वाराणसी: रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व बोर्ड के सदस्यों तथा संरक्षा निदेशालय के वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ रेल संरक्षा की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक गुरुवार को नई नई दिल्ली में की . बैठक में रेल संरक्षा के सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें गत दिनों घटित रेल दुर्घटनाओं के मूल कारणों का विश्लेषण एवं समीक्षा की गई. रेल संरक्षा को उच्च स्तरीय बनाये रखने को लेकर रेल मंत्री ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों को का निर्देश भी दिए.

बैठक में रेल दुर्घटना के दो महत्वपूर्ण कारणों, अनारक्षित समपार और रेल पथ में खामियों के कारण अवपथन को चिन्हित किया गया. जिसके बाद रेल अवपथन को दूर करने के विशेष उपायों पर चर्चा की गई. श्री गोयल ने बैठक में उपस्थित रेल अधिकारियों को रेल संरक्षा सुनिष्चित करने के निर्देश दिये इसके साथ ही उन्होंने भारतीय रेलवे पर सभी अनारक्षित समपारों को एक वर्ष में बन्द करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ उन्होंने अधिकारियों और भी कई निर्देश दिए जिसमे पटरियों के बदलाव/रिन्यूवल का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने तथा जिन रेल खण्डों में रेलों (पटरियों) का बदलाव अभी पूर्ण न हुआ हो उसे तत्काल बदलने, ई.सी.एफ. डिजाइन के कोचों का निर्माण बन्द कर उनके स्थान पर केवल नये डिजाइन के एल.एच.बी.कोचों का निर्माण करना, इंजनों में एंटी फाग एल.ई.डी. लाइटलगाना जिससे कोहरे के मौसम में संरक्षित रूप से गाड़ियाँ चलाई जा सकें.

रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ रेल अधिकारियों को रेल संरक्षा के इन सभी कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर सतत् निगरानी के भी निर्देश दिए.

0Shares

मुंबई: मुंबई में साल 1993 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट केस में विशेष टाडा कोर्ट ने सजा का ऐलान किया. कोर्ट ने

अबू सलेम को उम्रकैद की सजा सुनाई है. विशेष टाडा अदालत ने उसे इस ब्लास्ट का मास्टरमाइंड मानते हुए 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इसके साथ ही ताहिर मर्चेंट और फिरोज खान को फांसी और करीमुल्लाह शेख को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. एक अन्य दोषी मुस्तफा दोसा का दिल का दौरा पड़ने से पहले ही मौत हो चुकी है. फिरोज राशिद खान को फांसी की सजा, रियाज सिद्दकी 10 साल की सजा,

मुंबई में सीरियल ब्लास्ट 12 मार्च 1993 को हुए थे, जिसमें 257 लोगों की मौत हो गई थी. इस ब्लास्ट में 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

0Shares

देश में एक महीने के भीतर चार रेल हादसे सामने आये है. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में गुरुवार सुबह एक और रेल हादसा हुआ है. शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. ट्रेन हावड़ा से जबलपुर जा रही थी. यह घटना ओबरा थाना क्षेत्र के फफराकुंड इलाके में हुई है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह हादसा उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर हुआ है.

ज्ञात हो कि 19 अगस्त को मुजफ्फरनगर में, 23 अगस्त को औरैया में और 29 अगस्त को महाराष्ट्र में रेल हादसा हुआ था.
आपको बता दें कि पीयूष गोयल के रेल मंत्री का पद संभालने के बाद यह पहला रेल हादसा है. पिछले कुछ दिनों में हुई लगातार रेल दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हुए सुरेश प्रभु ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. कैबिनेट फेरबदल में पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है.

0Shares

नई दिल्ली: यूसी न्यूज के पत्रकार वरुण कुमार को नेशनल मीडिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में आयोजित 33वां डॉक्टर एस. राधाकृष्णन स्मृति नेशनल मीडिया नेटवर्क सम्मान समारोह में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया.

वरुण को यह सम्मान डिजिटल पत्रकारिता/ब्लॉगिंग/सोशल मीडिया के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया है. वे पिछले 14 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. फिलहाल यूसी न्यूज में कार्यरत है. वे एबीपी न्यूज, अमर उजाला और हिन्दुस्तान जैसे संस्थानों के डिजिटल विंग में काम कर चुके हैं. डिजिटल से पहले वो सात साल उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में रिपोर्टिंग कर चुके हैं. वे न्यूज़-24 और राष्ट्रीय सहारा जैसे संस्थानों के लिए भी रिपोर्टिंग कर चुके हैं.

