाके में नॉर्थ टावर ध्वस्त हो जाए और उसके भार से साउथ टावर भी गिर जाए।

धमाके वाली जगह पर करीब 60 फीट चौड़ा और 90 फीट गहरा गड्ढा हो गया। छह लोगों की मौत हो गयी और करीब 1 हजार लोग घायल हुए। राहत की बात थी कि हमले में इमारत को नुकसान नहीं पहुंचा।

1993 में इमारत को दोबारा खोल दिया गया। हमले में शामिल चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इन आतंकियों को आगे चलकर 240 साल की सजा हुई। हमले की तैयारी लगभग एक साल से की जा रही थी और इसका मास्टर माइंड था- रेमजी युसुफ।

युसुफ को 07 फरवरी 1995 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया। उसे जिस समय गिरफ्तार किया गया था, वह खिलौने में बम लगाने की कोशिश कर रहा था। अदालती कार्यवाही के बाद उसे दो आजीवन कारावास के साथ 240 साल की जेल की सजा हुई। वह कोलोराडो की जेल में बंद है।

अन्य अहम घटनाएं:

320: चंद्रगुप्त प्रथम को पाटलीपुत्र का शासक बनाया गया।

1857: पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में अंग्रेजों के खिलाफ पहले सैन्य विद्रोह की शुरुआत।

1887: भारत की प्रथम महिला डॉक्टर आनंदी गोपाल जोशी का निधन।

1937: चर्चित निर्देशक और प्रोड्यूसर मनमोहन देसाई का जन्म।

1966: महान स्वतंत्रता सेनानी और देशभक्त विनायक दामोदर सावरकर का निधन।

1975: अहमदाबाद में शंकर केंद्र के रूप में देश का पहला पतंग संग्रहालय स्थापित किया गया।

1976: अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया।

0Shares

Patna: बसंत ऋतु के उमंग में पूरा वातावरण झूम रहा है, आम और लीची के पेड़ में लद चुके मंजर की खूशबू से बगीचा सराबोर है। बिहार में मुजफ्फरपुर के बाद बेगूसराय का बजलपुरा का इलाका लीची के लिए बिहार ही नहीं, आस-पड़ोस के राज्यों में भी चर्चित है। बजलपुरा सहित पूरे बेगूसराय में बड़े पैमाने पर लीची के साथ आम की भी खेती होती है। अभी आम-लीची का सीजन आ चुका है और पेड़ मंजर से लद चुके हैं। किसानों ने उसकी समुचित देखभाल शुरू कर दी है, नियमित रूप से पटवन के साथ कीटनाशक सहित सभी आवश्यक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।

इस बीच डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कृषि विज्ञान केंद्र बेगूसराय द्वारा किसानों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रामपाल ने बताया कि काफी हद तक मंजर निकल चुका है। जिन किसान भाईयों ने अभी किसी दवा का छिड़काव नहीं किए हैं, वह तुरंत एक कीटनाशक का छिड़काव करें, लेकिन ध्यान रखें कि यदि फूल खुल गया हो तो किसी दवा का छिड़काव नहीं करें। उन्होंने छिड़काव के संबंध में दवा की जानकारी देते हुए बताया कि नीम आधा आधारित कीटनाशक पांच मिली प्रति लीटर या इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एसएल 0.5 मिली प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। भुनगा कीट एवं दहिया रोग से बचाव के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एसएल 0.5 मिली तथा घुलनशील गंधक दो ग्राम प्रति लीटर या कैराथेन एक मिली प्रति लीटर या कलेक्सीन एक मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करना चाहिए। जब फल मटर दाने की अवस्था में हो तो गिरने से रोकने के लिए प्लानोफिक्स एक मिलीलीटर दवा 4.5 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।

