छपरा: जीवन की भागदौड़ और समस्याओं से दूर मासूम बच्चों की अलग ही दुनिया होती है, हर फ़िक्र को छोड़ छोटे बच्चे बचपन का भरपूर लुत्फ़ उठाने की कोशिश करते हैं. छपरा शहर के मध्य में स्थित शिशु पार्क आजकल बच्चों के मनोरंजन का प्रमुख केंद्र बन चुका है.

स्कूल की छुट्टी के बाद शाम के समय छोटे-छोटे बच्चे अपने माता-पिता के साथ शिशु पार्क में घूमने आते है. हालाँकि इस पार्क में बच्चों के मनमुताबिक मनोरंजन का साधन तो नहीं है पर कैम्पस में बने तालाब में बच्चे तैराकी का भरपूर आनंद उठा रहे हैं. इस तालाब में पानी बहुत कम है जिससे कोई विशेष खतरा भी नहीं है. छोटे-छोटे बच्चे इन दिनों गर्मी से छुटकारा पाने के लिए जमकर इस तालाब में तैराकी कर रहे हैं.

बच्चों की इस तैराकी को देखने के लिए आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो जाते है, जिससे इन लोगों का भी मनोरंजन हो जाता है. इस पार्क की हाल ही में रिमॉडलिंग की गई है. सरकार और प्रशासन यदि चाहे तो इस पार्क को और ज्यादा आकर्षक बनाया जा सकता है जिससे बच्चों के साथ-साथ आम लोगों को भी अपनी थकान उतारने के लिए एक सुविधा सम्पन जगह मिल सकेगा.

0Shares

 सुप्रभातम्

आज का पंचांग

सूर्यास्त………..06.07.28 पर
नक्षत्र……………………रोहिणी
रात्रि 10.09 पर्यंत पश्चात मृगशिरा
योग…………………… वज्र
प्रातः 08. 26 पर्यंत पश्चात व्यतिपात
करण…………………….व
ऋतु………………………..वर्षा
दिन……………………..गुरुवार

आंग्ल मतानुसार :-
22 सितम्बर सन 2016 ईस्वी

शुभ अंक…………….2
शुभ रंग………लाल

 राहुकाल :-
दोपहर 01:30 से 03.00 तक

आज का राशिफल

mesh
     मेष

 

नए अनुभव प्राप्त। कार्यक्षेत्र कुछ अच्छी जानकारियां प्राप्त होगी जो कि लाभकारी रहेगी। कुछ आवश्यक खर्च भी होगा जिससे बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है।

 

vrisha
     वृष

व्यावसायिक योजनाओं का फलीभूत करने हेतु प्रयास करें सफलता मिलेगी। विलक्षण क्षण का आनंद ले सकेंगे। हास्यप्रियता बनाए रखें। विरोधी पक्ष कमजोर। आपके महत्व में वृद्धि।

 

 

 

mithun
     मिथुन

 

कामकाज की अधिकता। स्वास्थ्य कुछ कमजोर। आत्मपरीक्षण करना लाभकारी। सादगी व भरोसा आपका मार्गदर्शन करेंगे। विश्वसनीय लोगों से संपर्क। फालतू बातों से दूरी बनाए रखें।
 

 

 

 

cancer-rashi
          कर्क

 

परिवार पर अच्छा ध्यान देंगे। आनंद दायक यात्रा का अवसर। स्वहित पर भी ध्यान जाएगा। मानसिक शांति रहेगी। नए अवसर पाने व संपर्क मजबूत करना उचित समझेंगे

 

simha
        सिंह

 
परिवार व मित्र आपका समय चाहेंगे किंतु कार्य की अधिकता से समय दे पाने में कठिनाई। मानसिक शांति रहेगी। नए अवसर पाने व संपर्क मजबूत करना उचित समझेंगे।
 

 

 

कन्या

कार्यक्षेत्र में संतुलित व केन्द्रित बने रहेंगे। उचित मार्गदर्शन पाने की लालसा। सावधानीपूर्वक काम करना अच्छा रहेगा। महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर से पूर्व अच्छे से जांच लें।
 

tula
     तुला

 

कार्यों में गति अच्छी रहेगी। समय का लाभ उठावें व महत्वपूर्ण कार्यों को समय पर पूर्ण करें। अधिकारीवर्ग आपकी बातों से प्रसन्ना होंगे। वित्तीय लेन-देन अच्छा रहेगा।
      

 

vrichka
         वृश्चिक

 

