जाति जनगणना से वंशवाद की राजनीति का पर्दाफाश होगा: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जाति जनगणना का नोटिफिकेशन जारी करने का स्वागत किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से कहा कि जाति जनगणना से वंशवाद की राजनीति का पर्दाफाश होगा। उन्होंने कहा कि अब जब जनगणना हकीकत बनने जा रही है, विपक्षी दलों के चेहरे बुझे हुए हैं। यह कदम जनता के अधिकार और विकास के आधार को मज़बूत करेगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 2026-27 भारत की सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक दिशा तय करने वाला काल होगा। गृहमंत्रालय के अनुसार जाति जनगणना का पहला चरण 1 अक्टूबर 2026 से हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में शुरू होगा और 1 मार्च 2027 से देशभर में लागू होगा। यह ऐतिहासिक फ़ैसला सिर्फ़ यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ही ले सकती थी। दशकों से कांग्रेस और सपा जैसे दल सिर्फ़ जाति जनगणना की बातें करते रहे, लेकिन कभी इसे लागू करने का साहस नहीं दिखाया।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी ने कहा कि जाति जनगणना कराने का निर्णय स्वागत योग्य है। सपा व कांग्रेस ने कभी इसके लिए पहल नहीं की है। अब भाजपा सरकार जाति जनगणना कराने जा रही है।

0Shares

विश्व दिव्यांग दिवस में दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का होगा सम्मान

राज्य स्तरीय पुरस्कार पाने को 25 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन

प्रयागराज: विश्व दिव्यांग दिवस तीन दिसम्बर को योगी सरकार दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए आवेदन मांगा है। यह आवेदन 25 जुलाई तक हर हाल में जमा करना होगा। यह जानकारी सोमवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने दी है।

उन्होंने बताया कि निर्धारित श्रेणी के तहत दक्ष दिव्यांग कर्मचारी एवं स्वनियोजित दिव्यांगजन, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजकों को, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणास्रोत हेतु, दिव्यांग के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास, दिव्यांगों के लिए बाधा मुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक एवं बालिका, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस, दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों एवं दिव्यांगजन के सशक्तीकरण के लिए कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते है।

जाने कहाँ और कैसे आवेदन करना होगा

अशोक कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली-2017 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप विभागीय वेबसाइट http://uphwd.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक व्यक्तियों एवं संस्थाओं को अवगत कराना है कि उक्त श्रेणी अंतर्गत निर्धारित आवेदन पत्र पूर्ण कर दो प्रतियों में 25 जुलाई 2025 तक विकास भवन, प्रयागराज में कक्ष संख्या-13 स्थित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

0Shares

नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। केंद्र सरकार ने सोमवार को 2027 में होने वाली 16वीं जनगणना के लिए राजपत्र अधिसूचना जारी कर दी है। इस जनगणना में पहली बार जाति गणना भी शामिल होगी।

अधिसूचना के अनुसार लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के केंद्र शासित प्रदेशों में जनगणना 1 अक्टूबर, 2026 की मध्यरात्रि से शुरू होगी, जबकि देश के बाकी हिस्सों में गिनती 1 मार्च, 2027 की मध्यरात्रि से शुरू होगी।

अधिसूचना में कहा गया है, “केंद्रीय सरकार, जनगणना अधिनियम, 1948 (1948 का 37) की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए और भारत के राजपत्र, असाधारण, भाग 2, खंड 3, उप-खंड (ii), तारीख 28 मार्च, 2019 में प्रकाशित भारत सरकार के गृह मंत्रालय (भारत के महारजिस्ट्रार का कार्यालय) की अधिसूचना संख्या का.आ. 1455(अ), तारीख 26 मार्च, 2019 के अधिक्रमण में उन बातों के सिवाय जिन्हें ऐसे अधिक्रमण से पहले किया गया है या करने का लोप किया गया है. यह घोषणा करती है कि भारत की जनसंख्या की जनगणना वर्ष 2027 के दौरान की जाएगी।”

अधिसूचना में कहा गया है, “जनगणना के लिए संदर्भ तारीख, संघ राज्य क्षेत्र लद्दाख के और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बर्फ से घिरे असमकालिक क्षेत्रों के सिवाय, मार्च, 2027 के पहले दिन के 00:00 बजे होगी।”

