VIDEO: विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा का सन्देश
दिवाली के अवसर पर विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा का सन्देश
छपरा टुडे डॉट कॉम (www.chhapratoday.com) की टीम की ओर से आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें.
ChhapraToday News
दिवाली के अवसर पर विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा का सन्देश
छपरा टुडे डॉट कॉम (www.chhapratoday.com) की टीम की ओर से आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें.

दिवाली के अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल का शुभकामना सन्देश
छपरा टुडे डॉट कॉम (www.chhapratoday.com) की टीम की ओर से आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें.

नई दिल्ली: पाकिस्तान के क्वेटा में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमला हुआ है. पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ के मुताबिक, सोमवार देर रात हुए इस हमले में 57 कैडेट्स की मौत हो गई है, जबकि 100 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हो गए हैं. ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि 2 आतंकियों ने खुद को बम से उड़ा लिया. घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है, जहां 3 की हालत नाजुक है.
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है. अस्पतालों में इमरजेंसी की घोषणा की गई है और डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं. पाक सैनिक अभी आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में एक किसान परिवार में जन्मी बेटी का नामकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. दरअसल मिर्जापुर में रहने वाले भरत सिंह और विभा सिंह के घर बेटी हुई तो भरत सिंह ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर नाम रखने का आग्रह किया था. परिवार के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ बेटी का नाम रखा, बल्कि फोन कर उन्हें बधाई भी दी.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के हांसीपुर चुनार गांव के भरत सिंह की पत्नी विभा ने बेटी को जन्म दिया. भरत ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पीड पोस्ट से खत भेजकर अपनी बेटी का नामकरण करने का आग्रह किया. भरत को भी विश्वास नहीं था कि प्रधानमंत्री कार्यालय से इतनी जल्दी जवाब भी आयेगा. भरत को जवाब में प्रधानमंत्री कार्यलय की चिट्ठी मिली. इस चिट्ठी में प्रधानमंत्री ने बच्ची का नामकरण और उसे वैभवी नाम दिया. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने उसे फोन कर बधाई और शुभकामनाएं भी दीं.

नई दिल्ली: अफ्रीकी देश कैमरुन में एक पैसेंजर ट्रेन के डीरेल होने से हादसे में अब तक 53 यात्रियों की मौत हो जाने की खबर है.
घटना भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर रात हुई. ट्रेन कैमरुन की राजधानी योन्डे से दुआला शहर जा रही थी. इस हादसे में 300 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है.

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में बढ़ते तनाव का असर कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी दिखने लगा है. एक ओर जहाँ भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को फिल्मों में काम करने से रोका गया है. वही दूसरी ओर पाकिस्तान में टीवी, रेडियो और अन्य इलेक्ट्रानिक मेडियम पर भारतीय कार्यक्रमों के प्रसारण पर रोक लगा दी गई है. पाकिस्तान की इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेशन अथॉरिटी(PEMRA) ने बुधवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया.
भारतीय कार्यक्रमों पर बैन का ये फैसला 21 अक्टूबर दोपहर 3 बजे से लागू होगा और किसी भी तरह के भारतीय कंटेंट का प्रसारण नहीं हो सकेगा. पाकिस्तान की सरकार ने भारत द्वारा पाकिस्तानी कार्यक्रमों को लेकर कड़े फैसले के बाद भारतीय कंटेंट पर रोक लगाने का सुझाव दिया था.

