नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया आज (गुरुवार) से शुरू होगी। भारत निर्वाचन आयोग इसके लिए राजपत्र अधिसूचना जारी करेगा।

आयोग ने कल कहा था कि आम चुनाव-2024 के दूसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। इस चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा बाहरी मणिपुर की एक सीट शामिल है।

0Shares

नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। रविवार को जारी सूची में 111 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से और रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को मेरठ से उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ आज ही कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। रविवार को जारी उम्मीदवारों की सूची में आंध्रप्रदेश से 06, बिहार से 15, गोवा से 01, गुजरात से 06, हरियाणा से 04, हिमाचल प्रदेश से 02, झारखंड से 03, कर्नाटक से 04, केरल से 03, महाराष्ट्र से 03, मिजोरम से 01, ओडिशा से 18, राजस्थान से 07, सिक्किम से एक, तेलंगाना से 02, उत्तर प्रदेश 13 और पश्चिम बंगाल से 19 सीटें शामिल हैं।

भाजपा की इस सूची में हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन दुमका से, रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से, गिरीराज सिंह बेगुसराय से, धर्मेन्द्र प्रधान संभलपुर से, प्रताप सारंगी बालासोर से, संबित पात्रा पुरी से, मेनका गांधी सुल्तानपुर से और जितिन प्रसाद पीलीभीत से उम्मीदवार बनाए गए हैं।

0Shares

नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने केजरीवाल से करीब दो घंटे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी टीम ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर करीब 2 घंटे तक तलाशी के बाद गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ईडी की छह सदस्यीय टीम पहले उनके आधिकारिक अवास पर पहुंच कर स्टाफ को सूचित किया कि उनके पास उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनके खिलाफ सर्च वारंट है। इसके बाद करीब तीन घंटे तक तलाशी अभियान चला, जिसके बाद ईडी ने केजरीवाल का फोन जब्त किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले ईडी ने कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में केजरीवाल को 9वां समन भेजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश होने से पहले दिल्ली हाईकोर्ट चले गए थे। हालांकि, हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को इस मामले में ईडी को उनसे पूछताछ और गिरफ्तार करने पर कोई रोक लगाने से इंकार कर दिया था।

0Shares

Chhapra: बिहार NDA सीट शेयरिंग की आधिकारिक रूप से घोषणा हुई।

पार्टी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी(BJP) को 17 सीट, जनता दल यूनाइटेड (JDU) 16 सीट, लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) LJP(R) 5 सीट, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) 01 सीट और राष्ट्रीय लोकमोर्चा 01 सीट पर चुनाव लड़ेंगी।

सारण और महाराजगंज सीट भाजपा लड़ेगी।

बीजेपी इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी,अररिया, दरभंगा, मुज़फ़्फ़रपुर, महराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगुसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम

जेडीयू इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पुर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई

HAM

गया

राष्ट्रीय लोक मोर्चा

काराकाट

0Shares

नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने शताब्दी वर्ष में सांगठनिक कार्य विस्तार में और तेजी लाने के उद्देश्य से पांच के बजाय इस बार छह सह सरकार्यवाह बनाए हैं। महाराष्ट्र के नागपुर में तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के अंतिम दिन रविवार को यह निर्णय लिया गया।

संघ के प्रचार विभाग के मुताबिक दत्तात्रेय होसबाले लगातार दूसरी बार अगले तीन वर्षों के लिए सरकार्यवाह के पद पर चुने गए हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने सहयोगी के तौर पर नई अखिल भारतीय कार्यकारिणी में इस बार छह सह सरकार्यवाह नियुक्त किए हैं। निवर्तमान कार्यकारिणी में पांच सह सरकार्यवाह थे, जिसमें से चार को नई कार्यकारिणी में भी बरकरार रखा गया है। इसी के साथ दो नए सह सरकार्यवाह नियुक्त किए गए हैं।

