New Delhi, 06 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में चिनाब रेलव पुल का निरीक्षण किया। यह पुल 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च पुल है। इसकी लंबाई 1,315 मीटर है। इसे भूकंप और तेज हवाओं का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है।

इस पुल से जम्मू और श्रीनगर के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा

इस पुल से जम्मू और श्रीनगर के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना टीम के साथ बातचीत की। इस मौके पर केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, डॉ. जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने कंथन चेनाब हॉल्ट पर परियोजना टीम और श्रमिकों के साथ भी बातचीत की। उन्होंने इस परियोजना की प्रगति की जानकारी ली। प्रधानमंत्री नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर के लिए झंडी दिखाने वाले हैं।

0Shares

नई दिल्ली, 06 जून (हि.स)। महंगाई दर में नरमी के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने नीतिगत ब्‍याज दर (रेपो रेट) को 0.50 फीसदी घटाकर 5.50 फीसदी कर दिया है। रिजर्व बैंक गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने आज द्वैमासिक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक के बाद यह एलान मुंबई में किया। आरबीआई के इस फैसले से होम लोन और कार लोन की ईएमआई कम होने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि, ऐसा बैंकों की ओर से ब्याज दरों में कटौती के एलान के बाद ही हो पाएगा।

इस फैसले से होम लोन और कार लोन की ईएमआई कम होने का रास्ता साफ

आरबीआई गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने एमपीसी बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महंगाई दर में नरमी के बीच आरबीआई ने घरेलू अर्थव्यवस्था को गति देने के मकसद से प्रमुख नीतिगत ब्‍याज दर रेपो रेट को 0.50 फीसदी घटाकर 5.50 फीसदी कर दिया है। आरबीआई गवर्नर ने कहा, “चालू वित्‍त वर्ष 2025-2026 के लिए वास्तविक सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6.50 फीसदी रहने का अनुमान है, जो हमारे पहले के पूर्वानुमान के अनुसार जारी रहेगी, जिसमें पहली तिमाही 6.50 फीसदी, दूसरी तिमाही 6.7 फीसदी, तीसरी तिमाही 6.6 फीसदी और चौथी तिमाही 6.4 फीसदी रहेगी। “

उल्‍लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने साल 2025 में लगातार तीसरी बार एमएमसी की बैठक में नीतिगत ब्याज दरों रेपो रेट में कटौती का एलान किया है। इससे पहले आरबीआई ने इस वर्ष फरवरी और अप्रैल में लगातार दो बार रेपो रेट में 0.25-0.25 फीसदी तक की कटौती की थी, जिससे यह घटकर 6 फीसदी पर आ गई थी, जो इस बार की कटौती के बाद घटकर 5.50 फीसदी हो गई है।

0Shares

बेंगलुरु, 4 जून (हि.स.)। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 11 लोगों की मौत की खबर है, जबकि हादसे में 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों में से 27 की हालत गंभीर है जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।हादसे के बाद स्टेडियम में प्रशंसकों की मौजूदगी में आईपीएल की विजेता टीम को सम्मानित किया गया।

बुधवार को आरसीबी की विक्ट्री परेड में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मौजूद थे। पुलिस ने उन्हें काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसके बाद भगदड़ मच गई। स्टेडियम के मेन गेट के पास मची भगदड़ में लोगों की मौत हुई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए।अधिकृत जानकारी के मुताबिक बॉरिंग अस्पताल में 7 और वैदेही अस्पताल में 4 लोगों की मौत हो गई। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बेंगलुरु पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसके बाद प्रशंसकों में और अफरातफरी मच गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ की संख्या अपेक्षा से कहीं अधिक थी और स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक जाम ने स्थिति को और मुश्किल बना दिया। पुलिस ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस बीच हादसे के घायलों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना। मुख्यमंत्री ने अस्पतालों के डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि बड़ी संख्या में पहुंची भीड़ बेकाबू थी जिसे संभालने में पुलिस को मुश्किलें हो रही थी। हवाई अड्डे से लेकर स्टेडियम तक भीड़ बेकाबू थी।

