मुंबई में मंगलवार को 298 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मुंबई के सांताक्रूज मौसम केंद्र ने बताया 1997 के बाद इस साल अगस्त में एक दिन में दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार इससे पहले 23 अगस्त 1997 में 346.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.
मुंबई में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अजय कुमार ने बताया, ‘‘आज भारी बारिश हुई. कल भी भारी बारिश होने की संभावना है जो दोपहर बाद तक धीमी पड़ सकती है. लोग हैरान हैं क्योंकि मुंबई में आमतौर पर जून और जुलाई में भारी बारिश होती है.”
मुंबई में भारी बारिश के कारण रेल सेवाओं के साथ यातायात भी प्रभावित हुआ है, जिसकी वजह से यात्री परेशान हुए हैं और उन्होने इसके लिए प्रशासन को उचित समय पर कदम न उठाने के लिए दोषी बताया है.