नई दिल्ली: छह दिवसीय दौरे पर आए इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज ताजमहल का दीदार करने आगरा जाएंगे. उनके साथ उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू भी ताजमहल का दीदार करेंगी.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, उनकी पत्नी सारा के ताजमहल दौरे के समय इस ऐतिहासिक स्मारक को दो घंटे के लिए बंद रखा जाएगा. उनके दौरे के मद्देनजर सुबह 10.20 से दोपहर 12.30 बजे तक ताजमहल आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. इसके लिए एक घंटे पहले यानी 9 .20 बजे टिकट मिलना बंद हो जाएगा. उनके जाने के बाद दोपहर 12. 30 बजे ताजमहल आम पर्यटकों के लिए खुलेगा.

ताजमहल का दीदार करने आ रहे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लगभग चार घण्टे शहर में रुकेंगे. एक घण्टा ताजमहल में भ्रमण के साथ ही होटल अमर विलास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लंच करेंगे. नेतन्याहू के ताजमहल दौरे के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

इस मौके पर एक किस्सा भी सुनाया जो यहूदी देश में बॉलीवुड की लोकप्रियता को बयां करता है.

0Shares

New Delhi: सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका महाश्वेता देवी के 92वें जन्मदिन के अवसर पर गूगल ने डूडल बना कर याद किया है. महाश्वेता देवी को साल 1996 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

‘नटी’, ‘मातृछवि’, ‘अग्निगर्भ’ ‘जंगल के दावेदार’, ‘1084 की मां’, माहेश्वर की कुछ महत्वपूर्ण कृतियां हैं. उनकी छोटी-छोटी कहानियों के करीब बीस संग्रह और करीब सौ उपन्यास आ चुके हैं.

महाश्वेता देवी का जन्म आज ही के दिन साल 1926 को अविभाजित भारत के ढाका में हुआ था.

0Shares

New Delhi: सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा के काम करने के तरीके पर सवाल उठाया. सुप्रीमकोर्ट के चार जज जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने ने सवाल उठाये.

सुप्रीम कोर्ट में नंबर दो की हैसियत रखने वाले जस्टिस चलमेश्वर ने कहा, ”किसी भी देश खासकर हमारे देश और न्यायपालिका के लिए अभूतपूर्व हालात हैं, हमारे लिए ये खुशी की बात बिल्कुल नहीं है कि हमें ये प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलानी पड़ी. कुछ समय से सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन सही तरीके से काम नहीं कर रहा. ऐसी कई चीजें हुई हैं जो नहीं होनी चाहिए थीं. कई मौकों पर वरिष्ठ जज होने के नाते हमने चीफ जस्टिस को ये बताने की कोशिश की कि कई चीजें ठीक से नहीं हो रही हैं इसलिए सुधार के लिए कदम उठाए जाने चाहिए. दुर्भाग्य से हमारी कोशिश नाकाम रही. हम सभी चार लोगों को लगता है कि अगर सुप्रीम कोर्ट की निष्पक्षता बरकरार नहीं रहती है तो हमारे या किसी देश का लोकतंत्र नहीं बच सकता. किसी भी अच्छे लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष और स्वतंत्र न्यायपालिका जरूरी है.”

सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों द्वारा चीफ जस्टिस (सीजेआई) दीपक मिश्रा के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि चारों जजों का आरोप बेहद अहम है. राहुल ने कहा कि जज लोया मामले की जांच सही तरीके से होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो मुद्दे 4 जजों ने उठाए हैं वो अहम हैं. उन्होंने लोकतंत्र के खतरे की बात की, जिसे देखना होगा. जो सवाल उन्होंने उठाए हैं, वो बहुत जरूरी हैं. इन्हें ध्यान से देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की चीज पहले कभी नहीं हुई. यह एक अभूतपूर्व मामला है.

