नई दिल्ली: विश्व पुस्तक मेला 7 से शुरू हो गया. मेला 15 जनवरी तक चलेगा. प्रगति मैदान में लगने वाला विश्व पुस्तक मेला इस बार नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) के 60 साल के लंबे सफर पर केंद्रित है. एक विशेष पवेलियन में एनबीटी की ज्ञान यात्रा को प्रदर्शित किया गया है. 40 से अधिक भाषाओं में छपी पुस्तकों के साथ विशेष कैलेंडर भी प्रदर्शित किये गए है. मेले का आयोजन नेशनल बुक ट्रस्ट करती.

शनिवार को मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री महेन्द्र नाथ पांडे ने पुस्तक मेले का उद्घाटन किया. विश्व पुस्तक मेला-2017 में महिला लेखन की जोरदार झलक देखने को मिल रही है. मानुषी थीम पर आयोजित पुस्तक मेले में महिला लेखिकाओं और महिला मुद्दों पर लिखी 600 से ज्यादा पुस्तकों का प्रदर्शन थीम पैवेलियन में किया गया है.

मेले में स्कूल यूनीफार्म में आने वाले बच्चों को मुफ्त प्रवेश दिया जा रहा है. मेला सुबह 11 से रात 8 बजे तक चलेगा. टिकट की कीमत वयस्क के लिए 30 रुपये और बच्चे के लिए 20 रुपये है.

 

0Shares

नई दिल्ली/बंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 14वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा पर्व है जिसमें होस्ट भी आप हैं और गेस्ट भी आप ही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि प्रवासी भारतीय जहां रहे, उन्होंने उस धरती को कर्मभूमि बनाया. वो जहां रहे, वहां का विकास किया.

मोदी ने कहा कि आज आप उस कर्मभूमि की सफलताओं को उस भूमि में पधारे हैं जहां से आपके पूर्वजों को प्रेरणा मिलती रहती है. हजारों लाखों भाई बहनों, यूके, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, जापान, केन्या, मलेशिया और अन्य देशों रह कर भी भारत की तरक्की में सहयोग दे रहे हैं. प्रवासी भारतीय में देश के विकास के लिए अदम्य इच्छा शक्ति हैं. वो देश की प्रगति में सहयात्री हैं, हमारे विकास यात्रा में आप हमारे वैल्यूएबल पार्टनर हैं. कभी चर्चा होती है ब्रेन ड्रेन की. तब मैं लोगों को कहता था कि क्या बुद्धु लोग ही यहां बचे हैं. लेकिन आज मैं बड़े विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि वर्तमान सरकार ब्रेन ड्रेन को ब्रेन गेन में बदलना चाहते हैं.

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई. बीजेपी कार्यकारिणी की ये बैठक पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण क्योंकि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में हो रही इस बैठक में आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक के दूसरे दिन कार्यकारिणी के सदस्यों को संबोधित करेंगे.

शाम चार बजे कार्यकारिणी की बैठक औपचारिक रूप से शुरू होगी इसकी शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भाषण के साथ होगी. शनिवार को अगले दिन की बैठक की शुरुआत होने के बाद आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव पेश किए जाएंगे. आर्थिक प्रस्ताव में नोटबंदी से होने वाले फायदों, किसानों और गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओं का जिक्र किया जाएगा.

0Shares

पटना: सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन किया गया. आयोजन में पहुंचे श्रधालुओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रकाश पर्व संपूर्ण विश्व के लिए एक प्रेरणा है. गुरुगोविंद सिंह जी त्याग के प्रतिमूर्ति थे. उन्होंने अपने अपनी आँखों के सामने आदर्शों, मूल्यों के लिए अपने पिता और पुत्रों को बलिदान देते हुए देखा. उन्होंने ज्ञान को केंद्र में रखते हुए गुरुग्रंथ साहिब के हर सबद को मूलमंत्र बनाया. जो सभी को प्रेरणा देता रहेगा. उन्होंने कहा कि शंकराचार्य की तरह गुरुगोविंद सिंह जी ने भी पूरे देश को एक सूत्र में इन बांधने की कोशिश की.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को समाज परिवर्तन का मुश्किल कार्य कर शराबबंदी का बीड़ा उठाया है. इसके लिए अभिनन्दन करता हूँ. उन्होंने बिहार के लोगों से शराबबंदी को लेकर सरकार का साथ देने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार की धरती ने राजेंद्र प्रसाद, जय प्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर जैसे महान विभूति दिए है.

