नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले एक हफ्ते में पेट्रोल की कीमतें जहां 70 पैसे तक बढ़ गई हैं. वहीं, डीजल भी करीब एक रुपए महंगा हो गया है. खास बात यह है कि जनवरी के बाद मार्च अंत में एक बार फिर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 80 रुपए/लीटर के पार निकल गया है. वहीं, डीजल की बात करें तो मुंबई में डीजल करीब 68 रुपए/लीटर के पास है. सीनियर एनालिस्ट अरुण केजरीवाल के मुताबिक, पेट्रोल में तेजी आगे भी जारी रह सकती है. क्रूड में नरमी के बाद ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में थोड़ी नरमी देखने को मिलेगी.
पेट्रोल की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में मुंबई में पेट्रोल 70 पैसे महंगा हो चुका है. 21 मार्च को मुंबई में पेट्रोल के दाम 80.07 रुपए/लीटर थे. वहीं, 28 मार्च को ये कीमतें 80.77 पर पहुंच चुकी हैं. मतलब यह कि एक हफ्ते में पेट्रोल के दाम 70 पैसे बढ़ गए. वहीं, डी़जल की बात करें तो 21 मार्च को मुंबई में इसका दाम 66.88 रुपए/लीटर पर था. लेकिन, 28 मार्च को यह 67.91 रुपए/लीटर पहुंच गया. मतलब यह कि एक हफ्ते में डीजल के दाम में 1 रुपए 3 पैसे बढ़ चुके हैं.