नई दिल्ली: देश में में कोरोना वायरस (Covid19) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार की शाम देश में संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार हो गया. अब भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस से ही पीछे है.

देश कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 1,52,765, हो गई. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 25 जून तक कुल 77,76,228 नमूनों की जांच की जा चुकी है. जिनमें से 2,15,446 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई. देश में कोविड-19 जांच प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाने के क्रम में पिछले 24 घंटे में 11 नयी प्रयोगशालाओं को शामिल किया गया है. भारत में अब कुल 1,016 कोविड-19 जांच प्रयोगशालाएं हैं जिनमें से 737 सरकारी और 279 निजी प्रयोगशालाएं हैं.

0Shares

NewDelhi: भारतीय रेल ने 12 अगस्त तक सभी सामान्य ट्रेनों के परिचालन को बंद करने का ऐलान किया है. यात्रियों को पूरा किराया रिफंड किया जाएगा. कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. रेलवे के इतिहास में यह पहली बार है जब इतने लंबे समय तक सामान्य रेल सेवा बाधित रही है. Sha
1 जुलाई से 12 अगस्त तक के सभी टिकट कैंसिल किए जाएंगे और इसका फुल रिफंड किया जाएगा. टिकट कैंसिलेशन से जुड़े आदेश पहले ही जारी कर किए जा चुके हैं. रेलवे द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि 1 जुलाई से 12 अगस्त तक के बीच यात्रा के लिए सभी नियमित ट्रेनों की बुक की गई टिकट रद्द कर दी गई है. सारी राशि यात्रियों को लौटा दी जाएगी
वहीं दूसरी तरफ रेलवे ने जो स्पेशल ट्रेनें शुरू किया वह यथावत चलती रहेंगी. उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. अभी तक सामान्य रेल सेवाएं सिर्फ 30 जून तक बंद थी. लेकिन नए आदेश के अनुसार अब यह 12 अगस्त तक रेगुलर ट्रेनें बंद रहेंगी.
0Shares

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोनावायरस की दवा अभी सिर्फ 2 गज की दूरी और मास्क है. PM ने कहा कि कोरोना वायरस कब खत्म होगा, यह अब अंदाजा लगाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि फिलहाल कोरोनावायरस की एक ही दवाई है. यह कि 2 गज की दूरी और मास्क लगाकर रखना. उन्होंने आम लोगों से मास्क लगाकर काम पर निकलने की अपील की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार का शुभारंभ किया. अपने सम्बोधन में उन्होंने यूपी सरकार की खूब तारीफ की. कोरोनावायरस की लड़ाई में उन्होंने यूपी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और सरकारी कर्मियों की बखूबी तारीफ की.
PM ने कहा कि यहां जिस तरह से योगी सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण रोकथाम में कार्य किया है. वह काबिले तारीफ है उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की इस पर जमकर तारीफ की और अन्य राज्यों को इससे प्रेरणा लेने की बात कही.
प्रधानमंत्री ने यूपी में आत्मनिर्भर अभियान लॉन्च किया उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के वजह से करोड़ों मजदूर वापस घर लौट आए हैं उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा यहां अब सूबे में लौटे बुजुर्गों को काम दिया जा रहा है. हालांकि प्रदेश सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत करीब सवा करोड़ मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है.
पीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान गरीबों को भोजन दिक्कत हो, इसके लिए जिस तरह के जोगी सरकार से काम किया वह अभूतपूर्व है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत यूपी ने बहुत तेजी से गरीबों और गांव लौटे श्रमिकों साथियों को मुफ्त राशन पहुंचाया है.
पीएम ने कहा कि संकट के वक्त जो साहस दिखाता है, उसे सफलता मिलती है. आज दुनिया में कोरोना वायरस संकट है. उसमें यूपी ने साहस दिखाया है उसकी तारीफ हो रही है. योगी सरकार का काम आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि यूरोप 4 देशों की जनसंख्या यूपी की जनसंख्या के बराबर है. इस हिसाब से इन 4 देशों में 1.30 लाख मौत हुई है. लेकिन यूपी में अभी तक सिर्फ 600 लोगों की जान गई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी मद 80 हजार लोगों की जान बचाई है. उन्होंने बड़े-बड़े देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि जब बड़े देश कोरोनावायरस से संभाल नहीं पा रहे हैं, दूसरी तरफ यूपी की योगी सरकार ने इस वायरस से लड़ने में साहस दिखाया है और अपने लोगों की जान बचाई है.
0Shares

नई दिल्ली: रेल गाड़ी के प्रति रुझान रखने वाले केरल के एक 12 वर्षीय छात्र ने अख़बारों की मदद से ट्रेन का मॉडल तैयार किया है.

केरल के थ्रीसूर में रहने वाले अद्वैथ कृष्णा ने महज 3 दिनों में रेल का मॉडल तैयार किया है. कृष्णा ने अपनी कल्पना और कलकारी के माध्यम से इस सुन्दर रेल इंजिन और ट्रेन के मॉडल को तैयार किया है.

भारतीय रेल ने इस बच्चे का उत्साहवर्धन करते हुए उसकी कलाकृति को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस ट्रेन मॉडल को लोग खूब पसंद कर रहे है और शेयर भी कर रहे है.

देखिये वीडियो

0Shares

New Delhi: देशभर में कोरोना वायरस के लगातार तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने दसवीं और बारहवीं के 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. CBSE ने 15 जुलाई से पहले नतीजे जारी कर देगी.

परीक्षा रद्द करने को लेकर कुछ अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने सीबीएसई से पूछा था कि क्या परीक्षाएं रद्द की जा सकती हैं. इसी के बाद अब बोर्ड ने अपना जवाब दाखिल करते हुए कोर्ट को दसवीं और बारहवीं की बची परीक्षाएं रद्द करने के फैसले की जानकारी दी. स्थिति सामान्य होने पर 12वीं की परीक्षाएं कराई जा सकती हैं.

0Shares

New Delhi: देश में 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा हुई थी. आपातकाल के 45वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर आपातकाल के दौरान संघर्ष करने वालों को नमन किया है.

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “आज से ठीक 45 वर्ष पहले देश पर आपातकाल थोपा गया था. उस समय भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया, यातनाएं झेलीं, उन सबको मेरा शत-शत नमन! उनका त्याग और बलिदान देश कभी नहीं भूल पाएगा.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के साथ ऑडियो सन्देश में कहा कि ‘जब आपातकाल लगाया गया तो उसका विरोध सिर्फ राजनैतिक नहीं रहा. जेल के सलाखों तक आंदोलन सिमट नहीं गया था. जन-जन के मन में आक्रोश था. खोए हुए लोकतंत्र की तड़प थी. भूख का पता नहीं था. सामान्य जीवन में लोकतंत्र का क्या वजूद है, वह तब पता चलता है जब कोई लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन लेता है.’

0Shares

“यदि मृत्यु मेरे और मेरे कर्त्तव्य के बीच आती है, तो मैं शपथ लेता हूँ, कि मैं मृत्यु को भी मार डालूँगा”. – परमवीर चक्र कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय के यह शब्द देश के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती है.  

परमवीर कैप्टन मनोज कुमार पांडेयका जन्म 25 जून 1975 को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हुआ था. 1999 के कारगिल युद्ध में असाधारण वीरता के लिए मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता पदक परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया.

कैप्टन मनोज नेपाली क्षेत्री परिवार में पिता गोपीचन्द्र पांडेय तथा माँ मोहिनी के पुत्र के रूप में पैदा हुए थे. मनोज की शिक्षा सैनिक स्कूल लखनऊ में हुई और वहीं से उनमें अनुशासन भाव तथा देश प्रेम की भावना संचारित हुई जो उन्हें सम्मान के उत्कर्ष तक ले गई. वे 11 गोरखा रायफल्स रेजिमेंट की पहली वाहनी के अधिकारी बने.

पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध के कठिन मोर्चों में एक मोर्चा खालूबार का था जिसको फ़तह करने के लिए कमर कस कर उन्होने अपनी 1/11 गोरखा राइफल्स की अगुवाई करते हुए दुश्मन से जूझ गए और जीत कर ही माने. हालांकि, इन कोशिशों में उन्हें अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी. वे 24 वर्ष की उम्र जी देश को अपनी वीरता और हिम्मत का उदाहरण दे गए.

कारगिल युद्ध में असाधारण बहादुरी के लिए उन्हें सेना का सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से अलंकृत किया गया. सारा देश उनकी बहादुरी को प्रणाम करता है.

कैप्टन मनोज के जीवन पर वर्ष 2003 में एक फिल्म LOC कारगिल बनी, जिसमें उनके किरदार को अजय देवगन ने अभिनीत किया.

0Shares

New Delhi: देश में सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा देखने को मिला. भारत में विभिन्न स्थानों पर भिन्न-भिन्न आकार-प्रकार में दिखाई दिया. सूर्य ग्रहण में रिंग ऑफ फायर दिखा.