सेल्स, मार्केटिंग और एडिटोरियल में वरुण काम कर चुके हैं, साथ ही अखबार, टीवी और डिजिटल में भी वह काम कर चुके हैं. स्टार/एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट लॉन्चिंग टीम का भी वह हिस्सा रह चुके हैं. फिलहाल देश भर के पत्रकारों को मोबाइल पत्रकारिता के बारे में वह जागरुक कर रहे हैं. एबीपी न्यूज़, अमर उजाला और हिन्दुस्तान की सफलता के पीछे वरुण कहीं ना कहीं किसी ना किसी रूप में शामिल रहे हैं.

वरुण के पिता स्वर्गीय सुभाष गोयल भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पत्रकारिता के बड़े नाम रहे हैं. वरुण के छोटे भाई राहुल भी बुलंदशहर के जाने माने पत्रकार हैं. लेडी सिंघम के नाम से मशहूर बी चंद्रकला का वायरल वीडियो के बाद राहुल इंटरनेश्नल मीडिया में छा गए थे. वरुण की अर्धांगिनी अनामिका भी फ्रीलांस पत्रकार हैं और कई बड़े ब्रैंड्स के साथ काम कर चुकी हैं.

कार्यक्रम के दौरान मीडिया के क्षेत्र से कई और लोगों को पुरुस्कृत किया गया. साथ ही शिक्षा और मेडिकल के क्षेत्र से भी कई लोगों को सम्मानित किया गया.

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया. 3 साल के कार्यकाल में मोदी कैबिनेट का यह तीसरा विस्तार है, जिसमें 9 नए चेहरों को शामिल किया गया. मोदी सरकार के चार मंत्रियों पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारामन और मुख्तार अब्बास नकवी का प्रमोशन कर उन्हें कैबिनेट रैंक में शामिल किया है. वहीं नौ नए चेहरों को सरकार में जगह दी है. सभी मंत्रियों को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शपथ दिलवाई.

इनमे उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला, बिहार के बक्सर से लोकसभा सांसद अश्विनी कुमार चौबे, मध्य प्रदेश के टिकमगढ़ से लोकसभा सांसद वीरेंद्र कुमार, कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ से सांसद अनंतकुमार हेगड़े, बिहार के आरा से लोकसभा सांसद राज कुमार सिंह, 1974 बैच के पूर्व आईएफएस ऑफिसर हरदीप सिंह पुरी, राजस्थान के जोधपुर से लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्‍तर प्रदेश के बागपत से लोकसभा सांसद सत्यपाल सिंह और केरल काडर के 1979 बैच के आईएएस ऑफिसर रह चुके अलफोंज कन्ननथन को कैबिनेट में शामिल किया गया है.


0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट में 9 नए चेहरे शामिल किये जायेंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रीमंडल में हरदीप सिंह पुरी, गजेंद्रसिंह शेखावत, सत्यपाल सिंह, अल्फोंस कन्नाथनम, अश्विनी कुमार चौबे, शिव प्रताप शुक्ला, विरेंद्र कुमार, अंनत कुमार हेगड़े और राज कुमार सिंह शामिल होंगे.

वही कैबिनेट के दो मंत्रियों का प्रमोशन होगा जिसमें निर्मला सीतारामण  और धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं.

आपको बता दें कि मई 2014 में पद संभालने के बाद मोदी अब तक दो बार मंत्री परिषद का विस्तार कर चुके हैं. पहला विस्तार नौ नवंबर 2014 को और दूसरा विस्तार पांच जुलाई 2016 को किया गया था.

0Shares

नई दिल्ली: मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद का त्योहार मना रहे हैं. ईद साल में दो बार मनाई जाती है. एक ईद-उल-फितर (जिसे मीठ्ठी ईद कहा जाता है) और दूसरी ईद-उल-जुहा (जिसे बकरीद कहा जाता है) होती है.

बकरीद के दिन जानवर की कुर्बानी दी जाती है. कुर्बानी के गोश्त को तीन हिस्सों में बांटा जाता है, जिसमें से एक हिस्सा कुर्बानी करने वाला अपने घर में रख लेता है तो दो हिस्से रिश्तेदार और पड़ोसियों में बांटे जाते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई.

