नई दिल्ली: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है. रुझानों में कांग्रेस को नुकसान हुआ है. बंगाल में ममता बनर्जी और तमिलनाडू में जयललिता अपनी कुर्सी बचाने में सफल दिख रही है. असम में पहली बार भाजपा सरकार बनने जा रही है. वही केरल में लेफ्ट और पुदुचेरी में AINRC जीत की ओर बढ़ रही है.

असम में पहली बार बीजेपी सत्ता पर काबिज होने की ओर बढ़ती दिख रही है. वहीं केरल में वाम मोर्चा लाल पताका फहराने की पूर्ण स्थिति में आ गया है. हालांकि पुदुचेरी  में AINRC को सफलता मिलती दिख रही है. चुनाव परिणाम में चार बड़े राज्यों में कांग्रेस को करारी शिकस्त खानी पड़ रही है.

असम के चुनाव में बीजेपी ने पहली बार शानदार प्रदर्शन कर ये साबित कर दिया है कि मोदी लहर अब भी बरकरार है लेकिन पश्चिम बंगाल में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन ना कर पाना बीजेपी के लिए थोड़ी निराशा जरूर लेकर आया है.

अभी पूरे परिणाम नहीं आये है पर अब तक आ रहे रुझानों और नतीजों को देखकर ये तय है कि भाजपा अपने मिशन कांग्रेस मुक्त भारत में सफल होता दिखाई दे रहा है.

अबतक के नतीजे/रुझान

तमिलनाडू (AIADMK)-127 (DMK+)-104 (OTH)-01

पश्चिम बंगाल (TMC)-214 (LEFT+)-73 (BJP+)-06 (OTH)-01

असम (BJP+)-89 (AIUDF)-14 (CONG+)-21  (OTH)-02

केरल (CONG+)-46 (LDF)-84 (BJP+)-01 (OTH)-09

पुदुचेरी (DMK+)-18 (AINRC)-08 (AIADMK)-03 (OTH)-01

जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी और जयललिता को फोन कर शुभकामनायें दी है. पीएम ने ट्वीट कर शुभकामनायें दी है.      

0Shares

चेन्नई: तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो रही है. भारतीय समुद्रतट की ओर बढ़ती दिख रहीं तूफानी हवाएं दिशा बदलकर बुधवार को बांग्लादेश की ओर मुड़ गई हैं. इन राज्यों में अगले 48 घंटों के दौरान तूफान आने की आशंका से अलर्ट जारी किया गया था. लगभग 25 नौकाओं को स्टैंडबाई पर रखा गया है, और नेशनल डिज़ास्टर रेस्पॉन्स फोर्स ने भी नौकाएं भेजी हैं. वरिष्ठ अधिकारियों को राज्य में उन इलाकों में भेजा गया है, जहां भारी बारिश की आशंका है. तमिलनाडु में भारी बारिश ने पिछले साल भी काफी नुकसान किया था,

0Shares

तिरूवनंतपुरम/चेन्नई: आज तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. मतदाता आज तमिलनाडु और केरल दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों जयललिता और ओमन चांडी एवं उनके चिर प्रतिद्वंद्वियों क्रमश: एम करुणानिधि और वी.एस. अच्युतानंदन के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. मतदाता प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला EVM में बंद करेंगे.

 पिछले 2-3 महीने से तपती गर्मी में पश्चिम बंगाल और असम सहित इन राज्यों में प्रत्याशियों ने पुरजोर चुनाव परचार किया. इन विधानसभा चुनावों को मिनी आम चुनाव माना जा रहा है.

तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मतगणना 19 मई को होगी.

0Shares

नई दिल्ली: करीब तीन सप्ताह के बाद रविवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एआईआईएमएस) से छुट्टी दे दी गयी. उन्हें सीने में जकड़न और बुखार के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स के निदेशक एमसी मिश्रा ने कहा कि डॉक्टरों के एक दल ने उनका निरीक्षण किया और उन्हें स्वस्थ्य पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

मिश्रा ने बताया कि स्वराज का यहां निमोनिया और संक्रमण का इलाज चल रहा था, संक्रमण के कारण उनके गुर्दे खराब हो सकते थे. विशेषज्ञ डॉक्टरों के एक दल ने उनका इलाज किया और अब स्वस्थ्य पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मिश्रा ने बताया कि सुषमा स्वराज मधुमेह से पीड़ित हैं.

0Shares

उज्जैन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के ग्राम निनौरा में सिंहस्थ कुंभ के दौरान हो रहे तीन-दिवसीय अंतरर्राष्ट्रीय विचार महाकुंभ का समापन शनिवार को हुआ. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुंभ की परंपरा हजारों साल पुरानी है. यह विशाल भारत को समेटने का माध्यम है. पीएम मोदी ने सिंहस्थ महाकुंभ का मेनिफेस्टो जारी किया. उन्होंने कहा कि ‘हम सभी लोग आत्मा के अमरत्व से जुड़े हैं. कुंभ मेला पुरातन परंपराओं में से एक है और विशाल भारत को अपने आप में समेटने का प्रयास कुंभ से ही शुरू हुआ है’.

