New Delhi: देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आयी है. ऑर्बिटर ने विक्रम लैंडर का पता लगा लिया है. ऑर्बिटर ने लैंडर की थर्मल इमेज भी खींची है, लेकिन ऑर्बिटर का उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया.

मीडिया रिपोर्ट्स में इसरो प्रमुख के. सीवन ने कहा, ‘ऑर्बिटर ने विक्रम लैंडर का पता लगा लिया है. उसने लैंडर की थर्मल इमेज भी खींची है, लेकिन ऑर्बिटर का उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया. हम लोग संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही उससे संपर्क स्थापित हो जाएगा.’

0Shares

Chhapra: चंद्रयान 2 के लैंडर विक्रम के चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग देखने के लिए लोग रात 12 बजे से ही टेलीविजन के सामने बैठ गए थे. कोई मोबाइल से ही इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने को बेताब था. सभी की उत्साह और उत्सुकता के साथ इस लैंडिंग को देखने के लिए बैठे थे.

ISRO सेंटर से सीधी तस्वीरों में जैसे ही वैज्ञानिकों ने तालियां बजायी सभी इस अभियान की सफलता के लिए और भी उत्साहित हो गए. परंतु चांद से 2.1 किलोमीटर पहले विक्रम लैंडर का संपर्क मिशन सेंटर से टूट गया. टेलीविजन के जरिये करोड़ो लोग इस क्षण में दुआओं की शुरुआत की. ISRO प्रमुख ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि विक्रम लैंडर से संपर्क टूट गया है, डेटा को एनालाइज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: ISRO चेयरमैन सिवन के आंखों से निकल पड़े आंसू, पीएम मोदी ने गले लगा बंधाया ढांढ़स

इसे भी पढ़ें: Chandrayaan2: 95 प्रतिशत मिशन सफल, एक साल तक ऑर्बिटर भेजेगा जानकारियाँ

सोशल मीडिया पर लोगों ने ISRO और वैज्ञानिकों का बढ़ाया उत्साह
इसके साथ करोड़ो देशवासियों को निराशा जरूर हुई पर सभी ने वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाते हुए संदेश दिया. सोशल मीडिया पर लोगों ने ISRO और वैज्ञानिकों का उत्साह बढ़ाया.इसरो का मिशन चंद्रयान-2 भले ही इतिहास नहीं बना सका लेकिन वैज्ञानिकों को देश सलाम कर रहा है.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिक पिछले काफी लंबे समय से दिन-रात एक करके इस मिशन को सफल बनाने में जुटे थे. जो आंखे बड़ी उत्सुकता से स्क्रीन पर मिशन चंद्रयान-2 के हर कदम को परख रही थी, वो अचानक उस वक्त ठिठक गईं जब लैंडर विक्रम से इसरो का संपर्क टूट गया.

भावुक हुए इसरो चेयरमैन 
लैंडिंग के समय विक्रम लैंडर का संपर्क टूटने के बाद वैज्ञानिकों समेत ISRO के चेयरमैन निराश दिखे. चेयरमैन के० सिवन भावुक हुए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें गले लगाकर उनका ढाढस बढ़ाया.    

#ISRO #ProudIndian #ProudScientist #Chandrayaan2


0Shares

New Delhi: #Chandrayaan2 के चन्द्रमा पर लैंडिंग से मात्र 2.1 किलोमीटर पहले मिशन सेंटर से संपर्क टूटने के कारण वैज्ञानिक मायूस दिखे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बंगलुरु स्थित मिशन सेंटर में मौजूद थे.

#ISRO के चेयरमैन के० सिवन द्वारा प्रधानमंत्री को जानकारी दी गयी. जिसके बाद प्रधानमंत्री से चेयरमैन सिवन सहित सभी वैज्ञानिकों का ढांढ़स बंधाया.



0Shares

New Delhi: चंद्रयान 2 का विक्रम लैंडर का चंद्रमा के 2.1 किलोमीटर पास पहुंचने के बाद मिशन सेंटर से संपर्क टूट गया. दूसरे शब्दों में कहे तो लैंडर चांद पर तो जरूर ही पहुंच गया होगा, बस उसकी जानकारी नही मिल पाई है.

