मुंबई, 24 जुलाई (हि.स.)। मुंबई में बुधवार को आईएनएस ब्रह्मपुत्र अग्रिकांड में लापता नाविक का शव बरामद कर लिया गया है। लापता नाविक की पहचान सितेंद्र सिंह के रूप में की गई है। नौसेना एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और भारतीय नौसेना के सभी कर्मियों ने नाविक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह मुंबई डॉकयार्ड में मरम्मत के लिए आई नौसेना के युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र में आग लग गई थी। इस घटना में नाविक सितेंद्र सिंह लापता हो गए थे। इस घटना की समीक्षा के लिए नौसेना एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी दो दिन के लिए मुंबई दौरे पर थे। उन्होंने इस घटना की समीक्षा की।

नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा, गहन गोताखोरी अभियान के बाद आज लीडिंग सीमैन सितेंद्र सिंह का शव मिल गया है। उन्होंने कहा कि नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और भारतीय नौसेना के सभी कर्मियों ने सिंह के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। एडमिरल त्रिपाठी ने कल मुंबई का दौरा किया और दुर्घटना के लिए घटनाओं के अनुक्रम और लापता नाविक का पता लगाने के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा की।

नौसेना ने एक बयान में कहा, सीएनएस (नौसेना प्रमुख) को नुकसान की सीमा को सीमित करने, जहाज की कार्यक्षमता को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए मरम्मत की योजना और मरम्मत कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। सीएनएस ने निर्देश दिया कि आईएनएस ब्रह्मपुत्र को समुद्र में चलने लायक और युद्ध के लिए तैयार करने के लिए कमान और नौसेना मुख्यालय द्वारा सभी कार्रवाई तुरंत शुरू की जानी चाहिए। इसमें कहा गया, इस दुख की घड़ी में भारतीय नौसेना शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।

0Shares

– हिंद महासागर क्षेत्र में भारतीय नौसेना की क्षमता और अधिक मजबूत होगी – दुश्मन के खिलाफ युद्ध संचालन के लिए डिजाइन किया गया है यह जहाज

नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। भारतीय नौसेना के लिए नया जंगी जहाज अथर्ववेद के आह्वान के साथ समुद्री परंपरा को ध्यान में रखते हुए गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई की पत्नी रीता श्रीधरन ने लॉन्च किया है। जहाज का नाम त्रिपुट रखा गया है, जो शक्तिशाली तीर के नाम पर है। यह नौसेना में वर्ष 2026 में शामिल होगा, जिससे आने वाले वर्षों में हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारतीय नौसेना की क्षमता में बहुत अधिक मजबूती आएगी।

गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) में बनाया गया यह जहाज दो उन्नत फ्रिगेट में से पहला है। यह तलवार क्लास फ्रिगेट का 9वां जंगी जहाज है, जिसे गोवा शिपयार्ड लिमिटेड बनाया है। इसे बनाने का काम 29 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था। अब लॉन्च होने के बाद इसके कई तरह के ट्रायल्स चलेंगे और इसे अक्टूबर, 2026 में भारतीय नौसेना के जंगी बेड़े में शामिल किया जाएगा। इसके बाद गोवा शिपयार्ड इसी क्लास का एक और जंगी जहाज बना रहा है, जिसका नाम अभी तय नहीं है। यह जहाज 2027 में नौसेना में शामिल होगा।

रक्षा मंत्रालय और गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के बीच 25 जनवरी, 2019 को दो त्रिपुट श्रेणी के एडवांस फ्रिगेट बनाने के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे। इसे दुश्मन के जहाजों, पनडुब्बियों और हवाई जहाजों के खिलाफ युद्ध संचालन के लिए डिजाइन किया गया है। त्रिपुट श्रेणी के जहाज 124.8 मीटर लंबे और 15.2 मीटर चौड़े हैं, जिनका ड्राफ्ट 4.5 मीटर है। अगर इन्हें 26 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलाया जाए तो ये एक बार में 4850 किमी. की रेंज कवर करते हैं। अगर 56 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जाए तो ये 2600 किमी. की रेंज तक जाएगा। यह जंगी जहाज लगभग 3600 टन वजन के साथ अधिकतम 59 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकते हैं।

