Disclaimerdisclaimer

 

आपसे अनुरोध है कि छपरा टुडे के नाम पर चल रहे ऐसे फर्जी फेसबुक पेज को तुरंत रिपोर्ट करें और अन्य लोगों को भी सावधान करें. छपरा टुडे डॉट कॉम वेबसाइट के ऑफिशयल फेसबुक पेज @ChhapraToday पर फिलहाल 21,000 से ज्यादा followers हैं और आप इसी के ज़रिए ओरिजनल पेज की पहचान कर सकते हैं.

सतर्क रहिए, सुरक्षित रहिए और छपरा टुडे पर अपना विश्वास यूं ही बनाए रखिए. हमें आपसे ही हिम्मत मिलती है.

0Shares

छपरा: बैंक कर्मी अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. इस दौरान बैंकों पर तालाबंदी कर केंद्र सरकार के नई पेंशन नीति, छटनी, आउटसोर्स आदि का विरोध किया गया.

बिहार स्टेट बैंक डिपॉजिट कलेक्टर एसोसिएसन के अध्यक्ष मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बैंकों में छटनी, नई पेंशन नीति क
और अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी एकदिवसीय हड़ताल पर है. उन्होंने कहा कि नयी पेंशन नीति की जगह पुराने को ही लागू रखा जाए इसका मांग सरकार से किया गया है.

हड़ताल से परेशान हुए ग्राहक

बैंकों में हड़ताल से ग्राहकों को खास परेशानियों का सामना करना पड़ा.

0Shares

चंडीगढ़: शादी डॉट कॉम में नौकरी करते-करते चंडीगढ़ के एक युवक को फेसबुक पर पाकिस्तान के मुल्तान शहर की लड़की से इश्क हो गया. जनाब ने वीजा मांगा, लेकिन मिला नहीं. इसके बाद सिकंदर खान ने पैसे जेब में डाले और जनाब निकल लिए बॉर्डर पार करने के लिए.

सिकंदर के मां के मुताबिक उनका बेटा पिछले दो महीने से किसी बात को लेकर परेशान था लेकिन परिवार के साथ कोई बात नहीं की और न ही किसी लड़की के बारे में उसने बताया.. दो दिन पहले सुबह कह कर गया की थोड़ी दिनों के लिए आउट ऑफ स्टेशन जा रहा हूं  उसके बाद जब शाम को उसको फ़ोन किया गया तो किसी और ने उठाया.

जानकारी के मुताबिक पहले सिकंदर एक दिन वाघा बाॅर्डर पर रहा, बात नहीं बनी तो पहुंच गया फाजिल्का बाॅर्डर. लेकिन यहां पर बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया. सिकंदर पाकिस्तान तो नहीं पहुंच सका, जेल जरूर पहुंच गया. बीएसएफ उसे आशिक नहीं, एजेंट मान रही है, उसकी बकायदा  जांच हो रही है कि वह पाकिस्तानी एजेंट तो नहीं है. पुलिस को दिए बयानों में सिकंदर ने खुद को आशिक ही बताया और अपनी माशूका का नाम और पता भी बताया.

वहीं बीएसएफ को लग रहा है कि सिकंदर झूठ बोल रहा है और वो ये मान रही है कि हो सकता है कि कहीं उसे पाकिस्तानी आईएसआई की महिला कमांडरों ने हनी ट्रैप में फंसा तो नहीं लिया.  इसी के चलते बीएसएफ ने पहले नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को इसकी सूचना दी और फिर पंजाब पुलिस के हवाले उसे सौंप दिया.

इसके अलावा पुलिस जांच कर रही है कि आखिर सिकंदर का किस-किस से संबंध है, इसकी डिटेल चंडीगढ़ पुलिस से भी मंगवाई जा रही है.

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम का यह 29वां प्रसारण होगा.

इससे पहले 29 जनवरी को पीएम मोदी ‘मन की बात’ के जरिए देश की जनता से रुबरू हुए थे. मन की बात के पिछले प्रसारण में पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि छात्र परीक्षा को जीवन-मरण का सवाल नहीं बनाएं. साथ ही पीएम ने ये कहा था कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान पूरे घर-मोहल्ले में डर और तनाव का माहौल होता है.

0Shares

पटना: बिहार के लाल ईशान किशन को सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायंस की टीम ने सीजन-10 के लिए बरक़रार रखा है. क्रिकेटर ईशान किशन बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले है. ईशान किशन सीजन-09 में भी गुजरात लायंस का हिस्सा थे.