उन्होंने यह भी कहा कि कुंभ एक अद्भुत सामाजिक संरचना थी. अब केवल परंपरा रह गई है. इससे समाज की दिशा तय होती है. मोदी ने संस्कारों के संबंध में कहा कि यहां भिक्षुक के मुंह से भी निकलता है कि जो दे उसका भला, जो न दे उसका भी भला.

ये संस्कार हमारी रगों में हैं. ये खो न जाएं. नर कर्म करता है तो नारायण हो जाता है. महान परंपराओं के संबंध में मोदी ने कहा कि हम श्रीराम का पूजन करते हैं, जिन्होंने पिता की आज्ञा का पालन किया. हम प्रह्लाद की भी पूजा करते हैं, जिन्होंने पिता की आज्ञा का पालन नहीं किया। हम दर्शन की परंपराओं से निकले लोग हैं.

0Shares

नई दिल्ली: संत निरंकारी मिशन के प्रमुख और आध्यात्मिक गुरु बाबा हरदेव सिंह की कनाडा के मॉन्ट्रियल शहर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. उनका जन्म 23 फरवरी, 1954 को दिल्ली में हुआ था.

बाबा हरदेव सिंह को वर्ष 1980 में संत निरंकारी मिशन के तत्कालीन प्रमुख तथा उनके पिता की हत्या के बाद मिशन प्रमुख बनाया गया था. जिसके बाद से वह ‘सतगुरु’ की उपाधि धारण करने लगे. संत निरंकारी मिशन की दुनिया भर के 27 देशों में लगभग 100 शाखाएं हैं, तथा इनका मुख्यालय दिल्ली में है. इस वक्त दुनिया भर में इनके एक करोड़ से ज़्यादा भक्त बताए जाते हैं.

0Shares

नई दिल्ली: मालेगांव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को क्लीन चिट दे दी है. सूत्रों के अनुसार जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत में दायर होने वाली चार्जशीट में साध्वी का नाम नहीं दिया है. 

NIA ने 2008 के मालेगांव धमाकों के केस में साध्वी प्रज्ञा से मकोका हटाने का फ़ैसला किया है. एजेंसी की ओर से कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में साध्वी प्रज्ञा समेत 6 लोगों को क्लिन चिट मिल गई है.

बता दें कि 29 सितंबर 2008 को मालेगांव में हुए बम धमाके में 4 लोगों की मौत हुई थी और 80 के आसपास लोग घायल हो गए थे.

0Shares

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में हुए शक्ति परीक्षण के नतीजे की बुधवार को घोषणा की. सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि विधानसभा में हरीश रावत बहुमत साबित करने में कामयाब रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि कांग्रेस को 33 और बीजेपी को 28 वोट मिले हैं. इस के साथ ही राज्य में लंबे समय से चल रहा राजनीतिक संकट खत्म हो गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने 6 मई को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराए जाने का आदेश सुनाया था. जिसके अनुसार मंगलवार यानी 10 मई को उत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण हुआ, जिसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को बंद लिफाफे में भेज दी गई थी.

0Shares

नई दिल्ली: संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2015 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिसमें दिल्ली की लड़की ने पहले नंबर पर बाजी के हाथ लगी है.

दिल्ली की रहने वालीं टीना दाबी  टॉपर हुई है. ने कश्मीर के रहने वाले अतहर आमिर उल शफी खान  दूसरे नंबर पर रहे. बता दें, फाइनल मैरिट लिस्ट दिसंबर 2015 में हुई लिखित परीक्षा और मार्च-मई 2016 में हुए इंटरव्यू के आधार पर बनाई गई है. पास हुए परीक्षार्थियों में से 1078 को आईएएस के तौर पर नियुक्ति किया जाएगा. इनकी नियुक्ति भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’ में की जाएंगी.

0Shares

नई दिल्ली: मदर्स डे पर माँ को सामान देने के लिए सर्च इंजिन गूगल ने प्यारा सा डूडल बनाया है. गूगल के होम पेज पर इस डूडल को देखा जा सकता है.

गूगल द्वारा विशेष दिवस को ऐसा किया जाता है. मां को खुशियाँ और सम्मान देने के लिए मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है.

0Shares

नई दिल्ली: उत्तराखंड में जारी सियासी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के शक्ति परीक्षण के निर्देश दिया है. शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश में कहा कि मंगलवार 10 मई को बहुमत का परीक्षण होगा, जिसमें 9 बागी विधायक वोट नहीं दे सकेंगे. कोर्ट ने कहा कि 10 मई को सुबह 11 बजे से एक बजे तक राज्य में राष्ट्रपति शासन हटाया जायेगा और बहुमत का परीक्षण होगा.

बागी विधायक नहीं दे सकेंगे वोट
सभी 9 बागी विधायकों को इस परीक्षण की पूरी प्रक्रिया से अलग रखने का सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि परीक्षण के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियाग्राफी की जाएगी.

0Shares

नई दिल्ली: उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुम्भ में भारी बारिश और तूफान की वजह से पंडाल गिर गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई. वही दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने खबर है. घटना उज्जैन के मंगलनाथ इलाके की है. घायलों की संख्या 50 के करीब बताई जा रही है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंहस्थ हादसे पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके अपनी संवेदना व्यक्त की है. वहीं सिंहस्थ प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि वह कुंभ में सभी संतों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा की कामना करते हैं.

0Shares