इस दिन लोग बधाई देने के लिए अपने सगे-संबंधियों से मिलने उनके घर जाते हैं. बकरीद के दिन सुबह नहाकर, नए कपड़े पहनकर मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ने मस्जिद जाते हैं. नमाज के बाद सब लोग एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई देते हैं.

फाइल फोटो 

0Shares

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उनके इस्तीफे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. साथ ही इस बात को लेकर भी कोई जानकारी नहीं है कि उन्हें कोई अन्य मंत्री पद दिया जाएगा या नहीं. रुडी को संगठन का दायित्व देने के कयास लगाये जा रहे है. 
गौरतलब है कि गुरुवार को भाजपा प्रमुख अमित शाह ने मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की थी. 

 

0Shares

मुंबई में मंगलवार को 298 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मुंबई के सांताक्रूज मौसम केंद्र ने बताया 1997 के बाद इस साल अगस्त में एक दिन में दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार इससे पहले 23 अगस्त 1997 में 346.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.

मुंबई में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अजय कुमार ने बताया, ‘‘आज भारी बारिश हुई. कल भी भारी बारिश होने की संभावना है जो दोपहर बाद तक धीमी पड़ सकती है. लोग हैरान हैं क्योंकि मुंबई में आमतौर पर जून और जुलाई में भारी बारिश होती है.”

मुंबई में भारी बारिश के कारण रेल सेवाओं के साथ यातायात भी प्रभावित हुआ है, जिसकी वजह से यात्री परेशान हुए हैं और उन्होने इसके लिए प्रशासन को उचित समय पर कदम न उठाने के लिए दोषी बताया है.

0Shares

कोटा: राजस्थान के कोटा शहर में मंगलवार को देश के अब तक का सबसे लंबे हैंगिंग ब्रिज का लोकार्पण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदयपुर में रिमोट का बटन दबा कर इसका उद्घाटन करेंगे.

चंबल नदी पर 213.58 करोड़ रुपए की लागत बने इस हैंगिग ब्रिज को कोटा शहर का अब तक का सबसे बड़े प्रोजेक्ट भी बताया जाता है. इस ब्रिज का काम दस साल पहले शुरू हुआ था. इसके के उद्घाटन के दौरान उदयपुर के साथ कोटा में भी भव्य समारोह का आयोजन होगा. कोटा के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे रूबरू होंगे और इसके लिए विशेष वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई है.

0Shares

नागपुर से मुंबई जा रही 12290 दुरंतो एक्सप्रेस तितवाला के नजदीक 9 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. सुबह 6.40 मिनट पर आसनगंज और वासिंद के बीच यह हादसा हुआ है.

ट्रेन के बी2, बी3, बी4, बी5, बी6 डिब्‍बे सहित कई डिब्बे और इंजन पटरी से उतरा. बताया जा रहा है कि बारिश के बाद ट्रैक से मलबा खसकने की वजह से यह हादसा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है.

0Shares

नई दिल्ली: रेप केस में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 20 साल जेल की सजा सुनाई. रेप को दो मामलों में उनको 10-10 साल की जेल की सजा मिली है. इसके साथ ही 15-15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है, जो पीड़िता को दिया जाएगा. इस तरह राम रहीम को उसकी करतूतों के लिए उम्रकैद से भी बड़ी सजा मिली है. उम्रकैद में सामान्यत: दोषी को 14 साल के लिए जेल भेजा जाता है. कोर्ट ने दफा 376, 511, 506 के तहत सजा सुनाई.

सजा सुनाये जाने के बाद राम रहीम जज के सामने रहम की भीख मांगने लगा और रोने लगा. केस की सुनवाई के लिए रोहतक जेल के अंदर कोर्ट रूम बनाया गया था.

पंचकूला से जज जगदीप सिंह हेलीकॉप्टर से रोहतक पहुंचे थे. उन्होंने दोनों पक्षों को बहस के लिए 10-10 मिनट का समय दिया था. अभियोजन पक्ष ने राम रहीम के लिए उम्रकैद की मांग की थी. वहीं, बचाव पक्ष ने कहा कि राम रहीम समाज सेवी हैं. उन्होंने लोगों की भलाई के लिए काम किए हैं. कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम सिंह को दफा 376, 511, 506 के तहत सजा सुनाई गयी.

0Shares