New Delhi: भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती को प्रत्येक वर्ष पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है.

नेताजी की जयंती 23 जनवरी को अब प्रत्येक वर्ष पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

इसके पूर्व सरकारने नेताजी की 125वीं जयंती मनाने को लेकर एक उच्चस्तरीय कमिटी के भी गठन किया था.

0Shares

New Delhi: आज वो वैज्ञानिक, वैक्सीन रिसर्च से जुड़े अनेकों लोग विशेष प्रशंसा के हकदार हैं, जो बीते कई महीनों से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में जुटे थे. उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने covid-19 टीकाकरण के शुभारंभ के अवसर पर कही.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आमतौर पर एक वैक्सीन बनाने में बरसों लग जाते हैं. लेकिन इतने कम समय में एक नहीं, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई हैं. जो भारतीय वैज्ञानिकों के परिश्रम का फल है.

उन्होंने कहा कि मैं ये बात फिर याद दिलाना चाहता हूं कि कोरोना वैक्सीन की 2 डोज लगनी बहुत जरूरी है. पहली और दूसरी डोज के बीच, लगभग एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा. दूसरी डोज़ लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध ज़रूरी शक्ति विकसित हो पाएगी.

इतिहास में इस प्रकार का और इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया है. दुनिया के 100 से भी ज्यादा ऐसे देश हैं जिनकी जनसंख्या 3 करोड़ से कम है और भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है.

दूसरे चरण में हमें इसको 30 करोड़ की संख्या तक ले जाना है. जो बुजुर्ग हैं, जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें इस चरण में टीका लगेगा.

आप कल्पना कर सकते हैं, 30 करोड़ की आबादी से ऊपर के दुनिया के सिर्फ तीन ही देश हैं- खुद भारत, चीन और अमेरिका.

भारत के वैक्सीन वैज्ञानिक, हमारा मेडिकल सिस्टम, भारत की प्रक्रिया की पूरे विश्व में बहुत विश्वसनीयता है. हमने ये विश्वास अपने ट्रैक रिकॉर्ड से हासिल किया है. कोरोना से हमारी लड़ाई आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की रही है.

इस मुश्किल लड़ाई से लड़ने के लिए हम अपने आत्मविश्वास को कमजोर नहीं पड़ने देंगे, ये प्रण हर भारतीय में दिखाया है.

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी से लड़ते हुए अपनी जान गवाने वाले मेडिकल और फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी याद किया.

0Shares

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत आज से हो गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे पहले 5 लाख एक रुपये का समर्पण निधि दिया. इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक लाख रुपये का चंदा दिया .

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज और विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार समेत वीएचपी के बड़े नेताओं ने सुबह 11 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.

राम मंदिर निर्माण के लिए अहमदाबाद के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोढाकिया ने 11 करोड़ रुपये का चंदा दिया है. गोंविदभाई ढोढाकिया लंबे समय से आरएसएस से जुड़े हुये है.

0Shares

कर्नाटक के धारवाड़ जिले में आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी है. पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें हुबली के KIMS अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार दुर्घटना तब हुई जब एक टेंपो और टिपर के बीच टक्कर हो गयी. मरने वालों में दस महिलाएं और टिपर का का ड्राइवर शामिल है. मरने वाली महिलाएं एक क्लब की सदस्य थीं और धारवाड़ से गोवा जा रही थीं.

इस दुर्घटना में सात अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें से पांच गंभीर रूप से घायल हैं जबकि दो को मामूली चोट लगी है. सभी को KIMS अस्पताल में भरती कराया गया है. जिले के एसपी कृष्ण कांत दुर्घटना स्थल पर पहुंच गये हैं और बचाव कार्य जारी है.

0Shares

New Delhi: सरकार ने भारतीय वायु सेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से लगभग 48 हजार करोड़ रुपये के 83 लाइट कॉम्बैट एयरक्रॉफ्ट (LCA) तेजस की खरीद को मंजूरी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा, सीसीएस की कैबिनेट कमेटी की आज नई दिल्ली में बैठक हुई.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा, यह सौदा भारतीय रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता के लिए एक गेमचेंजर होगा. उन्होंने कहा कि एलसीए-तेजस आने वाले वर्षों में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू बेड़े की रीढ़ बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि एलसीए-तेजस में बड़ी संख्या में नई प्रौद्योगिकियां शामिल हैं, जिनमें से कई भारत में अप्रकाशित थीं.

रक्षा मंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, एचएएल पहले ही अपने नासिक और बेंगलुरु डिवीजनों में दूसरी पंक्ति की विनिर्माण सुविधाएं स्थापित कर चुका है. संवर्धित बुनियादी ढांचे से लैस, एचएएल भारतीय वायु सेनाओं को समय पर डिलीवरी के लिए एलसीए-एमके 1 ए उत्पादन बढ़ाएगा. श्री सिंह ने आगे कहा कि आज लिया गया निर्णय वर्तमान एलसीए पारिस्थितिकी तंत्र का काफी विस्तार करेगा और नौकरी के नए अवसर पैदा करने में मदद करेगा.