वैज्ञानिक डेटा का अध्ययन कर सही जानकारी देंगे. इसमे कुछ समय लगेगा. परंतु ऑर्बिटर अब भी चंद्रमा के चक्कर लगा रहा है. यह अगले एक साल तक मिशन सेंटर को जानकारियां भेजता रहेगा. ऑर्बिटर विक्रम रोवर की तस्वीर भी भेज सकता है. जिससे उसके हाल का पता चल सकेगा. चंद्रयान 2 मिशन 95 प्रतिशत सफल रहा है. वैज्ञानिक लैंडर विक्रम से दुबारा संपर्क बनाने की कोशिश कर रहे है. चंद्रयान का  ऑर्बिटर में 7.5 साल तक काम कर सकता है.   

0Shares

Mumbai: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के प्लांट में आग लग गई है. बताया जा रहा है आग नवी मुंबई में ओएनजीसी के कोल्ड स्टोरेज में लगी है. आग काफी भयंकर है. कोल्ड स्टोरेज में दर्जनभर लोगों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 घायल बताए जा रहे हैं. घायलों की हालत गंभीर है.

आग की लपटों को देखते हुए आस-पास के तीन किलोमीटर तक के इलाके को खाली कराया जा रहा है. मौके पर दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. दमकल विभाग के अलावा ओएनजीसी की टीम भी आग बुझाने की कोशिश कर रही है.

प्लांट में एलपीजी गैस के चलते आग लगातार बढ़ती जा रही है. फिलहाल प्लांट में गैस की प्रोसेसिंग रोक दी गई है. गैस की सप्लाई भी रोक दी गई है. आग में कई आम लोगों के फंसे होने की आशंका है. आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सुबह 7 बजे आग लगी.

0Shares

Chhapra: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को देश के कई बड़े बैंकों के मर्जर का ऐलान किया. निर्मला सीतारमण ने पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक के विलय का ऐलान किया. इस विलय के बाद पीएनबी देश का दूसरा बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा.

1. पंजाब नेशनल बैंक

-यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

-ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

2. केनरा बैंक

सिंडिकेट बैंक

3. इलाहाबाद बैंक

इंडियन बैंक

4. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

आंध्रा बैंक

कॉरपोरेशन बैंक

5. बैंक ऑफ इंडिया

6. बैंक ऑफ बड़ौदा

7.बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र

8.सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

9. इंडियन ओवरसीज बैंक

10.पंजाब एंड सिंध बैंक

11.स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया

12.यूको बैंक

0Shares

New Delhi: पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में लंबी बीमारी के बाद दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर निधन हो गया. अरुण जेटली को कुछ दिन पहले ही सांस लेने में दिक्‍कत के कारण AIIMS में भर्ती कराया गया था. पिछले कुछ दिनों से उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही थी. बता दें कि जेटली काफी समय से एक के बाद एक बीमारी से लड़ रहे थे. इसी के चलते उन्‍होंने लोकसभा चुनाव, 2019 में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने का आग्रह किया था.

जेटली ने पत्र में लिखा था कि 18 महीने से मेरा स्‍वास्‍थ्‍य खराब चल रहा है. मैंने चुनाव प्रचार की सभी जिम्‍मेदारियों को निभाया. अब अपनी सेहत और इलाज पर ध्‍यान देना चाहता हूं. दरअसल, उन्‍हें अप्रैल, 2017 में एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां वह डायलसिस पर थे. इसके बाद 14 मई, 2018 को दिल्ली के एम्स में उनका किडनी ट्रांसप्‍लांट हुआ. उनकी गैरमौजूदगी में रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके बाद जेटली ने 23 अगस्त, 2018 को फिर वित्त मंत्रालय की जिम्‍मेदारी संभाल ली.

 

0Shares

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जन्माष्टमी के दिन सुबह एक मंदिर में हादसा हो गया. इसमें छह लोगों की मौत हो गयी. 27 अन्य घायल हो गये हैं. घटना उत्तर 24 परगना के कचुआ में शुक्रवार की सुबह हुई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

बताया गया है कि कचुआ के एक मंदिर में जन्माष्टमी का उत्सव मनाने के लिए लोग पहुंचे थे. मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जुटी थी. इसी दौरान मंदिर की एक दीवार गिर गयी और चार लोगों की इसमें दबने से मृत्यु हो गयी.