25 साल बाद ये पहला मौका है जब वलायाकार यानी अंगूठी की तरह दिखने वाला ग्रहण लगा है. जिसमे रिंग ऑफ फायर दिखा. इससे पहले वर्ष 1995 में इस तरह का ग्रहण देखा गया था.

सूर्य ग्रहण सुबह 09.15 बजे शुरू हुआ और 03.04 मिनट पर खत्म हुआ. इस खगोलीय घटना को देखने के लिए लोग उत्सुक दिख रहे थे. कई लोगों ने टेलिस्कोप और कैमरे की मदद से सूर्य ग्रहण को देखा और इसकी तस्वीर कैद की.

VIDEO Courtesy: Indian Institute Of Astrophysics IIA Bengaluru

0Shares

नई दिल्ली: 6 राज्यों के 116 जिलों के गरीब मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM गरीब कल्याण रोजगार अभियान की बिहार के खगड़िया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुरुआत की.

इस अवसर पर उन्होंने खगड़िया के ग्रामीणों से बातचीत भी की. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 6 राज्यों के मुख्यमंत्री जुड़े थे.

इस अभियान के तहत मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, बिहार, झारखंड के प्रवासी मजदूरों को लाभ होगा. यह अभियान 125 दिनों तक चलेगा. इसके तहत 25 कार्यों को चिन्हित किया गया है.

0Shares

नई दिल्ली: गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हाल ही में हिंसक झड़क देखने को मिली थी. जिसके बाद चीन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की. बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि न वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है.

पीएम मोदी ने कहा कि डिप्लॉयमेंट हो, एक्शन हो, काउंटर एक्शन हो, जल-थल-नभ में हमारी सेनाओं को देश की रक्षा के लिए जो करना है, वो कर रही हैं. आज हमारे पास ये कैपेबिलिटी है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता. आज भारत की सेनाएं, अलग-अलग सेक्टरों में, एक साथ मूव करने में भी सक्षम हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में देश ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए, बॉर्डर एरिया में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को प्राथमिकता दी है. हमारी सेनाओं की दूसरी आवश्यकताओं, जैसे फाइटर प्लेन, आधुनिक हेलीकॉप्टर, मिसाइल डिफेंस सिस्टम आदि पर भी हमने बल दिया है. नए बने हुए इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से खासकर एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) में अब हमारी पेट्रोलिंग की क्षमता भी बढ़ गई है. पेट्रोलिंग बढ़ने की वजह से अब सतर्कता बढ़ी है और LAC पर हो रही गतिविधियों के बारे में भी समय पर पता चलता है.

0Shares

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब टेस्टिंग को रफ्तार देने की कोशिश की जा रही है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक मोबाइल लैब को लॉन्च किया. जो कि कोरोना टेस्टिंग में काम आएगी, ये लैब किसी भी इलाके में टेस्ट कर पाएगी. देश में ये अपनी तरह की पहली लैब है.

जानकारी के अनुसार, इस मोबाइल लैब में रोज कोरोना वायरस के 25 टेस्ट RT-PCR तकनीक से, 300 टेस्ट ELISA तकनीक से हो सकेंगे. इसके अलावा टीबी और HIV से जुड़े कुछ टेस्ट भी किए जा सकेंगे. मोबाइल लैब को आधुनिक सुविधा से तैयार किया गया है.

0Shares

New Delhi: भारत और चीन के बीच सीमा पर बढे तनाव और 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद से देशभर में चीन के खिलाफ विरोध का माहौल है. इस बीच भारतीय रेलवे ने चीनी कंपनी के साथ अपना एक कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है. रेलवे ने यह कॉन्ट्रैक्ट खराब प्रगति का हवाला देते हुए खत्म किया है.

खराब प्रगति का हवाला देते हुए खत्म किया कॉन्ट्रैक्ट
बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ सिग्नल एंड कम्युनिकेशन ग्रुप कंपनी लिमिटेड के साथ अनुबंध को समाप्त करने के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL) ने यह निर्णय लिया है. रेलवे ने यह कॉन्ट्रैक्ट खराब प्रगति का हवाला देते हुए खत्म किया है.

471 करोड़ रुपए का था कॉन्ट्रैक्ट
इस प्रोजेक्‍ट के तहत कानपुर और दीनदयाल उपाध्‍याय रेलवे स्‍टेशन सेक्‍शन के बीच 417 किमी में सिग्‍नलिंग और टेलीकम्‍युनिकेशंस का काम होना था. इसकी लागत 471 करोड़ रुपए है.

0Shares