इसी समय से आम में सिंचाई शुरू करें, तना से 1.5 मीटर की दूरी पर 20-25 सेंटीमीटर चौड़ी नाली थाला बनाकर 10-15 दिनों पर आवश्यकतानुसार दो-तीन सिंचाई करें। यदि भूनगें का प्रकोप दिखाई दिखाई दे तो उपयुक्त दवा का इस्तेमाल करें। इस अवस्था में सुक्ष्म पोषक तत्व मल्टीप्लेक्स का छिड़काव दो मिलीलीटर प्रति लीटर की दर से लाभदायक है। बगीचे में फल मक्खी की समस्या से बचाव के लिए 0.1 प्रतिशत मिठाई यूजिनॉल एवं 0.1 परतिऊ मेलाथियान के घोल का फेरोमेन ट्रैप लगाना चाहिए। फल को सड़ने से बचाने के लिए कार्बेंडाजिम 50 प्रतिशत डब्ल्यूपी एक ग्राम प्रति लीटर पानी का छिड़काव करें। डॉ. रामपाल ने कहा कि किसान भाई ध्यान रखें कि हर छिड़काव में एक स्टीकर या गोंद 0.6 मिलीलीटर अवश्य उपयोग करें, इससे दवा काफी कारगर हो जाती है। फल को फटने से बचाने के लिए दो ग्राम बोरेक्स प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।

0Shares

aलोक कथाओं का हाजिरजवाब नायक: बात बीरबल की, जो अकबर के दरबार में प्रमुख वजीर और बादशाह के नौ रत्नों में एक थे। बुद्धिमत्ता और मेधा के लिए विख्यात बीरबल इतिहास में मिथक के रूप में याद किये जाते हैं, जिनके पास हर मुश्किल सवाल का दिलचस्प जवाब था। कहा जाता है कि 25 फरवरी 1586 को स्वात और बाजौर इलाके में एक पश्तून विद्रोही युसुफजाई के खिलाफ सैन्य अभियान के दौरान बीरबल की जान चली गयी। बीरबल की लाश तक नहीं मिल पायी।

1528 में पैदा हुए बीरबल का मूल नाम महेश दास था, जिनके जन्मस्थान को लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं। कुछ विद्वानों का मत है कि उनका जन्म आगरा या कानपुर के घाटमपुर तहसील या दिल्ली में हुआ जबकि एक मजबूत मत है कि उनका जन्म मध्य प्रदेश के सीधी जिले के घोघरा गांव में हुआ था।

राजा बीरबल का ज्यादातर कार्य सैन्य और प्रशासनिक था। कहते हैं कि बादशाह अकबर भी उनकी बुद्धिमत्ता और हाजिर जवाबी के मुरीद थे और इसी वजह से अकबर के दरबार में उन्हें बीरबल का खिताब दिया गया। लिहाजा, उनकी बुद्धिमत्ता की बेशुमार कहानियां सुनने को मिलती हैं-

एकबार बादशाह अकबर के साथ बीरबल भी किसी दावत में गए। अन्य व्यंजनों के साथ उनके सामने बैंगन की सब्जी परोसी गयी जिसे खाकर बादशाह ने स्वाद की तारीफ की। मौका देखते ही बीरबल ने बादशाह से भी ज्यादा बैंगन की तारीफ कर डाली।

कुछ समय बाद एक दूसरी दावत में भी बादशाह और बीरबल के सामने बैंगन की सब्जी परोसी गयी तो इसबार बादशाह ने नाक-भौं सिकोड़कर नापसंदगी जाहिर की। बीरबल ने भी लगे हाथ बैंगन की सब्जी के तमाम अवगुण गिना दिये। इसे सुनकर हैरान बादशाह ने बीरबल से कहा कि तुम तो बहुत चापलूस हो।

बीरबल का जवाब था कि जहांपनाह, मैं आपका नौकर हूूं, बैंगन का नहीं।

अन्य अहम घटनाएं:

