New Delhi: संसद का मॉनसून सत्र बुधवार से शुरू हो गया. मॉनसून सत्र 10 अगस्त तक चलेगा. सत्र कुल 18 दिनों तक चलेगा.

बुधवार को मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में पहला अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है. कांग्रेस और टीडीपी के कई सांसदों ने स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था, जिसमें से एक प्रस्ताव को सदन में 50 से ज्यादा सांसदों के समर्थन के बाद स्पीकर की ओर से स्वीकार किया गया.

अब इस प्रस्ताव पर शुक्रवार को लोकसभा में चर्चा और वोटिंग कराई जाएगी. मॉनसून सत्र में सरकार की ओर से 46 विधेयकों को एजेंडे में रखा गया है. जिनमें तीन तलाक, भगौड़ा आर्थिक अपराधी और स्टेट बैंक निरसन जैसे कई अहम विधेयक शामिल हैं.

0Shares

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गये. वहीं एक अन्य घायल हो गए. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है.

देर रात नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला कर लौट पर सुरक्षा जवानों ने कांकेर के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोहला जंगल में नक्सलियों की हलचल देखी. तभी मुठभेड़ शुरू हुई और दो जवान शहीद हो गए.

0Shares

NewDelhi:भिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि पर राजधानी दिल्ली के इंडियन हैबिटेट सेंटर कृति फ़िल्म क्लब द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर ‘नाच भिखारी नाच’ फिल्म की स्क्रीनिंग भी हुई. जिसमें भिखारी ठाकुर एवं उनके रंगमंचीय, सामाजिक, सांस्कृतिक योगदान से दिल्ली के शहरी एवं  एलीट दर्शक अवगत हुए.

इस फिल्म के माध्यम से भिखारी ठाकुर अब अन्तराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग वर्ग के दर्शकों के बीच पहुंच रहे हैं. फ़िल्म की भाषा भोजपुरी को इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ दिखाया गया. जिससे गैर भोजपुरी भाषी दर्शकों को भिखारी ठाकुर के गीत एवं नाटक असानी से समझ आ सके.

फ़िल्म समाप्ति के बाद निर्देशक जैनेन्द्र दोस्त एवं शिल्पी गुलाटी से चर्चा के दौरान दर्शकों ने आमने सामने सवाल जवाब किया. जिसमें भिखारी ठाकुर एवं नाच से जुडी लोगों की कई सारी भ्रांतियों को निर्देशक ने दूर की.भिखारी ठाकुर ने अपने जीवनी गीत में लिखा है;

अबही नाम भइल बा थोरा
                    जब तन ई छूट जाई मोरा

                   तेकरा बाद बीस दस तीसा

                  तेकरा बाद नाम होई जइहन

                 कवि पंडित सज्जन जस गईहन

गीत की उक्त पंक्ति को चरितार्थ कर रहे जैनेन्द्र दोस्त न सिर्फ फ़िल्म बल्कि अपने नाटक ‘भिखारीनामा ‘ के माध्‍यम से देश दुनिया एवं गैर भोजपुरिया समाज को भिखारी ठाकुर से अवगत करा रहे हैं.  हाल ही में जैनेन्द्र दोस्त ने भिखारीनामा नाटक का मंचन काठमांडू नेपाल में किया था. इसके पहले भी श्री दोस्त श्रीलंका पाकिस्तान एवं भूटान में भी भिखारी ठाकुर के गीतों एवं नटकों का मंचन कर चुके हैं.

 

0Shares

Chhapra: जुलाई माह में दो ग्रहण लगने वाले हैं.पहला ग्रहण 13 जुलाई को सूर्य ग्रहण और दूसरा 27 जुलाई को चंद्र ग्रहण लगेगा.

13 जुलाई को होने वाला सूर्य ग्रहण साल का दूसरा सूर्य ग्रहण होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास की अमावस्या को सूर्य ग्रहण है. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.

वहीं 27 जुलाई को होने वाला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा और सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण होगा.ज्योतिषियों के अनुसार ग्रहण काल समाप्त होने के बाद दान पुण्य करने का विधान है.

आपको बता दें कि इस साल कुल 5 ग्रहण पड़ने थे. इससे पहले 31 जनवरी को साल का पहला चंद्रग्रहण देखा गया था. इस चंद्रग्रहण के दौरान 152 साल बाद बहुत दुर्लभ संयोग बना था. इस बार सूर्यग्रहण का कुछ राशियों पर मिलाजुला असर देखने को मिलेगा.

