मसौढ़ी: ससुर द्वारा बहू को पैसे नहीं देने पर पुत्र ने पिता को मारपीट कर उसकी नाक काट ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. बाद में उसे पीएमसीएच भेज दिया गया. पिता की शिकायत पर पुत्र व बहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फिलहाल पुत्र व बहू फरार हैं. ममला कादिरगंज थाना के बारीबिगहा गांव का है.
जानकारी के मुताबिक बारीबिगहा गांव के देवनंद प्रसाद बीते शनिवार की रात अपने घर में खाना खा रहे थे. इसी दौरान उनकी बहू गुड्डी देवी ने उनसे खर्च के लिए पैसे की मांग की. देवनंद प्रसाद ने फिलहाल पैसे न होने की बात कह पैसे नहीं दिये और पैसा होने पर देने की बात कही. इससे गुस्सायी गुड्डी देवी अपने कमरे में जाकर पति नीतीश कुमार से शिकायत कर दी .पत्नी की शिकायत पर नीतीश अपने कमरे से निकला और पिता के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा. इसी बीच नीतीश ने अपने पिता की नाक दांत से काट कर अलग कर दी. इस संबंध में देवनंद प्रसाद ने पुत्र व बहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद नीतीश व उसकी पत्नी गुड्डी देवी फरार हो गये . पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.