तलवार क्लास के जहाज स्टील्थ फीचर्स, उन्नत हथियार और सेंसर और प्लेटफॉर्म प्रबंधन प्रणाली से लैस हैं। यह जहाज 18 अधिकारियों समेत 180 सैनिकों को लेकर 30 दिन तक समंदर में रह सकते हैं और उसके बाद इसमें रसद और ईंधन डलवाना पड़ता है। ये जंगी जहाज इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम से लैस हैं। इन पर मीडियम रेंज की मिसाइलें, 8 इगला-1ई, 8 वर्टिकल लॉन्च एंटी-शिप मिसाइल क्लब, 8 वर्टिकल लॉन्च एंटी-शिप और लैंड अटैक ब्रह्मोस मिसाइल भी तैनात हैं। इसमें एक 100 मिमी. की नेवल गन और एक 76 मिमी. की ओटो मेलारा नेवल गन लगी है। इनके अलावा दो 533 मिलिमीटर की टॉरपीडो ट्यूब्स हैं। एक रॉकेट लॉन्चर भी तैनात की गई है। इस जंगी जहाज पर एक कामोव-28 या एक कामोव-31 या ध्रुव हेलीकॉप्टर लैस हो सकता है।

नौसेना के वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन कहते हैं कि यह भारतीय नौसेना के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि हम यार्ड 1258 को लॉन्च कर रहे हैं, जो त्रिपुट श्रेणी के जहाजों में से पहला है। इन्हें गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में बनाया गया है। यह भारत में निर्मित पहला जहाज है। इससे आने वाले वर्षों में हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारतीय नौसेना की क्षमता में बहुत अधिक मजबूती आएगी।

0Shares

नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) पूर्व अग्निवीरों को बल में शामिल करने के लिए बेहद उत्साहित है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशकों ने बुधवार को अलग-अलग वीडियो संदेश जारी कर कहा कि हम पूर्व-अग्निवीरों को बल में नियुक्त करने के लिए तैयार हैं। यह महत्वपूर्ण कदम सुरक्षाबलों को मज़बूती प्रदान करेगा।

पूर्व अग्निवीरों को अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल केंद्रीय सुरक्षा बलों में पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा की थी।

आरपीएफ के महानिदेशक मनोज यादव ने एक वीडियो संदेश में आज कहा कि आरपीएफ पूर्व-अग्निवीरों को आयु सीमा में रियायत और पीईटी से छूट के साथ बल में शामिल करने के लिए बेहद उत्साहित है। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण कदम सुरक्षाबलों को मज़बूती प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि भविष्य में जो भी भर्ती आरक्षक (कांस्टेबल) के स्तर पर होंगी, उसमें भी सभी श्रेणियों में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा। न सिर्फ आरक्षण दिया जाएगा बल्कि उन्हें आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। दिसंबर 2026 व जनवरी 2027 में जो पहला बैच अग्निवीरों का आर्मी, नेवी और एयरफोर्स से डिस्चार्ज होगा उनके लिए ये छूट की सीमा पांच वर्ष होगी। लेकिन उसके बाद जो बैच आएंगे उनके लिए यह सीमा तीन वर्ष होगी। इसके अलावा तीसरी छूट अग्निवीरों को व्यक्तिगत शारीरिक दक्षता परीक्षा (आईपीपीटी) से मिलेगी। उन्हें यह परीक्षा नहीं देनी होगी।

सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय के तहत सीआईएसएफ पूर्व-अग्निवीरों को बल में नियुक्त करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इन्हें कांस्टेबल पद पर नियुक्ति में 10 प्रतिशत आरक्षण और आयु व शारीरिक दक्षता परीक्षा में रियायत मिलेगी।

बीएसएफ महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा कि बीएसएफ 4 साल के अनुभव वाले पूर्व-अग्निवीरों को बल में नियुक्ति के लिए अनुकूल मानता है। महानिदेशक का कहना है इन्हें बल में 10 प्रतिशत आरक्षण व आयु में रियायत दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व व गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में ये निर्णय बलों को मजबूत करेगा।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक निर्णय के तहत, सीआरपीएफ पूर्व-अग्निवीरों को बल में नियुक्ति में 10 प्रतिशत आरक्षण और आयु सीमा में रियायत देगा। महानिदेशक ने कहा कि इस कदम से बल के लिए प्रशिक्षित मैनपावर सुनिश्चित होगी।