उन्होंने नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल और बिहार की जनता को इस आयोजन के लिये धन्यवाद दिया. कहा कि नीतीश कुमार ने खुद सभी कार्य को देखा.

राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि बिहार गौरवशाली प्रदेश है जहाँ गुरुगोविंद सिंह जैसे महान लोगों ने जन्म लिया. उनका सन्देश आज सिख धर्म का मूलमंत्र बना हुआ है.

प्रकाश पर्व से निकले प्रकाश से आगे बढ़ेगा बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार, शक्ति  संस्कृति के रूप में जाना जाता रहा है. कई महान लोगों की जन्म भूमि है. एक साथ दो धर्म का आयोजन पटना और बोधगया में हो रहा है. हमारे लिए यह गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि गुरुगोविंद सिंह जी ने अपने कौम के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया. गुरुगोविंद सिंह ने जनता के सम्मान को जगा दिया.

हमें गौरव है कि उनके 350 वे जयंती का आयोजन का मौका मिला है. इस साल बापू के चंपारण सत्याग्रह का 100 साल है. दो आयोजन को ध्यान में रख कर बिहार सरकार ने पूर्ण शराबबंदी लागू की है. उसका असर भी दिख रहा है.

प्रकाश पर्व के आयोजन की तैयारी कई साल पहले से शुरू की गयी. आधारभूत सुविधा पर ध्यान दिया गया ताकि दूर से आ रहे श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के गुरु सर्किट का विकास होगा. ताकि श्रद्धालु यहाँ आये और दर्शन करें. पटना में गुरु का बाग़ के पास बहुउद्देशीय ज्ञान केंद का निर्माण कराया जायेगा. प्रकाश पर्व से निकले प्रकाश से बिहार आगे बढ़ेगा और देश के प्रगति में भागीदार बनेगा. उन्होंने सरकार के मंत्रियों, अधिकारियों, स्थानीय लोगों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है. गुरुगोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाश पर्व पर नतमस्तक होने लोग पटना साहिब पहुंचे है.

उन्होंने प्रकाश उत्सव के बेहतर आयोजन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसा सफल आयोजन कर उन्होंने लोगों के दिलो में जगह बनाई है.

डाक टिकट हुआ जारी

stamp

इस अवसर पर गुरुगोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व पर डाक टिकट भी जारी की गयी.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव समेत केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री, अधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

नई दिल्ली: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने बुधवार को ऐलान किया.

चुनाव आयोग ने बताया कि गोवा और पंजाब में चार फरवरी को वोटिंग होगी. उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव होगा और 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले दौर की वोटिंग चार मार्च को और दूसरे चरण के लिए वोटिंग आठ मार्च को होगी.

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे. यहाँ पहला चरण 11 फ़रवरी, दूसरा 15 फ़रवरी, तीसरा 19 फ़रवरी, चौथा 23 फ़रवरी, पांचवा 27 फ़रवरी, छठा 4 मार्च और सांतवा 8 मार्च होगा. सभी पांच राज्यों की मतगणना 11 मार्च को होगी.

5 राज्यों में 690 सीटों पर चुनाव होगा, 16 करोड़ से ज्यादा वोटर वोट देंगे.

0Shares

नई दिल्ली: जस्टिस जगदीश सिंह खेहड़ ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाई.  इस मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केन्द्रीय मंत्री भी मौजूद थे.

वे देश के 44 वें मुख्य न्यायाधीश हैं. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस टीएस ठाकुर मंगलवार को रिटायर हो गए. खेहड़ पहले सिख मुख्य न्यायाधीश होंगे. 

जस्टिस खेहड़ ने 1977 में पीयू के लॉ विभाग से एलएलबी और 1979 में एलएलएम की डिग्री हासिल की थी. कॉलेज स्तर की पढ़ाई खेहर ने शहर के प्रतिष्ठित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज (जीसी-11) से बीएससी डिग्री के साथ की है.

वह लगभग आठ माह के कार्यकाल के बाद 27 अगस्त 2017 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे.

0Shares

नई दिल्ली: संसदीय मामले की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) ने मंगलवार को बैठक में अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए आम बजट इस बार 1 फरवरी को पेश करने का फैसला लिया. सीसीपीए की सिफारिश अब मंजूरी के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजी जाएगी. इस साल आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को आएगा. वहीं 31 जनवरी से 9 फरवरी तक संसद का बजट सत्र चलेगा.