जिन दो नए पदाधिकारियों को सह सरकार्यवाह का दायित्व सौंपा गया है उनमें अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख आलोक कुमार और पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अतुल लिमये शामिल हैं। बाकी चार सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, मुकुंद, अरुण कुमार और रामदत्त चक्रधर पिछली कार्यकारिणी में भी थे। निवर्तमान कार्यकारिणी में सह सरकार्यवाह रहे डॉ. मनमोहन वैद्य को अखिल भारतीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है।

0Shares

New Delhi: भारत निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव 2024 की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव के कार्यक्रम को जारी किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश चुनाव का पर्व मनाएगा। चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गईं हैं। सभी बूथों पर सुविधाएं रहेंगी।

चुनाव के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। इसके लिए जो भी करना होगा वह किया जाएगा।   

2100 ऑबसर्वर नियुक्त किये गए हैं। चुनाव पर नजर रखेंगे।     

इन तारीखों में होंगे चुनाव   

सात फेज में होंगे चुनाव

फेज 1 

मतदान 19 अप्रैल

फेज 2

मतदान 26 अप्रैल

फेज 3 

मतदान 7 मई

फेज 4 

मतदान 13 मई

फेज 5

मतदान 20 मई

फेज 6

मतदान 25 मई

फेज 7 

मतदान 01 जून

मतगणना 

4 जून

 

0Shares

नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। चुनाव आयोग कल (शनिवार) यहां देश में होने वाले आम चुनाव की घोषणा करेगा। आयोग इसके साथ ही राज्य विधानसभाओं के चुनाव कार्यक्रम की भी घोषणा करेगा। इसके साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो जाएगी।

आयोग ने इस संबंध में प्रेसवार्ता आयोजित की है। कल दोपहर विज्ञान सभा में आयोग चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। इसके अलावा आयोग आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम के कार्यक्रम की भी घोषणा करेगा। इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि आयोग जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में मतदान हुआ था।

आज सुबह नवनियुक्त चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और ज्ञानेश कुमार ने पदभार संभाल लिया ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने कल दोनों के नामों को मंजूरी प्रदान की थी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने निर्वाचन सदन में नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों का स्वागत किया। उन्होंने इस ऐतिहासिक क्षण में उनके शामिल होने के महत्व को रेखांकित किया जब टीम ईसीआई दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में 2024 के आम चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।

तीन सदस्यीय चुनाव आयोग अब पूर्ण हो गया है। इससे पहले आयोग के दो पद रिक्त थे। चुनाव आयुक्त अनूप चन्द्र पांडे का पिछले महीने कार्यकाल समाप्त हो गया था और अरुण गोयल ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

0Shares

– अब निर्दलीय विधायकों की मदद से मनोहर लाल पेश करेंगे सरकार के गठन का दावा

चण्डीगढ़, 12 मार्च (हि.स.)। हरियाणा की राजनीति में मंगलवार को सियासत गरमा गई, जब पिछले साढ़े चार साल से चल रहा भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जजपा) का गठबंधन टूट गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार की सुबह राजभवन पहुंच कर पूरे मंत्रिपरिषद का इस्तीफा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को सौंप दिया। इसी बीच कंवरपाल गुर्जर ने राज्य में मनोहर लाल के मुख्यमंत्री बने रहने का दावा किया है।

हरियाणा में देररात से चल रही राजनीतिक उठापटक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने सभी निर्दलीय विधायकों को मंगलवार सुबह अपने चंडीगढ़ आवास पर बुलाया और उनके साथ बैठक की। इस बैठक में सभी निर्दलीय विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया।

इसके बाद सभी निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा गृह मंत्री अनिल विज राजभवन पहुंचे और हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार का भंग करने की सिफारिश करते हुए सभी मंत्रियों के इस्तीफे राज्यपाल को सौंप दिए।

दरअसल, 90 विधायक वाली हरियाणा विधानसभा में इस समय भारतीय जनता पार्टी के 41 विधायक हैं, जबकि सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों की जरूरत है। ऐसे में अब तक जननायक जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी अब निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर हरियाणा में सरकार चलाएगी।

अब हरियाणा में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है और आज ही शाम 4 बजे तक नई सरकार के गठन किए जाने की अटकलें चल रही हैं। राजभवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जब बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से किसी तरह से बातचीत नहीं की। इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सभी मंत्रियों के इस्तीफा दिए जाने की पुष्टि करते हुए दावा किया मनोहर लाल हरियाणा के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और बहुत जल्द सरकार का गठन होगा। कंवरपाल गुर्जर ने जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन तोड़े जाने की भी पुष्टि की। इसी दौरान जननायक जनता पार्टी के मुखिया एवं निवर्तमान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी दिल्ली में विधायकों की बैठक बुलाई है।

0Shares

नई दिल्ली, 12 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनावों से जुड़ी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इसमें 43 नाम हैं। असम से 12, गुजरात से 7, मध्यप्रेदश से 10, राजस्थान से 10, उत्तराखंड से 3 और दमन एवं दीव से एक नाम है।

कांग्रेस की ओर से आज जारी किए गए नामों की सूची इस प्रकार हैं।

असम:

कोकराझार – एसटी से गर्जन मशहरी, धुबरी से रकीबुल हुसैन, बारपेटा से दीप बायन, दर्रांग – उदलगुरी से माधब राजबंशी, गुवाहाटी से मीरा बारठाकुर गोस्वामी, डिफू-एसटी से जॉयराम एंगलेंग, करीमगंज से हाफ़िज़ रशीद अहमद चौधरी, सिलचर-एससी से सूर्यकांत सरकार, नागांव से प्रद्युत बोरदोलोई, काजीरंगा से रोज़ेलिना तिर्की, सोनितपुर से प्रेम लाल गंजू और जोरहाट से गौरव गोगोई।

गुजरात:

कच्छ-एससी नीतीशभाई लालन, बनासकांठा से जेनीबेन ठाकोर, अहमदाबाद पूर्व से रोहन गुप्ता, अहमदाबाद पश्चिम – एससी से भरत मकवाना, पोरबंदर से ललितभाई वसोया, बारडोली-एसटी से सिद्धार्थ चौधरी, वलसाड – एसटी से अनंतभाई पटेल।

मध्य प्रदेश:

भिंड- एससी से फूल सिंह बरैया, टीकमगढ़- एससी से पंकज अहिरवार, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, सीधी से कमलेश्वर पटेल, मंडला एसटी से ओमकार सिंह मरकाम, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, देवास-एससी से राजेंद्र मालवीय धार- एसटी से राधेश्याम मुवेल, खरगोन एसटी से पोरलाल खरते, बेतुल-एसटी से रामू टेकाम।

राजस्थान:

बीकानेर एससी से गोविंद राम मेघवाल, चूरू से राहुल कस्वां, झुंझुनूं से बृजेन्द्र ओला, भरतपुर- एससी संजना जाटव, टोंक- सवाई माधोपुर से हरीश चन्द्र मीना, जोधपुर से करण सिंह उचियारड़ास, जालौर से वैभव गहलोत, उदयपुर एसटी से ताराचंद मीना और चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना।

उत्तराखंड:

टिहरी गढ़वाल से जोत सिंह गुंतसोला, गढ़वाल से गणेश गोदियाल और अल्मोडा एससी से प्रदीप टम्टा।

दमन और दीव से केतन दहयाभाई पटेल

0Shares

नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। नागरिकता संशोधन अधिनियम के लागू होने के बाद से देशभर से पक्ष विपक्ष में प्रतिक्रिया आ रही है। भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेता जहां इसका समर्थन कर रहे हैं, वहीं विपक्ष इसके समय और इसके प्रावधानों पर सवाल उठा रहा है।

गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि मोदी सरकार ने आज नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 को अधिसूचित कर दिया। ये नियम अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को हमारे देश में नागरिकता प्राप्त करने में सक्षम बनाएंगे। इस अधिसूचना के साथ प्रधानमंत्री ने एक और प्रतिबद्धता पूरी की है और उन देशों में रहने वाले हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों के लिए हमारे संविधान निर्माताओं के वादे को साकार किया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि सीएए नागरिकता छीनने का नहीं, नागरिकता देने का कानून है। संकल्प से सिद्धि तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी एक और गारंटी पूरी कर दी है।

विश्व हिन्दु परिषद ने भी फैसले का स्वागत किया है। सरकार का धन्यवाद देते हुए विहिप ने कहा है कि इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताड़ित शरणार्थियों के लिए भारत की नागरिकता प्राप्त करने का रास्ता अब साफ हो गया है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि वे भारत में सम्मान के साथ और समान व्यक्ति के रूप में रहें। विहिप अपने कार्यकर्ताओं और अन्य सामाजिक संगठनों से ऐसे शरणार्थियों को भारत की नागरिकता के लिए आवेदन करने की औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने का आह्वान करती है। यह उन सभी को शरण, सम्मान और प्रतिष्ठा देने की भारतीय परंपरा के अनुरूप है जो बाहर अपमान सहते हैं और भारत माता की शरण लेते हैं।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सीएए नियमों को साढ़े चार साल बाद लागू किए जाने पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि चुनावों से पहले इसे लागू करना देश में और विशेष रूप से असम और बंगाल में ध्रुवीकरण की राजनीति का हिस्सा है। साथ ही उन्होंने यह इलेक्टोरल बांड घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार और सख्ती के बाद हेडलाइन को मैनेज करने का प्रयास भी प्रतीत होता है।

0Shares

नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्रीय चुनाव समिति बैठक शुरू हो गई है। भाजपा मुख्यालय में चल रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह सहित सभी राष्ट्रीय महासचिव मौजूद हैं। नड्डा ने बैठक में प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर मुहर लग सकती है। विशेषकर उन राज्यों के उम्मीदवारों पर भी चर्चा हो सकती है जिसमें भाजपा अपनी सहयोगी दलों के साथ लड़ेगी।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने दो मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। सूत्रों के मुताबिक अगले एक-दो दिन में भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी हो सकती है जिसमें 100 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार के नाम शामिल हो सकते हैं।

0Shares

नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित ‘सशक्त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम में ‘नमो ड्रोन दीदियों’ को ड्रोन सौंपे। प्रधानमंत्री मोदी ने दीदियों को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोई भी देश हो। कोई भी समाज हो। वो नारीशक्ति की गरिमा बढ़ाते और उनके लिए नए अवसर बनाते हुए ही आगे बढ़ सकता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ” दुर्भाग्य से देश में पहले जो सरकारें रहीं, उनके लिए आप सभी महिलाओं का जीवन, आपकी मुश्किलें कभी प्राथमिकता नहीं रही और आपको आपके नसीब पर छोड़ दिया गया था। मेरा अनुभव यह है कि हमारी माताओं-बहनों को अगर थोड़ा अवसर, थोड़ा सहारा मिल जाए, तो फिर उनको सहारे की जरूरत नहीं रहती है, वे खुद लोगों का सहारा बन जाती हैं।”

उन्होंने कहा, ”मैं चाहता हूं कि भारत में तीन करोड़ से अधिक महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बनें। हमने ड्रोन दीदियों के खाते में 10,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की है। मैं पहला प्रधानमंत्री हूं जिसने लाल किले की प्राचीर से महिलाओं की स्वच्छता संबंधी समस्याओं के बारे में बात की।”

प्रधानमंत्री मोदी भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) में ‘नमो ड्रोन दीदियों’का कृषि ड्रोन प्रदर्शन देखने पहुंचे। इसमें देशभर के 10 अलग-अलग स्थानों से नमो ड्रोन दीदियां शामिल हुईं। उल्लेखनीय है कि नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी पहल, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तिकरण और वित्तीय स्वायत्तता को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का अभिन्न अंग हैं।

0Shares