श्रीनगर, 25 जुलाई (हि.स.)। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए नायक दिलावर खान को पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी।

 

श्रीनगर के बादामी बाग में सेना के चिनार कोर मुख्यालय में श्रद्धांजलि देने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ सेना, पुलिस और नागरिक अधिकारी शामिल हुए। जनरल उपेंद्र द्विवेदी सीओएएस ने नायक दिलवर खान को पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के निवासी दिलावर खान बुधवार को कुपवाड़ा के त्रुमखान जंगलों में मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी भी मारा गया। इलाके में आतंकियों की तलाश में अभियान अभी भी जा

री है।

0Shares

अहमदाबाद, 24 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और पटना के बीच 26 जुलाई 2024 को वन वे स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद-पटना वन वे स्पेशल

ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 26 जुलाई 2024 शुक्रवार को अहमदाबाद से 16.35 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन रविवार को 07.00 बजे पटना पहुंचेगी।

मार्ग में यह ट्रेन नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अकबरपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 20 कोच स्लीपर श्रेणी एवं एक कोच सामान्य श्रेणी का रहेगा।

ट्रेन संख्या 09413 की बुकिंग 25 जुलाई 2024 से सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है।

0Shares

नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। चोल वंश की कालिया मर्दन मूर्ति (कृष्ण कालिया नाग पर नृत्य करते हुए) थाईलैंड से वापस लाई गई है। यह ऐतिहासिक धरोहर तमिलनाडु से चोरी कर थाईलैंड ले जाई गई थी।

भारत सरकार के प्रयासों से इस ऐतिहासिक मूर्ति को देश वापस लाया गया है। इस मूर्ति को विश्व धरोहर समिति के बैठक स्थल पर प्रदर्शित किया गया है। इस विशेष प्रदर्शनी में विदेशों से लाई गई 25 ऐतिहासिक धरोहरों को प्रदर्शित किया गया है।

प्रदर्शनी के इंचार्ज डॉ. सरजुन प्रसाद ने बताया कि कालिया मर्दन मूर्ति को 15 दिन पहले ही थाईलैंड से भारत लाया गया है। यह मूर्ति 10वीं -11वीं शताब्दी की है। इसे तमिलनाडु से चोरी कर थाईलैंड ले जाया गया था।

भारत के कूटनीतिक औऱ राजनीतिक प्रयासों से इसे स्वदेश लाया गया है। इस प्रदर्शनी में 25 मूर्तियों को प्रदर्शित किया गया है, जिसमें 11वीं शताब्दी की उमा माहेश्वरी, महिषासुर मर्दिनी, जैन मुनि द्वारा लिखित पत्र, 4000 साल पुरानी कलाकृतियां शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि विश्व धरोहर समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि बीते वर्षों में भारत की 350 से अधिक प्राचीन धरोहरों को वापस लाया गया है।

प्राचीन धरोहरों का वापस आना वैश्विक उदारता और इतिहास के प्रति सम्मान के भाव को दिखाता है। ये कार्यक्रम भारत के लिए एक गौरवशाली उपलब्धि से जुड़ा है।

0Shares

नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स (एआर) में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और राइफलमैन के पदों पर भर्ती में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत रिक्तियां आरक्षित करने का निर्णय लिया है।

यह जानकारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, ऊपरी आयु सीमा में रियायत और व्यक्तिगत शारीरिक दक्षता परीक्षा (आईपीपीटी) से छूट देने का प्रावधान किया गया है।

गृह राज्य मंत्री ने सीएपीएफ और एआर में रिक्तियों के संबंध में कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स (एआर) में 01 जुलाई 2024 तक कुल स्वीकृत पदों की संख्या 10,45,751 के मुकाबले 84,106 है। रिक्तियों को भरना एक सतत प्रक्रिया है। मंत्रालय यूपीएससी, एसएससी और संबंधित बलों के माध्यम से रिक्तियों को तेजी से भरने के लिए गंभीर कदम उठा रहा है और उठाता रहेगा। उन्होंने कहा कि यह भी उल्लेखनीय है कि अप्रैल, 2023 से फरवरी, 2024 के बीच 67,345 उम्मीदवारों की भर्ती की गई है। इसके अलावा, 64,091 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है और वे भर्ती के विभिन्न चरणों में हैं। उपरोक्त से यह स्पष्ट है कि सुरक्षा बलों के आकार की तुलना में नगण्य प्रभावी रिक्तियों के साथ, ओवरटाइम का सवाल ही नहीं उठता है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने सीएपीएफ और एआर में रिक्तियों को शीघ्रता से भरने के लिए अन्य बातों के साथ-साथ कई कदम उठाए हैं। जैसे कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद के लिए वार्षिक भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। सामान्य ड्यूटी पदों पर भर्ती के समन्वय के लिए, कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), उप-निरीक्षक (जीडी) और सहायक कमांडेंट (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती के लिए एक नोडल बल को दीर्घकालिक आधार पर नामित किया गया है। सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स को गैर-सामान्य ड्यूटी संवर्गों में रिक्त पदों पर समयबद्ध तरीके से भर्ती करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