सूर्य ग्रहण का समय 13 जुलाई 2018 भारत में सुबह 7 बजकर 18 मिनट, खत्म होने का समय 8 बजकर 13 मिनट 5 सेकेंड

0Shares

मुंबई: अंधेरी स्टेशन के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक फुटओवर ब्रिज का स्लैब गिर गया, जिसके बाद मौके पर 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं. ये ब्रिज अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास था, जिसके कारण अंधेरी से विरार जाने वाली ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7.30 बजे अचानक से ये ब्रिज गिर गया.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के अनुसार, ये ब्रिज अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ता है. उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द बचाव कार्य चला रहे हैं. इस ब्रिज का नाम गोखले ब्रिज है. फुटओवर ब्रिज का मलबा गिरने से रेलवे ट्रैक पर OHE प्रभावित हुई है, जिसके कारण यातायात पर फर्क पड़ा है. अंधेरी से विले पार्ले जाने वाली सभी 4 लाइनें बंद कर दी गई हैं.

मुंबई पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल वह ये पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं कि मलबा में कोई व्यक्ति दबा तो नहीं. रेलवे लाइन के ऊपर बने इस पुल के ढहने के कारण यहां वेस्टर्न लाइन पर ट्रेन का परिचालन भी बाधित हुआ. गनीमत यह रही कि उस समय ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं गुज रही थी, जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

0Shares

 

नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड ने एक आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक एसी डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को जो फेस टॉवेल दिए जाते हैं उनकी जगह पर अब सस्ते, छोटे और एक बार इस्तेमाल योग्य नेपकिन दिए जाएंगे. रेलवे यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहा है. इसी क्रम में कुछ महीने पहले रेलवे बोर्ड ने एसी डिब्बों में यात्रा करने वालों को नायलॉन के कंबल उपलब्ध कराने का सभी जोनों को आदेश दिया था और अब कॉटन के बिना बुनाई वाले फेस टॉवल देने को कहा है.

फिलहाल फेस टॉवेल पर जो खर्च आता है वह प्रति टॉवेल 3.53 रुपये है. सभी रेलवे जोनों के महाप्रबंधकों को 26 जून को भेजे गए पत्र में बोर्ड ने कहा है कि नए नेपकिन पर खर्च कम आएगा क्योंकि उन्हें थोक में खरीदा जा सकता है और वह आकार में भी छोटे होंगे. एसी डिब्बों में यात्रा करने वालों के टिकट में बेडरोल की कीमत शामिल होगी.

0Shares

Chhapra: जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी और पीडीपी के बीच गटबंधन टूट गया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में राज्य के सभी बड़े पार्टी नेताओं के साथ बैठक की, जिसके बाद बीजेपी ने समर्थन वापस लेने का फैसला किया है. बीजेपी ने समर्थन वापसी की चिट्ठी राज्यपाल को सौंप दी है. बीजेपी की ओर से राज्यपाल शासन की मांग की गई है.

बीजेपी के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल एनएन वोहरा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. वही पीडीपी ने शाम चार बजे बैठक बुलाई है. BJP कोटे के सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में मुफ्ती मोहम्मद सईद ने 1 मार्च 2015 को राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया था. 7 जनवरी 2016 को इनके निधन के बाद राज्य में संवैधानिक संकट खड़ा हो गया. उसके बाद कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी सरकार बनाने के लिए तैयार हो गई. ढाई महीने के बाद 4 अप्रैल 2016 को महबूबा मुफ्ती पहली महिला मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर की बनीं. जबकि उपमुख्यमंत्री बीजेपी के विधायक निर्मल सिंह को बनाया गया.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल 87 सीटों में से पीडीपी ने 28 जबकि बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं. जबकि नेशनल कांफ्रेंस को 15 और कांग्रेस को 12 सीटों पर जीत मिली थी.

0Shares

नई दिल्ली: देश में आज ईद का जश्न मनाया जा रहा है. ईदगाह में ईद की नमाज अता की गई. नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई भी दी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को ईद की बधाई दी. 

महीने भर के रोजे रखने के बाद ईनाम के तौर पर आई है ईद. चांद दिखने के साथ ही खरीदारी का दौर देर रात तक चला. बाजार रातभर गुलजार रहे. ईद की रौनक के चलते पूरा इलाका रौशन रहा. बाजार समेत पुरानी दिल्ली के बाजारों में हर समय ग्राहकों की भीड़ लगी रही.

0Shares

New Delhi: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सोमवार दोपहर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है.