संबित पात्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आंतरिक विषयों पर सड़क पर राजनीति करना गलत है. हमें आश्चर्य और दुख है कि कांग्रेस पार्टी जिसे चुनाव चुनाव दर मौका नहीं मिल रहा है ऐसे में इस तरह के मुद्दे पर राजनीति करके उन्होंने साबित कर दिया कि वो अवसर ढूंढ रहे हैं. कांग्रेस ने आज देश की जनता के सामने खुद को बेनकाब कर दिया.

0Shares

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के सेवित क्षेत्रों के संसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों के साथ महाप्रबन्धक राजीव अग्रवाल ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रेमचंद सभाकक्ष में बैठक की. बैठक में मंडल रेल प्रबंधक एस. के. झा सहित पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल के शाखा अधिकारियों ने भाग लिया.

बलिया से लोक सभा के सांसद भरत सिंह ने बताया कि आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बावजूद बलिया-छपरा परिक्षेत्र में रेल सुविधाओं की कमी है.

उन्होने इस रेल खण्ड के दोहरीकरण सह विद्युतीकरण का कार्य समय सीमा में पुरा करने साथ ही मांझी-गौतम स्थान के मध्य गंगा नदी पर नये पुल के निर्माण को शीघ्र कराने, गौतमस्थान, मांझी, बकुलहां तथा सुरेमनपुर स्टेशनों को सुविधाजनक बनाने, सुरेमनपुर, बलिया एवं चितबड़ागांव स्टेशनों पर पैदल उपरीगामी पुल का निर्माण शीघ्र कराने, गोंदीया एक्सप्रेस एवं छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस को सुरेमनपुर में ठहराव देने, गाजीपुर-कोलकाता शब्दभेदी साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचलन सप्ताह में तीन दिन करने, पटना राजधानी एक्सप्रेस को बक्सर में ठहराव देने की मांग रखी.

वही महराजगंज के सांसद जानर्दन सिंह सिग्रीवाल ने महाराजगंज-मशरक नई लाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने, महाराजगंज स्टेशन भवन का सुधार कर समुचित यात्री सुख सुविधाएं प्रदान करने, एकमा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के बढ़ाने एवं एकमा स्टेशन पर विभिन्न सुपर फास्ट गाड़ियों के ठहराव प्रदान करने की मांग रखी. उन्होंने छपरा-सीवान रेल खण्ड के दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर मौर्या एक्सप्रेस एवं इन्टरसिटी एक्सप्रेस की ठहरान की मांग की. सीवान से पाटलीपुत्र के लिए डायरेक्ट ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दिया. इसके साथ ही उन्होने इस प्रकार की बैठक को ओपेन लाइन स्टेशनों पर किये जाने तथा रेल अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण कर दैनिक यात्रियों की समस्याओं का निराकरण करने का सुझाव दिया.

संसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे यात्री प्रधान होने के कारण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता संरक्षा, सुरक्षा, समय-पालन, यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी तथा स्टेशन परिसरों एवं ट्रेनों में साफ-सफाई है.

संरक्षा में सुधार हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ियों को रोककर भी रेल पथ के रख-रखाव के लिए भरपूर ब्लाक उपलब्ध कराये जा रहे हैं.

उन्होने कहा कि समपारों पर दुर्घटना गंभीर विषय है. जिसके लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर जनमानस को जागरुक किया जाता है. आरक्षित समपारों को प्राथमिकता के आधार पर या तो बंद किया जा रहा है या फिर उनको रक्षित किया जा रहा है और यह कार्य सितम्बर 2018 तक पूर्ण कर लिया जाएगा. तब तक ऐसे प्रत्येक गेट पर दो गेट मित्रों का प्रावधान किया गया है.

उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे पर कुल 14 मैकेनिकल इंटरलॉकिंग युक्त स्टेशन शेष हैं. जिन्हे अगले एक वर्ष में इलेक्ट्रीकल/इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग में बदल दिया जायेगा.

महाप्रबंधक ने कहा कि संरक्षा श्रेणी में कुल 5600 रिक्त पदों में से 3288 पदों को भरने की स्वीकृती प्राप्त हो गई है.

