अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना
नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा कर लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो गया है. 2280 श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ.
यात्रा पर आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है.
ChhapraToday News
नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा कर लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो गया है. 2280 श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ.
यात्रा पर आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है.
नई दिल्ली: देश में हर वर्ष लगभग 9 लाख युवाओं का कौशल उन्नयन करने वाली देश भर में संचालित तेरह हजार आइटीआइ संस्थानों की उत्कृष्ठता के लिए संस्थान, प्रशिक्षण में पार्दशिता के साथ प्रशिक्षकों के स्तर में भी सुधार की कवायद तेज कर दी है. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को मानक स्तर पर लाने के लिए उसमें व्यापक सुधार और उनके स्तर पर संशोधन / परिवर्धन के लिए केन्द्रीय स्तर पर प्रयास जारी है. इसी के तहत मंगलवार को दिल्ली में केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रुडी के साथ डीजीइटी के राज्यस्तरीय निदेशकों नेे विचार विमर्श किया.
अहम बैठक के दौरान अधिकारियों की तरफ से कई अच्छे सुझाव भी आये और बेहतर निष्कर्ष भी निकले. जिसका परिणाम अगले कुछ महिनों में औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों के स्तर पर देशभर में नजर आयेगा. केन्द्रीय मंत्री श्री रुडी ने बताया कि भविष्य में प्रशिक्षण में पारदर्शिता लाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे है. केन्द्री कौशल विकास मंत्री श्री रुडी ने कहा कि जिस प्रकार पिछली सदी आइआइटी की थी ठीक उसी प्रकार वर्तमान सदी आइटीआइ की है, इसको पूरी तरह साकार करने के लिए कौशल विकास विभाग निरंतर प्रयत्नशील है.
श्री रुडी ने कहा कि देशभर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की ग्रेडिंग की जायेगी इससे प्रशिक्षणार्थियों को पता चलेगा कि वह किस स्तर के संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे है. इससे संस्थानों व और प्रशिक्षणार्थियांे के बीच पारदर्शि संबंध भी स्थापित होगा जो कालांतर में विकासहित में उचित है. छात्रोकिस ग्रेड की आइटीआइ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है. उन्हों ने कहा कि सरकार आईटीआई संस्थानों में पढ़ने वालो छात्रो की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने जा रही है जिसके लिए इन संस्थानो में पढ़ने वाले छात्रो के लिए अलग शिक्षा बोर्ड की मंजुरी मिल चुकी है. उन्होने कहा कि यहाँ से मिलने वाले सर्टिफिकेट की दसवीं और बारहवीं के सामान्य ही मान्यता होगी. इन सुधारों के बाद संस्थानों के व्यवस्थित क्रियान्वयन के साथ प्रशिक्षणार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देने में सहुलियत ही नहीं होगी बल्कि संस्थान का स्पष्ट प्रलेखित प्रणाली के साथ और अधिक सुव्यवस्थित और पारदर्शी संचालन भी होगा.
नई दिल्ली: ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 33वें संस्करण में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मौसम बदल रहा है, गर्मी भी बहुत है, लेकिन अच्छा हुआ कि वर्षा समय पर अपने नक्शे कदम पर आगे बढ़ रही है. जीवन में कितनी ही आपाधापी हो, तनाव हो, व्यक्तिगत जीवन हो, सार्वजनिक जीवन हो, बारिश का आगमन मनःस्थिति को बदल देता है.
उन्होंने कहा कि आज भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकल रही है, देश के कई भागों में बहुत ही श्रद्धा और उल्लासपूर्वक देशवासी मनाते हैं. भारत की विविधता इसकी विशेषता भी है और ये भारत की शक्ति भी है.
रमजान का पवित्र महीना सब दूर इबादत में पवित्र भाव के साथ मनाया. अब ईद का त्योहार है ईद उल फित्र के अवसर पर मेरी तरफ से सबको शुभकामनाएं. रमजान खुशिया बांटने का महीना है. हम इन पवित्र अवसरों से खुशियां बांटते चलें.
प्रधानमंत्री ने इमरजेंसी का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान अखबारों को बेकार कर दिया गया था. 25 जून, 1975 की रात भारतीय लोकतंत्र के लिए काली रात थी.
पीएम मोदी ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता भी पढ़ी, जो उन्होंने उस दौर में लिखी थी.
झुलासाता जेठ मास,
शरद चांदनी उदास.
सिसकी भरते सावन का.
अंतर्घट रीत गया.
एक बरस बीत गया.
सींखचों में सिमटा जग,
किंतु विकल प्राण विहग.
धरती से अम्बर तक,
गूंज मुक्ति गीत गया.
एक बरस बीत गया.
पथ निहारते नयन,
गिनते दिन पल छिन.
लौट कभी आएगा,
मन का जो मीत गया.
एक बरस बीत गया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 21 जून, 2017 को पूरा विश्व योगमय हो गया.
नई दिल्ली: नामांकन के बाद रामनाथ कोविंद ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के गरिमामयी पद के लिए नामांकन किया है. जिसे राजेन्द्र बाबू , राधाकृष्णन और कलाम साहेब जैसे महान लोग सुशोभित कर चुके है.
राष्ट्रपति चुनाव: NDA प्रत्याशी रामनाथ कोविंद ने दाखिल किया नामांकन, आडवाणी, जोशी और मोदी रहे मौजूद
उन्होंने कहा कि देश में संविधान सर्वोपरी है. देश की सीमाओं की रखा करना भी जरुरी है. गवर्नर बनने के बाद कोई राजनीतिक दल में नहीं हूँ. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च पद की गरिमा बनाये रखने की सभी प्रयास करूँगा. उन्होंने सभी से समर्थन की अपील की.