0Shares

प्रयागराज जं. स्टेशन के प्लेटफार्म निर्माण को लेकर छपरा की ओर से जाने वाली ट्रेनों के मार्ग बदले.यहाँ देखें सूची…

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु प्रयागराज जं. स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 04 एवं 05 के उन्नयन कार्य हेतु ब्लाँक दिये जाने के कारण पूर्व से कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिसे विभिन्न तिथियों तक निम्नवत् बढ़ाया जा रहा है। मार्ग विस्तार के साथ गाड़ियों का प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव प्रदान किया गया है।

मार्ग परिवर्तन का अवधि विस्तार एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव-

– 15560 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस 09 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 20.00 बजे पहुँचकर 20.02 बजे छूटेगी।

– 15559 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 15 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 16.18 बजे पहुँचकर 16.20 बजे छूटेगी।

– 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.20 बजे पहुँचकर 07.22 बजे छूटेगी।

– 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 16.00 बजे पहुँचकर 16.02 बजे छूटेगी।

– 11037 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 08 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 15.50 बजे पहुँचकर 15.52 बजे छूटेगी।

– 11038 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 01.00 बजे पहुँचकर 01.02 बजे छूटेगी।

– 11033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 15.50 बजे पहुँचकर 15.52 बजे छूटेगी।

– 11034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 09 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 10.28 बजे पहुँचकर 10.30 बजे छूटेगी।

– 22131 पुणे-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बनारस के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 16.10 बजे पहुँचकर 16.12 बजे छूटेगी।

– 22132 बनारस-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक अपने निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– 19421 अहमदाबाद-पटना जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस 11 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 20.00 बजे पहुँचकर 20.02 बजे छूटेगी।

– 19422 पटना जं.-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 18.40 बजे पहुँचकर 18.42 बजे छूटेगी।

– 01025 दादर-बलिया त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 18.32 बजे पहुँचकर 18.34 बजे छूटेगी।

– 01026 बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 21.51 बजे पहुँचकर 21.53 बजे छूटेगी।

– 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी (सप्ताह में 04 दिन) 13 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 18.35 बजे पहुँचकर 18.37 बजे छूटेगी।

– 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी (सप्ताह में 04 दिन) 15 अगस्त, 2024 तक अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 21.51 बजे पहुँचकर 21.53 बजे छूटेगी।

– 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 21.45 बजे पहुँचकर 21.47 बजे छूटेगी।

– 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 05.26 बजे पहुँचकर 05.28 बजे छूटेगी।

0Shares

साठ रुपये का गेम रिडम रिचार्ज कराया : फिर विश्वास में लेते हुए 1.08 करोड़ की ठगी

जोधपुर: शहर के भीतरी क्षेत्र खांडाफलसा क्षेत्र में प्रोविजन स्टोर की दुकान चलाने वाले एक शख्स के साथ उसके परिचित ने गेम रिडम में पैसा लगाने और धन दुगुना करने का लालच देकर एक करोड़ आठ लाख रूपए ऐंठ लिए। यह रुपए 16 जनवरी 22 से लेकर 26 फरवरी 24 के बीच लिए गए। जब मुनाफा मांगने की बात आई तो पहले टालमटोल जवाब दिए और अब जान की धमकी दे रहा है। पीडि़त ने मुख्य आरोपी सहित दस लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण खांडाफलसा थाने में दर्ज करवाया है।

खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि शिवलाल की हवेली खांडाफलसा निवासी रविभाटी पुत्र श्याम लाल भाटी की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि वह उक्त स्थान पर ही अपने प्रोविजन स्टोर चलाता है। दुकान पर उसका एक परिचित सिवांची गेट निवासी आमिल पुत्र खालिद का आना जाना था। वह पिछले काफी समय से दुकान पर घंटों बैठा रहता था। 16 जनवरी 22 को उसने पहली बार गेम रिडम में उससे 60 रूपए का रिचार्ज करवाया और धन दोगुना करने का झांसा दिया था। उसके बाद गेम रिडम में उसके कहे अनुसार परिवादी ने अलग अलग खातों में 16 जनवरी 22 से लेकर 26 फरवरी 24 तक एक करोड़ आठ लाख रूपए डाल दिए। यह रूपए उसके खुद के, उधारी और अपने गहने गिरवी रख के लाया था।

