Delhi: घर से बाहर खाना खाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. अब आपको कम टैक्स चुकाना होगा. पिछले हफ्ते होटलों को लेकर कम किए गए जीएसटी रेट आज से लागू हो गए हैं. इसके बाद आप चाहे एसी वाले होटल में जाएं या नॉन-एसी, आपको सिर्फ 5 फीसदी टैक्स देना होगा.

पहले की व्यवस्था में जहां एसी होटलों पर 18 फीसदी जीएसटी लगता था. वहीं, नॉन-एसी होटलो में 12 फीसदी टैक्स लगता था. शुक्रवार को जीएसटी परिषद ने इनमें बड़ा बदलाव करते हुए दोनों तरह के होटलों पर 5 फीसदी जीएसटी रेट कर दिया है. हालांकि 5 फीसदी रेट लगने के बाद होटल मालिकों को इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा नहीं मिलेगा.

0Shares

Chhapra: शहर के सलेमपुर के रहने वाले रॉनी कश्यप ने बॉडी बिल्डिंग में छपरा ही नही बिहार का नाम रौशन किया है. बिहार के जहानाबाद में कई पारी में हुए टेस्ट के बाद एसोसिएशन ने छपरा के इस लाल को गोल्ड मेंडल के लिए चुना. जहानाबाद के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मिस्टर बिहार का टाइटल से नवाजा गया.

रॉनी कश्यप ने कहा कि बहुत मेहनत करके यहां पहुंचा हूँ, अपने मेहनत को देखते हुए उम्मीद की थी कि मैं जरूर जीतूंगा. रॉनी की माँ बेटे की इस सफलता से बहुत खुश है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की मेहनत का फल है.

बॉम्बे जिम के संचालक अतुल कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रॉनी दूसरे जिले में जाकर अवार्ड जीतकर आये है. छपरा का ही नही बिहार का नाम रौशन किया है. संस्था की तरफ से भी रॉनी को सम्मानित किया गया.

0Shares

New Delhi: ईरान-इराक के बॉर्डर पर आए भीषण भूकंप से भारी तबाही हुई है. भूकंप में कम से कम 140 लोगों की मौत हो गई और 800 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. भूकंप 7.3 तीव्रता का था और इसका केंद्र इराकी शहर हलबजा से 31 किलोमीटर दूर था.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय समयानुसार रात 9.20 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. कई स्थानों में शहर मलबे में तब्दील हो गए और कई जगहों पर भूस्खलन की भी खबर है, जिससे राहत और बचाव कार्यों में खासी दिक्कतें आ रही है.

0Shares

New Delhi: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने दोनों राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ तालमेल किया है. ताकि लोगों को आगामी चुनावों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जा सके .

एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि इस तालमेल के तहत फेसबुक लोगों के न्यूज फीड में मतदान के तीनों दिन – नौ नवंबर, नौ दिसंबर और 14 दिसंबर – संदेश भेजेगा ताकि हिमाचल और गुजरात के लोगों को चुनावों में मदद मिले और इसमें भागीदारी के लिए प्रोत्साहित हों.

0Shares

Banka: गुरुवार की शाम से ही दिन रात करीब 36 घंटा तक लगातार प्रेमी को पति के रूप में पाने के लिए प्रेमी के घर के बाहर दरबाजे पर धरना व अनशन पर बैठी प्रेमिका ने आखिरकार प्यार की जंग जीत ली. समाज के लोगों ने धरना पर बैठी लड़की के जजबे को सलाम कर उसके प्रेमी और उसके परिजनों को मनाकर शादी कराने का फैसला लिया. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत के गोपालपुर गांव में सुरज कुमार पिता संजय मंडल को अपना प्रेमी बताते हुए उससे शादी करने की जिद्द पर मुंगेर जिला के खड़िया गांव निवासी सविता कुमारी पिता अशोक सिंह उसके घर के बाहर दरबाजे पर गुरुवार की शाम से ही धरना पर बैठ गयी थी. इस दौरान लड़की के रुख को देखकर लड़के के घर वाले अपने घर में ताला लगाकर फरार हो गयी. प्रेमी के फरार होने के बाद धरना पर बैठी प्रेमिका ने वहां जमकर हाय वोल्टेज ड्रामा किया था. 

धरना पर बैठी लड़की का स्पष्ट कहना था कि अगर शादी नहीं हुई तो वो यहां से जिंदा नहीं जा सकती. लड़की का कहना था कि सुलतानगंज में लॉज में रहकर पढ़ाई करने के दौरान ही सूरज कुमार से दोस्ती से प्यार हो गया था. जहां शादी का झांसा देकर वो दो वर्षों तक उसका यौन शोषण करता रहा. लेकिन, शादी करने के बजाय उन्हें छोड़कर वहां से भाग निकला. जिसके कारण उसे प्रेमी को पति रूप में पाने के लिए धरना पर बैठना पड़ा. लड़की इंटर पास है तो उसका प्रेमी सुरज कुमार स्नातक की पढ़ाई कर रहा है.