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे में मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मृतकों के निकट परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

0Shares

नई दिल्ली: आर्थिक मंदी की खबरों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार शाम प्रेस वार्ता कर कहा कि आर्थिक सुधार सरकार के एजेंडा में सबसे ऊपर है, सुधारों की प्रक्रिया जारी है, इसकी रफ्तार थमी नहीं है.’ प्रेस वार्ता में सीतारमण ने जानकारी दी कि चीन, अमेरिका, जर्मनी, यूके, फ्रांस, कनाडा, इटली, जापान जैसे देशों से भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट ज्यादा है.

सीतारमण ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध तथा मुद्रा अवमूल्यन के चलते वैश्विक व्यापार में काफी उतार-चढ़ाव वाली स्थिति पैदा हुई है. सीतारमण ने कहा कि अब होम, ऑटो और अन्य लोन पर ईएमआई घटाई जाएगी.

सीतारमण ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि RBI की ओर से ब्याज दरों में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को देने पर सभी बैंक सहमत हो गए हैं. वे होम, ऑटो और अन्य लोन पर ईएमआई घटाएंगे. रेपो रेट में कटौती के मुताबिक एमसीएलआर में कटौती होगी. सरकारी बैंकों को लोन पूरा होने के 15 दिन के भीतर डॉक्यूमेंट ग्राहकों को देने पड़ेंगे. सभी तरह के लोन अप्लीकेशन ऑनलाइन होंगे. लोन अप्लीकेशन की ऑनलाइन ट्रैकिंग होगी.

0Shares

हिंदी फिल्मों के मशहूर संगीतकार मोहम्मद ज़हूर ‘खय्याम’ का 92 साल की उम्र में मुंबई में निधन जो गया. खय्याम साहब को सीने में संक्रमण और न्यूमोनिया की शिकायत के बाद उन्हें पिछले महीने मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हो गया.

खय्याम ने 1953 में करियर की शुरुआत की थी. बतौर संगीतकार उन्होंने 1953 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उसी साल आई उनकी फिल्म ‘फिर सुबह होगी’ से उन्हें बतौर संगीतकार पहचान मिली. 2007 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड और 2011 में पद्म भूषण से नवाजा गया.

खय्याम ने कभी कभी, फिर सुबह होगी, उमराव जान, बाजार, नूरी, रजिया सुल्तान, त्रिशूल जैसी‌ फिल्मों को अपनी संगीत से सजाया था. उनका जन्म पंजाब के राहों गांव में हुआ था.

 

 

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एवं गायक हंस राज हंस ने प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का नाम बदल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखने का सुझाव दिया है. हंस की शनिवार को की गई इस टिप्पणी पर जेएनयू छात्र संघ समेत कुछ अन्य लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उत्तरपश्चिम दिल्ली से सांसद हंस ने ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में यह सुझाव दिया. इस कार्यक्रम का आयोजन आरएसएस संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने देश के शहीद सैनिकों के सम्मान में किया था.

कार्यक्रम में हंस ने कहा, जेएनयू का नाम बदल कर एमएनयू कर दिया जाना चाहिए. मोदीजी के नाम पर कुछ तो हो. उनकी टिप्पणी पर जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष एन साईं बालाजी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, अब जब विश्वविद्यालय जुमला निर्माण केंद्रों में तब्दील हो रहे हैं तो क्यों न सभी विश्वविद्यालयों के नाम मोदी के नाम पर कर दिए जाएं.

0Shares

दूरदर्शन की मशहूर एंकर रहीं नीलम शर्मा का आज निधन हो गया. दूरदर्शन द्वारा आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई जानकारी के मुताबिक वह कैंसर से पीड़ित थीं. उन्होंने साल 1995 में दूरदर्शन के साथ करियर की शुरुआत की थी.

मार्च में मिला नारी शक्ति सम्मान

लंबे समय तक दूरदर्शन का चेहरा रहीं नीलम शर्मा को इसी साल मार्च में ‘नारी शक्ति सम्मान’ से सम्मानित किया गया था. दूरदर्शन के साथ अपने 20 साल के करियर में नीलम शर्मा ने ‘तेजस्विनी’ और ‘बड़ी चर्चा’ समेत कई लोकप्रिय कार्यक्रमों का संचालन किया.

डीडी न्यूज की फाउंडिंग एंकर नीलम शर्मा कैंसर से पीड़ित थीं और नोएडा के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. स्वास्थ्य बेहद खराब होने चलते उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. जानकारी के मुताबिक कुछ देर में निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.

0Shares