नई दिल्ली: दीपावाली पर दुर्गम इलाकों में तैनात जवानों के साथ संवाद की अपनी परंपरा को कायम रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को अग्रिम इलाके का दौरा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस साल भी पीएम मोदी दिवाली सीमा पर तैनात जवानों के साथ मनाएंगे. बताया गया कि पीएम मोदी कौन सी चौकी पर जाएंगे इसकी जानकारी सुरक्षा कारणों से नहीं दी गई है.

वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा के पास बर्फीली घाटी में सेना और आईटीबीपी कर्मियों के साथ त्योहार मनाया था. वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने जवानों के साथ सियाचिन में दिवाली मनायी थी. वर्ष 2015 में उन्होंने दिवाली के अवसर पर पंजाब सीमा का दौरा किया था। संयोग से उनका दौरा 1965 के भारत-पाक युद्ध के 50 साल होने पर हुआ था.

0Shares

मऊ: मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर गांव में रसोई गैस का सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. हादसे 12 घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है.

पुलिस का कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. हादसे में घायल 15 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. इलाज के दौरान तीन अन्य लोगों की भी मौत हो गई. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मकान में करीब दो दर्जन लोग मौजूद थे. फिलहाल राहत कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.

0Shares

New Delhi: नवरात्रि के शुभ अवसर पर नई दिल्ली से कटरा के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस आज से देशवासियों की सेवा के लिये शुरु कर दी गयी है. गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया.

रेलमंत्री पियूष गोयल ने कहा कि श्रवण कुमार की तरह आधुनिक ट्रेन देश के नागरिकों को माँ वैष्णो देवी के तीर्थ तक यात्रा कराने के लिये उपलब्ध रहेगी.

0Shares

वाराणसी: भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ रेल–स्वच्छ भारत अभियान के उपलक्ष्य में 16 से 30 सितम्बर 2019 तक ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ चलाया जा रहा है. इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर इस पखवाड़े के अंतर्गत 26 सितम्बर का दिन को स्वच्छ नीर दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी वी.के.पंजियार द्वारा नामित अधिकारीयों द्वारा मंडल चिकित्सालय, विभिन्न हेल्थ यूनिटों, मंडुवाडीह रेलवे कालोनी, वाराणसी सिटी रेलवे कालोनी जलविहार रेलवे कालोनी, छपरा रेलवे कालोनी, मऊ रेलवे कालोनी, सीवान रेलवे कालोनी, आजमगढ़, छपरा, भटनी, देवरिया सदर स्टेशनों के रेलवे आवासों एवं प्लेटफार्मों पर लगे वाटर कूलर, वाटर वेंडिंग मशीन, वाटर प्यूरीफायर से उपलब्ध पीने के पानी की शुद्धता, स्वच्छता एवं अबाध वाटर सप्लाई सुनिश्चित करने हेतु व्यापक निरिक्षण, गहन जल परिक्षण एवं उपलब्धता की जांच किया गया.

इस दौरान वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों की टीम द्वारा टी डी एस मानिटर के जरिये पानी की शुद्धता की जाँच की गई और आवश्यकतानुसार सुधार भी किये गये. इस अवसर नामित अधिकारीयों द्वारा गाड़ियों एवं स्टेशन पर पीने के पानी की उपलब्धता, वाटर टैप, फ़िल्टर प्लांट, पानी का टी.डी.एस. रेटिंग, नलों एवं वाटर बूथों की सफाई, वाटर कूलरों एवं आर.ओ. प्यूरीफायर की विद्युत फिटिंग्स, खान-पान स्टालों पर रेल नीर की उपलब्धता की गहन जाँच की और आवश्यकता अनुसार सुधार भी कराया. पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर वरिष्ठ रेल अधिकारियों द्वारा स्टेशनों पर उपलब्ध खानपान स्टाल, वाटर बूथों, वाटर कूलरों एवं नलों की साफ-सफाई तथा स्टाल पर पेय पद्वार्थों के शुद्धता की जांच की गईं तथा उनको स्वच्छ रखने का निर्देश दिया गया. खाद्य स्टाल पर डस्ट बिन की उपलब्धता तथा पानी के नलों व् वाटर बुथों के आसपास ड्रेनेज एवं साफ-सफाई की व्यवस्था किया गया.

 

0Shares

Chhapra: छपरा की अनिशा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया.. अनिशा को राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया. 21 साल की कुमारी अनिशा को पिछले 2 साल से गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने व अन्य सामाजिक क्षत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह सम्मान राष्ट्रपति के हाथों मिला.

