New Delhi: देश में Covid19 का संक्रमण अब और भी तेजी से फ़ैल रहा है. संक्रिमन का मामला अब 12 लाख के पार हो गया है.

पिछले 24 घंटे में Covid19 के 45,720 नए मामले सामने आये है. वही सबसे ज़्यादा 1129 लोगों की मौत भी हुई है.

देश में कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मामले 12,38,635 हैं. जबकि 782606 लोग ठीक हुए है. देश में अब तक 29861 लोगों की मौत इस संक्रमण के चपेट में आकर हो गयी है. फिलहाल संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट 63.18 प्रतिशत है.

देश में संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर कई राज्यों ने फिर से lockdown लगाया है. हालांकि इसके बावजूद मामले दिन प्रतिदिन बढ़ ही रहे है.

0Shares

New Delhi: बिहार के सभी नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को उच्च सदन के नवनिर्वाचित 61 सदस्यों में से बिहार के निर्वाचित सदस्यों के साथ 45 को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.

कोविड-19 महामारी के कारण अंतर सत्र के दौरान शपथ ग्रहण समारोह राज्यसभा के चैंबर में आयोजित किया गया. जहां उपराष्ट्रपति एवं उच्च सदन के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा, ”देश के विधि निर्माता के रूप में आपका चुनाव हुआ है. अपने दायित्व के निर्वहन में आप सुनिश्चित करें कि सदन में आपका आचरण नियमों के अनुकूल हो, स्थापित मानदंडों के अनुरूप हो और सदन के बाहर आपका आचरण नैतिकता के मानदंडों के अनुसार हो.”

बिहार से जेडीयू के हरिवंश और रामनाथ ठाकुर, राजद के प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह तथा बीजेपी के विवेक ठाकुर ने भी बुधवार को राज्यसभा सदस्य के पद और गोपनीयता की शपथ ली. मालूम हो कि हरिवंश इससे पहले साल 2014 में राज्यसभा के लिए चुने गये थे. उसके बाद राज्यसभा के उपसभापति बने थे. वहीं, रामनाथ ठाकुर भी दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गये हैं. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबी मानेजाने वाले प्रेमचंद गुप्ता भी दूसरी बार राज्यसभा सदस्य बने हैं. इससे पहले वह झारखंड से राज्यसभा पहुंचे थे. वहीं, राजद के अमरेंद्र धारी सिंह और विवेक ठाकुर पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं.

0Shares

New Delhi: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन का मंगलवार सुबह निधन हो गया. वे 85 साल के थे.

लालजी टंडन का 12 जून से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. पिछले कुछ दिनों से तबीयत ज्यादा खराब थी.

लाल जी टंडन के निधन की सूचना उनके बेटे आशुतोष टंडन ने दी. आशुतोष टंडन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री हैं.

राज्यपाल लालजी टंडन के लीवर में दिक्कत पाए जाने और यूरिन में कठिनाई के साथ बुखार की शिकायतों के बाद उन्हें पहली बार 12 जून को मेदांता में भर्ती कराया गया था. बाद में, उन्हें यकृत और यूरिन इंफेक्शन का पता चला. 16 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना था.

उनके निधन पर उत्तरप्रदेश में तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है.

उनके निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अन्य नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

0Shares

New Delhi: राम मंदिर के भूमि पूजन की तारीख 5 अगस्त को तय हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल हो सकते है. उत्तरप्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम अगस्त के पहले हफ़्ते से शुरू हो जाएगा. कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम में सीमित लोग ही शामिल हो पाएंगे.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की शनिवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगस्त के पहले हफ़्ते की दो तारीखें दी गई थी. जिनमे 5 अगस्त को पूर्णिमा के दिन भूमि पूजन किया जाएगा.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अगर परिस्थितियां सही रहीं तो तीन या साढ़े तीन साल में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.

0Shares

पटना: आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर रविवार को भीषण हादसा हो गया. आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर सौरिख के पास एक बस कार से टकरा कर पलट गयी है. इस हादसे में बस चालक समेत सवार पांच लोगों की मौत हो गयी और दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल बाताये जा रहे हैं. फिलहाल घायलों को सौरिख और सैफई के अस्पताल भेजा गया है. घटनास्थल पर फिलहाल पुलिस फोर्स पहुंच गयी है. ये बस बिहार के दरभंगा से निकली थी.

खबरों के मुताबिक आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर रविवार की सुबह एक निजी बस खड़ी कार से टकराने के बाद सड़क से नीचे जा गिरी. बिहार के दरभंगा से एक स्लीपर बस कई लोगों को लेकर दिल्ली जा रही थी. बस के बिहार से दिल्ली जाने के क्रम में आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर बस कार से टकरा गयी.

0Shares

Leh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को लेह पहुंचे. रक्षा मंत्री सीमा पर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के मद्देनजर आज से दो दिन के लिए लद्दाख और श्रीनगर के दौरे पर हैं.

रक्षा मंत्री के साथ सीडीएस बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरसल नरवणे भी मौजूद है. इस दौरे में रक्षा मंत्री जवानों से भी बातचीत करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे.