1836: सैमुअल कॉल्ट ने कॉल्ट रिवॉल्वर के लिए पेटेंट कराया।

1948: मशहूर चरित्र अभिनेता डैनी डैंनजोंगप्पा का जन्म।

1962: आम चुनाव में कांग्रेस की जीत की घोषणा।

1981: फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर का जन्म।

1988: भारत की पहली मिसाइल पृथ्वी का सफल प्रक्षेपण।

0Shares

– प्लास्टिक का बहिष्कार करने और जागरूकता फैलाने को लेकर स्काउट एवं गाइड ने ली शपथ
– जागरूकता को ले निकाली गई रैली

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड सारण ने चिंतन दिवस समारोह के अवसर पर शहर में जागरूकता अभियान चलाया. इससे पूर्व प्रथम सत्र में भारत स्काउट गाइड के सारण जिला इकाई के द्वारा शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित दिल्ली प्ले स्कूल में चिंतन दिवस मनाया गया. बताते चलें कि भारत स्काउट के जन्मदाता लार्ड ब्रेडन पावेल के जन्मदिन को चिन्तन दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है. चिंतन दिवस पर सभी स्काउट गाइड के सदस्य संग़ठन को बेहतर बनाए रखने के लिए चिंतन करते हैं.इस अवसर पर संस्था के संस्थापक के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया.जिसमें भारत स्काउट गाइड के विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला गया. साथ ही सभी स्काउट एवं गाइड को प्लास्टिक बहिष्कार करने और जागरूकता फैलाने के लिए शपथ दिलाई गई.

वहीं समारोह के दूसरे सत्र में स्काउट एवं गाइड के द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गई. जिसके माध्यम से प्लास्टिक बहिष्कार करने की सभी से अपील की गई. इस बात की जानकारी देते हुए जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि चिंतन दिवस को लेकर स्काउट एवं गाइड के द्वारा जागरूकता रैली के साथ ही दरवाजा खटखटाओ प्लास्टिक हटाओ अभियान के साथ ही दुकानदारों के पास जाकर उन्हें प्लास्टिक थैले का प्रयोग न करने हेतु जागरूक किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह,उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सहायक जिला सचिव उमाशंकर गिरि, स्काउट मास्टर अम्बुज झा,अमन राज,जयप्रकाश कुमार,गाइड कैप्टेन रितिका सिंह, स्काउट अमन सिंह,सुमित,अनूप,चंदन,विकाश,अनीश,राजू,गाइड अनिशा,आरती,नंदनी सहित अन्य शामिल हुए.

0Shares

युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943
सूर्योदय 06.45, सूर्यास्त 06.03, ऋतु – बसंत

फाल्गुन कृष्ण पक्ष सप्तमी, बुधवार, 23 फरवरी 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। परिस्थितियां आपके लिए अनुकूलता बनी रहने की संभावना है। कारोबार में अच्छा लाभ होगा। नौकरी में तरक्की के योग हैं। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का पूर्ण समर्थन मिलेगा। पति-पत्नी की बीच तालमेल बना रहेगा। परिवार में शुभ कार्य हो सकता है। मौज- शौक तथा मनोरंजन के पीछे खर्च होगा। परिवार के सदस्यों के साथ भोजन का आनंद उठा सकते हैं। स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

वृषभ राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में मुनाफा मिल सकता है। किसी दोस्त या जीवनसाथी से शुभ समाचार मिलेगा। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। आर्थिक आयोजन पूरे होंगे। परिवार में मांगलिक कार्य होंगे। प्रवास तथा वैवाहिक योग है। वैवाहिक सुख का आनंद उठा सकेंगे। नए मकान या वाहद की खरीद का शुभ समाचार आ सकता है। नवीन योजनाएं सफल हो सकती है। यात्रा लाभकारी रहेगी। अनावश्यक धन व्यय होने की संभावना रहेगी।

मिथुन राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। निवेश के लिए समय अधिक अनुकूल है। धनप्राप्ति के योग हैं, लेकिन अनावश्यक खर्च बढऩे से स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी हो सकता है। कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक पक्ष कमजोर रहने से तनाव रह सकता है। दोस्तों के साथ प्रवास-पर्यटन का आयोजन लाभदायी होगा। पारिवारिक कार्यों के पीछे धन खर्च होगा। नए कार्यों की शुरुआत ना करें। स्वास्थ्य में गड़बड़ी रहेगी।