छपरा: सारण में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. हर महत्वपूर्ण मौके पर सारण के कलाकारों ने जिले का नाम रौशन किया है. इस बार युवा चित्रकार नेहा नूपुर ने बिहार कला पुरस्कार प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है. कला दिवस के अवसर पर पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया. छपरा टुडे से हुई बातचीत में नेहा नूपुर ने बताया कि कला एवं संस्कृति मंत्रालय बिहार सरकार द्वारा बिहार कला पुरस्कार के अंतर्गत ‘कुमुद शर्मा युवा पुरस्कार(समकालीन कला) हेतु महिला वर्ग में इस वर्ष उनका चयन किया गया था. सारण की नेहा नूपुर समेत कुल 42 कलाकारों को विभिन्न श्रेणियों में बिहार कला पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
छपरा के हेमनगर निवासी अनिरुद्ध प्रसाद वर्मा और अनुरक्ति वर्मा की पुत्री नेहा नूपुर एक कुशल चित्रकार होने के साथ-साथ चर्चित कवियत्री भी हैं.छपरा के प्रसिद्ध चित्रकार मेहदी शॉ की शिष्या नेहा द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स कई राष्ट्रीय चित्र प्रदर्शनियों में शामिल हो चुके हैं साथ ही कई प्रमुख कवि सम्मेलन में भाग ले चुकी नेहा नूपुर की लिखी कविताओं का संग्रह ‘नींव’ भी प्रकाशित हो चुका है. माता-पिता को आदर्श मानाने वाली नेहा इस समय पटना में अपने पति कुमार श्रेय और पुत्र नींव के साथ रहती हैं जहाँ वो अपने आर्टिस्ट्री नामक संस्था के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों को चित्रकला की शिक्षा देती हैं. नेहा कला के प्रसार के साथ-साथ समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी हमेशा तत्पर रहती हैं.

पटना: आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर बिहार आने के लिए यात्रियों के भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पटना से इंदौर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.
यह ट्रेन इंदौर से पटना के लिए 16 अक्तूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को तथा पटना से इंदौर के लिए 17 अक्तूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी. गाड़ी संख्या 09305 इंदौर पटना पूजा स्पेशल ट्रेन इंदौर से 16, 23, 30 अक्तूबर एवं 6 तथा 13 नवंबर को चलेगी. ट्रेन देवास, उज्जैन, सुजालपुर, सेहोर, बैरागढ़, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने दी.

छपरा: अगर आपका नाम मतदाता सूची मे नही हैं और आप घर बैठे उसे बनवाना चाहते हैं तो भारत सरकार ने आप की इस सपने को साकार कर दिया है. अब आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप की मदद से कलर वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एक महीने के अंदर आपको अपना वोटर कार्ड भी मिल जाएगा. इसके लिए आपको इन 5 स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
चुनाव आयोग की बेबसाइट पर करें रजिस्ट्रेशन
वोटर आईडी कार्ड बनवाने से पहले आपके पास पर्सनल ई मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए. जिससे चुनाव आयोग को आप से संपर्क करने में आसानी होगी. कभी भी ऑफिस की मेल आईडी आप ना दें. सबसे पहले आप को चुनाव आयोग की बेबसाइट http://www.nvsp.in पर जाना होगा. यहां न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
सभी सही जानकारियां भरें
ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसपर आप अपनी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें. वोटरआईडी कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसलिए कोई भी गलत जानकारी भरने से बचें. गलत जानाकरी देने पर चुनाव आयोग आप को जेल भी भेज सकता है। इसमें आप को कलर पार्सपोर्ट साइज फोटो जो व्हाइट बैकग्राउंड में होनी चाहिए वो भी अपलोड करनी होगी.
फॉर्म सेव होने के 15 दिन बाद तक कर सकते हैं इडिट
फॉर्म सेव करने के बाद आप इसको सबमिट करेंगे. सबमिट करने के 15 दिन बाद तक आप अपनी डिटेल्स में चेंज कर सकते हैं. आप अपने वोटर आईडी कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस भी ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं.
बूथ लेवल ऑफीसर करेगा जांच
जानकारी देने के बाद चुनाव आयोग की तरफ से नियुक्त आपके एरिया का बूथ लेवल ऑफीसर बीएलओ आपके घर पर आएगा. जिन डॉक्यूमेंट्स को आप ने अपलोड किया है उनको चेक करेगा. इन डाक्यूमेंट्स की हार्ड कापी को वेरीफाई करने के लिए लेजाएगा. इसके बाद एक महीने के अंदर पोस्ट द्वारा आपके घर वोटर आईडी कार्ड पहुंच जाएगा.
इनके जरिए बन सकता है वोटर आईडी कार्ड
वोटर आईडी कार्ड के लिए आपको एड्रस प्रूफ और आईडी प्रूफ में अलग अलग डॉक्यूमेंट्स की कॉपी अपलोड करनी पड़ेगी. इसके लिए आप पासपोर्ट, दसवीं की मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोन पानी बिजली गैस का बिल, इनकम टैक्स का फार्म 16 आदि में से किन्हीं दो डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा.