महाप्रबंधक ने कहा कि यात्रा के दौरान खान-पान सुविधा में सुधार हेतु सभी खान-पान सुविधाएं रेलवे द्वारा अपने नियंत्रण में ले ली गई है. साथ ही अधिकारियों एवं निरीक्षकों द्वारा नियमित एवं औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता की जाँच की जा रही है.

महाप्रबंधक ने बैठक के अंत में उपस्थित माननीय संसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों पर अमल करने स्थानीय जनता, व्यापारियों एवं दैनिक यात्रियों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया.

बैठक का कुशल संचालन उप महाप्रबंधक राजेश तिवारी ने किया. मंडल रेल प्रबंधक एस.के. झा ने पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से वाराणसी मंडल पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी तथा बैठक के अंत में सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.

0Shares

New Delhi: भारतीय वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष की दुनिया में इतिहास रच दिया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद् (इसरो) ने सैटेलाइट भेजने का शतक पूरा कर लिया है. इसरो ने शुक्रवार सुबह 9.28 पर पीएसएलवी के जरिए एक साथ 31 उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्च किया.

इसरो द्वारा प्रक्षेपित कुल 31 उपग्रहों में से तीन भारतीय हैं और 28 कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और अमेरिका देशों के है. कुल 28 अंतरराष्ट्रीय सह-यात्री उपग्रहों में से 19 अमेरिका, पांच दक्षिण कोरिया और एक-एक कनाडा, फ्रांस, ब्रिटेन और फिनलैंड के हैं.

 

PHOTO: DD

0Shares

New Delhi: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अपने 100वें उपग्रह को लॉन्च करेगा. इस 100वें उपग्रह के साथ 30 अन्य उपग्रह यानी कुल 31 उपग्रह अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किये जाएंगे. चेन्नई से 110 किलोमीटर दूर स्थित श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्चिंग की जाएगी.

अपने इस 42वें मिशन के लिए इसरो भरोसेमंद कार्योपयोगी ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी40 को भेजेगा जो कार्टोसेट-2 श्रृंखला के उपग्रह और 30 सह-यात्रियों को लेकर कल सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर उड़ान भरेगा. इनका कुल वजन कुल वजन करीब 613 किलोग्राम है. उपग्रह मिशन की 28 घंटे की उलटी गिनती आज सुबह पांच बजकर 29 मिनट (भारतीय समयानुसार) पर शुरू हो गई.

सह-यात्री उपग्रहों में भारत का एक माइक्रो और एक नैनो उपग्रह शामिल है जबकि छह अन्य देशों- कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, कोरिया, ब्रिटेन और अमेरिका के तीन माइक्रो और 25 नैनो उपग्रह शामिल किए जा रहे हैं. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से इस 44.4 मीटर लंबे रॉकेट को प्रक्षेपित किया जाएगा.

फाइल फोटो 

0Shares

नई दिल्ली: अगर आपको किसी सर्विस की सेवा के लिए बार-बार आधार कार्ड या आधार नंबर की पहचान कराने की जरूरत होती है या फिर आधार के डेटा की गोपनीयता का खतरा बना रहता है तो अब न सिर्फ इस झंझट से छुटकारा मिलने वाला है, बल्कि आपका डाटा और भी ज्यादा सुरक्षित होने वाला है. आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के चलते अब इसमें कुछ बदलाव किए जा रहे हैं. सरकार के आधार कार्यक्रम को चलाने वाली यूआडीएआई यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने कहा कि अब वह वर्चुअल आधार आईडी लाने वाली है, जिसमें 16 अंकों के टेंपररी नंबर होंगे, जिसे लोग जब चाहे अपने आधार के बदले शेयर कर सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि यूआडीएआई की यह अवधारणा पर मार्च के अंत तक सफल हो जाएगी.