अधिसूचना में कहा गया है, “संघ राज्य क्षेत्र लद्दाख , जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के बर्फ से घिरे असमकालिक क्षेत्रों के संबंध में, संदर्भ तिथि 1 अक्टूबर, 2026 को 00:00 बजे होगी।”

अधिसूचना जारी करने से एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, महारजिस्ट्रार और जनगणना आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगामी जनगणना की तैयारियों की समीक्षा की थी।

जनगणना दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण यानी हाउसलिस्टिंग ऑपरेशन (एचएलओ) में प्रत्येक घर की आवासीय स्थिति, संपत्ति और सुविधाओं के बारे में जानकारी एकत्र की जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण यानी जनसंख्या गणना (पीई) में प्रत्येक घर के प्रत्येक व्यक्ति की जनसांख्यिकीय, सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और अन्य जानकारी एकत्र की जाएगी। जनगणना में जाति गणना भी की जाएगी।

जनगणना कार्य के लिए लगभग 34 लाख कर्मचारी और पर्यवेक्षक तथा लगभग 1.3 लाख जनगणना पदाधिकारी तैनात किए जाएंगे। यह जनगणना प्रक्रिया शुरू होने के बाद से 16वीं जनगणना है और स्वतंत्रता के बाद की 8वीं जनगणना है। आगामी जनगणना मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके डिजिटल माध्यम से की जाएगी। लोगों को स्व-गणना का प्रावधान भी उपलब्ध कराया जाएगा। संग्रहण, प्रेषण और भंडारण के समय डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुत कड़े डेटा सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे।

0Shares

महिला विश्व कप 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख तय, जानें वेन्यू और पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर को होगी, जहां मेज़बान भारत की टीम बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका से भिड़ेगी।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का राउंड-रॉबिन चरण 26 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले 29 और 30 अक्टूबर को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 2 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

भारत बनाम पाकिस्तान: बहुप्रतीक्षित मुकाबला 5 अक्टूबर को

महिला विश्व कप 2025 के ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर. प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा।

भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच अब तक 11 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं और सभी में भारत ने जीत दर्ज की है। पिछली भिड़ंत 2022 विश्व कप में माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड) में हुई थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 107 रन से हराया था।

सेमीफाइनल और फाइनल का प्रारूप

राउंड-रॉबिन चरण के बाद अंक तालिका की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। पहले स्थान पर रहने वाली टीम चौथे स्थान की टीम से, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीमें आमने-सामने होंगी।

महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहने की उम्मीद है, खासकर भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उत्साह चरम पर है।

0Shares

प्रधानमंत्री मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

नई दिल्ली:  साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडुलाइड्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III’ प्रदान किया। यह सम्मान उन्हें दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक मैत्री और सहयोग के प्रतीक के रूप में दिया गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पर फोटो साझा करते हुए इसे भारत-साइप्रस मैत्री और साझी वैश्विक दृष्टि का सम्मान बताया। यह सम्मान दोनों देशों के बीच स्थायी और विश्वसनीय संबंधों का प्रमाण है।

सम्मान स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया। उन्होंने साइप्रस के राष्ट्रपति, सरकार और जनता के प्रति आभार जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सम्मान भारत की प्राचीन सोच ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ को मिली वैश्विक मान्यता है, जो शांति और समृद्धि की दिशा में हमारे प्रयासों को प्रेरित करती है।

प्रधानमंत्री ने इसे भारत-साइप्रस संबंधों को और मजबूत व बहुआयामी बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार दोनों देशों की शांति, संप्रभुता और विकास के प्रति साझा निष्ठा को दर्शाता है।

0Shares

जम्‍मू-कश्मीर की चेरी हुई वैश्विक, पहली अंतरराष्ट्रीय खेप को दिखाई गई हरी झंडी

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर के बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के तत्वावधान में प्रीमियम गुणवत्ता वाली कश्मीरी चेरी की पहली अंतरराष्ट्रीय खेप को आधिकारिक तौर पर रवाना किया गया, जो वैश्विक ताजा उपज बाजारों में घाटी के प्रवेश करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि जम्मू-कश्मीर से प्रीमियम चेरी की पहली वाणिज्यिक खेप सऊदी अरब और यूएई के लिए रवाना हुई। इससे हमारे चेरी किसानों के लिए एक बड़ा बाजार खुल गया है, जिन्हें अब अपनी उपज के लिए बेहतर कीमत मिलेगी। पीयूष गोयल ने आगे लिखा है मोदी सरकार भारत को प्रीमियम कृषि उत्पादों के वैश्विक आपूर्तिकर्ता के रूप में स्थापित करने के लिए रसद संबंधी कमियों को दूर करने में जुटी है।