0Shares

अमेरिका के मैनहटन में मंगलवार की सुबह आतंकी हमला हुआ है. हमले में एक ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया. इस हमले में अब तक 8 लोगों की जान गई है और 11 से ज्यादा घायल हैं.

वही पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. इसे आतंकी हमला बताया जा रह है. और आईएसआईएस का हाथ होने की आशंका जताई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक ट्रक हडसन नदी के किनारे साइकिल और पैदल रास्ते पर चला गया. इसके बाद उसने कई लोगों को टक्कर मार दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की निंदा करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी है.

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 01 नवम्बर, 2017 से नई समय-सारणी लागू की जा रही है. नई समय-सारणी में पूर्व से चलाई गई नई गाड़ियों को शामिल किया गया है तथा कुुछ गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है. परिणामस्वरूप 21एक्सप्रेस गाड़ियों के संचलन समय में 485 मिनट की बचत की गई है एवं 21सवारी गाड़ियों के संचलन समय में 280 मिनट की बचत की गई है.

 

नई गाड़ी का संचलन

पूर्व में चलाई गई निम्न गाड़ियों को 01 नवम्बर,2017 से प्रभावी समय-सारणी में शामिल किया गया है
19041/19042 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस
22419/22420 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस(सप्ताह में चार दिन)

13121/13122 कोलकाता-गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस
22323/22324 कोलकाता-गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस
22433/22434 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस

22427/22428 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस
15065/15066 गोरखपुर-पनवेल टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (सप्ताह में चार दिन)
15067/15068 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस

19305/19306 इन्दौर-गुवाहाटी-इन्दौर साप्ताहिक एक्सप्रेस

14117/14118 इलाहाबाद-बस्ती मनवर संगम एक्सप्रेस (सप्ताह में पाँच दिन)

12571/12572 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस

गाड़ियों के समय में परिवर्तन

12535 लखनऊ जं0-रायपुर एक्सप्रेस लखनऊ जं0 से परिवर्तित समय 14.10 बजे चलेगी
15036 काठगोदाम-दिल्ली उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस काठगोदाम से परिवर्तित समय 08.45 बजे चलेगी।
15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस रामनगर से परिवर्तित समय 17.40 बजे चलेगी।
15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस छपरा से परिवर्तित समय07.10 बजे चलेगी ।
13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से परिवर्तित समय 14.10 बजे चलेगी ।
22419 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस सुहेलदेव एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से परिवर्तित समय17.20बजे चलेगी
12559 मंडुवाडीह-नई दिल्ली षिवगंगा एक्सप्रेस मंडुवाडीह से परिवर्तित समय 19.40 बजे चलेगी।

55131 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी छपरा से परिवर्तित समय 07.30 बजे चलेगी।

75111 गाजीपुर सिटी-वाराणसी डेमू गाड़ी गाजीपुर सिटी से परिवर्तित समय 08.05 बजे चलेगी ।

55030 गोरखपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी गोरखपुर से परिवर्तित समय 18.05 बजे चलेगी ।
12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ गोरखपुर से परिवर्तित समय00.15 बजे चलेगी।
15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस जनसाधारण एक्सप्रेस एवं14009 वापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 02.40 बजे चलेगी ।

15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 03.50 बजे चलेगी ।

15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस एवं 14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 04.20 बजे चलेगी ।
15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 12.35 बजे चलेगी ।

15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस,
15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस, 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस एवं
12491 बरौनी-जम्मूतवी मोरध्वज एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 14.00 बजे चलेगी ।

15273 रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 15.30 बजे चलेगी ।

12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 16.05 बजे चलेगी ।

13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 18.00 बजे चलेगी ।
12554 नई दिल्ली-बरौनी वैषाली एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 09.10 बजे चलेगी ।

15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस, 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस तथा 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 14.50 बजे चलेगी ।

15204 लखनऊ जं0-बरौनी एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 22.15 बजे चलेगी।

75003 गोरखपुर-बढ़नी डेमू गाड़ी गोरखपुर से परिवर्तित समय09.50 बजे चलेगी।

55043 गोरखपुर-नौतनवां सवारी गाड़ी गोरखपुर से परिवर्तित समय 18.20 बजे चलेगी।

75002 गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर डेमू गाड़ी गोण्डा से परिवर्तित समय 02.40 बजे चलेगी।

55050 लखनऊ जं0-नकहा जंगल सवारी गाड़ी गोण्डा से परिवर्तित समय 10.50 बजे चलेगी ।

75004 बढ़नी-गोरखपुर डेमू गाड़ी बढ़नी से परिवर्तित समय13.15 बजे चलेगी।

15020 नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाड़ी नौतनवा से परिवर्तित समय 14.35 बजे चलेगी।