यूआडीएआई वर्चुअल आईडी पर महीनों से काम कर रहा है. इसने पिछले दिनों उस वक्त घोषणा की थी, जब यूआईडीएआई डाटाबेस के अनधिकृत उपयोग और आधार की गोपनीयता के बार में एक अखबार ने चिंता व्यक्त की थी साध ही डाटा चोरी होने के आरोप भी लग रहे थे. 

नई प्रणाली का उद्देश्य आधार संख्या के लीक होने और दुरुपयोग के मामलों को कम करना है और 119 करोड़ लोगों की पहचान संख्या की गोपनीयता को बढ़ावा देना है. अब आधार डिटेल देने के समय या वेरिफिकेशन के समय इसी 16 अंको से काम चल जाएगा. ध्यान देने वाली बात है कि यह 16 अंकों का वर्चुअल आईडी कुछ समय के लिए ही मान्य होगा. तय समय के बाद यूजर को अपना नया आईडी जारी करना होगा.

यह वर्चुअल आईडी, जिसमें 16 रैंडम अंक होंगे. वर्चुअल आईडी से फोन कंपनियां या बैंकों को आधार धारक की सीमित जानकारी मसलन नाम, पता और फोटोग्राफ मिलेगा जो उस व्यक्ति की पहचान साबित करने के लिए पर्याप्त होगा. वर्चुअल आईडी से आधार नंबर की जानकारी नहीं मिल सकेगी.

0Shares

Chhapra: इलाहाबाद में आगामी माघ मेला के अवसर पर होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा मेला अवधि में कुछ विशेष गाड़ियां चलाई जायेंगी. वही इस अवधि में कुछ मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा तथा कुछ गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे.

विशेष गाड़ियाँ: मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह के मध्य प्रत्येक स्टेशनों पर ठहराव प्रदान करते हुए विभिन्न तिथियों में दस जोड़ी विशेष सवारी गाड़ियां चलाई जायेंगी.

· 55151 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 13जनवरी,2018 को मंडुवाडीह से 22:50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 2:45 बजे इलाहाबाद सिटी पहँचेगी ।

· 55153 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 14जनवरी,2018 को मंडुवाडीह से 15:00 बजे प्रस्थान कर उसीे दिन 19:00 बजे इलाहाबाद सिटी पहँचेगी ।

· 55191 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 14जनवरी,2018 को मंडुवाडीह से 08:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 13:00 बजे इलाहाबाद सिटी पहँचेगी ।

· 55193 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 14जनवरी,2018 को मंडुवाडीह से 22:50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 2:45 बजे इलाहाबाद सिटी पहँचेगी ।

· 55155 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 15जनवरी,2018 को मंडुवाडीह से 08:30 बजे प्रस्थान कर उसीे दिन 13:00 बजे इलाहाबाद सिटी पहँचेगी ।

· 55157 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 15जनवरी,2018 को मंडुवाडीह से 22:50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 2:45 बजे इलाहाबाद सिटी पहँचेगी ।

· 55195 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 15जनवरी,2018 को मंडुवाडीह से 15:00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 19:00 बजे इलाहाबाद सिटी पहँचेगी ।

· 55197 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 16जनवरी,2018 को मंडुवाडीह से 08:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 13:00 बजे इलाहाबाद सिटी पहँचेगी ।

· 55161 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 16जनवरी,2018 को मंडुवाडीह से 15:00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 19:00 बजे इलाहाबाद सिटी पहँचेगी ।

· 55117 -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 16जनवरी,2018 को मंडुवाडीह से 22:50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 2:45 बजे इलाहाबाद सिटी पहँचेगी ।

· 55152 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 14जनवरी,2018 को इलाहाबाद सिटी से 09:00 बजे प्रस्थान कर 13:00 बजे मंडुवाडीह पहँचेगी ।

· 55192 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 14जनवरी,2018 को इलाहाबाद सिटी से 15:00 बजे प्रस्थान कर 15:00 बजे मंडुवाडीह पहँचेगी ।

· 55154 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 14जनवरी,2018 को इलाहाबाद सिटी से 22:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 03:30 बजे मंडुवाडीह पहँचेगी ।

· 55194 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 15जनवरी,2018 को इलाहाबाद सिटी से 09:00 बजे प्रस्थान कर 13:10 बजे मंडुवाडीह पहँचेगी ।

· 55156 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 15जनवरी,2018 को इलाहाबाद सिटी से 15:00 बजे प्रस्थान कर 18:55 बजे मंडुवाडीह पहँचेगी ।

· 55196 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 15जनवरी,2018 को इलाहाबाद सिटी से 22:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 03:30 बजे मंडुवाडीह पहँचेगी ।

· 55158 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 16जनवरी,2018 को इलाहाबाद सिटी से 09:00 बजे प्रस्थान कर 13:10 बजे मंडुवाडीह पहँचेगी ।

· 55198 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 16जनवरी,2018 को इलाहाबाद सिटी से 15:00 बजे प्रस्थान कर 18:55 बजे मंडुवाडीह पहँचेगी ।

· 55118 -इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 17जनवरी,2018 को इलाहाबाद सिटी से 09:00 बजे प्रस्थान कर 13:10 बजे मंडुवाडीह पहँचेगी ।

नोट:- इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 55162 सवारी गाड़ी 16जनवरी,2018 को रात्री 22:00 बजे इलाहाबाद सिटी से प्रस्थान कर सभी

स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 01:30 बजे वाराणसी जं0 तथा भटनी जं0 06:15 बजे पहँचेगी ।

अतिरिक्त कोच : –

· -15003/15004 गोरखपुर-इलाहाबाद सिटी-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस,12333/12334 इलाहाबद सिटी-वाराणसी-हावड़ा विभूती एक्सप्रेस तथा 15103/15104 गोरखपुर-मंडुवाडीह-गोरखपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस में 11जनवरी,2018 से14फरवरी,2018 तक साधारण श्रेणी के तीन -तीन कोच लगाये जायेंगे ।

· -मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी सं0-55125/55126 तथा सवारी गाड़ी सं0-55130/55129 में मंडुवाडीह-इलाहाबद सिटी-मंडुवाडीह के मध्य 11 जनवरी,2018 से 14 फरवरी,2018 तक साधारण श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच लागाए जायेंगे ।

अतिरिक्त ठहराव : – मेला यात्रियों की उपलब्धता पर ही यह अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।

· -दिनांक-14.01.2018 (रविवार )मकर संक्राति को 11061 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस,18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रान्ची एक्सप्रेस तथा 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस का इलाहाबाद सिटी-वाराणसी के मध्य 01 मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार 11062 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस,15004 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस का 01 मिनट का अतिरिक्त ठहराव माधोसिंह-इलाहाबाद सिटी के मध्य प्रदान किया जायेगा ।

· -दिनांक-15.01.2018 (सोमवार ) को 11061 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस,19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस तथा 15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्प्रेस का इलाहाबाद सिटी-वाराणसी के मध्य 01 मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार 11062 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस,15004 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस का 01 मिनट का अतिरिक्त ठहराव माधोसिंह-इलाहाबाद सिटी के मध्य प्रदान किया जायेगा ।

· -दिनांक-31.01.2018 (बुधवार) को 11061 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस,15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल जनसाधारण एक्सप्रेस तथा 15004 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस का वाराणसी-इलाहाबाद सिटी के मध्य 01 मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा।

· -दिनांक-13.02.2018 (मंगलवार) को 11061 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस,22131 पूणे-मंडुवाडीह ज्ञानगंगा एक्सप्रेस तथा 15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्प्रेस का इलाहाबाद सिटी-वाराणसी के मध्य 01 मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार 15004 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस का वाराणसी-इलाहाबाद सिटी के मध्य 01 मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा।

अस्थायी ठहराव :- यात्रियों की उपलब्धता पर निम्नलिखित गाड़ियों का वाणिज्यिक अस्थायी ठहराव(01मिनट) दिया जा सकता है।