सारण की बेटी को राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिला बेहद गर्व की बात है. छपरा के नेहरू चौक स्थित कृष्ना पूरी कॉलोनी निवासी हिमेश चन्द्र मिश्रा की 22 वर्षीय पुत्री कुमारी अनिशा ने इसी साल जगदम कॉलेज से स्नातक की परीक्षा पास की है. राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिलने की सूचना के बाद से पूरे परिवार व कॉलेज में खुसी का माहौल है. यहीं नही छपरा एनएसएस के सदस्य भी इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि उनके बीच रहने वाली अनिशा को राष्ट्रपति से सम्मान मिला है.

अनिशा व उनकी दोस्त ममता ने शुरू की मुहिम

अनिशा ने अपनी दोस्त ममता के साथ मिलकर छपरा के हुस्से छपरा में स्थित एक सरकारी विद्यालय के समीप स्थित एक पीपल के पेड़ के नीचे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रही हैं. वो और उनकी फ्रेंड ममता हर रोज 2 घण्टो बच्चों को पढ़ाती हैं. अनिशा ने बताया कि सारे बच्चे गरीब बस्ती के हैं. हर शाम दोनों दोस्त मिलकर पीपल की छावं में बच्चों को पढ़ाने का कार्य करती हैं. यह काम दोनों ने2 साल पहले शुरू किया था. जो अभी तक जारी है. अनिशा के हौसले को देखकर अन्य लोगों ने भी उनकी बहुत तारीफ की है.

अनिशा की वहां नर्सरी से लेकर 8वीं तक के बच्चों को निःशुल्क व निःस्वार्थ भाव से शिक्षा दे रही हैं. बच्चे बोरा लेकर पढ़ने की ललक लेकर आते हैं तो उन्हें पढ़ाये बिना रहा नहीं जाता. अनिशा के इस प्रयास से बसती के कई और परिवार जागरूक हुए और अपने बच्चों को उनके पास हर रोज पढ़ने के लिए भेजते हैं. आज अनिशा हर रोज 50 बच्चो को शिक्षा दे रही हैं. साथ ही उनका भविष्य सवारने का भी कार्य कर रही हैं. अनिशा व उनकी दोस्त के मुहिम का असर है कि आज इस इलाके के बच्चे शिक्षित हो रहे हैं. साथ ही उनमें अनुशासन भी काफी सराहनीय है.

पढ़ाई के साथ कत्थक नृत्य व खेल की भी ट्रेनिंग

अनिशा ने बताया कि वो बच्चो को पढ़ाने के साथ साथ कई और चीजें करातीं हैं. हर रविवार को वो खुद बच्चो को कत्थक नृत्य की भी ट्रेनिंग देती हैं. इससे बच्चे पारम्परिक नृत्य भी निःशुल्क सीखते हैं. और तो और बच्चो को खेल कूद की भी ट्रेनिंग वो खुद देते आ रही हैं. वो बच्चों को फुटबाल खेलना भी सिखाती हैं. ताकि बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से तन्दरूस्त रहें.

अनिशा का पिछले 2 साल का मेहनत आज पूरी तरह रंग लाया है. आज उन्हें राष्ट्रपति से सम्मान मिलने वाला है. जिसपर पूरे सारणवासी गर्व कर रहे हैं. अनिशा के निःशल्क शिक्षा की मुहिम को घरवालों ने बहुत सपोर्ट किया. हालांकि इस कार्य मे चुनौती भी कम नहीं है. युवाओ को लेकर उन्होंने कहा कि आज किसी के पास किसी के लिए समय नहीं है. हम युवाओ को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. युवाओ को अपना हर रोज 1 घण्टा देकर कोई न कोई मुहिम या बदलाव का कार्य करना चाहिए. युवा आगे आएंगे तभी कुछ बदलाव आएगा.

दोस्त को अवार्ड नहीं मिलने पर जतायी मायूसी

राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलने के बाद अनिशा ने काफी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वो काफी उत्साहित हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि यह मुहिम उन्होंने अपनी दोस्त ममता के साथ मिलकर शुरू किया था. लेकिन इस सम्मान के लिए ममता का नाम नहीं गया इसके लिए उनके मन मे दुख है. उन्होंने कहा कि इस सम्मान पर जितना उनका हक है उतना ही उनकी दोस्त ममता का भी है. ममता आज भी मेरे साथ मिलकर वहां बच्चो को निःशुल्क शिक्षा दे रही हैं. बुधवार को सम्मान समारोह के दैरान अनिशा की मां व उनकी दोस्त ममता भी मौजूद थे.

