यूपी: पुरी-उत्कल एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल

यूपी: पुरी-उत्कल एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल

यूपी के मुजफ्फनगर के पास खतौली में पुरी से हरिद्वार जा रही पुरी-उत्कल एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. अब तक 20 लोगों के घायल होने की सूचना है. बता दें कि ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी. हादसा शनिवार की शाम 5 बजकर 46 मिनट पर हुआ है. ट्रेन का नंबर 18477 है.

हालांकि हादसे की तस्वीरें बेहद भयावह है और हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. हादसा खतौली के रिहाइशी इलाके में हुआ है. हादसा इतना भयावह है कि ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त के डिब्बे लोगों के घरों पर चढ़ गए.

बता दें कि यह ट्रेन पुरी से हरिद्वार जाती है. कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस इस सफर में कई राज्यों से होकर गुजरती है. इनमें उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा शामिल हैं. यह ट्रेन रोजाना रात 9 बजे पुरी से चलती है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें