मुंबई, 24 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची गुरुवार रात को जारी की है। इस सूची में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय बडेट्टीवार के नाम शामिल हैं।

कांग्रेस की ओर से जारी सूची में कराड दक्षिण से पृथ्वीराज चव्हाण, साकोली से नाना पटोले, धामनगांव से वीरेंद्र जगताप, तिवसा से यशोमति ठाकुर, ब्रम्हपुरी से विजय वडेट्टीवार, रिसोड़ से अमित जनक, नागपुर उत्तर से नितिन राउत, नागपुर पश्चिम से विकास ठाकरे, देवली (वर्धा) से रंजीत कांबले, राजुरा (चंद्रपुर) निर्वाचन क्षेत्र से सुभाष धोटे, अमरावती शहर से डॉ. सुनील देशमुख, अचलपुर से बबलू देशमुख और कोल्हापुर दक्षिण से ऋतुराज पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह मलाड पश्चिम से असलम शेख, मुंबादेवी से अमीन पटेल, मीरा -भाईंदर से मुजफ्फर हुसैन को उम्मीदवार बनाया गया है।

महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि बहुत जल्द कांग्रेस पार्टी दूसरी सूची जारी करेगी।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी महाविकास के सहयोगी दल के बतौर सूबे में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। इस चुनाव में सीटों के बटवारे में कांग्रेस को 85 सीटें मिली हैं। इसके तहत कांग्रेस पार्टी बहुत जल्द दूसरी सूची जारी करने वाली है।

0Shares

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को एक बार फिर भारतीय कंपनियों की 70 से अधिक फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

सूत्रों ने बताया कि एअर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो के करीब 20 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जबकि अकासा एयर की करीब 14 उड़ानों को धमकी मिली है। इस तरह पिछले 11 दिनों में करीब 250 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि, ऐसी धमकियां अभी तक फर्जी साबित हुई हैं।

अकासा एअर के प्रवक्ता ने बताया कि उसकी कुछ उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला है, जो 24 अक्टूबर को अपने गंतव्य की ओर रवाना होने की तैयारी में थी। प्रवक्ता ने कहा कि अकासा एअर का आपातकाल प्रतिक्रिया दल स्थिति पर नजर बनाए रखा है। वह सुरक्षा और नियामक अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत कर रहा है। हम स्थानीय प्राधिकारियों के साथ समन्वय कर सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते की शुरुआत में नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा था कि केंद्र सरकार एयरलाइनों को बम की धमकी की घटनाओं से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि इसमें ऐसी धमकी देने वालों को नो-फ्लाई सूची में डालना भी शामिल है। इस सूची का मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है।

0Shares

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने गुरुवार को रेल मंत्रालय की 6,798 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली दो परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। इन परियोजनाओं से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार के 8 जिले कवर होंगे। इन परियोजनाओं को अगले पांच सालों में पूरा किया जाएगा।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उत्तर बिहार के लिए रेलवे बुनियादी ढांचा और पूर्वोत्तर राज्यों को रणनीतिक संपर्क प्रदान करने के लिए नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण की एक बड़ी परियोजना को आज मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि 4553 करोड़ रुपये की लागत से 256 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीकरण से उत्तर प्रदेश और उत्तर बिहार को फायदा होगा। इसके अलावा कैबिनेट ने अमरावती के रास्ते एर्रुपलेम और नंबुरु के बीच 57 किलोमीटर लंबी नई रेललाइन के निर्माण को मंजूरी दी है। नई रेल लाइन परियोजना एर्रुपलेम-अमरावती-नंबुरु आंध्र प्रदेश के एनटीआर विजयवाड़ा और गुंटूर जिलों और तेलंगाना के खम्मम जिले से होकर गुजरेगी। नई लाइन आंध्र प्रदेश की प्रस्तावित राजधानी अमरावती को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