कार्यों में गति अच्छी रहेगी। समय का लाभ उठावें व महत्वपूर्ण कार्यों को समय पर पूर्ण करें। अधिकारीवर्ग आपकी बातों से प्रसन्ना होंगे। वित्तीय लेन-देन अच्छा रहेगा।
  

 

 

dhanu
               धनु

 

परिवार आपकी भावनाओं को समझेगा। साझेदार से महत्व प्राप्त। विरोधी कमजोर। निर्णय लेने में स्वतंत्रता। वित्तीय मामलों में गति आएगी। लोकप्रियता में वृद्धि। प्राथमिकताएं सूचीवद्ध करें।
 

 

 

makar
    मकर

 

घर-परिवार की जिम्मेदारी निभा सकेंगे। कामकाज की रूपरेखा तैयार करेंगे। फालतू की उलझनों से दूरी बनेगी। अल्पकालीन निवेश पर ध्यान देंगे।
 

 

 

kumbh
      कुंभ

 

छोटी-छोटी फालतू बातों पर ध्यान देने की बजाय अच्छे कार्यों पर ध्यान केन्द्रित करें तो मानसिक तनाव में कमी बनेगी। कुछ कामों में समय व्यर्थ नष्ट हो सकता है।
 

 

 

meen
       मीन

 

कार्यक्षेत्र में आवश्यक खर्च। कानूनी कार्यों में गति से मन प्रसन्ना। घर-परिवार में आपका महत्व बढ़ेगा। कार्यक्षमता अच्छी। संपत्ति संबंधी मामलों पर ध्यान दे सकेंगे।

 

 

सौजन्य से: अविनाश चन्द्र उपाध्याय

0Shares

(कबीर अहमद)

अपनी कल्पनाओं, सामाजिक मुद्दों और बुराइयों को चित्र के माध्यम से लोगों तक चित्रकार पहुंचाते है. जब नन्हे चित्रकार इन सब मुद्दों को कैनवास पर उतारते है तो उनकी कल्पनाओं से दुनिया रू-ब-रू होती है. छपरा शहर में लगे आर्ट प्रदर्शनी में कुछ ऐसे ही युवा चित्रकारों ने अपनी कल्पनाओं को लोगों के सामने प्रस्तुत किया है.

अपनी चित्रकला से अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी छाप छोड़ने वाले मशहूर चित्रकार मेहदी शॉ को अपना गुरु मानने वाले बॉडी पेंटिंग के लिए मशहूर कलाकार अशोक कुमार की आर्ट स्कूल कला पंक्ति के द्वारा चार दिवसीय पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गयी. प्रदर्शनी में  छपरा शहर के नन्हे चित्रकारों ने अपनी चित्रकला से समाज में बढ़ती बुराईयों को रोकने और अपने पर्यावरण को बचाने जैसे कई सन्देश अपने पेंटिंग्स के माध्यम से दिया है.SONY DSC

छपरा टुडे ने इस आर्ट प्रदर्शनी में पेंटिंग्स लगाने वाले कुछ युवा चित्रों से बातचीत की और उनसे जाना कि आखिर कैसे उन्होंने समाज को सन्देश देने की कोशिश की है.
साधनापुरी की रहने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा अपूर्वा सिंह अपनी पेंटिंग से समाज को बेटियों की भूर्ण हत्या रोकने का सन्देश दिया है. अपूर्वा की पेंटिंग ‘मैं बेटी हूँ मुझे भी इस दुनिया में आने दो’ के माध्यम से लोगों में एक बड़ा संदेश दिया है.

वही बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को देखते हुए हेमनगर के रहने वाले 9वीं कक्षा के छात्र पवन कुमार ने अपने चित्रकला से पेड़ लगाने और इससे प्यार करने का संदेश अपने पेंटिंग के माध्यम से दिया है. पवन कुमार कहते है हमे पेड़ से प्यार करना चाहिए और इसके संरक्षण के लिए उपाय करना चाहिए. SONY DSC

शहर के प्रभुनाथ नगर के रहने वाले 10वीं कक्षा के छात्र पंकज कुमार ने अपने डॉट आर्ट से इस भाग दौड़ भरी दुनिया में धैर्य का परिचय दिया है. पंकज कुमार बताते है जब उन्होंने चित्रकला शुरू की तब उन्हें घर से सहयोग नही मिलता था. उनके हुनर को देख अब घर के सभी लोग सराहते और हौसला भी देते है.