पदोन्नति रिक्तियों को भरने के लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठकों का समय पर आयोजन किया जा रहा है। भर्ती में तेजी लाने के लिए मेडिकल जांच में लगने वाले समय को कम कर दिया गया है। कांस्टेबल/जीडी के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए कट ऑफ मार्क कम कर दिए गए हैं, ताकि पर्याप्त अभ्यर्थी मिल सकें (विशेषकर उन श्रेणियों में जहां अभ्यर्थियों की कमी देखी गई है)।

0Shares

मुंबई, 24 जुलाई (हि.स.)। मुंबई में बुधवार को आईएनएस ब्रह्मपुत्र अग्रिकांड में लापता नाविक का शव बरामद कर लिया गया है। लापता नाविक की पहचान सितेंद्र सिंह के रूप में की गई है। नौसेना एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और भारतीय नौसेना के सभी कर्मियों ने नाविक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह मुंबई डॉकयार्ड में मरम्मत के लिए आई नौसेना के युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र में आग लग गई थी। इस घटना में नाविक सितेंद्र सिंह लापता हो गए थे। इस घटना की समीक्षा के लिए नौसेना एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी दो दिन के लिए मुंबई दौरे पर थे। उन्होंने इस घटना की समीक्षा की।

नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा, गहन गोताखोरी अभियान के बाद आज लीडिंग सीमैन सितेंद्र सिंह का शव मिल गया है। उन्होंने कहा कि नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और भारतीय नौसेना के सभी कर्मियों ने सिंह के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। एडमिरल त्रिपाठी ने कल मुंबई का दौरा किया और दुर्घटना के लिए घटनाओं के अनुक्रम और लापता नाविक का पता लगाने के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा की।

नौसेना ने एक बयान में कहा, सीएनएस (नौसेना प्रमुख) को नुकसान की सीमा को सीमित करने, जहाज की कार्यक्षमता को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए मरम्मत की योजना और मरम्मत कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। सीएनएस ने निर्देश दिया कि आईएनएस ब्रह्मपुत्र को समुद्र में चलने लायक और युद्ध के लिए तैयार करने के लिए कमान और नौसेना मुख्यालय द्वारा सभी कार्रवाई तुरंत शुरू की जानी चाहिए। इसमें कहा गया, इस दुख की घड़ी में भारतीय नौसेना शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।

0Shares

– हिंद महासागर क्षेत्र में भारतीय नौसेना की क्षमता और अधिक मजबूत होगी – दुश्मन के खिलाफ युद्ध संचालन के लिए डिजाइन किया गया है यह जहाज

नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। भारतीय नौसेना के लिए नया जंगी जहाज अथर्ववेद के आह्वान के साथ समुद्री परंपरा को ध्यान में रखते हुए गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई की पत्नी रीता श्रीधरन ने लॉन्च किया है। जहाज का नाम त्रिपुट रखा गया है, जो शक्तिशाली तीर के नाम पर है। यह नौसेना में वर्ष 2026 में शामिल होगा, जिससे आने वाले वर्षों में हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारतीय नौसेना की क्षमता में बहुत अधिक मजबूती आएगी।

गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) में बनाया गया यह जहाज दो उन्नत फ्रिगेट में से पहला है। यह तलवार क्लास फ्रिगेट का 9वां जंगी जहाज है, जिसे गोवा शिपयार्ड लिमिटेड बनाया है। इसे बनाने का काम 29 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था। अब लॉन्च होने के बाद इसके कई तरह के ट्रायल्स चलेंगे और इसे अक्टूबर, 2026 में भारतीय नौसेना के जंगी बेड़े में शामिल किया जाएगा। इसके बाद गोवा शिपयार्ड इसी क्लास का एक और जंगी जहाज बना रहा है, जिसका नाम अभी तय नहीं है। यह जहाज 2027 में नौसेना में शामिल होगा।