नई दिल्ली: NDA के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद ने अपना नामांकन शुक्रवार को दाखिल किया . इस अवसर पर लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और PM नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मौजूद रहे.
नामांकन के दौरान चन्द्र बाबू नायडू, प्रकाश सिंह बादल, रामविलास पासवान, उपेन्द्र कुशवाहा, भाजपा शासित 13 राज्यों के मुख्यमंत्री समेत NDA के नेता उपस्थित थे.
नई दिल्ली/श्रीहरिकोटा: 30 सह-उपग्रहों के साथ कार्टोसैट-2 सीरीज के PSLV-C38 ने शुक्रवार सुबह 9.20 मिनट पर आंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी.
धरती के अवलोकन के लिये प्रक्षेपित किए गए 712 किलोग्राम वजनी कार्टोसैट-2 सीरीज के इस उपग्रह के साथ करीब 243 किलोग्राम वजनी 30 अन्य सह उपग्रहों को भी एक साथ प्रक्षेपित किया गया. पीएसएलवी-सी38 के साथ भेजे जा रहे इन सभी उपग्रहों का कुल वजन करीब 955 किलोग्राम है.
साथ भेजे जा रहे इन उपग्रहों में भारत के अलावा ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चिली, चेज गणराज्य, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, लातविया, लिथुआनिया, स्लोवाकिया, ब्रिटेन और अमेरिका समेत 14 देशों के 29 नैनो उपग्रह शामिल हैं.
Photo: DD
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर यूपीए ने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी. यूपीए ने पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है.
विपक्ष की बैठक में मीरा कुमार का नाम तय हुआ. बैठक में 17 विपक्षी दलों के नेताओं ने भाग लिया. एनसीपी के शरद पवार ने मीरा कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा.
विपक्ष का कहना है कि वे सेकुलर दलों से मीरा कुमार को समर्थन देने की अपील करेगा. मीरा कुमार 27 जून को नामांकन भरेंगी.
नई दिल्ली: कई जिलों से ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं कि किसानों को धन देने के लिए को-ऑपरेटिव बैंकों के पास पर्याप्त कैश नहीं है. जिसके बाद सरकार ने बैंकों, पोस्ट ऑफिस, जिला केंद्रीय को-ऑपरेटिव बैंकों को पुराने नोट आरबीआई. से एक्सचेंज करने की अनुमति दी है. केंद्र सरकार ने बैंकों, डाकघरों और कॉपरेटिव बैंकों को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को आरबीआई में जमा कराने का एक और मौका दिया है. इसके तहत 20 जुलाई तक पुराने नोटों को आरबीआई में जमा कराया जा सकता है.
वित्त मंत्रालय ने आज एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इसमें कहा गया है कि 30 दिनों के अंदर-अंदर पैसे जमा कराए जा सकते हैं. बता दें कि सरकार ने बैंकों, डाकघरों और कॉपरेटिव बैंकों को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को जमा कराने का दूसरा मौका दिया है. इससे पहले 31 दिसंबर तक का समय दिया गया था.
बता दें कि नोटबंदी का ऐलान 8 नवंबर 2016 को किया गया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा था कि आठ नवंबर 2016 की आधी रात से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे. 13 दिसंबर को आरबीआई की ओर से जारी की गई अंतिम आधिकारिक गणना के मुताबिक, बैंकों में 10 दिसंबर तक प्रतिबंधित नोटों में 12.44 लाख करोड़ रुपये जमा हुए थे.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत पहली बार 21 जून 2015 से हुई.
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग दिवस के लिए 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में पहल की थी. जिसके बाद 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ घोषित किया गया.
संयुक्त राष्ट्र में 193 सदस्यों द्वारा 21 जून को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” को मनाने के प्रस्ताव को 11 दिसम्बर 2014 को मंजूरी मिली. प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया. जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छपरा टुडे की टीम की ओर से आपको भी शुभकामनायें! करें योग, रहें निरोग!!
राजस्थान के शेखावाटी में रविवार को रेलवे ट्रैक पर 3 लोगों की मौत के कुछ ही देर बाद एक भीषण सड़क हादसे में दो और लोगों ने दम तोड़ दिया. यह हादसा सीकर के फतेहपुर इलाके में हरदयालपुरा के पास हुआ.
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर हुए इस हादसे में एक स्कूल बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से घायल को अस्पताल पहुंचाया है जहां उसका इलाज जारी है.
कोच्चि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि के INS गरुण नेवल एयर स्टेशन पहुंचे और कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया. इसके बाद अब पीएम मोदी कोच्चि मेट्रो में सफर किया. उनके साथ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू भी मौजूद हैं. शनिवार से केरल के प्रतिष्ठित कोच्चि मेट्रो का व्यावसायिक संचालन शुरू हुआ. देश के पहले एकीकृत मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम का दावा किए जाने वाले इस मेट्रो से क्षेत्रीय संपर्क में सुधार आने और कोच्चि में ट्रैफिक की भीड़भाड़ में कमी आने की उम्मीद है.
बता दें कि कोच्चि केरल का व्यावसायिक केंद्र है. पहला चरण अलुवा और पलारीवत्तोम के बीच 13 किलोमीटर लंबा मार्ग है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बैंक में नए खाते खुलवाने के लिए आधार कार्ड दिखाने को अनिवार्य कर दिया है.
केंद्र सरकार के नए आदेश के अनुसार अब से बैंक खाते खुलवाने के साथ 50,000 या अधिक रुपये की बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए भी आधार नंबर बताना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही सभी मौजूदा बैंक खाता धारकों को 31 दिसंबर, 2017 तक आधार नंबर जमा करना होगा.
© 2018 chhapratoday.com (TSMA)