पिछले साल तक केंद्रीय बजट 28 या 29 फरवरी (यानी माह के अंतिम दिन) को पेश किया जाता रहा है. लेकिन पिछले साल ही यह फैसला लिया गया कि आम बजट अब पहले पेश किया जाएगा.

बता दें कि इस साल रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जाएगा. पिछले ही साल इस बाबत फैसला ले लिया गया था कि रेल बजट को आम बजट के हिस्से के तौर पर ही पेश किया जाएगा.

0Shares

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा है कि वोट और चुनाव प्रचार के लिए धर्म का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. कोर्ट ने प्रचार के दौरान इस तरह से धर्म का इस्तेमाल करना गैरकानूनी बताया है.

अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि धर्म, भाषा, समुदाय और जाति के आधार पर कोई उम्मीदवार या उसका प्रतिनिधि प्रचार नहीं कर सकता है. 7 जजों की संवैधानिक पीठ ने ये फैसला सुनाया है. कोर्ट की पीठ में 4 जजों ने इस फैसले पर अपनी सहमति दी जबकि 3 इसके विरोध में थे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ईश्वर और मनुष्य के बीच संबंध व्यक्तिगत चुनाव है. धर्म से जुड़े मसलों का पालन करने की आजादी का राष्ट्र के सेक्युलर चरित्र से कुछ लेना-देना नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत के आधार पर अपने फैसले में कहा कि धर्म के आधार पर वोट देने की कोई भी अपील चुनावी कानूनों के तहत भ्रष्ट आचरण के बराबर है.

चुनाव आयोग के मुताबिक धर्म के नाम पर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकता है. आयोग ने पहले ही इसे लेकर नियम तय किया हुआ है लेकिन फिर भी ऐसा होता है क्योंकि इस पर कानून साफ नहीं था. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इसे ही परिभाषित किया.

0Shares

नई दिल्ली: साल के पहले ही दिन सरकार ने देशवासियों को झटका दिया है. सरकार ने पेट्रोल के दामों में 1.29 रुपये और डीजल के दामों में 97 पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी है. सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी दो रुपये बढ़ाए गए हैं. यह सात महीने में एलपीजी कीमतों में आठवीं वृद्धि है. इसके अलावा विमान ईंधन (एटीएफ) के दामों में भी 8.6 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी की गई है.

अंतरराष्ट्रीय पेट्रोलियम बाजार में तेजी के मद्देनजर घरेलू सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की घोषणा की. पेट्रोल की कीमत में पिछले एक महीने में यह तीसरी और डीजल में एक पखवाड़े में यह दूसरी वृद्धि है. खुदरा बिक्री मूल्यों में यह बढ़ोत्तरी आज मध्यरात्रि से लागू होगी.

0Shares

नई दिल्ली: सर्च इंजिन Google ने आकर्षक Doodle बना कर नए साल की शुभकामनायें दी है. डूडल में नए साल के अवसर पर उड़ते बलून को दिखाया गया है.

गूगल के द्वारा सभी महत्वपूर्ण दिन ऐसे डूडल बनाये जाते है.

0Shares

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद चलन से बाहर हो चुके नोटों को जमा कराने की 50 दिन की समयावधि पूरी हो रही है. 

जिसके बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल की शुरूआत से पहले देश को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे. 31 दिसंबर की शाम को साढ़े सात बजे उनका संबोधन होगा.

नोटबंदी के ऐलान के बाद पीएम मोदी का ये संबोधन काफी अहम माना जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में नोटबंदी के बाद के रोडमैप के बारे में बोल सकते हैं.

आपको बता दें कि 8 नवंबर को पीएम मोदी ने देश संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन के लिए गैरकानूनी घोषित किया था.

0Shares

नई दिल्ली: अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात से करीब 70 किलोमीटर दूर रुरा में हुआ. बुधवार सुबह करीब 5:20 पर हुआ.

बताया जा रहा है कि ट्रेन के 15 डिब्बे ट्रैक से उतर गए है. वही 2 डिब्बे ट्रैक के किनारे नहर में गिर गए हैं. शुरूआती जानकारी के अनुसार हादसे में 50 लोगों के घायल होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

दुर्घटनास्थल पर रेलवे और एनडीआरएफ की टीम को पहुँच चुकी है.

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये है.

 

रेलमंत्री ने किया ट्वीट

Photo: tweeted by @airnewsalerts 

0Shares