2016 में सीजन-9 के नीलामी में गुजरात लायंस फ्रेंचईजी ने भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान ईशान किशन को 35 लाख रूपये में ख़रीदा था. उन्होंने पांच मैचों में कुल 42 रन बनाए थे.

0Shares

{संतोष कुमार बंटी}
छपरा:विवाह जीवन का एक ऐसा पल है जिसे हर कोई ख़ास बनाने का प्रयाश करता है. एक से बढ़कर एक तकनीकों के सहारे हर कोई इसे यादगार बनाता हैं.आजकल शादी के आमंत्रण पत्र भी यादगार बनाये जा रहे हैं.नए नए रूपों में कभी पैन कार्ड तो कभी आधार कार्ड की शक़्ल में वैवाहिक कार्ड छपवाकर लोगों को निमंत्रित कर रहे हैं. जिले के मढ़ौरा प्रखंड के मुबारक़पुर निवाशी चन्दन भगत ने तो चेकबुक के चेक के माध्यम से ही अपनी शादी में लोगों को आमंत्रित कर दिया हैं. पहली दफ़ा देखने के बाद लोग आश्चर्य जरूर कर रहे है लेकिन कुछ देर के बाद चेहरें पर हँसी जरूर आ रही हैं. हू-ब-हू चेक की तरह दिखने वाले इस शादी कार्ड में माता-पिता को सम्मान देनें का आह्वान भी किया गया है. लगे हाथ चन्दन भगत ने अपने कार्य का प्रचार प्रसार भी कर दिया हैं. शादी को यादगार बनाने की क़वायद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.नई तकनीक और नए रूप में हर कोई इसे खास बना रहा है जिससे इस अनमोल पल को संजोकर रखा जा सकें.

0Shares

मसौढ़ी: ससुर द्वारा बहू को पैसे नहीं देने पर पुत्र ने पिता को मारपीट कर उसकी नाक काट ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. बाद में उसे पीएमसीएच भेज दिया गया. पिता की शिकायत पर पुत्र व बहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फिलहाल पुत्र व बहू फरार हैं. ममला कादिरगंज थाना के बारीबिगहा गांव का है.

जानकारी के मुताबिक बारीबिगहा गांव के देवनंद प्रसाद बीते शनिवार की रात अपने घर में खाना खा रहे थे. इसी दौरान उनकी बहू गुड्डी देवी ने उनसे खर्च के लिए पैसे की मांग की. देवनंद प्रसाद ने फिलहाल पैसे न होने की बात कह पैसे नहीं दिये और पैसा होने पर देने की बात कही. इससे गुस्सायी गुड्डी देवी अपने कमरे में जाकर पति नीतीश कुमार से शिकायत कर दी .पत्नी की शिकायत पर नीतीश अपने कमरे से निकला और पिता के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा. इसी बीच नीतीश ने अपने पिता की नाक दांत से काट कर अलग कर दी. इस संबंध में देवनंद प्रसाद ने पुत्र व बहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद नीतीश व उसकी पत्नी गुड्डी देवी फरार हो गये . पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

0Shares

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप को गुरुवार को कनाडा में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया. विकास स्वरूप वर्तमान में अतिरिक्त सचिव हैं.

विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान, ईरान, अफगानिस्तान विभाग के संयुक्त सचिव गोपाल बागले स्वरूप का स्थान लेंगे.

अपने राजनयिक करियर के दौरान स्वरूप तुर्की, अमेरिका, इथोपिया, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और जापान समेत कई देशों में काम कर चुके हैं. स्वरूप ने सैयद अकबरूद्दीन से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का पदभार ग्रहण किया था, जो वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हैं.

कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त का पद विष्णु प्रकाश के सेवानिवृत्त होने के बाद से खाली था. कई प्रमुख क्षेत्रों में कनाडा के साथ भारत के करीबी ताल्लुकात हैं और वहां बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं.

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड के जीपुरा गांव के खेल मैदान पर शनिवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ. तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने फीता काटकर इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक श्री राय ने कहा कि खेल को हार-जीत की भावना से नही देखा जाना चाहिए. सच्ची खेल भावना के साथ जो खेलता है वही सच्चा खिलाड़ी है.