आमिल के साथ में उसके सात अन्य परिचित लोग जिनमें हर्ष अरोड़ा, अनवर, हरीश कम्युनिकेशन का प्रोपराइटर, डिजीटेल प्लेनेट जालोरी गेट का प्रोपराइटर, यश इंटरप्राइजेज का प्रोपराइटर सनसिटी इलेक्ट्रानिक आदि लोग भी शामिल रहे। इन लोगों ने झांसे मेें लेकर उसकी रकम को ऐंठ लिया। बाद में जब आमिल से धनराशि मांगी गई तो वह पहले टालमटोल जवाब देता रहा फिर धमकियां देने लगा। उससे पहले कुछ चेक दिए थे , मगर बैंकों में रूपए नहीं होने पर वह चेक को भी नहीं लगा सका था। खांडाफलसा पुलिस ने अब धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है।

0Shares

कुपवाड़ा, 24 जुलाई (हि.स.)। सेना ने उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया। इस दौरान एक गैर-कमीशन अधिकारी (एनसीओ) घायल हो गया। यह जानकारी सेना ने बुधवार को दी।

सेना के चिनार कोर ने एक्स पर कहा कि कुपवाड़ा के कोवुत क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट के आधार पर 23 जुलाई से पहले के दिनों में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

उन्होंने कहा कि 24 जुलाई की सुबह संदिग्ध गतिविधि देखी गई और सतर्क सैनिकों द्वारा चुनौती दी गई, जिसके जवाब में आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इसके बाद हुई गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और एक एनसीओ घायल हो गया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन जारी है।

0Shares

पुंछ, 23 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना का एक जवान बलिदान हो गया है।

व्हाइट नाइट कोर ने एक्स के माध्यम से कहा कि अलर्ट सैनिकों ने सुबह तीन बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों को प्रभावी ढंग से घेरकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। हाइट नाइट कोर ने कहा कि सभी रैंक के अधिकारी व जवान बहादुर ल/नं. सुभाष चंद्र के सर्वाेच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने कर्तव्य की राह पर अपना जीवन बलिदान कर दिया। व्हाइट नाइट कोर गहरी संवेदना व्यक्त करता है और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार तड़के सतर्क सैनिकों ने कृष्णाघाटी बेल्ट के बट्टल अग्रिम क्षेत्र में आतंकवादियों के समूह की हरकत देखी और आतंकवादियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि भीषण गोलीबारी में लांस नायक सुभाष कुमार घायल हो गए और बाद में उपचार के दौरान वह अपने घावों का ताव न सहते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को भी नुकसान हुआ है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम किया गया है और सैनिक का शव सेना को सौंप दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है। हाल के महीनों में जम्मू में आतंकवादी गतिविधियों में तेजी आई है जिससे क्षेत्र में आतंकवाद के फिर से पनपने की आशंका बढ़ गई है।

0Shares

Chhapra: मोदी 3•0 सरकार का यह बजट बिहार के लिए संभावनाओं का नया द्वार खोलता है। इसके अलावा इस बजट ने गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता पर फोकस किया है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के नेता शैलेन्द्र सेंगर ने कहीं। 

उन्होंने कहा कि मोदी शासन में भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार चमक रही है और इस बजट में कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने पर जोर है। विकसित भारत के लिए ये पहली प्राथमिकता है।

बजट में एग्रीकल्चर सेक्टर के साथ शहरी विकास, रोजगार और स्किल डेवलपमेंट, कृषि रिसर्च, ऊर्जा सुरक्षा, इनोवेशन, रिसर्च और ग्रोथ पर जोर है। इस तरह यह बजट हमारे विकसित भारत के संकल्प को पूरा करता है।

0Shares

नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा कि लोगों ने देश को मजबूत और सर्वांगीण समृद्धि के पथ पर ले जाने के लिए सरकार को एक अनूठा अवसर दिया है। बजट भाषण में पर्यटन के विकास पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि पर्यटन हमेशा से हमारी सभ्यता का हिस्सा रहा है। भारत को एक वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने के हमारे प्रयासों से रोजगार पैदा होंगे। निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा और अन्य क्षेत्रों के लिए आर्थिक अवसर खुलेंगे।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार के गया में विष्णुपद मंदिर और बोधगया में महाबोधि मंदिर का अत्यधिक आध्यात्मिक महत्व है। उन्होंने घोषणा कि, “विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर के व्यापक विकास को सफल काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर समर्थन दिया जाएगा, ताकि उन्हें विश्व स्तरीय तीर्थ और पर्यटन स्थलों में बदला जा सके।