इस पेंटिंग के प्रदर्शनी में सबसे नन्हे चित्रकार जो कक्षा 5वीं के छात्र है इन्होने अपनी स्केच के जरिये सभी का मनमोह लिया है. शहर के मोहन नगर की रहने वाली दिव्या नारायण ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से लड़कों को लड़कियों की अपेक्षा ज्यादा तवज्जो दिए जाने को कैनवास पर उतारा है. साथ ही मोहन नगर की रहने वाली पूजा शर्मा ने अपनी पेंटिंग से ‘शुद्ध जल पीना है तो पर्यावरण को हरा-भरा रखना होगा’ का संदेश दिया है. इस आर्ट प्रदर्शनी में बनियापुर के रौशन और छपरा की रहने वाली चंचल गुप्ता की शानदार पेंटिंग भी लगायी गयी है.SONY DSC

इन पेंटिंगों को देखने के लिए छपरा के कला प्रेमियों की भीड़ यहाँ पहुँच रही है. आयोजकों ने आगे भी इस तरह के आयोजन करने की बात कही है.

0Shares

नई दिल्ली: उरी में सेना पर हुए आतंकी हमले और उसमे 17 जवानों के शहीद होने पर देश गुस्से में है. हर कोई केंद्र की मोदी सरकार से पाकिस्तान को मुह तोड़ जबाब देने की मांग कर रहा है.

ऐसे में ट्विटर पर भी लोगों ने अभियान शुरू कर दिया है. मंगलवार सुबह से ही ट्विटर पर #WakeUpModi हैस टैग ट्रेंड कर रहा है. इस हैस टैग के माध्यम से लोग पीएम मोदी से कड़ी करवाई करने की मांग कर रहे है.

0Shares

संयुक्त राष्ट्र: कश्मीर के उरी में सेना के कैम्प पर हुए आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र ने निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने उम्मीद जताई है कि इस अपराध के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और ‘सभी संबंधित’ पक्षों की प्राथमिकता यह होगी कि स्थिरता की पुन: स्थापना की जाए और लोगों की जान को और नुकसान नहीं हो.

बान के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘संयुक्त राष्ट्र इन बदलावों पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और क्षेत्र में रहने वाले लोगों की शांति से जुड़ी चिंताओं में साझीदार है.’ बान ने उम्मीद जताई कि हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और सभी पक्ष शांति एवं स्थिरता कायम करने के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे.

बयान में कहा गया, ‘महासचिव को उम्मीद है कि इस अपराध के साजिशकर्ताओं की पहचान की जाएगी और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.’ बयान में कहा गया, ‘उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसमें शामिल सभी पक्ष जिंदगियों के और अधिक नुकसान को रोकने और स्थिरता की पुन: स्थापना को प्राथमिकता देंगे. महासचिव सभी पक्षकारों को प्रोत्साहन देते हैं कि वे शांति एवं स्थिरता कायम करने की अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं.’

‘आतंकी हमले’ की निंदा करते हुए बान ने जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों और भारत सरकार के प्रति अपनी ‘गहरी संवेदना और शोक’ जताया. उन्होंने हमले में घायल लोगों के जल्दी ठीक होने की कामना की.

0Shares

छपरा: ‘कला पंक्ति’ संस्था के तत्वावधान में शनिवार को आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन छपरा के जाने माने चित्रकार मेहदी शॉ ने किया. kala

इस आर्ट प्रदर्शनी में अपूर्वा सिंह, पवन कुमार, पंकज कुमार, समर्थ प्रताप सिंह, दिव्या नारायण, पूजा शर्मा, रौशन कुमार, चंचल गुप्ता ने अपनी-अपनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई. kala-pankti

संस्था के निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि यह प्रदर्शनी 17 सितम्बर से 20 सितम्बर तक चलेगी.

0Shares

छपरा: अगर आपका नाम मतदाता सूची में नही है और आपकी उम्र 18 वर्ष हो गयी है तो आप मतदाता सूची में ऑनलाइन नाम दर्ज करा सकते है. निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने को लेकर आवेदक को अपने विधानसभा क्षेत्र की संख्या तथा उस विधान सभा क्षेत्र के अन्दर अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र की संख्या की जानकारी रखनी होगी.

इसके साथ साथ आवेदक के पास मतदाता सूची  में अपने परिवार के सदस्यों का मतदाता क्रमांक भी याद रखना होगा जिससे की उनका नाम परिवार के सदस्यों के पास ही जुड़ जाये. आवेदक निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.ceo.bih.in पर जाकर स्वयं आवेदन कर सकते है.