रक्षा मंत्रालय और गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के बीच 25 जनवरी, 2019 को दो त्रिपुट श्रेणी के एडवांस फ्रिगेट बनाने के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे। इसे दुश्मन के जहाजों, पनडुब्बियों और हवाई जहाजों के खिलाफ युद्ध संचालन के लिए डिजाइन किया गया है। त्रिपुट श्रेणी के जहाज 124.8 मीटर लंबे और 15.2 मीटर चौड़े हैं, जिनका ड्राफ्ट 4.5 मीटर है। अगर इन्हें 26 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलाया जाए तो ये एक बार में 4850 किमी. की रेंज कवर करते हैं। अगर 56 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जाए तो ये 2600 किमी. की रेंज तक जाएगा। यह जंगी जहाज लगभग 3600 टन वजन के साथ अधिकतम 59 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकते हैं।

तलवार क्लास के जहाज स्टील्थ फीचर्स, उन्नत हथियार और सेंसर और प्लेटफॉर्म प्रबंधन प्रणाली से लैस हैं। यह जहाज 18 अधिकारियों समेत 180 सैनिकों को लेकर 30 दिन तक समंदर में रह सकते हैं और उसके बाद इसमें रसद और ईंधन डलवाना पड़ता है। ये जंगी जहाज इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम से लैस हैं। इन पर मीडियम रेंज की मिसाइलें, 8 इगला-1ई, 8 वर्टिकल लॉन्च एंटी-शिप मिसाइल क्लब, 8 वर्टिकल लॉन्च एंटी-शिप और लैंड अटैक ब्रह्मोस मिसाइल भी तैनात हैं। इसमें एक 100 मिमी. की नेवल गन और एक 76 मिमी. की ओटो मेलारा नेवल गन लगी है। इनके अलावा दो 533 मिलिमीटर की टॉरपीडो ट्यूब्स हैं। एक रॉकेट लॉन्चर भी तैनात की गई है। इस जंगी जहाज पर एक कामोव-28 या एक कामोव-31 या ध्रुव हेलीकॉप्टर लैस हो सकता है।

नौसेना के वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन कहते हैं कि यह भारतीय नौसेना के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि हम यार्ड 1258 को लॉन्च कर रहे हैं, जो त्रिपुट श्रेणी के जहाजों में से पहला है। इन्हें गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में बनाया गया है। यह भारत में निर्मित पहला जहाज है। इससे आने वाले वर्षों में हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारतीय नौसेना की क्षमता में बहुत अधिक मजबूती आएगी।

0Shares

नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) पूर्व अग्निवीरों को बल में शामिल करने के लिए बेहद उत्साहित है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशकों ने बुधवार को अलग-अलग वीडियो संदेश जारी कर कहा कि हम पूर्व-अग्निवीरों को बल में नियुक्त करने के लिए तैयार हैं। यह महत्वपूर्ण कदम सुरक्षाबलों को मज़बूती प्रदान करेगा।

पूर्व अग्निवीरों को अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल केंद्रीय सुरक्षा बलों में पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा की थी।

आरपीएफ के महानिदेशक मनोज यादव ने एक वीडियो संदेश में आज कहा कि आरपीएफ पूर्व-अग्निवीरों को आयु सीमा में रियायत और पीईटी से छूट के साथ बल में शामिल करने के लिए बेहद उत्साहित है। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण कदम सुरक्षाबलों को मज़बूती प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि भविष्य में जो भी भर्ती आरक्षक (कांस्टेबल) के स्तर पर होंगी, उसमें भी सभी श्रेणियों में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा। न सिर्फ आरक्षण दिया जाएगा बल्कि उन्हें आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। दिसंबर 2026 व जनवरी 2027 में जो पहला बैच अग्निवीरों का आर्मी, नेवी और एयरफोर्स से डिस्चार्ज होगा उनके लिए ये छूट की सीमा पांच वर्ष होगी। लेकिन उसके बाद जो बैच आएंगे उनके लिए यह सीमा तीन वर्ष होगी। इसके अलावा तीसरी छूट अग्निवीरों को व्यक्तिगत शारीरिक दक्षता परीक्षा (आईपीपीटी) से मिलेगी। उन्हें यह परीक्षा नहीं देनी होगी।

सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय के तहत सीआईएसएफ पूर्व-अग्निवीरों को बल में नियुक्त करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इन्हें कांस्टेबल पद पर नियुक्ति में 10 प्रतिशत आरक्षण और आयु व शारीरिक दक्षता परीक्षा में रियायत मिलेगी।

बीएसएफ महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा कि बीएसएफ 4 साल के अनुभव वाले पूर्व-अग्निवीरों को बल में नियुक्ति के लिए अनुकूल मानता है। महानिदेशक का कहना है इन्हें बल में 10 प्रतिशत आरक्षण व आयु में रियायत दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व व गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में ये निर्णय बलों को मजबूत करेगा।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक निर्णय के तहत, सीआरपीएफ पूर्व-अग्निवीरों को बल में नियुक्ति में 10 प्रतिशत आरक्षण और आयु सीमा में रियायत देगा। महानिदेशक ने कहा कि इस कदम से बल के लिए प्रशिक्षित मैनपावर सुनिश्चित होगी।

0Shares

प्रयागराज जं. स्टेशन के प्लेटफार्म निर्माण को लेकर छपरा की ओर से जाने वाली ट्रेनों के मार्ग बदले.यहाँ देखें सूची…

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु प्रयागराज जं. स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 04 एवं 05 के उन्नयन कार्य हेतु ब्लाँक दिये जाने के कारण पूर्व से कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिसे विभिन्न तिथियों तक निम्नवत् बढ़ाया जा रहा है। मार्ग विस्तार के साथ गाड़ियों का प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव प्रदान किया गया है।

मार्ग परिवर्तन का अवधि विस्तार एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव-

– 15560 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस 09 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 20.00 बजे पहुँचकर 20.02 बजे छूटेगी।

– 15559 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 15 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 16.18 बजे पहुँचकर 16.20 बजे छूटेगी।

– 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.20 बजे पहुँचकर 07.22 बजे छूटेगी।

– 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 16.00 बजे पहुँचकर 16.02 बजे छूटेगी।

– 11037 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 08 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 15.50 बजे पहुँचकर 15.52 बजे छूटेगी।

– 11038 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 01.00 बजे पहुँचकर 01.02 बजे छूटेगी।

– 11033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 15.50 बजे पहुँचकर 15.52 बजे छूटेगी।

– 11034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 09 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 10.28 बजे पहुँचकर 10.30 बजे छूटेगी।

– 22131 पुणे-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बनारस के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 16.10 बजे पहुँचकर 16.12 बजे छूटेगी।

– 22132 बनारस-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक अपने निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– 19421 अहमदाबाद-पटना जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस 11 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 20.00 बजे पहुँचकर 20.02 बजे छूटेगी।

– 19422 पटना जं.-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 18.40 बजे पहुँचकर 18.42 बजे छूटेगी।

– 01025 दादर-बलिया त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 18.32 बजे पहुँचकर 18.34 बजे छूटेगी।

– 01026 बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 21.51 बजे पहुँचकर 21.53 बजे छूटेगी।

– 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी (सप्ताह में 04 दिन) 13 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 18.35 बजे पहुँचकर 18.37 बजे छूटेगी।

– 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी (सप्ताह में 04 दिन) 15 अगस्त, 2024 तक अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 21.51 बजे पहुँचकर 21.53 बजे छूटेगी।

– 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 21.45 बजे पहुँचकर 21.47 बजे छूटेगी।

– 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 05.26 बजे पहुँचकर 05.28 बजे छूटेगी।

0Shares

साठ रुपये का गेम रिडम रिचार्ज कराया : फिर विश्वास में लेते हुए 1.08 करोड़ की ठगी

जोधपुर: शहर के भीतरी क्षेत्र खांडाफलसा क्षेत्र में प्रोविजन स्टोर की दुकान चलाने वाले एक शख्स के साथ उसके परिचित ने गेम रिडम में पैसा लगाने और धन दुगुना करने का लालच देकर एक करोड़ आठ लाख रूपए ऐंठ लिए। यह रुपए 16 जनवरी 22 से लेकर 26 फरवरी 24 के बीच लिए गए। जब मुनाफा मांगने की बात आई तो पहले टालमटोल जवाब दिए और अब जान की धमकी दे रहा है। पीडि़त ने मुख्य आरोपी सहित दस लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण खांडाफलसा थाने में दर्ज करवाया है।

खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि शिवलाल की हवेली खांडाफलसा निवासी रविभाटी पुत्र श्याम लाल भाटी की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि वह उक्त स्थान पर ही अपने प्रोविजन स्टोर चलाता है। दुकान पर उसका एक परिचित सिवांची गेट निवासी आमिल पुत्र खालिद का आना जाना था। वह पिछले काफी समय से दुकान पर घंटों बैठा रहता था। 16 जनवरी 22 को उसने पहली बार गेम रिडम में उससे 60 रूपए का रिचार्ज करवाया और धन दोगुना करने का झांसा दिया था। उसके बाद गेम रिडम में उसके कहे अनुसार परिवादी ने अलग अलग खातों में 16 जनवरी 22 से लेकर 26 फरवरी 24 तक एक करोड़ आठ लाख रूपए डाल दिए। यह रूपए उसके खुद के, उधारी और अपने गहने गिरवी रख के लाया था।

आमिल के साथ में उसके सात अन्य परिचित लोग जिनमें हर्ष अरोड़ा, अनवर, हरीश कम्युनिकेशन का प्रोपराइटर, डिजीटेल प्लेनेट जालोरी गेट का प्रोपराइटर, यश इंटरप्राइजेज का प्रोपराइटर सनसिटी इलेक्ट्रानिक आदि लोग भी शामिल रहे। इन लोगों ने झांसे मेें लेकर उसकी रकम को ऐंठ लिया। बाद में जब आमिल से धनराशि मांगी गई तो वह पहले टालमटोल जवाब देता रहा फिर धमकियां देने लगा। उससे पहले कुछ चेक दिए थे , मगर बैंकों में रूपए नहीं होने पर वह चेक को भी नहीं लगा सका था। खांडाफलसा पुलिस ने अब धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है।

0Shares

कुपवाड़ा, 24 जुलाई (हि.स.)। सेना ने उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया। इस दौरान एक गैर-कमीशन अधिकारी (एनसीओ) घायल हो गया। यह जानकारी सेना ने बुधवार को दी।

सेना के चिनार कोर ने एक्स पर कहा कि कुपवाड़ा के कोवुत क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट के आधार पर 23 जुलाई से पहले के दिनों में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

उन्होंने कहा कि 24 जुलाई की सुबह संदिग्ध गतिविधि देखी गई और सतर्क सैनिकों द्वारा चुनौती दी गई, जिसके जवाब में आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इसके बाद हुई गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और एक एनसीओ घायल हो गया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन जारी है।

0Shares

पुंछ, 23 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना का एक जवान बलिदान हो गया है।

व्हाइट नाइट कोर ने एक्स के माध्यम से कहा कि अलर्ट सैनिकों ने सुबह तीन बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों को प्रभावी ढंग से घेरकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। हाइट नाइट कोर ने कहा कि सभी रैंक के अधिकारी व जवान बहादुर ल/नं. सुभाष चंद्र के सर्वाेच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने कर्तव्य की राह पर अपना जीवन बलिदान कर दिया। व्हाइट नाइट कोर गहरी संवेदना व्यक्त करता है और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार तड़के सतर्क सैनिकों ने कृष्णाघाटी बेल्ट के बट्टल अग्रिम क्षेत्र में आतंकवादियों के समूह की हरकत देखी और आतंकवादियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि भीषण गोलीबारी में लांस नायक सुभाष कुमार घायल हो गए और बाद में उपचार के दौरान वह अपने घावों का ताव न सहते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को भी नुकसान हुआ है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम किया गया है और सैनिक का शव सेना को सौंप दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है। हाल के महीनों में जम्मू में आतंकवादी गतिविधियों में तेजी आई है जिससे क्षेत्र में आतंकवाद के फिर से पनपने की आशंका बढ़ गई है।

0Shares

Chhapra: मोदी 3•0 सरकार का यह बजट बिहार के लिए संभावनाओं का नया द्वार खोलता है। इसके अलावा इस बजट ने गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता पर फोकस किया है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के नेता शैलेन्द्र सेंगर ने कहीं। 

उन्होंने कहा कि मोदी शासन में भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार चमक रही है और इस बजट में कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने पर जोर है। विकसित भारत के लिए ये पहली प्राथमिकता है।

बजट में एग्रीकल्चर सेक्टर के साथ शहरी विकास, रोजगार और स्किल डेवलपमेंट, कृषि रिसर्च, ऊर्जा सुरक्षा, इनोवेशन, रिसर्च और ग्रोथ पर जोर है। इस तरह यह बजट हमारे विकसित भारत के संकल्प को पूरा करता है।

0Shares