वैष्णव ने कहा कि नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर खंड के दोहरीकरण से नेपाल, पूर्वोत्तर भारत और सीमावर्ती क्षेत्रों तक संपर्क मजबूत होगा और मालगाड़ियों के साथ-साथ यात्री ट्रेनों की आवाजाही में सुविधा होगी, जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास होगा। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार के 8 जिलों को कवर करने वाली दो परियोजनाओं से भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 313 किलोमीटर की वृद्धि होगी। नई लाइन परियोजना 9 नए स्टेशनों के साथ लगभग 168 गांवों और लगभग 12 लाख आबादी को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना दो आकांक्षी जिलों (सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर) में कनेक्टिविटी बढ़ाएगी, जिससे लगभग 388 गांवों और लगभग 9 लाख आबादी को सेवा मिलेगी।

0Shares

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ-2025 के दौरान 10 से 28 फरवरी तक विभिन्न स्टेशनों पर 50 ट्रेनों को दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जाएगा।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इस दौरान संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली और विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल को दोनों दिशाओं में प्रयागराज जं पर अस्थायी ठहराव प्रदान किया जाएगा।

गोदान एक्सप्रेस मुंबई एलटीटी-गोरखपुर जंक्शन और छपरा एक्सप्रेस मुंबई एलटीटी-छपरा जंक्शन को दोनों दिशाओं में नैनी पर अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। तुलसी एक्सप्रेस मुंबई एलटीटी-अयोध्या कैंट को दोनों दिशाओ में भरत कूप, शिवरामपुर और नैनी स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।

उत्तर रेलवे ने दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस दुर्ग-नौतनवा, अयोध्या कैंट, एक्सप्रेस मुंबई एलटीटी-अयोध्या कैंट, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस अयोध्या कैंट-मुंबई एलटीटी, दुरंतो एक्सप्रेस मुंबई एलटीटी-प्रयागराज जंक्शन, यशवंतपुर लखनऊ एक्सप्रेस यशवंतपुर-लखनऊ चारबाग, कामायनी एक्सप्रेस मुंबई एलटीटी-बलिया, अंत्योदय एक्सप्रेस रक्सौल जंक्शन-मुंबई एलटीटी, पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस पुणे-गोरखपुर जंक्शन, पुणे दरभंगा एक्सप्रेस पुणे-दरभंगा जंक्शन, अंत्योदय एक्सप्रेस दरभंगा जंक्शन-अहमदाबाद जंक्शन, रीवा आनंद विहार एक्सप्रेस रीवा- आनंद विहार टर्मिनल, श्रद्धासेतु एक्सप्रेस रामेश्वरम-अयोध्या कैंट, मास-सीपीआर एसएफ एक्सप्रेस एमजीआर चेन्नई से सेंट्रल-छपरा जंक्शन, छपरा जंक्शन-एमजीआर चेन्नई सीटीआरएल एसएफ एक्सप्रेस, मुंबई एलटीटी-गोरखपुर जंक्शन एसएफ एक्सप्रेस, साकेत एक्सप्रेस मुंबई एलटीटी-अयोध्या कैंट, यशवंतपुर लखनऊ एक्सप्रेस और मऊ-मुंबई एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस को नैनी स्टेशन पर दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान करने की घोषणा की है। महाकौशल एक्सप्रेस, अप संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, चित्रकोट एक्सप्रेस, अन्देलखंड एक्सप्रेस को दोनों दिशाओं में शिवराम पुर और भरत कूप स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव प्रदान किया जाएगा।

0Shares

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्र सरकार देश के प्रथम गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के महान योगदान के सम्मान स्वरूप उनकी 150वीं जयंती को 2024 से 2026 तक राष्ट्रव्यापी समारोह के रूप में मनाएगी।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक्स पोस्ट में इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे मजबूत लोकतंत्रों में से एक भारत के लोकतंत्र की स्थापना के पीछे एक विज़नरी के रूप में सरदार पटेल की स्थायी विरासत और कश्मीर से लक्षद्वीप तक भारत के एकीकरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका अमिट है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सरदार पटेल के महान योगदान के सम्मान स्वरूप उनकी 150वीं जयंती को 2024 से 2026 तक राष्ट्रव्यापी समारोह के रूप में मनाएगी। यह समारोह सरदार पटेल की उल्लेखनीय उपलब्धियों और एकता की भावना के प्रतीक का साक्षी होगा।