रक्षा मंत्री का दौरा उस वक्त हो रहा है जब भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. प्रधानमंत्री ने भी लेह का दौरा किया था. दोनों देशों के बीच तनाव के मद्देनजर रक्षा मंत्री का लेह दौरा सामरिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

0Shares

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वर्ल्ड यूथ स्किल डे के मौके पर युवाओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन 21वीं सदी के युवाओं को समर्पित है, आज स्किल युवाओं की सबसे बड़ी ताकत है. बदलते हुए तरीकों ने स्किल को बदल दिया है, आज हमारे युवा कई नई बातों को अपना रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में हेल्थ सेक्टर में कई तरह के द्वार खुल रहे हैं.

पीएम ने कहा कि देश में अब श्रमिकों की मैपिंग का काम शुरू किया गया है, जिससे लोगों को आसानी होगी. पीएम ने कहा कि छोटी-छोटी स्किल ही आत्मनिर्भर भारत की शक्ति बनेंगी.

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट में लोग पूछते हैं कि आखिर आज के इस दौर में कैसे आगे चला जाए. इसका एक ही मंत्र है कि आप स्किल को मजबूत बनाएं. अब आपको हमेशा कोई नया हुनर सीखना होगा. पीएम ने कहा कि हर सफल व्यक्ति को अपने स्किल को सुधारने का मौका सीखना चाहिए, अगर कुछ नया सीखने की ललक नहीं है तो जीवन ठहर जाता है.

संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हर किसी को लगातार अपने स्किल में बदलाव करना होगा, यही समय की मांग है. मेरे एक जानने वाले जो मुझे याद आते हैं, वो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे लेकिन उनकी हैंडराइटिंग काफी अच्छी थी. वक्त के साथ उन्होंने इसमें काफी बदलाव किए, जिसके बाद लोग उनसे काम करवाने लगे. हर किसी में अपनी एक क्षमता होती है, जो दूसरों से आपको अलग बनाती है.

0Shares

New Delhi: केंद्र सरकार और राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा केंद्रित और समन्वित उपायों के माध्यम से कोविड-19 रोगियों की जल्द से जल्द पहचान करने, सही समय पर निदान करने और प्रभावी नैदानिक प्रबंधन के कारण, ठीक हुए मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। समय पर निदान के साथ-साथ तीव्र गति के साथ परीक्षण ने, रोग को उन्नत चरण में बढ़ने से पहले ही कोविड प्रभावित रोगियों की पहचान की है; कंटेनमेंट क्षेत्रों और निगरानी गतिविधियों के प्रभावी कार्यान्वयन के कारण यह सुनिश्चित किया जा सका है कि संक्रमण की दर नियंत्रण में रहे। होम आइसोलेशन के लिए देखभाल मानदंडों और मानकों के साथ-साथ ऑक्सीमीटर के उपयोग ने अस्पतालों के बुनियादी ढांचे पर बिना बोझ डाले बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले रोगियों को नियंत्रित रखने में सहायता प्रदान की है। इस प्रकार की वर्गीकृत नीति और समग्र दृष्टिकोण के कारण, पिछले 24 घंटों में 18,850 लोग स्वस्थ्य हुए है, जिससे कोविड-19 रोगियों के बीच ठीक हुए मामलों की कुल संख्या बढ़कर 5,53,470 हो गई है।

आज ठीक होने की दर बढ़कर 63.02 प्रतिशत हो गई है। 19 राज्यों में ठीक होने दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। ये राज्य हैं:

राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश ठीक होने की दर राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश ठीक होने की दर
लद्दाख (यूटी) 85.45% त्रिपुरा 69.18%
दिल्ली 79.98% बिहार 69.09%
उत्तराखंड 78.77% पंजाब 68.94%
छत्तीसगढ़ 77.68% ओडिशा 66.69%
हिमाचल प्रदेश 76.59% मिजोरम 64.94%
हरियाणा 75.25% असम 64.87%
चंडीगढ़ 74.60% तेलंगाना 64.84%
राजस्थान 74.22% तमिलनाडु 64.66%
मध्य प्रदेश 73.03% उत्तर प्रदेश 63.97%
गुजरात 69.73%    

सक्रिय मामलों की संख्या 3,01,609 है और सभी अस्पतालों, कोविड देखभाल केंद्रों या होम आइसोलेशन में चिकित्सा निगरानी के अंतर्गत हैं। सक्रिय मामलों की तुलना में, ठीक हुए मामलों की संख्या 2,51,861 अधिक है। गंभीर मामलों के नैदानिक प्रबंधन पर जोर देने के कारण भारत में मृत्यु दर भी घटकर 2.64 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली का एम्स अस्पताल, कोविड-19 राष्ट्रीय टेलीकंसल्टेशन सेंटर के माध्यम से समर्पित कोविड अस्पतालों (डीसीएच) को लगातार नियंत्रित कर रहा है। देश के 30 राज्यों में मृत्यु दर, राष्ट्रीय औसत से कम है।

राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश मृत्यु दर राज्य/ केन्द्र शासित प्रदेश मृत्यु दर
मणिपुर 0% झारखंड 0.8%
नागालैंड 0% बिहार 0.86%
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव 0% हिमाचल प्रदेश 0.91%
मिजोरम 0% तेलंगाना 1.03%
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह 0% आंध्र प्रदेश 1.12%
सिक्किम 0% पुडुचेरी 1.27%
लद्दाख (यूटी) 0.09% उत्तराखंड 1.33%
त्रिपुरा 0.1% तमिलनाडु 1.42%
असम 0.22% हरियाणा 1.42%
केरल 0.39% चंडीगढ़ 1.43%
छत्तीसगढ़ 0.47% जम्मू-कश्मीर (यूटी) 1.7%
ओडिशा 0.49% कर्नाटक 1.76%
अरुणाचल प्रदेश 0.56% राजस्थान 2.09%
गोवा 0.57% पंजाब 2.54%
मेघालय 0.65% उत्तर प्रदेश 2.56%

पिछले 24 घंटे में 2,19,103 नमूनों का परीक्षण किया गया। अब तक परिक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 1,18,06,256 हो चुकी है। प्रति दस लाख पर परीक्षणों की संख्या बढ़ रही है जो कि वर्तमान समय में 8555.25 है। देश में परीक्षण प्रयोगशाला के नेटवर्क को और मजबूत किया गया है, वर्तमान समय में देश में 1,200 प्रयोगशालाएं हैं; जिसमें सरकारी क्षेत्र में 852 प्रयोगशालाएं और निजी क्षेत्र में 348 प्रयोगशालाएं हैं। जिनमें शामिल हैं:

  • रियल-टाइम आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 626 (सरकारी:389+ निजी: 237)
  • ट्रू एनएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 474 (सरकारी: 428+ निजी: 46)
  • सीबी नाट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 100 (सरकारी: 35+ निजी: 65)

कोविड-19 से संबंधित तकनीकी मुद्दों, दिशा-निर्देशों और सलाहों के बारे में सभी प्रामाणिक और अद्यतन जानकारी के लिए, नियमित रूप से देखें: https://www.mohfw.gov.in/ और @MoHFW_INDIA

कोविड-19 से संबंधित तकनीकी प्रश्नों को technicalquery.covid19@gov.in पर और अन्य प्रश्नों को ncov2019@gov.in पर ई-मेल और @CovidIndiaSeva पर ट्वीट पूछा जा सकता है।

कोविड-19 से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर- : +91-11-23978046 or 1075 (टोल फ्री) पर कॉल करें।

कोविड-19 पर राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf पर उपलब्ध है।

0Shares

नई दिल्ली: देश में कोराना वायरस का प्रकोप कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में एक बार फिर सर्वाधिक 28,637 नए Covid-19 के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,49,553 पर पहुंच चुकी है. वहीं बात करें मृतकों की संख्या की तो आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 551 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अब तक कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 22,674 हो गई है. हालांकि इस खतरनाक वायरस को मात देने में 5,34,621 लोगों ने कामयाबी पाई है. जोकि ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. रिकवरी रेट में भी मामूली बढ़त देखने को मिली है जोकि बढ़कर 62.92 फीसदी पर पहुंच गया है. इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट 10.22 फीसदी पर आ गया है.

अगर राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना मामलों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 8139, तमिलनाडु में 3965, कर्नाटक में 2798, आंध्र प्रदेश में 1813 और दिल्ली में 1781 मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 223 लोगों की मौत हुई है, जबकि कर्नाटक में 70, तमिलनाडु में 69, दिल्ली में 34 और पश्चिम बंगाल में 26 नए मामले सामने आए हैं.

0Shares

New Delhi/Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लेकर आ रही कार पलटने के बाद भागने का प्रयास करने पर पुलिस एनकाउंटर में मारा गया.

कानपुर के एसपी पश्चिम ने बताया कि गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लेकर आ रही कार पलटने के बाद भागने का प्रयास करने पर पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण कराने का प्रयास किया गया. इस दौरान विकास दुबे ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि उत्तरप्रदेश के कानपुर में 8 पुलिस वालों की हत्या समेत दर्जनों मामलों में संलिप्त को मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था.

0Shares

New Delhi: कानपुर में पुलिस वालों की हत्या के आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे को मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है.

गैंगस्टर विकास को मध्य प्रदेश के उज्जैन से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचा था. बताया जा रहा है कि उसने खुद ही स्थानीय मीडिया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

गिरफ्त में आने के बाद विकास ने मीडिया के सामने चिल्ला कर कहा कि ‘मैं विकास दुबे हूं…कानपुर वाला’.

आपको बता दें कि विकास दुबे पर 8 पुलिस वालों की हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज है. पुलिस वालों की हत्या कर वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था. उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश बनाये हुए थी.

0Shares

New Delhi: पहली बार सीधे हिमालय के पवित्र गुफा से बाबा अमरनाथ की आरती का सीधा प्रसारण किया जा रहा है. दूरदर्शन ने श्रद्धालु के लिए ये व्यवस्था की है. जिससे श्रद्धालु घर बैठे बाबा बर्फानी के दुर्लभ आरती का दर्शन कर सकेंगे.

यहाँ देखें आरती

0Shares