0Shares

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने डाक विभाग से जुड़ी शिकायतों के लिए एक नई सेवा शुरू की है. इस सेवा के माध्यम से लोग टॉल फ्री नंबर 1924 पर फोन कर शिकायत कर सकेंगे. केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को इस सेवा का शुभारंभ किया.

इसके लिए डाक भवन में कंप्यूटरीकृत ग्राहक शिकायत केंद्र बनाया गया है. यह कार्य दिवस के दौरान सुबह आठ बजे से लेकर सायं आठ बजे तक कार्य करेगा. शिकायतकर्ता को 11 अंकों का शिकायत नंबर भी दिया जाएगा.

शिकायत करता फिलहाल 3 भाषाओँ हिन्दी, अंग्रेजी एवं मलयाली में कॉल सेंटर पर बात कर सकते है. लेकिन अगले दो तीन महीनों में सभी क्षेत्रीय भाषाओं में भी शिकायत करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

0Shares

नागपुर: योग गुरु रामदेव नूडल्स, आयुर्वेदिक दवाओं, रोजमर्रा के उत्पादों के बाद बहुत जल्द स्वदेशी जींस से विदेशी कंपनियों को टक्कर देंगे. बाबा रामदेव ने कहा है कि पतंजलि समूह परिधान क्षेत्र में भी दस्तक देगा. पतंजलि समूह ‘स्वदेशी जींस’ इस साल के अंत या अगले साल पेश करेगा.

बाबा रामदेव ने संवाददाताओं से कहा कि युवाओं की तरफ से अच्छी मांग है और इसीलिए पतंजलि ने विदेशी ब्रांड से टक्कर लेने के लिये स्वदेशी जींस पेश करने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि पतंजलि गुणवत्तापूर्ण उत्पाद पेश करने को लेकर प्रतिबद्ध है और अनुसंधान एवं विकास इकाइयां लगायी है जहां करीब 200 वैज्ञानिक काम कर रहे हैं. इससे बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर अनुसंधान एवं विकास के साथ उत्पाद लाने का दबाव बढ़ा है.

0Shares

छपरा: शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित होकर लौटे सारण के दो शिक्षक सारंगधर सिंह और विनय कुमार दूबे का छपरा जंक्शन पर भव्य स्वागत किया गया. जंक्शन पर मौजूद सैकड़ो शिक्षकों ने छपरा पहुँचते ही फूल-माल एवं गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया.

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि दोनों शिक्षकों ने पूरे जिले का मान बढ़ाया है. शिक्षक संघ द्वारा इन दोनों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

इसे भी पढ़े: शिक्षक दिवस विशेष: सारण के गर्व बने सारंगधर और विनय, राष्ट्रपति अवार्ड से हुए सम्मानित

छपरा पहुँचने पर शिक्षक सारंगधर सिंह और विनय कुमार दूबे ने राष्ट्रपति अवार्ड को पूरे छपरा की जनता को समर्पित करते हुए आने वाले समय में भी शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्य करने की बात कही.

विदित हो कि सारण के इन दोनों शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति अवार्ड से नवाजा गया है. इस अवार्ड के लिए बिहार से कुल पांच प्रारम्भिक शिक्षकों का चयन हुआ था जिसमें दो शिक्षक सिर्फ सारण के ही हैं.

0Shares

ऑकलैंड: दुनिया की तबाही को लेकर कई बार भविष्यवाणी की गयी है. लेकिन आज तक ठोस सबूत नही मिला हैं. जिससे की इस बात को सच माना जा सकें.

एक बार फिर  कैलिफोर्निया के एक संत हैरल्ड कैपिंग ने हिसाब लगाकर चेतावनी दी है कि इस वर्ष 2 अक्टूबर की शाम 6 बजे दुनिया खत्म होने वाली है. उनका कहना है कि उस समय पर ही दुनिया की दो फीसदी आबादी तुरंत ही ‘स्वर्गवासी’ हो जाएगी और शेष आबादी किसी दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. पेशे से पूर्व में सिविल इंजीनियर रहे 89 वर्षीय कैपिंग प्रत्येक दिन अपनी भविष्यवाणी फैमिली रेडियो नेटवर्क के जरिए करते हैं. advertisement 1