उल्लेखनीय है कि सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था। मोदी सरकार 2014 से 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाती आ रही है। पटेल को 550 से अधिक रियासतों को भारत संघ में विलय करने का श्रेय दिया जाता है।

0Shares

– केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखा किया रवाना
-चना दाल 70 रुपये, साबुत चना 58 रुपये और मसूर दाल 89 रुपये प्रतिक्रिग्रा पर मिलेगी

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने बढ़ती महंगाई पर नकेल कसने के लिए सख्‍त कदम उठाया है। सरकार ने दिपावली से पहले भारत ब्रांड योजना का दूसरा चरण लॉन्‍च किया है। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली-एनसीआर में भारत चना दाल चरण-2 की खुदरा बिक्री शुरू की।

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दूसरे चरण की बिक्री की शुरुआत करते हुए कहा कि उपभोक्‍ताओं को चना दाल 70 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर उपलब्‍ध होगी। वहीं सहकारी नेटवर्क भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ), भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड) और केंद्रीय भंडार के जरिए साबुत चना 58 रुपये प्रति किलोग्राम और मसूर दाल 89 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेची जाएगी।

जोशी ने इस पहल के दूसरे चरण को पेश करते हुए कहा, ‘‘हम मूल्य स्थिरीकरण कोष के तहत रखे गए अपने भंडार को सब्सिडी वाली कीमत पर बेच रहे हैं।’’

उन्‍होंने कहा कि सरकार ने सहकारी समितियों को 3 लाख टन चना और 68 हजार टन मूंग आवंटित किया है। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने कहा कि यह योजना पूरे देश में लागू हो गई है। इस अवसर पर खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री बी. एल. वर्मा और निमुबेन जयंती भाई बांभणिया भी उपस्थित रहे।

0Shares

– राइस एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने लिया फैसला

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने चावल के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उसना चावल यानी उबले चावल (परबॉयल्ड राइस) पर लगने वाली एक्सपोर्ट ड्यूटी को खत्म कर दिया है। पिछले सप्ताह ही हाई लेवल मिनिस्टीरियल पैनल ने इस आशय का निर्णय लिया था‌‌।

अब इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। चावल के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पिछले महीने ही उसना चावल पर लगने वाली एक्सपोर्ट ड्यूटी को 20 प्रतिशत से घटा कर 10 प्रतिशत किया गया था। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल की कीमत में आई गिरावट और देश में पहले से मौजूद चावल के पर्याप्त भंडार को देखते हुए सरकार ने उसना चावल पर लगने वाली एक्सपोर्ट ड्यूटी को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।

कुछ दिनों पहले ही इंडियन राइस एक्सपोर्टर्स फेडरेशन (आईआरईएफ) ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर चावल पर लगने वाली एक्सपोर्ट ड्यूटी को खत्म करने की मांग की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने हाई लेवल मिनिस्टीरियल फाइनल का गठन किया। इस मिनिस्टीरियल पैनल ने उसना चावल पर लगने वाली 10 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी को खत्म करने का फैसला लिया।

आईआरईएफ का कहना है कि भारत के पास चावल का पर्याप्त भंडार पहले से मौजूद है। इसी तरह इस खरीफ सीजन में चावल की बंपर पैदावार हुई है‌, जिसके कारण जल्द ही देश के चावल भंडार में जबरदस्त बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

आईआरईएफ की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को बताया गया कि फिलहाल देश में ओपन मार्केट सेल स्कीम (ओएमएसएस) के तहत 235 लाख टन चावल का विशाल स्टॉक मौजूद है। इसके अलावा इस सीजन में भी 275 लाख टन अतिरिक्त चावल के बाजार में आने की उम्मीद है। इस तरह देश में चावल का विशाल भंडार इकट्ठा हो जाएगा।

ऐसे में चावल उत्पादक किसानों और चावल के कारोबारियों को तभी राहत मिल सकती है, जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल के निर्यात के लिए उन्हें बंदिशों से मुक्त होकर काम करने का मौका मिले।

आईआरईएफ की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को दिए गए ज्ञापन में ये भी कहा गया था कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल की कीमत में लगातार गिरावट आई है। दूसरी ओर, एक्सपोर्ट ड्यूटी की वजह से भारतीय चावल अंतरराष्ट्रीय बाजार में तुलनात्मक तौर पर महंगा हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल को प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य पर पेश करने से ही निर्यात के मोर्चे पर सफलता मिल सकती है। इन्हीं बातों को सामने रखते हुए आईआरईएफ ने केंद्र सरकार से 10 प्रतिशत की एक्सपोर्ट ड्यूटी को खत्म करने की मांग की थी।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि उसना चावल से एक्सपोर्ट ड्यूटी खत्म कर देने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय चावल की कीमत में गिरावट आएगी, जिससे चावल के निर्यात में तेजी आएगी। ऐसा होने से किसानों का तो फायदा होगा ही, चावल के कारोबारियों की भी आय बढ़ेगी और सरकार के गोदामों में चावल के भंडारण और रखरखाव पर होने वाले खर्च में भी कमी आएगी।

इंडियन राइस एक्सपोर्टर्स फेडरेशन ने सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि उसना चावल को ड्यूटी फ्री करने से विशेष रूप से अफ्रीकी देशों में इसका निर्यात बढ़ सकेगा। इसके साथ ही दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में भी भारतीय चावल की खेप पहुंच सकेगी।

इन दोनों ही क्षेत्रों के देश कीमत को लेकर काफी संवेदनशील माने जाते हैं। यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल की कीमत में गिरावट आने के बाद इन देशों ने भारत से चावल लेने की जगह थाईलैंड, वियतनाम और पाकिस्तान जैसे देशों से चावल लेना शुरू कर दिया। अब एक्सपोर्ट ड्यूटी खत्म होने के बाद भारत का चावल भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धी कीमत पर बेचा जा सकेगा, जिससे चावल खरीदने वाले देशों में भारतीय चावल की खपत बढ़ेगी।

0Shares

नागपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के नागपुर स्थित कलमना रेलवे स्टेशन के पास शालीमार एक्सप्रेस के 2 डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह हादसा रेलवे स्टेशन के नजदीक होने की वजह से रेल यातायात पर असर पड़ा है। दुर्घटना के बाद रेलवे की तकनीकी टीम मरम्मत कार्य में जुट गई है।

इस हादसे को लेकर साउथ-ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीनियर डीसीएम दिलीप सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 18029 सीएमएसटी-शालीमार एक्सप्रेस के 2 कोच एस-2 और पार्सल वैन मंगलवार दोपहर 2.30 बजे नागपुर के कलमना रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। रेलवे प्रशासन इस ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रयास कर रहा है। रेलवे ने एक हेल्पलाइन शुरू की है और यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

0Shares

मुंबई, 22 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन के सहयोगी दलों में सीटों का बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है। सूबे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 156 सीटें, शिवसेना (शिंदे समूह) को 78 सीटें और अजित पवार की राकांपा को 54 सीट दिए जाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, इस फार्मूले की अभी तक औपचारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है।

विश्वस्त सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर केंद्रीय भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर करीब करीब तीन घंटे तक विचार विमर्श किया। इसके बाद महाराष्ट्र में भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा ने महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में से 99 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा अपने हिस्से की 57 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम पर विचार कर रही है।

महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सागर बंगले पर इच्छुक उम्मीदवारों की भीड़ लगी हुई है। प्रदेश भाजपा की ओर से भेजी गई इच्छुक उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व लेगा। सूत्रों ने बताया कि एनडीए गठबंधन में जीत की प्रबल संभावना को ही टिकट देने का प्रमुख मापदंड बनाया गया है। देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में कहा कि एनडीए गठबंधन में सीटों का बंटवारे को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है। बहुत जल्द इसकी घोषणा सहयोगी दल अलग-अलग अपने तरीके से करेंगे।

0Shares

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। चक्रवर्ती तूफान दाना 24 अक्टूबर की शाम ओडिशा के पुरी और सागर द्वीप के बीच के तटों से टकरा सकता है। भारत मौसम विभाग मंगलवार को जारी सूचना के अनुसार बंगाल की खाड़ी पर दबाव चार किमी प्रति घंटे की गति से धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 23 अक्टूबर 2024 तक बंगाल की पूर्वी खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की बहुत संभावना है। यह तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखते हुए 24 अक्टूबर को लगभग तीन के आसपास बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। छह बजे के आसपास यह तूफान पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा। रात 12 बजे के बाद इन क्षेत्रों में 100-110 किमी प्रति घंटे से लेकर 120 किमी प्रति घंटे की गति के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में हवाएं चलेंगी।

इस बीच ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रभावित होने वाले स्थानों पर प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली है। इन क्षेत्रों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी की है। विशेषकर मछुआरों के लिए 23-25 अक्टूबर तक समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी की है।

इन क्षेत्रों में होगा तूफान का असर

आईएमडी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 24 और 25 अक्टूबर को पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और झाड़ग्राम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 24 और 25 अक्टूबर को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुरा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ पुरी, केंद्रपाड़ा, कटक, नयागढ़, कंधमाल और गजपति जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तूफान और बिजली गिरने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भद्रक, बालासोर, जाजपुर, अंगुल, ढेंकनाल, बौध, कालाहांडी, रायगढ़ा, कोरापुट, मल्कानगिरी, मयूरभंज और क्योंझर में अलग-अलग स्थानों के लिए भारी बारिश और बिजली गिरने के साथ आंधी का येलो अलर्ट भी जारी किया है।

0Shares

मुंबई, 22 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में कांग्रेस 105 सीटों पर, शिवसेना यूबीटी 95 सीटों पर और राष्ट्रवादी एसपी 85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस तरह का फैसला मंगलवार को वाई.बी. प्रतिष्ठान में महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दलों की बैठक में लिया गया है। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी, राकांपा एसपी और शिवसेना यूबीटी के आला नेता मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार, महाविकास आघाड़ी में सीटों को बटवारे को लेकर तीनों सहयोगी दलों के बीच मंगलवार को हुई बैठक में यह फार्मूला तय किया गया है। हालांकि इस बाबत आज तीनों पक्षों में किसी ने अधिकृत जानकारी नहीं दी है। इसी फार्मूले के आधार पर तीनों दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा बहुत जल्द करने वाली हैं।

जानकारी के अनुसार शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस के बीच सीटों के बटवारे को लेकर नाराजगी हो गई थी। इसी वजह से कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस नाना पटोले की जगह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोरात को सीटों के बटवारे को अंतिम रूप देने के लिए अधिकृत किया था। इसके बाद मुंबई के वाई.बी. चव्हाण सभागृह में हुई बैठक में महाविकास आघाड़ी के तीनों सहयोगी दलों के नेताओं ने इस फैसले को अंतिम रूप दिया है।

0Shares

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव और वायनाड लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा आगामी उप चुनाव के लिए 23 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगी। आज उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की।

प्रियंका गांधी ने आज सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, ‘‘केरल की वायनाड संसदीय सीट पर नामांकन दाखिल करने और चुनाव अभियान से पहले आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद लिया।‘‘ उन्होंने मुलाकात संबिधत फोटो भी शेयर ीकी है।

0Shares