0Shares

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिवसीय अमेरिका यात्रा पर रवाना हुए है. मोदी अमेरिका में भारत और अमेरिका द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता करेंगे. वही प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे.

इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय समझौते होंगे.

0Shares

रांची: गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिजन-एनआरसी को पूरे देश में लागू करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. शाह ने सवाल उठाया कि क्या कोई और देश है को अपने यहां गैरकानूनी तरीके से विदेशियों को रहने की इजाज़त दे सकता है.

अमित शाह ने कहा कि क्या कोई भारतीय अमेरिका, ब्रिटेन या रूस में गैरकानूनी तरीके से जाकर रह सकता है? नहीं, ऐसे में दूसरे देश के लोग भारत में बिना पहचान के दस्तावेजों के बिना कैसे रह रहे हैं.? इसलिए मेरा मानना है कि देश में एनआरसी को लागू किया जाना चाहिए.

अमित शाह ने आगे कहा कि हम एनआरसी को असम के बाद पूरे देश में भी लागू करेंगे. हम जल्द ही नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिजन बनाएंगे. इसमें देश में रहने वाले सभी नागरिकों की एक सूची होगी. वैसे भी ये एनआरसी है सिर्फ असम रजिस्टर ऑफ़ सिटिजन नहीं है.

0Shares

दूरदर्शन ने आज 60 साल पूरे कर लिए है. दूरदर्शन के प्रसारण की शुरूआत 15 सितम्बर 1959 को सरकारी प्रसारक के तौर पर हुई.

दूरदर्शन की शुरुआत के समय इसमें कुछ देर के लिए कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता था. नियमित दैनिक प्रसारण की शुरुआत 1965 में आल इंडिया रेडियो के एक अंग के रूप में हुई. 1972 में यह सेवा मुम्बई (तत्कालीन बंबई) और अमृतसर तक विस्तारित की गई, जो आज देश के दूरदराज के गांवों तक उपलब्ध है. राष्ट्रीय प्रसारण की शुरूआत 1982 में हुई.

दूरदर्शन के राष्‍ट्रीय नेटवर्क में 64 दूरदर्शन केन्‍द्र / निर्माण केन्‍द्र, 24 क्षेत्रीय समाचार एकक, 126 दूरदर्शन रखरखाव केन्द्र, 202 उच्‍च शक्ति ट्रांसमीटर, 828 लो पावर ट्रांसमीटर, 351 अल्‍पशक्ति ट्रांसमीटर, 18 ट्रांसपोंडर, 30 चैनल तथा डीटीएच सेवा भी शामिल है.

दूरदर्शन के चर्चित धरावाहिक आज भी लोगों के मन मस्तिष्क पर छाये हुए है. जिनमे से बाइस्कोप, चित्रहार, बुनियाद, हम लोग, रामायण, महाभारत, कसक, सरस्वतीचन्द्र, चँद्रकांता, शक्तिमान, जंगल बुक, तहकीकात, विक्रम बेताल, अलिफ़ लैला, देख भाई देख आज भी लोगों को उस दौर की याद ताजा कराती है.

0Shares

New Delhi: Railway ने हमसफर एक्सप्रेस के किराये को रेशनलॉइज किया है. रेलवे ने हमसफर ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर हटा दिया है. जिससे इसके किराये में कमी आयेगी, और यात्रियों को लाभ होगा. आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह ट्रेन यात्रियों को अब कम किराये में भी आरामदायक और सुविधाजनक सफर का आनंद देगी.

रेलवे ने हमसफर ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर हटा दिया है. इसके अलावा एक बदलाव किया गया है कि हमसफर ट्रेनों के तत्काल टिकट की कीमत मूल किराये (बेस फेयर) के 1.5 गुना के बजाय 1.3 गुना होगी.

हमसफर ट्रेनों में अब दो स्लीपर श्रेणी के डिब्बे भी लगाए जाएंगे जिनमें अभी सिर्फ एसी-थ्री श्रेणी के डिब्बे होते हैं. हमसफर रेलगाड़ियों में तत्काल टिकट किराया भी घटाया गया है. इनकी कीमत अब मूल किराये के 1.5 गुना की बजाए 1.3 गुना होगी.

देश में अभी राजधानी, दूरंतो और शताब्दी ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर योजना लागू है. फ्लेक्सी फेयर का कॉन्सेप्ट एयरोप्लेन के फेयर सिस्टम से आया है. इस योजना में ट्रेन में 40 प्रतिशत सीट भर जाने पर शेष बची हुई सीटों पर 10 प्रतिशत अधिक किराया लगता है. यह किराया केवल बेसिक फेयर के रूप में ही बढ़ता है यानी की सीटें घटेंगी और किराया बढ़ता जाएगा.

0Shares

New Delhi: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने चार पदों में से तीन पदों पर जीत हासिल की है.  एबीवीपी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर जीत का परचम लहराया है. वहीं सेक्रेटरी पद पर एनएसयूआई ने जीत लिया है.

अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अक्षित दहिया जीते हैं और उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप तंवर ने कब्जा किया है. इसके अलावा जॉइंट सेक्रेटरी के चुनाव में शिवांगी खरवाल ने सबसे ज्यादा मतों से जीत हासिल की है. डूसू के छात्र संघ के चुनाव में सेक्रेटरी के पद पर एनएसयूआई के उम्मीदवार आशीष लांबा जीते हैं.

डूसू के चुनावी नतीजे के फाइनल आंकड़ों को देखें तो अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अक्षित दहिया ने 29685 वोटों से जीत हासिल की जबकि दूसरे स्थान पर रही एनएसयूआई की चेतना त्यागी को 10646 वोट मिले. वहीं उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रदीप तंवर को 19858 वोट मिले और दूसरे स्थान पर एनएसयूआई के अंकित भारती रहे जिन्हें 7284 वोट मिले.

सेक्रेटरी के पद पर एनएसयूआई के आशीष लांबा ने 20934 वोटों के साथ जीत हासिल की और दूसरे स्थान पर एबीवीपी के योगित राठी रहे जिन्हें 18881 वोट मिले. इसके अलावा जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर भी एबीवीपी ने कब्जा किया और शिवांगी खरवाल ने 17234 वोटों के साथ ये पद जीता. वहीं एनएसयूआई के अभिषेक छपराना को 14320 वोट मिले.

0Shares

रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई, मुस्लिम महिलाओं हितों की रक्षा तथा जम्मू-कश्मीर के विकास के उपायों सहित अपनी सरकार के पहले 100 दिनों में उठाये गये कदमों का उल्लेख करते हुए गुरुवार को यहां कहा कि ‘इन सभी मामलों में देश ने अभी उनकी सरकार का बस ‘‘ट्रेलर देखा है, पूरी फिल्म तो अभी बाकी है.’’

प्रधानमंत्री मोदी ने आज यहां रांची की अपनी एकदिवसीय यात्रा के दौरान झारखंड के नव निर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन करने समेत कई योजनाओं का शुभारंभ करते हुए हुए यह बात कही.

इस दौरान उन्होंने पूरे देश को किसानों के लिए पेंशन की प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, व्यवसाइयों के लिए पेंशन की खुदरा व्यापारिक एवं स्वरोजगार पेंशन योजना एवं आदिवासी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एकलव्य मॉडल विद्यालय का भी शुभारंभ किया.

0Shares

नई दिल्‍ली: देश की राजधानी दिल्ली के सरकारी अस्‍पतालों में अब वीआईपी कल्‍चर को खत्‍म करने का फैसला किया गया है. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदेश दिया है कि सरकारी अस्‍पतालों में अब प्राइवेट रूम नहीं दिया जाएगा. लिहाजा अस्‍पतालों में अब सभी मरीजों को एक समान इलाज मिलेगा. इस आदेश के बाद से सरकारी अस्‍पतालों में प्राइवेट रूम के लिए मारामारी भी कम होगी. साथ ही सभी लोगों को समान सुविधाएं मिलेंगी. दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में 13,899 बेड बढ़ाने का भी फैसला किया है. फिलहाल दिल्‍ली में 11,353 बेड हैं. इस तरह देखा जाए तो बढ़ाए जाने वाले बेडों की संख्‍या 100 फीसदी से भी ज्‍यादा है.

मुख्‍यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि दिल्‍ली के अस्‍पतालों में सभी लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. सभी अस्‍पतालों में एयर कंडीशन (ए.सी) लगाए जाएंगे. इनमें दिल्‍ली सरकार के छोटे अस्‍पताल भी शामिल होंगे. अभी बड़े अस्‍पतालों को छोड़ दें तो सभी छोटे अस्‍पतालों में एसी की सुविधा नहीं है. सरकार का कहना है कि इस संबंध में काम शुरू कर दिया गया है.

0Shares