गोवा: गोवा में ब्रिक्स देशों का सम्मेलन हो रहा है. ब्रिक्स में भारत सहित कुल पांच देश हैं और शनिवार की रात डिनर के मौके पर सभी मेहमानों पर मोदी जैकेट का जादू छाया दिखा. 
पीएम मोदी तो अपने अंदाज में थे ही बाकि चारों मेहमानों पर भी मोदी जैकेट का जादू छाया हुआ था. पुतिन ब्लू जैकेट में थे तो शी जिन पिंग लाल रंग के मोदी जैकेट में जंच रहे थे. जैकब जुमा और माइकल टेमर पर भी मोदी जैकेट खूब जंच रहा था.
छपरा: छपरा मशरख रेल लाइन पर जल्द ही रेल दौड़ना शुरू करेगी. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले माह से इस रेलखंड पर ट्रेन चलने लगेगी. हालांकि पहले चरण में ट्रेन सिर्फ मशरख तक ही चलेंगी तब भी लोगों को काफी रहत मिलेंगी.
आगामी 18 अक्टूबर को मुख्य संरक्षा आयुक्त पी के वाजपेयी द्वारा छपरा मशरख रेल लाइन का यातायात निरिक्षण किया जायेगा. 18 अक्टूबर को आमान परिवर्तन के बाद इस रेल खंड पर ट्रेन चलेंगी. मुख्य संरक्षा आयुक्त से हरी झंडी मिलने के बाद इस रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. छपरा से मशरख तक बड़ी लाइन की ट्रेन का मजा यात्री ले सकेंगे. इस कार्य से जहां यात्रियों का समय बचेगा साथ ही साथ उन्हें लम्बी दूरी की ट्रेन का फायदा होगा.
विदित हो कि छपरा मशरख रेल लाइन पर पहले छोटी लाइन की रेल गाड़िया चलती थी. रेलवे ने इसका आमान परिवर्तन कार्य 01 अप्रैल 2015 से शुरू किया था तब से इस रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन बंद है. रेल लाइन शुरू होने से खैरा, बन्नी, मढ़ौरा, टेढ़ा, श्यामकौड़िया, केरवा गाँव के यात्रियों को सहूलियत होगीं.

नई दिल्ली: गायक व गीतकार बॉब डिलन को साल 2016 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला है. उन्हें “अमेरिकी गीतों की परंपरा में नई अभिव्यक्ति के सृजन” के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. बॉब का जन्म 24 मई 1941 को अमेरिका के Duluth, Minnesota में हुआ था. वे 75 वर्ष के हैं.
BREAKING 2016 #NobelPrize in Literature to Bob Dylan “for having created new poetic expressions within the great American song tradition” pic.twitter.com/XYkeJKRfhv
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 13, 2016
वे शुरुआती दिनों में कॉफी हाउस के भीतर गाया करते थे. उनके द्वारा गाए गए गीत Blowin’in the Wind और They are A-Changin पूरे अमेरिका के साथ-साथ दुनिया में युद्ध विरोधी और नागरिक अधिकारों के के गीत बन गए. उनका पारंपरिक गीतों से पलायन करना पूरी दुनिया के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ.
आज भले ही बॉब डिलन को साहित्य में नोबेल के पुरस्कार से नवाजा गया हो लेकिन इस 75 वर्षीय गायक व गीतकार को दुनिया किसी किंवदंती के तौर पर याद करती है. वे साल 1941 में पैदा हुए और साल 1959 में संगीत की यात्रा पर निकले.

© 2018 chhapratoday.com (TSMA)