इससे पहले प्रतियोगिता के आयोजक रत्नेश कुमार भाष्कर ने विधायक को एवं भोरहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मौलद्दीन ने जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार महतो को अंगवस्त्र से सम्मानित किया. इस मौके जयप्रकाश कुशवाहा, हरेन्द्र प्रसाद, पवन कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सतजोड़ा एवं डुमरसन की टीमो के बीच खेला गया. जिसमे डुमरसन की टीम ने सतजोड़ा को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

0Shares

 बांका: गाय जो दूध देने के लिए चारा खाती है, दूध की बढ़ोतरी के लिए पशुपालक तरह तरह के पौष्टिक पशु आहार खिलाते है लेकिन नए खोज के अनुसार अब चॉकलेट खाकर गाय अधिक दूध देगी. इससे पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के साथ ही उनमे बांझपन की समस्या भी दूर होगी. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने इसे बनाया है. एक साल के इस शोध में कृषि विज्ञान केंद्र की कार्यक्रम समन्वयक डॉ कुमारी शारदा बताई हैं कि पशु वैज्ञानिक डॉ धर्मेन्द्र कुमार की टीम पिछले एक साल से इस चॉकलेट को बनाने में जुटी थी. डॉ धर्मेन्द्र ने बताया कि दुधारू पशुओं के लिए यह अधिक फायदेमंद है. *दूध निकालते समय दिया जायेगा चॉकलेट* चॉकलेट दुधारू पशुओं को दूध निकलते समय दिया जा सकता है. अभी पशुपालक गाय से दूध लेते समय घास या चारा डालते आए हैं. मेंड़ा गाँव में इसका परिक्षण भी किया गया है. अमरपुर के सिझुआ में भी पशुओं को चॉकलेट दी जा रही है.

आधार कार्ड के जरिये मिलेगा चॉकलेट :कृषि विज्ञान केंद्र में यह चॉकलेट उपलब्ध है.पशुपालक आधार कार्ड व 80 रूपए जमा कर दो किलोग्राम चॉकलेट ले सकते हैं. जल्द ही cकिसानों को इसे घर में बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.

ऐसे किया गया है इसे तैयार: गुड़ , चुन्नी, सोडा अदरख, कुल्थी, मडुआ, चोकर, मिनरल मिक्सचर, कैल्शियम, फस्फोरोस, जिंक, आयोडीन, आयरन, विटामिन, नमक व यूरिया आदि से इस चॉकलेट को तैयार किया गया है. इसे चाटने के बाद पशुओं में मिनरल, विटामिन, प्रोटीन, उर्जा व अन्य पोषक तत्वों की कमी नही होगी. एक चॉकलेट को पशु एक सप्ताह तक चाट सकते है. रोज़ 300 से 400 ग्राम चॉकलेट खाने से पशु बीमारी से बचेंगे.

0Shares

 धनबाद: एक महिला ने यहां के एक निजी नर्सिंग होम में आज एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. यह जानकारी डॉक्टरों ने दी है. प्रसूतिशास्त्री डॉ विकास हजारा ने कहा कि 25 वर्षीय महिला ने बुधवार की सुबह सीजरियन खंड में 10 मिनट के अंतराल में चार बच्चों को जन्म दिया है जिसमें से दो बेटे हैं और बेटियां हैं. डॉ हजारा ने कहा कि सभी शिशु स्वस्थ हैं लेकिन एहतियाती कदम के तहत उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है क्योंकि उनका जन्म समयपूर्व हुआ है. उन्होंने गर्भ में साढ़े सात महीने ही बिताएं हैं. डॉक्टरों ने कहा कि बच्चों का वजन क्रमश: 1.10 किलोग्राम, 950 ग्राम, 925 ग्राम और 900 ग्राम है. डॉक्टरों ने कहा कि बच्चों का जन्म सीजरियन से हुआ, क्योंकि मां का कद छोटा (पांच फीट) है और वह खून की कमी से पीड़ित है तथा अन्य जटिलताओं का सामना कर रही थीं. अशीष बजानिया ने फोरम बजानिया से दो साल पहले शादी की थी.
0Shares

 भागलपुर: पूर्णिया में एक पति अपनी पत्नी से इस कदर प्यार करता था कि उसकी जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सका और उसकी चिता के पास ही अपनी जान दे दी. बुधवार की सुबह युवक का शव देखकर हर कोई हैरान हो गया. सभी यही चर्चा करते दिखे की मौत भी दोनों को जुदा नहीं कर पायी. मामला बिहार के पूर्णिया जिले के जलालगढ़ के निसौहरा गांव का है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक ने लव मैरिज की थी और पत्नी की मौत डिलीवरी के दौरान हो गयी थी. वह राजस्थान में काम करता था. ग्रामीणों के अनुसार पत्नी की मृत्यु के बाद वह छह फरवरी को गांव आया था. पत्नी की मौत के बाद घर आया और गुमसुम सा था. मंगलवार की रात को वह अचानक घर से निकल गया. बुधवार की सुबह जब लोग श्मशान घाट के पास गये तो उसकी लाश उसकी पत्नी की चिता के पास मिली. उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी.
0Shares