कर्क राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। आय के नवीन साधन प्राप्त होंगे। आर्थिक पक्ष कमजोर रहने से तनाव रह सकता है। ऑफिस के कार्यों में व्यस्त रहेंगे। सरकारी कार्य संपन्न होंगे। गृहस्थ जीवन में सामंजस्य रहेगा। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद रहेंगे। मित्र आपकी आर्थिक रूप से मदद कर सकता है। अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाने में सफल होंगे। मांगिलक कार्यों में भाग ले सकते हैं। खान-पान का ध्यान रखें।

सिंह राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार होना आरंभ हो जाएगा और आप धन संबंधी मामलों में राहत का अनुभव करेंगे। रुका हुआ पैसा मिल सकता है। पुराना कर्ज और बीमारी से छुटकारा मिलेगा। मित्रों से मुलाकात होगी और उनका सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा लाभप्रद रहेगी। वाणी पर संयम रखें। धार्मिक यात्रा पर जाने से बचें। दांपत्य जीवन में सुख और संतोष का अनुभव होगा। सामाजिक तथा बाह्य क्षेत्रों में प्रशंसा प्राप्त कर सकेंगे।

कन्या राशि :- आज का दिन शुभ फलदायक रहेगा। कारोबार के प्रति गंभीर रहेंगे और धनलाभ होने से आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। कार्यक्षेत्र में सक्रियता बढ़ेगी। आय में वृद्धि हो सकती है और वरिष्ठ व्यक्ति आपको आय बढ़ाने के कुछ गुण सिखाने में सहायक हो सकते हैं। वाहनसुख मिल सकता है। सामाजिक क्षेत्र में आप के कार्य की प्रशंसा होगी। आप व्यापार के कार्य में व्यस्त रहेंगे और व्यापार में लाभ मिलेगा। वाणी पर संयम और खान पर नियंत्रण रखें।

तुला राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। आर्थिक आयोजन भी कर सकेंगे। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। कार्य के व्यस्त रहेंगे। आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। व्यक्तिगत जीवन ताजगी का अनुभव होगा। शारीरिक रूप से शिथिलता का अनुभव करेंगे। रोजमर्रा के काम समय पर पूर्ण होंगे। जीवनसाथी के साथ भ्रमण पर जा सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कारोबार में लाभ रहेगा और आमदनी में वृद्धि होगी, लेकिन अनावश्यक खर्च बढऩे से आर्थिक समस्या आ सकती है। लक्ष्य तक पहुंचने में बाधाएं आ सकती है। संतान सुख में वृद्धि होगी। ऑफिस में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। परिजनों का सहयोग मिलेगा। किसी यात्रा पर जाने से बचें। पारिवारिक उलझनों से तनाव बढ़ेगा। अपनी जिम्मेदारी निर्वाह में पिछड़ सकते हैं। मादक द्रव्यों के सेवन से बचें।

धनु राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। साहित्य एवं लेखनकार्य के लिए समय अच्छा है। इच्छा विरुद्ध कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। किसी के वाणी और व्यवहार से आपको ठेस लग सकती है। मकान या भूमि से सम्बंधित दस्तावेजों से संबंधिक कोई भी काम करने से बचना होगा। यात्रा पर जाने के योग हैं। नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं। समय का सदुपयोग कर पाएंगे। जरूरी कार्य समय पर पूर्ण होंगे। अच्छे लोगों से संपर्क होगा। परिवार में खुशहाली बनी रहेगी।