उनका यह धार्मिक ब्रॉडकास्टिंग संगठन उनके श्रोताओं के दान से चलता है. 70 वर्षों तक बाइबल का अध्ययन करने के बाद उनका दावा है कि उन्होंने गणित की मदद से एक ऐसा तरीका विकसित किया है, जिसकी मदद से छिपी हुई भविष्यवाणियों को सामने लाया जा सकता है. उनका कहना है कि ईसा को सूली पर चढ़ाए जाने के दिन से 7,22,500 दिनों बाद पृथ्वी का अंत तय है. 7,22,500 की संख्या अहम है, क्योंकि यह 3 पवित्र संख्याओं- 5, 10 और 17 का गुणनफल है. जापान, न्यूजीलैंड और हैती में आए भूकम्प इस प्रलय के पूर्व संकेत हैं.  उल्लेखनीय है कि कैपिंग पहले भी दुनिया के खत्म होने की तारीख 6 सितंबर, 1994 घोषित कर चुके हैं, लेकिन बाद में उन्हें अपनी गणना संबंधी गलती का पता चला और अब यह तारीख निकाल रहे हैं.

0Shares

अखिल पाराशर (लेखक चाइना रेडियो इंटरनेशनल, बीजिंग में पत्रकार हैं)

4 सितंबर को चीन के पूर्वी प्रांत च्चयांग की राजधानी हांगचो में शुरू होने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन चीन के लिए वैश्विक मामलों में नेतृत्व की भूमिका पेश करने का एक सुनहरा मौका है।

जी-20 के वित्त मंत्रियों और चीन के दक्षिण-पश्चिमी शहर छंगतू में केंद्रीय बैंकरों की हाल ही में हुई बैठक के बाद जारी की गई विज्ञप्ति में उस भूमिका की एक झलक देखने को मिली- “हाल की घटनाओं के मद्देनज़र, हम सभी नीतिगत उपकरणों के उपयोग का अपना संकल्प दोहराते हैं- मौद्रिक, राजकोषीय और संरचनात्मक- ताकि व्यक्तिगत और सामूहिक तौर पर ठोस, सतत, संतुलित और समावेशी विकास के अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।”

विज्ञप्ति में सामूहिक प्रतिबद्धता जिससे संरचनात्मक चुनौतियों के लिए कदम उठाए जा सकें, ध्यान देने योग्य है। यह जी-20 के लिए एक और निर्णायक पल का संकेत है।

वैश्विक अर्थव्यवस्था को 2008 के वित्तीय संकट से अभी पूरी तरह उभरना है। हाल के वर्षों में, वैश्विक व्यापार विकास वैश्विक आर्थिक विस्तार की तुलना में कमजोर हो गया है। 2015 में, विश्व अर्थव्यवस्था के विकास में 3.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि विश्व व्यापार विकास केवल 2.8 प्रतिशत रहा। ज्यादा चिंता इस बात की है कि व्यापार संरक्षणवाद की काली छाया बढ़ोतरी पर है। 2008 के बाद से, जी-20 देशों ने 1583 नए व्यापार-प्रतिबंधात्मक उपाय पेश किए, जबकि पहले से मौजूद केवल 387 उपायों को हटाया गया। इसके अलावा 2015 में पहली बार विकासशील देशों में व्यापार का विकास उनके विकसित समकक्षों से बेहतर रहा, जो कि विकासशील देशों के व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव दिखाता है।

इसके अलावा 2016 की शुरुआत से ही वैश्विक बाजार को कई अनिश्चितताओं से जूझना पड़ा, जिसमें वस्तुओं की कीमतें और मुद्राओं का उतार-चढ़ाव प्रमुख रहा। उस पर भू-राजनीतिक संघर्ष ने भी वैश्विक अर्थव्यवस्था पर एक बड़ा प्रभाव डाला। बार-बार होने वाले आतंकी हमले और शरणार्थी संकट से कई उबरती हुई अर्थव्यवस्थाओं पर गहरा प्रभाव पड़ा, और तो और यह तुर्की में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ाने का कारण भी बना।

यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए ब्रिटेन के वोट ने भी विश्व अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता और ज्यादा बढ़ाई। अब लोगों को चिंता है कि फ्रांस भी यूरोपीय संघ से हटने का दावा कर सकता है। प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा हाल ही में फ्रांसीसी नागरिकों पर किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, 61 प्रतिशत लोग यूरोपीय संघ के लिए नकारात्मक रहे, और 66 प्रतिशत लोगों ने जवाब में यही कहा कि उन्हें आर्थिक मुद्दों पर यूरोपीय संघ की प्रतिक्रिया से निराशा हुई।