स्टेडियम के बाहर भारी अफरातफरी और भगदड़ के बाद स्टेडियम के भीतर बड़ी संख्या में उपस्थित प्रशंसकों के सामने आईपीएल 2025 की विजेता टीम आरसीबी के सदस्यों को सम्मानित किया गया।

इससे पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम का विधानसभा के पास आयोजित एक समारोह के दौरान भव्य स्वागत किया।

अहमदाबाद से बेंगलुरु पहुंची टीम का कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने एयरपोर्ट पर विराट कोहली समेत आरसीबी की टीम के सदस्यों का स्वागत किया। जैसे ही विराट विमान से नीचे उतरे डीके शिवकुमार ने उन्हें गले लगाया और फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया।

0Shares

संसद के विशेष सत्र की मांग के बीच सरकार ने मानसून सत्र की तिथियां घोषित की

नई दिल्ली: ऑपरेशन ‘सिंदूर’ और बाद के घटनाक्रम पर संसद के विशेष सत्र आयोजित किए जाने की विपक्ष की मांग के बीच सरकार ने आज घोषणा की है कि आगामी मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मानसून सत्र की तारीख पर मुहर लगाई। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद कल भी विपक्षी आईएनडीआई गठबंधन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग दुहराई। आज सरकार की घोषणा से स्पष्ट है कि इस संबंध में कोई विशेष सत्र आयोजित नहीं होगा।

रिजिजू ने कहा है कि संसदीय नियमों के तहत सत्र के दौरान सभी विषयों पर चर्चा संभव है।

0Shares

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी-कटड़ा समर स्पेशल के फेरे बढ़े

मुरादाबाद: उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा काे देखते हुए मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली दो समर स्पेशल रेलगाड़ियों के फेरों में विस्तार किया गया है।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04606 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा गुवाहाटी स्पेशल 30 मई तक के संचालन का विस्तार कर 6 जून से 11 जुलाई तक कुल छह फेरों का विस्तार किया गया है। इस गाड़ी का संचालन अवधि में प्रत्येक शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन से चलेगी। गाड़ी संख्या 04605 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल केे लिए 2 जून तक संचालन में विस्तार देते हुए 9 जून से 14 जुलाई तक कुल 06 फेरों का विस्तार किया गया है। रेलगाड़ी संख्या 04606/04605 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल का मुरादाबाद मंडल में मुरादाबाद, बरेली एवं शाहजहांपुर स्टेशन पर ठहराव रहेगा।

0Shares

आरबीआई की एमपीसी बैठक शुरू, रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती संभव

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय द्विमासिक समीक्षा बैठक बुधवार को मुंबई में आरबीआई के गवर्नर संजय मल्‍होत्रा की अध्‍यक्षता में शुरू हो गई है। जानकारों का मानना है कि रिजर्व बैंक लगातार तीसरी बार नीतिगत दर रेपो रेट में 0.25 फीसदी की और कटौती कर सकता है।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक मुंबई में शुरू हो गई है। छह सदस्यीय समिति गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में हो रही बैठक के निर्णय की घोषणा शुक्रवार, 6 जून को करेगी। एक्‍सपर्ट कहा कहना है कि आरबीआई लगातार तीसरी बार नीतिगत ब्याज दरों रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। इसकी वजह महंगाई दर में नरमी, आर्थिक वृद्धि दर को और बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान किया है, ताकि अमेरिकी टैरिफ से उत्पन्न वैश्विक अनिश्चितता के बीच विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

आर्थिक मामलों के जानकारों को मानना है कि मौजूदा समय में महंगाई दर संतुलित स्थिति में है। रिजर्व बैंक ने तरलता की स्थिति को कई उपायों के माध्‍यम से काफी सहज बना दिया है। ऐसे में उम्मीद है कि आरबीआई 4-6 जून तक चलने वाली एमपीसी की बैठक में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का निर्णय ले सकती है। इसके अलावा इस बैठक में आरबीआई अपनी विकास दर और महंगाई दर के अनुमान को भी संशोधित कर सकता है। इसकी वजह देश में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महुंगाई दर अप्रैल में घटकर छह साल के निचले स्तर पर आ गई है। मार्च में खुदरा महंगाई दर 3.34 फीसदी और फरवरी में 3.61 फीसदी रही थी।

उल्‍लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने चालू वित्‍त वर्ष 2025-26 की पहली और वित्‍त वर्ष 2024-25 की अंतिम एमपीसी की बैठक यानी इस वर्ष फरवरी और अप्रैल में लगातार दो बार प्रमुख ब्याज दर (रेपो रेट) में 0.25-0.25 फीसदी तक की कटौती की, जिससे यह 6.50 फीसदी से 6 फीसदी पर आ गई है। वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ घटकर 6.5 फीसदी रह गई, जो पिछले वित्‍त वर्ष में 9.2 फीसदी थी। हालांकि, जनवरी-मार्च तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था 7.4 फीसदी की विकास दर हासिल किया है, जो कि विश्लेषकों की अपेक्षा से अधिक था। वहीं महंगाई दर फिलहाल 4 फीसदी लक्ष्य के अंदर बनी हुई है।

0Shares

प्रधानमंत्री मोदी 6 जून को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 जून को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे और 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें चिनाब पुल और अंजी पुल का उद्घाटन भी शामिल है, जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज और भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज है।

चिनाब पुल और अंजी पुल की विशेषताएं:

चिनाब पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है, जो 1,315 मीटर लंबा है और भूकंप और हवा की स्थिति का सामना करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। अंजी पुल भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज है, जो चुनौतीपूर्ण इलाके में देश की सेवा करेगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें:

प्रधानमंत्री दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जो कटरा और श्रीनगर के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों से यात्रा करने में सिर्फ 3 घंटे लगेंगे, जिससे मौजूदा यात्रा समय में 2-3 घंटे की कमी आएगी।

अन्य विकास परियोजनाएं:

प्रधानमंत्री 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में शामिल हैं:

– उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना: यह परियोजना कश्मीर घाटी और देश के बाकी हिस्सों के बीच सभी मौसमों में निर्बाध रेल संपर्क स्थापित करती है।

– सड़क परियोजनाएं: प्रधानमंत्री विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे, जो सीमावर्ती क्षेत्रों में अंतिम मील कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी।

– श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस: प्रधानमंत्री इस मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे, जो क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि भारतीय रेलवे पूरे देश में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है, ताकि हम बेहतर सेवा दे सकें। इसी कड़ी में कश्मीर घाटी को जोड़ने वाली रेलवे लाइन, उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेलवे लिंक परियोजना पूरी हो गई है। यह परियोजना राष्ट्र को समर्पित की जा रही है। इस परियोजना के पूरा होने और वंदे भारत अभियान के शुरू होने से अब देश भर से रेल मार्ग के जरिए कश्मीर जाना संभव हो गया है। यह 272 किलोमीटर लंबी परियोजना है और इसे कई चरणों में पूरा किया गया है। इसमें कुल 36 सुरंगें, 943 पुल हैं और यह पूरी तरह से विद्युतीकृत लाइन है। इस परियोजना में सबसे बड़ी सुरंग टी-50 है, जिसकी लंबाई 12.77 किलोमीटर है।

उन्होंने कहा कि चिनाब ब्रिज भी इसी परियोजना के अंतर्गत आता है। अंजी ब्रिज भी है, जो भारतीय रेलवे का पहला केबल-स्टेड ब्रिज है। ये दोनों ब्रिज इंजीनियरिंग के अजूबे हैं। इस रेलवे लाइन पर दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलेंगी। इन ट्रेनों में कई नए फीचर जोड़े गए हैं। कई बार तापमान शून्य से नीचे चला जाता है, इसलिए यह सुनिश्चित करने के लिए कि उस तापमान पर भी ट्रेन यात्रा यात्रियों के लिए आरामदायक रहे, हमने नई वंदे भारत विकसित की है।

0Shares

अभिषेक बनर्जी भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। उन्होंने जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया की यात्रा की।

कोलकाता, 04 जून (हि.स.)। पाकिस्तान के खिलाफ विदेश दौरोंं की शृंखला पूरी कर तृणमूल कांग्रेस के नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी रात को स्वदेश लौट आए। भारत ने सात प्रतिनिधिमंडल भेजे थे। इसका मकसद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की वैश्विक स्थिति को मजबूती से रखना था। अभिषेक बनर्जी भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। उन्होंने जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया की यात्रा की।

अभिषेक मंगलवार रात लगभग 12:15 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने मीडिया से कहा कि पिछले लगभग 15 दिनों में भारत का संदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के उद्देश्य से उन्होंने पांच देशों का दौरा किया। इन दौरान आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

इस प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों के साथ विदेशमंत्री एस. जयशंकर की बुधवार को बैठक होनी है। अभिषेक ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देते हुए इस बैठक में शामिल न होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस बारे में विदेश मंत्रालय को सूचित कर दिया गया है। वे अपनी राय सरकार को लिखित भेजेंगे।

उल्लेखनीय है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद केंद्र ने विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति स्पष्ट करने के लिए भेजा था। शुरुआत में केंद्र सरकार ने कांग्रेस सांसद यूसुफ पठान का नाम भेजा था, लेकिन तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि कौन जाएगा, इसका फैसला पार्टी खुद करेगी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ममता बनर्जी से संपर्क कर उनके द्वारा प्रस्तावित नाम को भेजने का आग्रह किया। तृणमूल कांग्रेस ने यूसुफ पठान की जगह अभिषेक बनर्जी का नाम भेजा।

0Shares

लखनऊ, 3 जून (हि.स.)। मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला है और राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।

मंगलवार काे बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि बिहार के जिला मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म और उसको चाकू से मारने की घटना हुई। बाद में घायल बच्ची के इलाज मेें पटना अस्पताल में लापरवाही से हुई, जिससे उसकी मौत हाे गई। यह ताजा घटना राज्य की बदहाल कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था का जीता-जागता प्रमाण है, जो अति-निन्दनीय एवं चिन्तनीय है। उन्हाेंने सवाल उठाया कि बिहार कब बदलेगा? बसपा प्रमुख ने मांग की है कि बिहार सरकार सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति को रोका जा सके। सरकार पीड़ित परिवार की हर प्रकार से मदद करे, यही बेहतर होगा।

0Shares

जून में हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फबारी से लौटी ठंड, तीन दिन तक अलर्ट जारी

शिमला: जून के महीने में जब देश के अधिकांश हिस्से तपती गर्मी से झुलस रहे हैं वहीं हिमाचल प्रदेश में मौसम का अलग मिजाज देखने को मिल रहा है। राज्य के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी और मैदानों में आंधी-बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिला दी है, लेकिन पर्वतीय इलाकों में ठंड फिर से लौट आई है औऱ लोगों को एक बार फिर गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।

लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिलों के ऊपरी क्षेत्रों में बीती रात ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार लाहौल-स्पीति जिला के हंसा क्षेत्र में करीब तीन सेंटीमीटर बर्फ गिरी है, जबकि प्रसिद्ध रोहतांग दर्रा भी पूरी तरह बर्फ से ढक गया है। इस बेमौसम बर्फबारी के चलते पर्यटन स्थलों जैसे शिमला, मनाली और डलहौजी में ठंडक का अहसास बढ़ गया है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है। किन्नौर के कल्पा में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री, लाहौल-स्पीति के केलांग में 6.1 डिग्री और कुकुमसेरी में 7.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह ताबो में तापमान 8.9 डिग्री, शिमला में 10, मनाली में 11.5 और धर्मशाला में 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम के इन बदले तेवरों के बीच राज्य के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों में तेज बारिश और अंधड़ दर्ज किए गए। बिलासपुर के स्लापड़ में सबसे ज्यादा 25 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि मुरारी देवी में 23 मिमी, कुफरी में 19, करसोग में 17, गुलेर में 16, पंडोह में 14, सुंदरनगर में 13, शिमला और घागस में 12-12, शिलारू में 12 और गोहर में 11 मिमी वर्षा हुई।

इसके अलावा नेरी, सियोबाग, ताबो, धौलाकुआं, कोटखाई और कुकुमसेरी सहित कई स्थानों पर तेज आंधी चली। इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए राज्य भर में अलर्ट जारी किया है। आज के लिए कई जिलों में ओलावृष्टि और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की संभावना जताई गई है। इसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आसमानी बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए येलो अलर्ट भी घोषित किया गया है।