· -गाड़ी सं0-15004 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस, गाड़ी सं.11062म्ाुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस, गाड़ी सं.12581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस तथा गाड़ी सं.18609 रान्ची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को उक्त मेला अवधि में झूंसी एवं दारागंज स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।

· -गाड़ी सं0-15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्प्रेस, गाड़ी सं.11061 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस तथा गाड़ी सं0-12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को उक्त मेला अवधि में दारागंज एवं झूंसी स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।

· -गाड़ी सं0-19063 उधना-दानापुर एक्सप्रेस, गाड़ी सं015118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस तथा गाड़ी सं015560 अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधरण एक्सप्रेस को उक्त मेला अवधि में इलाहाबाद सिटी,दारागंज एवं झूंसी स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा ।

· गाड़ी सं0- 22427 बलिया-आनन्द विहार एक्सप्रेस तथा गाड़ी सं.12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को उक्त मेला अवधि में दारागंज एवं इलाहाबाद सिटी में अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।

· -गाड़ी सं 15119 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस, गाड़ी सं.15559 दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस, गाड़ी सं.15120 मंडुवाडीह-रामेश्वरम एक्सप्रेस,गाड़ी सं 19064 दानापुर-उधना एक्सप्रेस, गाड़ी सं015560 अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधरण एक्सप्रेस,गाड़ी सं-11034 दरभंगा-पूणे एक्सप्रेस तथा गाड़ी सं.15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस जनसाधारण एक्सप्रेस को उक्त मेला अवधि में दारागंज एवं इलाहाबाद सिटी स्टेशनो पर ठहराव प्रदान किया जायेगा ।

· -गाड़ी सं 15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस,गाड़ी सं19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस तथा गाड़ी सं.19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस गाड़ियों को उक्त मेला अवधि में दारागंज स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।

 

0Shares

नई दिल्ली: सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाए जाने के आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने बदलाव किए हैं. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अब सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाया जाना अनिवार्य नहीं है. इससे पहले केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने को अनिवार्य बनाने का आदेश बदलने का सुझाव दिया था.

केंद्र ने कहा था कि एक अंतर मंत्रालय कमेटी बनाई गई है, जो इस बारे में अगले छह महीनों में अपने सुझाव देगी क्योंकि उन परिस्थितियों और अवसरों को बताने वाले दिशानिर्देश तय करने के लिए गहन विचार-विमर्श जरूरी है, जब राष्ट्रगान बजाया जाना चाहिए.

सरकार ने कहा कि शीर्ष अदालत तब तक पूर्व की यथास्थिति बहाल करने पर विचार कर सकती है. यानी 30 नवंबर 2016 को इस अदालत द्वारा सुनाये गए आदेश से पहले की स्थिति को बहाल कर सकती है. इस आदेश में सभी सिनेमाघरों में फीचर फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य किया गया था. इसके बाद ही आज इस मामले में फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिनेमाघरों में राष्ट्रगान दिखाना अनिवार्य नहीं है.

0Shares

New Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट से जेट एयरवेज की एक एयरहोस्टेस को हवाला के आरोप में डीआरआई ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एयरहोस्टेस के पास से डॉलर नोट बरामद हुए हैं. बरामद डॉलर की कीमत तीन करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है.

डॉलर को फॉइल पेपर में छिपाकर रखा गया था. आरोप है कि एयर होस्टेस पर हवाला के जरिए विदेशी करेंसी विदेशों में लेकर जाती थी. जेट एयरवेज ने भी अपनी कर्मचारी के पास से बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद होने की पुष्टि की है.

मिली जानकारी के अनुसार एयर होस्टेस पिछले दो महीने से नौकरी की आड़ में पैसे इधर से उधर करने का काम कर रही थी. जितना पैसा बाहर भेजा जाता था उसका 50 प्रतिशत वह कमीशन के रूप में रख लेती थी. एयरहोस्टेस को दिल्ली से हांगकांग की फ्लाइट रवाना होने से पहले दिल्ली एयरपोर्ट से सोमवार सुबह तीन बजे गिरफ्तार किया गया.

