राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय विविध संगठन प्रचारक वर्ग आज से ग्वालियर में

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय विविध संगठन प्रचारक वर्ग आज से ग्वालियर में

ग्वालियर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रचारक बन्धुओं का वर्ग आज (गुरुवार) शुभ दीपावली पर्व पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुरू हो रहा है। आगामी चार नवम्बर तक आयोजित इस वर्ग में देश भर से 31 विविध संगठन के कुल 554 प्रचारक सहभागी होंगे। इस वर्ग का स्वरूप प्रशिक्षणात्मक रहेगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ‎अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने जानकारी बताया कि यह अखिल भारतीय वर्ग प्रति चार-पांच वर्ष में एक बार आयोजित होता है। वर्ग में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के सभी सहसरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होंगे। वर्ग में अपेक्षित यह सभी कार्यकर्ता समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीयता के भाव से समाज हित में सक्रिय रहते हैं। यह मजदूर, किसानों, विद्यार्थियों तथा सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक एवं ग्रामीण, वनवासी, शहरी क्षेत्र में कार्य पर चर्चा करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस वर्ग में व्यक्तिगत कुशलक्षेम, व्यक्तिगत विकास, स्वाध्याय के साथ समाज जीवन के लिये आवश्यक कार्यों की चर्चा एवं परस्पर अनुभव साझा किए जाते हैं। सभी अपने-अपने कार्य व अनुभवों का आदान-प्रदान करते हुए विस्तार से चर्चा करते हैं। राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े मुद्दों दिव्यांगजनों, युवा एवं महिला सशक्तीकरण, स्वावलम्बन, सुरक्षा, जैविक कृषि, जल संधारण, पर्यावरण संरक्षण, घुमन्तु कार्य, व्यसन मुक्ति जैसे अन्यान्य विषयों पर निरंतर सक्रिय ये सभी कार्यकर्ता इस वर्ग में मंथन करेंगे।

0Shares
Prev 1 of 261 Next
Prev 1 of 261 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें