नई दिल्ली: पाकिस्तान में ‘बंधक’ बनाकर रखी गई उज्मा गुरुवार सुबह भारत लौट आई. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर उसका स्वागत किया. इसके साथ ही बाघा बार्डर पर भारतीय पक्ष ने उसका जोरदार स्वागत भी किया. उज्मा से बंदूक के बल पर पाकिस्तानी नागरिक ने शादी की थी. फिर वह किसी तरह इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास पहुंची और मदद मांगी थी.


इसके बाद पाकिस्तान के इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय उच्चायोग में शरण लेने वाली भारतीय महिला को भारत लौटने की आज अनुमति दे दी थी.

पाकिस्तान में से भारत लौटी उज्मा के परिजनों ने सरकार का धन्यवाद किया जिसने दावा किया था कि पाकिस्तान में उसे बंदूक के दम पर शादी के लिए मजबूर किया गया. परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह ”इतनी जल्द” घर वापस लौटेगी.

उज्मा नई दिल्ली की रहने वाली है. ऐसा माना जाता है कि वह ताहिर अली से मलेशिया में मिली थी और उसे उससे प्यार हो गया. उसने इस्लामाबाद हाईकोर्ट को बताया कि वह पाकिस्तान यात्रा पर पहुंची तो अली ने तीन मई को उसे शादी के लिए मजबूर किया.

0Shares

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को उस समय बाल बाल बच गए जब उनका चॉपर क्रेश हो गया. हालांकि इस भयानक हादसे में पॉयलट समेत सभी लोग सुरक्षित बच गए. सीएम फडणवीस ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. चॉपर में सीएम के ओएसडी समेत चार से पांच लोग मौजूद थे.

महाराष्ट्र सरकार के सिकोरस्काई हेलिकॉप्टर ने 12 बजे लातूर से उड़ान भरी थी. हेलिकॉप्टर में दो क्रू मेंबर समेत छह लोग सवार थे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे. उड़ान भरने के बाद पायलट ने तेज हवा की वजह से दिक्कत महसूस की. पायलट ने वापस लैंड करने का फैसला लिया, लेकिन दोबारा लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर बिजली के तार से उलझ गया. हेलिकॉप्टर को काफी नुकसान पहुंचा है. इसमें सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं.

0Shares

नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु एलईडी टीवी, वाईफाई, सीसीटीवी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस एक्सप्रेस को सोमवार को मुंबई से हरी झंडी दिखाकर गोवा के लिए रवाना करेंगे. हालांकि इसका किराया शताब्दी ट्रेन से भी 20 प्रतिशत ज्यादा है लेकिन जिस प्रकार की स्पीड और सुविधाएं यह ट्रेन दे रही है, वे शानदार हैं. इस ट्रेन में इंफोटेनमेंट, wi-fi, आग और धूम्रपान का पता लगाने की सुविधा, चाय-कॉफी के लिए वेंडिंग मशीन जैसी कई आदि अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.

मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डी के शर्मा के मुताबिक, भारतीय रेलवे के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है जब तेजस एक्सप्रेस को मुंबई से पहली यात्रा पर रवाना किया जाएगा.

0Shares

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 26वीं पुण्यतिथि है. उन्हें आज पूरा देश याद कर रहा है. सुब​ह सात बजे नई दिल्ली स्थित वीरभूमि पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी.

इसके अलावा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. आज पूरे देशभर में उनकी याद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये.

0Shares

नई दिल्ली: अब शीघ्र ही लोग पेट्रोल पंपों पर ऊर्जा कुशल एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट और छत के पंखे बहुत सस्ते दामों पर खरीद पाएंगे. उपभोक्ताओं को इन स्थानों पर 65 रुपए में एलईडी, 230 रुपए में ट्यूबलाइट और 1150 रुपए में छत के पंखे मिलेंगे.

तीन सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियां- हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम ये उपकरण सरकारी कंपनी इनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ईईएसएल से आउटसोर्स करेंगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन उपकरणों की बिक्री के लिए इन विपणन कंपनियों और ईईएसएल के बीच आज करार होना था लेकिन पर्यावरण मंत्री अनिल दवे के निधन के कारण इसे टाल दिया गया.

सहमति पर पर हस्ताक्षर की नई तारीख शीघ्र ही तय की जाएगी जिसके करीब एक महीने बाद पेट्रोल पंपों पर ये उत्पाद उपलब्ध हो जाएंगे. वैसे इन तीनों विपणन कंपनियों के देशभर में 53000 से अधिक पेट्रोल पंप हैं लेकिन फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि ये उपकरण इन कंपनियों के इन सारे पेट्रोल पंपों पर अंतत उपलब्ध होंगे या नहीं.

0Shares

नई दिल्ली (नीरज सोनी): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि गंगा की अविरलता सुनिश्चित किये बिना इसकी निर्मलता सम्भव नहीं है। वे आज इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में ‘‘गंगा की अविरलता में बाधक गाद: समस्या एवं समाधान‘‘ विषय पर आयोजित दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन के पश्चात बड़ी संख्या में उपस्थित पर्यावरणविदों, विशेषज्ञों, गणमान्य व्यक्तियों एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे। इस काॅन्फ्रेंस का आयोजन जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गंगा नदी की स्थिति देखकर रोना आता है। नदी के तल में जमा गाद पानी के प्रवाह में अवरोध पैदा करता है। गाद से जटिल समस्याएँ उत्पन्न होती है। इसका प्रतिकूल प्रभाव बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि गंगा की अविरलता मेरे लिये कोई राजनैतिक मुद्दा नही है। यह बिहार के स्वार्थ से जुड़ा मुद्दा भी नही है। यह राष्ट्र से जुडा हुआ मुद्दा है। यह प्रकृति एवं पर्यावरण से जुडा मुद्दा है। गंगा की अविरलता को कायम रखने के लिए कदम उठाना ही पड़ेगा।

मुख्यमंत्री उन्होंने इस सम्मेलन एवं विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका आयोजन दिनांक 25-26 फरवरी 2017 को पटना में गंगा की अविरलता विषय पर आयोजित अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन में आए विशेषज्ञों के द्वारा प्रस्तुत शोध पत्रों के निष्कर्ष के पश्चात् आगे के कारवाई हेतु रूपरेखा तय करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पर्यावरणविद एवं नदी के विशेषज्ञ गाद से उत्पन्न जटिल समस्याओं के समाधान के तरीको को ढूँढेंगे ताकि नदी अविरलता के लिए कार्यक्रम तय किया जा सके। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि अपने बचपन के दिनों में वे गंगा नदी से पानी भरकर लाया करते थे। उस समय गंगा जल काफी स्वच्छ था। आज स्थिति बदल गयी है। गंगा का प्रवाह मार्ग गाद से पट गया है। फरक्का बराज के बनने के पश्चात इसके उध्र्व भाग में निरंतर गाद सालों साल जमा होता रहा है, जिसके कारण बाढ़ का पानी बक्सर, पटना तथा भागलपुर तक काफी देर तक रूका रहता है। यह बाढ़ बिहार में जलजमाव एवं काफी तबाही मचाता है, जिससे राज्य को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष प्रत्येक साल काफी नुकसान होता है। 2016 में बिहार में आयी बाढ़ की विभीषिका इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने कहा कि बिहार जैसे गरीब राज्य को 05 (पाँच) वर्षों में कटाव-निरोधक कार्यों पर 1058 (एक हजार अन्ठावन) करोड़ रूपया खर्च करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि गंगा नदी की निर्मलता एवं डाॅल्फिन में सीधा सम्बन्ध है। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार को गाद प्रबंधन के लिये एक अच्छी नीति बनानी चाहिए। गाद प्रबंधन नीति को व्यावहारिक रूप से सभी समस्याओं के अध्ययन एवं क्षेत्र भ्रमण के पश्चात तैयार करना अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि चितले कमिटि ने भी गाद को रास्ता देने की बात कही है। यही बात हम लगातार कहते आ रहे है।  गंगा के अविरल प्रवाह को सुनिश्चित करना जनहित एवं राष्ट्रहित में है।

मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि यह सम्मेलन काफी कारगर होगा। हमें कामयाबी मिलेगी। सम्मेलन का नतीजा राष्ट्रहित में होगा।

कार्यक्रम की शुरूआत भारत गान से की गयी। जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया। मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर सम्मेलन का उद्धाटन किया। आगंतुकों को गंगा नदी के सामाजिक आर्थिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर एक फिल्म दिखाया गया।

जल संसाधन मंत्री, बिहार सरकार राजीव रंजन सिंह ने कहा कि गंगा नदी में गाद की समस्या राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बनना चाहिए। गाद की समस्या को आज बिहार झेल रहा है, कल उत्तर-प्रदेश, उŸाराखंड एवं अन्य राज्य भी झेल सकता है। उन्होंने कहा कि गंगा नदी की अविरलता ही निर्मलता को बनाये रख सकती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे को कई बार केन्द्र के समक्ष उठाया है।

काॅन्फ्रेंस को सांसद जयराम रमेश, सर्वोच्च न्यायालय के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश वी गोपाल गौडा, स्वामी अभिमुक्तेश्वरानन्द, प्रो0 जी0डी अग्रवाल, हरिवंश, जलपुरूष राजेंद्र सिंह, एस0एन सुब्बाराव सहित अन्य ने सम्बोधित किया.

0Shares

नई दिल्ली: केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे का गुरुवार को निधन हो गया. वे 61 साल के थे. वह काफी समय से बीमार थे, और एम्स में भर्ती थे. दवे 5 जुलाई 2016 को केंद्रीय मंत्री बनाये गए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनिल माधव की मौत पर दुख जताया. नरेंद्र मोदी ने कहा- दोस्त और एक आदर्श साथी के तौर पर अनिल माधव दवे जी की मौत से दुखी हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. लोक हित के काम के लिए दवे जी को याद रखा जाएगा. कल शाम ही वे मेरे साथ थे. हमने कुछ पॉलिसी इश्यू पर चर्चा भी की थी. उनका जाना मेरे लिए निजी क्षति है.

0Shares

नई दिल्ली: 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार सुबह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर छापेमारी की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली, गुड़गांव के इलाकों में छापेमारी की है. इस छापेमारी में कटियार फैमिली, कोचर फैमिली और सांसद प्रेमचंद गुप्ता के बेटों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी की गई.

लालू यादव की बेटी-दामाद के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. इसके अलावा लालू के सहयोगी पीसी गुप्ता के संबंधियों के यहां भी छापेमारी हुई है.

छापेमारी के बाद लालू ने ट्वीट किया “BJP को नए Alliance partners मुबारक हों। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है।जबतक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा”.
इसके बाद लालू ने लिखा कि “BJP में हिम्मत नही कि लालू की आवाज को दबा सके।लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर मे करोड़ो लालू खड़े हो जाएंगे।मै गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं.”

0Shares

दुनिया के सशस्त्र बलों की ताजा ग्लोबल रैंकिंग में अमेरिकी फौज शीर्ष पर है. दुनिया भर की सेनाओं पर विश्लेषण करने वाली वेबसाइट ग्लोबल फायर पॉवर के मुताबिक, दूसरे नंबर पर रूस और तीसरे नंबर पर चीन की सेना आती है. फ्रांस 5वें नंबर पर है. वहीं, भारत फ्रांस से ऊपर चौथे नंबर पर है. लिस्ट में पाकिस्तान को 13वां नंबर मिला है.

ग्लोबल फायरपॉवर वेबसाइट 50 फैक्टर्स के आधार पर रैंकिंग जारी करती है. इसमें रक्षा बजट, जनबल और देश के पास मौजूद सैन्य उपकरण को देखा जाता है, जिसमें हथियारों की श्रेणी, सैन्य लचीलापन और प्राकृतिक संसाधन भी शामिल होते हैं. हालांकि इस रैंकिंग में परमाणु क्षमता का ध्यान रखा गया है, पर इसे काउंट नहीं किया गया है.

0Shares

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बस्ती जिले में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस मौके पर सीएम योगी ने अफसरों से काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वह कानून हाथ में न लें.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज होगा. लोगों को कानून के दायरे में रहकर अपनी बात रखनी होगी. सीएम योगी ने पुलिस अफसरों और सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को लेकर उनसे फीडबैक भी लिया.

इससे पहले गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाऊस में मंडल के सांसदों, विधायकों, भाजपा कार्यकर्ताओं, पटरी व्यसायी और अन्य संगठनों के लोगों से मुलाक़ात की. सीएम योगी ने इस बैठक में क्षेत्रों के विकास के बारे में जानकारी ली. वहीं उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र की सरकारी योजनाओं का लाभ सब लोगो तक पहुंचे, इसके लिए आप लोग प्रयास करें.

0Shares

नई दिल्ली: भारत-पाक बॉर्डर पर पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद प्रेमसागर के परिजनों से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात कर अपना बड़ा निभाया. आपको बता दें कि परिवार ने प्रेमसागर का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में योगी से आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अंतिम संस्कार किया था.

मुख्यमंत्री ने देवरिया के टिकमपार गाँव पहुँच शहीद प्रेमसागर की तेहरवीं में हिस्सा लिया और श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने शहीद के आश्रितों को 2 लाख रुपये नकद और 4 लाख रुपये का चेक मुआवजे के तौर पर दिया.

आपको बता दें कि हाल ही में PAK की ओर से सांबा सेक्टर में दो जवानों को मार दिया था और जवानों के शव के साथ बर्बरता हुई थी.

0Shares

कोलम्बो: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज श्रीलंका बौद्ध के ज्ञान पाने के लिए सबसे अच्छी जगह है. भारत और श्रीलंका की दोस्ती में बुद्धिज्म के अहम हिस्सा है. पड़ोसी होने के नाते हमारे रिश्तों की कई परतें हैं, बुद्धिज्म इसके एक अहम परत है. मोदी ने ऐलान किया कि कोलंबो और वाराणसी के बीच सीधे यात्रा कर सकेंगे यात्री, इससे उन्हें कुशीनगर जाने में आसानी होगी. इसके साथ ही आप बाबा काशीनाथ के दर्शन भी कर सकेंगे. यह सेवा अगस्त में शुरू होगी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि निवेश और कारोबार में श्रीलंका हमारा अहम सहयोगी है. पीएम ने कहा कि समुद्री इलाकों की सुरक्षा करना काफी जरूरी है. भारत हमेशा ही श्रीलंका के साथ खड़ा होगा. पीएम ने कहा कि निवेश और कारोबार में श्रीलंका हमारा अहम सहयोगी है. पीएम ने कहा कि समुद्री इलाकों की सुरक्षा करना काफी जरूरी है. भारत हमेशा ही श्रीलंका के साथ खड़ा होगा.

0Shares