0Shares

Delhi: पानीपत हाईवे पर रविवार की सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया.  जिसमें राष्ट्रीय स्तर के चार पॉवरलिफ्टिंग एथलीटों की मौत हो गयी. वही अन्य दो एथलीट गंभीर रुप से घायल हो गये. घायल खिलाड़ियों को शालीमार बाग स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

एथलीटों को ले जा रही कार घने कोहरे के कारण  हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और फिर विद्युत पोल से जा टकराई. स्थानीय पुलिस के अनुसार कोहरा काफी घना था जिस वजह से कार का बैलेंस बिगड़ गया होगा.

इस हादसे में जान गवा चुके एक एथलीट की पहचान सत्यम कुमार यादव के रूप में हुई है. जिन्होंने 2017 में मास्को में आयोजित विश्व  पॉवर लिफ्टिंगचैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था.

0Shares

Chhapra (Santosh kumar Banty): सारण के विकास को लेकर नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार नई योजना लागू करने जा रही है. जिससे न सिर्फ देश के मानचित्र पर सारण का नाम स्थापित होगा बल्कि विकास के नए मार्ग भी प्रशस्त होंगे.

दिल्ली में हुई बैठक का अनुसार केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जलमार्ग-एक (एनडब्ल्यू-1) के हल्दिया-वाराणसी खंड में नौवहन के विस्तार के लिए 5,369 करोड़ रुपए की जल विकास परियोजना (जेपीएमपी) को शुक्रवार को मंजूरी दे दी है. यह परियोजना उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में पड़ती है.

इन जिलों को मिलेगा लाभ

इसके तहत आने वाले प्रमुख जिलों में वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, बक्सर, छपरा, वैशाली, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, साहिबगंज, मुर्शिदाबाद, पाकुर, हुगली और कोलकाता शामिल हैं.

पोत परिवहन मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) की बैठक में जल मार्ग विकास परियोजना के क्रियान्वयन को मंजूरी दी गई.

2023 तक पूरी होगी परियोजना

इसके तहत राष्ट्रीय जलमार्ग-एक पर क्षमता विस्तार किया जाएगा. इस पर 5,369.18 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसके लिए विश्व बैंक की ओर से तकनीकी और निवेश सहयोग मिलेगा. इस परियोजना के मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. इससे परिवहन का वैकल्पिक तरीका उपलब्ध होगा जो पर्यावरणानुकूल और लागत दक्ष होगा. इस परियोजना से देश में लॉजिस्टिक्‍स की लागत को नीचे लाने में मदद मिलेगी. सरकार ने कहा है कि इससे बुनियादी ढांचा विकास मसलन मल्टी माडल और इंटर मॉडल टर्मिनल, रोल ऑन-रोल ऑफ (रो-रो) सुविधा, फेरी सेवाओं तथा नौवहन को प्रोत्साहन मिलेगा.

1.50 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

बयान में कहा गया है कि एनडब्ल्यू-1 के विकास एवं परिचालन से 46,000 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. इसके अलावा जहाज निर्माण उद्योग में 84,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

5369 करोड़ की आएगी लागत

परियोजना के फाइनेंस पर सरकार ने कहा कि इसमें आईबीआरडी ऋण का हिस्सा 2,512 करोड़ रुपए (37.5 करोड़ डॉलर) और भारत सरकार के सहयोग के कोष का हिस्सा 2,556 करोड़ रुपए (38 करोड़ डॉलर) होगा. इसे बजटीय आवंटन तथा बांड निर्गम से प्राप्त राशि के जरिए जुटाया जाएगा. सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी 301 करोड़ रुपए (4.5 करोड़ डॉलर) होगी.

परियोजना के तहत फेयरवे विकास, वाराणसी, साहिबगंज और हल्दिया में मल्टी मॉडल टर्मिनल के अलावा कालूघाट और गाजीपुर में इंटर माडल टर्मिनल और फरक्का में नए नौवहन लॉक का निर्माण शामिल है.

0Shares