ये उपलब्धि भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कार्यरत कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के तत्वावधान में हासिल की गई है। ताजा चेरी की यह पहली खेप संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब को निर्यात की जा रही है, जो कश्मीरी बागवानी उत्पादों के लिए एक संरचित वैश्विक निर्यात पाइपलाइन की शुरुआत है।

0Shares

प्रयागराज से राठ जा रही मजदूरों से भरी बस पलटी, 23 घायल

बांदा:  प्रयागराज से राठ की ओर जा रही मजदूरों से भरी एक प्राइवेट बस सोमवार तड़के करीब चार बजे बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल और अलिहा गांव के बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। हादसे में करीब 23 मजदूर घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के समय बस में सवार अधिकांश मजदूर गहरी नींद में थे। दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। मजदूर घायल हालत में किसी तरह खिड़कियों के शीशे तोड़कर बस से बाहर निकले। आसपास के ग्रामीणाें ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य किया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल बांदा भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।

बस में सवार बिवार निवासी रानी देवी फूला ने बताया कि हमने कई बार चालक से कहा कि बस धीरे चलाए, लेकिन उसने नहीं सुना। उसकी हालत देखकर लग रहा था कि वह नशे में था। रफ्तार बहुत तेज थी और वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा।

क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि हमीरपुर जिले के मुस्करा, बिवार और राठ इलाकों के करीब 70 मजदूर प्रयागराज ईंट-भट्ठों पर काम कर वापस लाैट रहे थे। बस में 10 से अधिक छोटे बच्चे भी सवार थे। जैसे ही बस आज सुबह ग्राम अलिहा के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से 23 घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। अधिकांश घायलों को मामूली चोटें आई हैं। जबकि तीन की हालत गंभीर है। घायल मजदूरों का इलाज जारी है। हादसे की जांच की जा रही है,

इन घायलाें का उपचार चल रहा

रानी (30), क्रांति (24), शांति, प्रेमलता, चांदनी, रानी (24), आरती (07), लक्ष्मी (17), संतोषी (17), ज्योति (31), उर्मिला (40), रिजीका (07), अनुराग (09), अंजनी (30), भूरी (55), रोहिनी (17), देवीचरण (33), अनिल (16), माया (23), रचना (20), वीरवती (40), कल्ली (25) और नंदनी (22) शामिल हैं।

0Shares

ऑपरेशन सिंदूर थीम पर सजेगा कोलकाता का लोकप्रिय दुर्गा पूजा पंडाल, भाजपा नेता सजल घोष कर रहे आयोजन

कोलकाता: कोलकाता के प्रतिष्ठित संतोष मित्र स्क्वायर दुर्गा पूजा पंडाल में इस वर्ष ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम के तहत आयोजन किया जाएगा। यह पूजा भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में किए गए हालिया सीमा पार सैन्य अभियान को समर्पित होगी। इस पंडाल का आयोजन कोलकाता नगर निगम के वार्ड 50 के पार्षद और भाजपा नेता सजल घोष द्वारा किया जा रहा है।

घोष ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस वर्ष की थीम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी संतोष मित्र स्क्वायर सर्वजनिन दुर्गोत्सव समिति राज्य सरकार से मिलने वाली वार्षिक आर्थिक सहायता को स्वीकार नहीं करेगी। घोष ने इस सहायता को “जनता के धन का दुरुपयोग” बताते हुए कहा कि जब राज्य सरकार मूलभूत नागरिक सेवाओं के लिए संघर्ष कर रही हो, तब इस प्रकार की मदद गैर-ज़रूरी है।

पिछले वर्ष भी कई अन्य पूजा समितियों ने यह आर्थिक सहायता ठुकरा दी थी। उस समय आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना तथा प्रशासन द्वारा कथित रूप से मामले को दबाने की कोशिशों को लेकर जनता में भारी आक्रोश देखा गया था।

संतोष मित्र स्क्वायर दुर्गा पूजा को राज्य की उन गिनी-चुनी बड़ी पूजा समितियों में शुमार किया जाता है, जिनका नियंत्रण सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के हाथ में नहीं है। यह राज्य की एकमात्र प्रमुख पूजा है जिसका नेतृत्व भाजपा नेता कर रहे हैं, और यह आकार और दर्शकों की भीड़ के मामले में तृणमूल समर्थित आयोजनों को टक्कर देती है।