मकर राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। आय में स्थिति में सुधार आएगा। आर्थिक विषयों में संभलकर निर्णय लें। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में वृद्धि हो सकती है। मनमुटाव व तनाव के प्रसंग बन सकते हैं। व्यवसाय के सिलसिले में आपकी भाग-दौड़ भी काफी अधिक बनी रहेगी। खर्चे बढ़ सकते हैं। किसी को उधार न दें, वरना वसूल करना मुश्किल हो जाएगा। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कुम्भ राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार सकारात्मक संभावनाओं से भरा रहेगा। व्यावसायिक गतिविधियों में आर्थिक लाभ मिल सकता है। धनप्राप्ति के योग रहेंगे। नौकरी में तरक्की की संभावना रहेगी। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। खान-पान में संयम रखना पड़ेगा। वाणी में मिठास रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है। नकारात्मक विचारों से बचें। पूरे दिन उत्साह और आनंद से भरे रहेंगे। धार्मिक कार्यों में भाग ले सकते हैं। यात्रा पर जाने से बचें।

मीन राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। अचानक धन लाभ होने की संभावना जरूर बन रही है, लेकिन व्यापार करने वालों को कड़ी मेहनत करने पर सफलता मिलेगी। सामाजिक गतिविधियों में पूरे दिन सक्रिय रहेंगे। रुके कार्यों में गतिशीलता आएगी। अधिक धन खर्च पर नियंत्रण करना होगा। सहयोगियों के साथ विवाद हो सकता है। आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आएंगे। घर में सुखद महौल रहेगा।

0Shares

नाच्यो बहुत गोपालः पद्म भूषण से सम्मानित सुप्रसिद्ध साहित्यकार अमृतलाल नागर का 23 फरवरी 1990 को निधन हो गया। वे हिंदी साहित्य लेखन की क्लासिकल परंपरा की आखिरी पीढ़ी में शामिल साहित्यकार थे।

उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद और शरदचंद चट्टोपाध्याय से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे अमृतलाल नागर का जन्म 17 अगस्त 1916 को आगरा में एक गुजराती ब्राह्मण परिवार में हुआ था लेकिन आगे चलकर वे ताउम्र लखनऊ के होकर रह गए। नागर जी की पढ़ाई हाईस्कूल तक हुई थी लेकिन स्वयं से अध्ययन का जुनून ऐसा कि साहित्य, इतिहास, पुराण, पुरातत्व और समाज शास्त्र का गहन अध्ययन किया। इसके साथ हिंदी, गुजराती, मराठी, बांग्ला और अंग्रेजी भाषा पर समान अधिकार रखते थे।

1932 से अमृतलाल नागर ने निरंतर लेखन किया। पहले नौकरी की और आगे चलकर स्वतंत्र लेखन। आकाशवाणी लखनऊ में ड्रामा प्रोड्यूसर, कई पत्रिकाओं का संपादन और फिल्म फिल्म लेखन। लेकिन मुख्य रूप से हिंदी साहित्य में उनके योगदान के लिए उन्हें याद किया जाता है। मुहावरों, लोकोक्तियों और देसज शब्दों से सजी नागर जी की लेखन शैली पढ़ने वाले को जैसे सम्मोहित कर देती है। उनके प्रमुख उपन्यासों में ‘शतरंज के मोहरे’, ‘सुहाग के नुपूर’, ‘अमृत और विष’, ‘मानस का हंस’, ‘नाच्यौ बहुत गोपाल’, ‘खंजन नयन’, ‘अग्निगर्भा’ शामिल हैं। उन्होंने कहानियां, नाटक, व्यंग्य, बाल साहित्य और अनुवाद के काम किये।

अन्य अहम घटनाएं:

1664: छत्रपति शिवाजी महाराज के पिता साहूजी महाराज का निधन।

1886: अमेरिका के रसायन शास्त्री मार्टिन हेल ने अल्युमीनियम की खोज की।

1954: प्रसिद्ध संत और आध्यात्मिक गुरु बाबा हरदेव सिंह का जन्म।

1963: क्रांतिकारी नरेंद्र मोहन सेन का निधन।

1969: जानी-मानी अभिनेत्री मधुबाला का निधन।

1969: अभिनेत्री भाग्यश्री का जन्म।

0Shares