उनके AIIMS में भर्ती होने की सूचना मिलते ही उन्हें देखने और हालचाल जानने के लिए नेताओं के पहुँचाने का सिलसिला शुरू हो गया. सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एम्स पहुंचे. राहुल गाँधी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं एम्स पहुंचे और उनका हाल जाना. प्रधानमंत्री 50 मिनट तक रुकने के बाद रात साढ़े आठ बजे के करीब एम्स से निकल गए.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी भी एम्स पहुंचे.

सूत्रों के मुताबिक उन्हें यूरिन ठीक से पास नहीं होने की समस्या है. यूरिन जिस क्वांटिटी में पास होना चाहिए, उतना नहीं हो रहा है. अब आज रात वाजपेयी एम्स में ही रहेंगे. कल सुबह 9 बजे डॉक्टर मेडिकल बुलेटिन जारी करेंगे. इस बीच एम्स ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि उनकी हालत स्थिर है.

0Shares

लखनऊ: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ. एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के पास रोडवेज़ की बस ने 7 लोगों को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि इनमें से 6 छात्र थे जबकि एक टीचर था. इनकी मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि ये सभी गाड़ी खराब होने के बाद एक्सप्रेस-वे पर खड़े थे, तभी तेज रफ्तार बस ने पीछे से इन्हें कुचल दिया. सभी लोग संत कबीर नगर के बताए जा रहे हैं.

हादसे के बाद सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हज़ार रुपए की मदद देने का ऐलान किया है. बता दें कि हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने प्रभा देवी विद्यालय, संत कबीर नगर के 6 बी.टी.सी. छात्रों तथा एक शिक्षक की दुर्घटना में मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया.

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय वैज्ञानिकों ने नई उपलब्धि साहिल की है. अहमदाबाद के फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (पीआरएल) में काम कर रहे भारतीय वैज्ञानिकों के एक दल ने नए ग्रह की खोज की है. उन्होंने कहा है कि ये ग्रह पृथ्वी से 600 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है. वैज्ञानिकों ने सुपर-नेप्च्यून के आकार के ग्रह की खोज की है.

प्रोफेशर अभिजीत चक्रबर्ती के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने ये उपलब्धि हासिल की है. वैज्ञानिकों का कहना है कि नए ग्रह पर 600 डिग्री सेल्सियस का तापमान है. नए ग्रह का खोज महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे सुपर नेप्च्यून को समझने में मदद मिल सकती है. नए ग्रह का द्रव्यमान धरती से 27 गुना अधिक है. यह ग्रह सूर्य जैसे ही एक तारे के पास है. इस प्लानेट की खोज पीआरएल के एडवांस रेडिकल वेलोसिटी अबु-स्काई सर्च तकनीक के जरिए की गई.

0Shares

  • जनरल क्लास में मुफ्त सामान ले जाने की सीमा 35 किलो
  • स्लीपर में मुफ्त सामान ले जाने की सीमा 40 किलो

नई दिल्ली: भारतीय रेल पर रिजर्व कोच में लिमिट से ज्यादा लगेज लेकर सफर करने वाले यात्रियों पर लगाम कसने वाली है. रेलवे इसके लिए देशभर के सभी रेल मंडलों में 8 से 22 जून तक एक अभियान चला रहा है. इसके तहत उन मुसाफिरों पर विशेष नजर रखी जाएगी जो ट्रेन के रिजर्व कोच में निर्धारित वजन से अधिक सामान लेकर जाते हैं.

फिलहाल श्रेणीवार सामान ले जाने की सीमा फ़र्स्ट एसी में 70 किलो है जबकि अधिकतम छूट 15 किलो है. जबकि सेकंड एसी में ये छूट 50 किलो और अधिकतम छूट 10 किलो है. इसके अलावा थर्ड एसी में मुफ्त सीमा 40 किलो ले जाने की है, जबकि अधिकतम छूट 10 किलो है.

इसके अलावा स्लीपर में मुफ्त सामान ले जाने की सीमा 40 किलो है और अधिकतम छूट यहां 10 किलो है. वहीं, जनरल क्लास में मुफ्त सामान ले जाने की सीमा 35 किलो और अधिकतम सामान ले जाने की छूट 10 किलो है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी श्रेणियों में निशुल्क सीमा से अधिक सामान यात्री बुक कराकर ले जाएं और यदि गंतव्य पर पहुंचने के बाद जांच के दौरान अगर यात्री के पास निशुल्क सीमा से अधिक सामान पाया गया तो अतिरिक्त सामान पर पार्सल चार्ज का 6 गुना अधिक अथवा न्यूनतम 50 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा.

0Shares