11112 बलरामपुर-ग्वालियर सुषासन एक्सप्रेस बलरामपुर से परिवर्तित समय 11.55 बजे चलेगी ।

 

0Shares

New Delhi: जैश-ए-मोहम्‍मद के मुखिया मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्‍ताव को चीन एक बार फिर रोकने की तैयारी में है. इस प्रस्ताव को अमेरिका ने जनवरी में संयुक्‍त राष्‍ट्र में पेश किया था. जिसमें फ्रांस, ब्रिटेन जैसी वीटो शक्तियों का समर्थन था लेकिन तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए चीन ने इसको उस वक्‍त रोक दिया था. चीन भी संयुक्‍त राष्‍ट्र संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद का स्‍थायी सदस्‍य है और इस नाते उसके पास भी वीटो करने की शक्ति है.

अगस्‍त में इस प्रस्‍ताव पर एक बार फिर चीन ने तीन महीने तक रोक दिया था और अब उसकी अवधि इसी गुरुवार को खत्‍म हो रही है. माना जा रहा है कि अबकी बार चीन आधिकारिक रूप से इस प्रस्‍ताव को रोक देगा. नतीजतन अमेरिका समर्थित यह प्रस्‍ताव संयुक्‍त राष्‍ट्र में समाप्‍त हो जाएगा.

0Shares

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में आपको इस बार चिड़िया बाजार देखने को नहीं मिलेगा. पटना हाई कोर्ट के हाल में ही आये आदेश के कारण ऐसा फैसला लिया गया है. पटना हाई कोर्ट वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत दिया है. हाई कोर्ट का मानना है कि पक्षियों को लुप्त प्राय सूचि में शामिल किया गया है.

वही हाथी दौड़ पर भी रोक लग गई है. सारण जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शाही स्नान और केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम में ही हाथी देखने को मिलेगा. इसके अलावा किसी भी हाल में हाथियों की सार्वजनिक प्रदर्शनी नहीं लगाई लगाई गई है. इस संबंध में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि हाथी की कोई प्रतियोगिता नहीं होगी. वहीँ चिड़िया बाज़ार भी बंद कर दिया गया है.

बताते चलें कि जिन पक्षियों पर बेचने और प्रदर्शनी पर रोक नही है वो पक्षी आपको सोनपुर मेला में देखने को मिलेगा.

0Shares

WhatsApp अपनी बेहतरीन सर्विसेज की वजह से यह दुनिया का सबसे पॉपुलर मेसेंजर एप है. व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर आ गया है. इसका इंतजार लोग काफी पहले से कर रहे थे. व्हाट्सऐप भी लगातार इसकी टेस्टिंग कर रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सऐप ने रिकॉल फीचर एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज फोन यूजर्स के लिए जारी कर दिया है.

रिकॉल फीचर क्या है इसके बारे में आपको शायद पता होगा. दरअसल एक फीचर है जिसके तहत आप भेजे हुए मैसेज वापस ले सकते हैं. यानी अगर किसी को गलती से आपने मैसेज किया है तो वापस ले सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फीचर सभी को मिलने में थोड़ा टाइम लग सकता है और यह काम तब ही करेगा जब मैसेज भेजने और रिसीव करने वाले यूजर के पास अपडेटेड वर्जन व्हाट्सऐप हो.

0Shares

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में दहेज और बाल विवाह विरोधी अभियान का असर अब कई गांवों तक देखने को मिल रहा है. दहेज और बाल विवाह के खिलाफ ग्रामीण न केवल सामाजिक स्तर पर विरोध कर रहे हैं, बल्कि कई मामलों में पुलिस को भी इसकी सूचना दे रहे हैं. कई मामलों में दूल्हों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.

फलका के ठाकुरबाड़ी मंदिर में एक नाबालिग लड़की की शादी जबरन उससे दोगुने उम्र के पुरुष से करवाया जा रहा था, जिसकी सूचना ग्रामीणों को मिल गई. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी. फलका थाना के सहायक अवर निरीक्षक फैयाज खान ने बताया कि दूल्हे और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.

0Shares

Agra: सफेद संगमरमर में ढली मोहब्बत की निशानी ताजमहल का नूर आज कुछ अलग होगा. शरद पूर्णिमा पर जब चंद्रमा की सफेद किरणें उस पर पड़ेंगी तो वह अलग तरह की रोशनी में नहाएगा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नजारे के दर्शन के लिए अधिकतम 400 टिकट बुधवार को ही बिक चुके हैं. गुरुवार रात 8:30 से 12:30 बजे तक सैलानी ताज निहारेंगे. इस खास नजारे के दीदार का ख्वाब सैलानी साल भर संजोते हैं. जो लोग ताजमहल के भीतर एंट्री नहीं कर पाए उन्होंने ताजगंज स्थित होटलों में बुकिंग करवाई है तोकि होटल की छत से वे ताज का दीदार कर सकें.

0Shares