चार जून को भी राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना बनी रहेगी और इसके लिए फिर से ऑरेंज और येलो अलर्ट लागू रहेगा। पांच जून को येलो अलर्ट तो रहेगा लेकिन आंधी की तीव्रता कुछ कम हो सकती है। छह जून को मौसम खराब रहने की संभावना है लेकिन विभाग ने इस दिन के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

राहत की बात यह है कि सात जून से नौ जून तक प्रदेश में मौसम के पूरी तरह साफ रहने की संभावना जताई गई है। इन दिनों के दौरान तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है और गर्मी का असर बढ़ेगा।

0Shares

ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स की स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री, खरीदारी के सपोर्ट से फायदे में आईपीओ निवेशक

नई दिल्ली: सप्लाई चेन सॉल्यूशंस और लॉजिस्टिक सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में बढ़त के साथ एंट्री हुई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 135 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉम पर इसकी एंट्री 4.44 प्रतिशत लिस्टिंग गेन के साथ 141 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के साथ ही खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण पहले दो घंटे का कारोबार होने के बाद दोपहर 11:15 बजे ये शेयर 8.15 प्रतिशत के मुनाफे के साथ उछल कर 146 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था।

ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स का 40.50 करोड़ रुपये का आईपीओ 27 से 29 मई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से एवरेज रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 9.36 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 14.04 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 9.87 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 6.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 30 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी नई गाड़ियों की खरीदारी करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 1.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 5.94 करोड़ रुपये और 2023-24 में 10.67 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व 41 प्रतिशत वार्षिक से अधिक की चक्रवृद्धि दर (कंपाउमंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ कर 196.29 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

0Shares

असम में बाढ़ से 22 जिले प्रभावित, ब्रह्मपुत्र समेत 15 नदियां खतरे के निशान से ऊपर

गुवाहाटी: लगातार बारिश से असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। ब्रह्मपुत्र (निमातीघाट, तेजपुर), सुबनसिरी (बड़ाटीघाट), बुरीदिहिंग, धनसिरी (नुमलीगढ़), कपिली (कामपुर, धरमटुल), बराक (छोटा बेकरा, फुलेर्टल, एपी घाट, बीपी घाट), रुकनी (धोलाई), धलेस्वरी (घरमुरा), कटाखाल (मातिजुरी) और कुशियारा (श्रीभूमि) नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

बाढ़ से 22 जिले प्रभावित हैं। जिनमें लखीमपुर, नगांव, कछार, डिब्रूगढ़, माजुली, तिनसुकिया, शिवसागर, दरंग, गोलाघाट, कामरूप, मोरीगांव, होजाई, हैलाकांदी, धेमाजी, जोरहाट, शोणितपुर, बिस्वनाथ, कामरूप (एम), कार्बी आंगलोंग, कार्बी आंगलोंग वेस्ट, डिमा हसाओ और श्रीभूमि जिले शामिल हैं।

अब तक 1254 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। 5,15,039 लोग प्रभावित हुए हैं। 12,610.27 हेक्टेयर फसल क्षतिग्रस्त हुई है। 65 राजस्व सर्कल प्रभावित हैं। 165 राहत शिविर और 157 राहत वितरण केंद्र खोले गए हैं। 31,212 लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं जबकि 1,54,177 लोग गैर-शिविर राहत केंद्रों से सहायता ले रहे हैं।

होजाई में एक पुरुष की मौत की पुष्टि हुई है। हैलाकांदी और दिब्रूगढ़ से एक-एक पुरुष लापता हैं। कुल 4,67,851 पशु प्रभावित हैं जिसमें 1,56,253 बड़े, 1,06,216 छोटे और 2,05,382 पोल्ट्री। गोलाघाट में 2 बड़े पशु और लखीमपुर में 92 (65 बड़े, 27 छोटे) पशु बह गए।

लखीमपुर में 84 कच्चे मकान पूरी तरह और 43 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। राहत व बचाव कार्यों में एसडीआरएफ, फायर एंड इमरजेंसी सर्विस, इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट, स्थानीय प्रशासन व लोग शामिल हैं। 122 मेडिकल टीमें और 50 नावें तैनात की गई हैं। नावों से 711 लोगों और 130 पशुओं को सुरक्षित निकाला गया है।

0Shares