निश्चित तौर पर, वैश्वीकरण को दुनिया के हर कोने में चुनौती मिल रही है, क्योंकि ज्यादातर लोगों का मानना है कि वे इस प्रक्रिया में हार का सामना कर रहे हैं। जनता के गुस्से का मूल कारण वास्तविक धीमा आर्थिक विकास है। इसके मद्देनज़र बीजिंग आगामी हांगचो शिखर सम्मेलन में इस बात पर ज़ोर देगा कि सिर्फ मौद्रिक नीति और राजकोषीय नीति पर निर्भर होकर विकास को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को ढांचागत सुधारों को गंभीरता से लेना होगा।

चीनी सरकार का मानना है कि विकसित अर्थव्यवस्थाओं को श्रम बाजार में लचीलापन बढ़ाने, निवेश में तेजी और उत्पादकता बढ़ाने के प्रयास जारी रखने की जरूरत है, जबकि उनके समकक्ष उभरती अर्थव्यवस्थाओं को आर्थिक लचीलेपन में सुधार, विनियमन में ढील और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के साथ-साथ वित्तीय संस्थानों में सुधारों के लिए बढ़ावा देने की जरूरत है।

पुनर्गठन पर जोर देने के इस रुझान पर छंगतू बैठक में एक नई उम्मीद हासिल की, जिसमें संरचनात्मक सुधारों के नौ प्राथमिकता वाले क्षेत्रों और मार्गदर्शक सिद्धांत पर सहमति बनी। विज्ञप्ति के अनुसार “जी-20 देशों ने संरचनात्मक सुधारों और चुनौतियों में मदद और प्रगति करने के साझा प्रयासों को समय के साथ बढ़ाने पर सहमति बनाई है”। इसका मतलब यह है कि सुधार लाने के लिए एक रूपरेखा तैयार कर ली गई है जिसे जी-20 में बढ़ावा मिलेगा, जो समन्वय बढ़ाने और जी-20 देशों के विभिन्न प्रयासों में सुधार लाने में मददगार होगा, और उसके अनुसार ही संरचनात्मक सुधारों से सकारात्मक प्रभाव को भी बढ़ाया जा सकेगा।

चीन भी वैश्विक बुनियादी ढांचे के निर्माण पर जी-20 के एजेंडे के लिए जोर दे रहा है। अब भी आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी ढांचे के निवेश को बढ़ाना ही एक प्रभावी तरीका माना जाता है। 2014 में ब्रिसबेन जी-20 शिखर सम्मेलन में ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर पहल की शुरुआत हुई। इस साल की शुरुआत में पहले ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर फोरम की मेजबानी द्वारा दुनिया भर में बुनियादी सुविधाओं के अंतर को खत्म करने के लिए वर्ल्ड बैंक ने एक नया प्रतिमान बनाया।

चीन को उम्मीद है कि आगामी हांगचो सम्मेलन से वैश्विक बुनियादी ढांचे में संयुक्तता से फायदा होगा, जिसमें सीमा पार से बुनियादी सुविधाओं के नेटवर्क के निर्माण की उम्मीद भी शामिल है।

इस संबंध में चीन बहुपक्षीय विकास बैंकों के समर्थन के लिए संयुक्त कार्रवाई की अपेक्षा करेगा। चीन द्वारा शुरू किए गए एशियाई बुनियादी ढांचे के निवेश बैंक ने जनवरी में अभियान शुरू कर दिया और अप्रैल में विश्व बैंक के साथ 1.2 अरब डॉलर के सह-वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
छंगतू बैठक में विश्व बैंक सहित प्रमुख वैश्विक बहुपक्षीय उधारदाताओं ने इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश का समर्थन किया और संयुक्त घोषणा में अपनी प्रतिबद्धताएं बनाकर बुनियादी ढांचे के निवेश की जी-20 की पदोन्नति का जवाब दिया।

ऐसा अनुमान है कि हांगचो में जी-20 शिखर सम्मेलन में आर्थिक विकास दर हासिल करने के लिए विस्तृत कार्य योजना भी शामिल है। अपनी अर्थव्यवस्था में शुरुआती आधे साल में 6.7 प्रतिशत के विस्तार के साथ, चीन दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण विकास का इंजन बना हुआ है। चीन की अर्थव्यवस्था भी संरचनात्मक सुधारों के साथ आगे बढ़ने के प्रयास कर रही है। कहा जा रहा है कि बीजिंग अपने अनुभव को साझा करने और हांगचो शिखर सम्मेलन में आम सहमति बनाने को तैयार है ताकि वैश्विक अर्थव्यवस्था को सही दिशा में बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

0Shares