वर्ष 2023 में यहां की थीम अयोध्या स्थित राम मंदिर थी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे।

इस वर्ष ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को थीम बनाए जाने से राजनीतिक विवाद भी खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल में इस नाम को “राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित” बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर “सिंदूर का बाज़ारीकरण” करने का आरोप लगाया।

इसके जवाब में भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री पर पाकिस्तानी नैरेटिव दोहराने का आरोप लगाया है।

0Shares

अहमदाबाद, 16 जून (हि.स.)। एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर डीएनए मिलान के बाद सोमवार को परिवार को सौंप दिया गया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में राज्य सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। उनकी अंतिम यात्रा राजकोट में निकाली जाएगी और इसके बाद अंतिम संस्कार होगा।

दिवंगत विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि रूपाणी अपने बेटे ऋषभ रूपाणी के साथ अहमदाबाद सिविल अस्पताल के शवगृह पहुंचीं। सिविल अस्पताल में श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात उनके पार्थिव शरीर को उनकी धर्मपत्नी, पुत्र और परिवारजनों को संपूर्ण सम्मान के साथ सौंपा गया। संपूर्ण प्रक्रिया राज्य के प्रोटोकॉल एवं श्रद्धा के साथ पूरी की गई। राज्य सरकार ने उनके दूरदर्शी नेतृत्व, सार्वजनिक जीवन में नैतिकता और करुणा, तथा लोकहित के कार्यों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का पार्थिव शरीर अहमदाबाद सिविल अस्पताल में रखा गया है। गुजरात के मंत्री रुशिकेश पटेल और हर्ष सांघवी ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि रूपाणी ने अपने पति को भावुक विदाई दी। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी अंतिम यात्रा राजकोट में निकाली जाएगी और शाम 5 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

भाजपा नेता विजय रूपाणी के पुत्र ऋषभ रूपाणी ने कहा, “इस दुख की घड़ी में सभी मृतकों को हमारे रूपाणी परिवार की ओर श्रद्धांजलि अर्पण करता हूं। ये ना केवल हमारे परिवार, बल्कि 270 परिवारों के लिए दुखद समय है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सभी आत्माओं को मोक्ष दें। मैं सभी आरोग्य स्टाफ, सिविल डिफेंस, पुलिस बल, RSS कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद करता हूं। इस समय में जो राहत बचाव कार्य हुए वे सराहनीय हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित सभी लोगों का तहे दिल से उनके समर्थन के लिए धन्यवाद करता हूं।”

डीसीपी क्राइम पार्थराज सिंह गोहिल ने कहा, “राजकोट में आज गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अंतिम यात्रा निकलने वाली है। इसके लिए राज्य भर से सभी वीआईपी का आवागमन यहां होने वाला है। जिस मुख्य रूट से यह यात्रा निकलेगी, उसको हमने कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया है। इसके अलावा राजकोट शहर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर पार्किंग की भी व्यवस्था की है।

0Shares

: जिले में सऊदी अरब भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। तीन अलग-अलग लोगों से पांच लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई है। पीड़ितों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
तुलसीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निश्चल डीह निवासी मारूफ, पचपेड़वा क्षेत्र के हिसामपुर हरखड़ी निवासी रिजवान अहमद और कोहरगड्डी के अतीकुर्रहमान ने बीते दिनाें मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की। शिकायत में बताया कि पचपेड़वा थाना क्षेत्र के कोहरगड्डी निवासी तीन लोगों ने एजेंट बनकर उनसे अपने बैंक के खाते में अलग-अलग पांच लाख रुपये से अधिक धनराशि लिए हैं। इसके बाद महीनों तक वीजा के नाम पर उन्हें टरकाया गया, लेकिन अब तीनों ने बातचीत बंद कर दी है और गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री आइजीआरएस पाेर्टल पर प्राप्त हुई। उसकी जांच करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे अभिनेता व सांसद रविकिशन, भस्म आरती में हुए शामिल