अपने बजट भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि राजगीर हिंदुओं, बौद्ध धर्म और जैन धर्म के लोगों के लिए अत्यधिक धार्मिक महत्व रखता है और जैन मंदिर परिसर में 20वें तीर्थंकर मुनिसुव्रत मंदिर प्राचीन है। उन्होंने यह भी कहा कि सप्तर्षि या 7 गर्म झरने गर्म पानी वाला ब्रह्मकुंड बनाते हैं जो पवित्र हैं। उन्हाेंने कहा कि राजगीर के लिए व्यापक विकास की पहल की जायेगी। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार नालंदा विश्वविद्यालय को उसके गौरवशाली कद में पुनर्जीवित करने के अलावा एक पर्यटन केंद्र के रूप में नालंदा के विकास का समर्थन करेगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि ओडिशा की प्राकृतिक सुंदरता, मंदिर, स्मारक, शिल्प कौशल, वन्यजीव अभयारण्य, प्राकृतिक परिदृश्य और प्राचीन समुद्र तट इसे एक परम पर्यटन स्थल बनाते हैं। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार उनके विकास के लिए सहायता प्रदान करेगी।”

0Shares

नई दिल्‍ली, 23 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी 3.0 के केंद्रीय बजट 2024-25 को लोकसभा में पेश किया। सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये के आवंटन का ऐलान किया।

सीतारमण ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि अभी भी शानदार अपवाद बनी हुई है। ये आने वाले साल में भी ऐसी ही रहेगी। उन्‍होंने कहा कि भारत की मुद्रास्फीति कम और स्थिर बनी हुई है, जो चार फीसदी के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। वित्तमंत्री ने कहा कि मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 सालों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। सीतारमण ने कहा कि जैसा कि अंतरिम बजट में उल्लेख किया गया है, हमें चार अलग-अलग जातियों, गरीब, महिला, युवा और किसान पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। किसानों के लिए, हमने सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है, जो लागत से कम से कम 50 फीसदी मार्जिन के वादे को पूरा करता है। उन्‍होंने कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच साल के लिए बढ़ाया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ हुआ है।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में सरकारी की नौ प्राथमिकताएं हैं, जिनमें खेती में उत्पादकता, रोजगार और क्षमता विकास, समग्र मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, अधोसरंचना, नवाचार, शोध और विकास और अगली पीढ़ी के सुधार शामिल है।

0Shares

New Delhi: नई दिल्‍ली, 23 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के विकसित भारत के सपनों का पहला केंद्रीय बजट लोकसभा के पटल पर रखा। इसके साथ ही सीतारमण ने लगातार सातवीं बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले मोरारजी देसाई के नाम लगातार छह बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड है।

केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करने से पहले वित्तमंत्री सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। स्थापित परंपरा के तहत वित्तमंत्री केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचीं और राष्ट्रपति से मुलाकात की। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है। लोकसभा चुनाव के कारण अंतरिम बजट एक फरवरी, 2024 को पेश किया गया था। आज पेश किया बजट 2047 तक विकसित भारत की रूपरेखा तैयार करेगा।

LIVE UPDATE

0Shares

जम्मू, 23 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार तड़के सेना ने नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की घुसपैठ विफल कर दी। इस दौरान मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया।

व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर कहा कि सतर्क सैनिकों ने सुबह तीन बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर प्रभावी ढंग से गोलीबारी करके घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। भारी गोलीबारी के दौरान एक बहादुर जवान घायल हो गया है।

सूत्रों के अनुसार हथियारबंद आतंकवादियों के समूह ने कृष्णाघाटी सेक्टर के बट्टल अग्रिम क्षेत्र में घुसने की कोशिश की लेकिन सतर्क सैनिकों ने उनकी हरकतों को भांप लिया और तुरंत कार्रवाई की। भीषण गोलीबारी कर सैनिकों ने आतंकवादियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया, लेकिन इस दौरान एक सैनिक घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकवादियों को भी नुकसान हुआ है। इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

0Shares