उज्जैन:  मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार तड़के गाेरखपुर से भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन पहुंचे। उन्होंने भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। मंदिर पहुंचे रवि किशन पीले रंग का ‘महाकाल’ के नाम का दुपट्टा ओढ़े और माथे पर रोली का तिलक लगाए नजर आए। उन्हाेंने करीब दो घंटे नंदी हॉल में बैठकर बाबा की आराधना की। रवि किशन एक फिल्म की शूटिंग के लिए उज्जैन पहुंचे हैं।

रवि किशन बाबा महाकाल के भक्त हैं और वे इससे पहले भी कई बार महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आ चुके हैं। साेमवार काे महाकाल मंदिर पहुंचे अभिनेता रविकिशन भस्म आरती के दौरान करीब दो घंटे नंदी हाल में बैठकर शिव भक्ति में लीन दिखाई दिए। आरती के बाद रविकिशन ने देहरी से बाबा महाकाल के दर्शन कर नंदी जी का जल अभिषेक किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से रविकिशन का स्वागत व सम्मान किया गया।

श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि आज सुबह गोरखपुर से सांसद व अभिनेता रविकिशन शुक्ल श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मार्ती में सम्मिलित हुए। उन्हाेंने लगभग दो घंटे तक भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए। इस दौरान कभी जय श्री महाकाल का उद्घोष किया तो कभी हाथ जोड़कर मंत्र जाप करते देखे गए। चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने के बाद आपने नंदी जी के कानों मे अपनी मनोकामना भी कहीं। इस दौरान पूजन अर्पित पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया।

दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रविकिशन ने कहा कि बाबा महाकाल के भक्त देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बसे हुए हैं। मैं उन सभी भक्तों को सबसे पहले प्रणाम करता हूं। बाबा महाकाल के दरबार में सरकार और प्रशासन ने जो व्यवस्थाएं की हैं वह वाकई में प्रशंसा करने के लायक हैं। मंदिर में लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन बिना किसी परेशानी के दर्शन करते हैं और पूर्ण आदर्श सम्मान के साथ समिति उन्हें दर्शन भी करवाती है। बाबा महाकाल के दरबार में सब एक बराबर है, जिन्हें बिना किसी भेदभाव के दर्शन करवाए जाते हैं। मैं भी आज कालों के काल बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने आया हूं।

उन्‍होंने कहा, बाबा महाकाल दुख दारिद्र और काल को हरने वाले हैं इसीलिए मैंने उनसे यही मांगा है कि वह अहमदाबाद, केदारनाथ में हुई घटनाओं से सभी को बचाएं। महाकाल के चरणों में धन्यवाद अर्पित किया, मंदिर समिति की बहुत अच्छी व्यवस्था है। पूजन अर्पित पुजारी द्वारा सम्पन्न कराई गई।

इसके अलावा रवि किशन ने महाकाल काॅरिडाेर की तारीफ करते हुए कहा कि, “महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर मन को अपार शांति मिली। इतना भव्य और सुंदर महाकाल कॉरिडोर बनाने के लिए मैं स्थानीय प्रशासन, मध्य प्रदेश सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डबल इंजन सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। अब श्रद्धालुओं के लिए यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे दर्शन और अधिक सुगम और सुखद हो गए हैं।” उन्होंने आगे कहा, “महाकाल कॉरिडोर परियोजना न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रही है। यह कॉरिडोर उज्जैन की शान बढ़ाने के साथ-साथ लाखों भक्तों के लिए आस्था का नया केंद्र बन गया है। मैं महाकालेश्वर समिति का भी आभार जताता हूं।”

0Shares

भगवान श्री राम की आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला आराेपित गिरफ्तार

सोनभद्र: हाथीनाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने भगवान श्री राम की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में एक युवक को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि रविवार काे एक व्यक्ति ने आराेप लगाया कि सूरज जाटव ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर भगवान श्री राम की आपत्तिजनक वीडियाे पोस्ट किया है। यह वीडियो हिन्दू धर्म को अपमानित करने व हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के विद्वेशपूर्ण आशय से प्रसारित किया गया है। इससे काफी आक्रोश व्याप्त है। उसके इस कृत्य से जनमानस में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। इस प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए हाथीनाला थाना प्रभारी ने आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपित युवक की तलाश में पुलिस की टीमाें काे लगाया।

पुलिस टीम ने जांच के बाद साउडीह गांव निवासी सूरज जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने आपत्तिजनक वीडियो को इंस्टाग्राम से डिलीट करा दिया है। गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

0Shares