रक्षा मंत्री ने कहा कि एलसीए-तेजस कार्यक्रम भारतीय एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को एक जीवंत आत्मानिभर-आत्मनिर्भर इकोसिस्टम में बदलने के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा. आत्मानिर्भर भारत अभियान के तहत, भारत लगातार रक्षा क्षेत्र में उन्नत अत्याधुनिक तकनीकों और प्रणालियों के स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकास और निर्माण के लिए अपनी शक्ति में वृद्धि कर रहा है.

एचएएल द्वारा लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के निर्माण से आत्मनिर्भर भारत पहल को और अधिक बढ़ावा मिलेगा और देश में रक्षा उत्पादन और रक्षा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. इस खरीद में HAL के साथ डिजाइन और विनिर्माण क्षेत्रों में MSMEs सहित लगभग 500 भारतीय कंपनियां काम करेंगी.

0Shares

New Delhi: केंद्रीय मंत्री श्रीपद यशो नाइक की पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गयी.

हादसा  कर्नाटक के अंकोला में हुआ. जहाँ उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.  हादसे में केंद्रीय मंत्री श्रीपद यशो नाइक भी घायल है. जिन्हें  अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

श्रीपद नाइक के निजी सहायक की भी हादसे में मौत हो गई.

बता दें कि श्रीपद नाइक रक्षा राज्य मंत्री और आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी मंत्री हैं.

0Shares

New Delhi: प्रधानमंत्री ने COVID19 टीकाकरण पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि  ये हम सभी के लिए गौरव की बात है कि जिन दो वैक्सीन को इमरजेंसी यूज का ऑथराइजेशन दिया गया है वो दोनों ही मेड इन इंडिया हैं. भारत में कोरोना संक्रमण का फैलाव अन्य देशों की तुलना में कम है. लोगों में विश्वास का प्रभाव आर्थिक गतिविधियों पर भी दिख रहा है.

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए प्राथमिकताएं तय हैं, कोरोना योद्धाओं के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगेगा. दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान पर विस्तार से चर्चा हुई. सभी राज्यों ने कोरोना से लड़ाई में बड़ी भूमिका निभाई है.

 

0Shares

New Delhi: देश में 16 जनवरी से कोरोना वायरस के टीकाकरण का कार्य शुरू हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की समीक्षा की.

पहले चरण में हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. जिनकी अनुमानित संख्या लगभग 3 करोड़ है, इसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा.

बता दें कि देश में दो वैक्सीन को मंजूरी मिली है. कोविशिल्ड और कोवाक्सिन को  स्वीकृति प्रदान की गई है.

0Shares

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के छुहिया घाटी में ऊंचाई से एक गर्म राख से भरा ट्रक बस पर गिर गया, जिसमें कई लोग सवार थे. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस का कहना है कि यह हादसा तब हुआ जब अल्ट्राटेक सीमेंट की बस स्कूल के छात्रों और कर्मचारियों को लेकर जा रही थी. बस जैसे ही छुहिया घाटी पहुंची वैसे ही उसके ऊपर ऊंचाई से गर्म राख से भरा ट्रक आ गिरा. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 9 से 10 घायल हो गए.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे के बाद शहडोल मार्ग पर भीषण जाम लग गया फिर पुलिस क्रेन की मदद से रास्ता साफ करवाया और यातायात सुचारू रूप से चलने लगा.

0Shares

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कहा है कि भारत में इंसानों के बीच बर्ड फ्लू का संक्रमण फैलने की संभावना नहीं है, लिहाजा किसी तरह घबराने की जरूरत नहीं है. अभी तक जिन राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले पाए गए हैं, वे स्थानीय स्तर के ही हैं. पशुपालन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा है कि अभी तक 4 राज्यों से बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हुई है. कहीं और से केंद्र सरकार को एवियन इनफ्लुएंजा के नए मामलों की रिपोर्ट नहीं मिली है.

देश में अभी तक एवियन इनफ्लुएंजा के मामले स्थानीय स्तर पर ही मिले हैं और उन्हें नियंत्रित करने में मदद मिली है. बालियान के मुताबिक, कुछ राज्यों में नमूने इकट्ठा कर के जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. हालांकि अभी देश के किसी भी हिस्से में मुर्गी या अन्य पोल्ट्री उत्पादों में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं मिला है. उन्होंने स्पष्ट किया कि एवियन इनफ्लुएंजा का इंसानों के बीच फैलना भारत में संभव नहीं है क्योंकि देश में अंडे या अन्य पोल्ट्री उत्पाद उबालकर या अच्छे से पकाकर खाए जाते हैं.

0Shares

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान घाट गए लोगों पर लेंटर गिर गया. हादसे में अब तक 23 लोगों की मौत की खबर है.

वही 15 लोग घायल है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.

0Shares

New Delhi: भारत में कोवैक्सीन और कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल को DCGI की मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक ट्वीट कर इसे वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की जंग में एक निर्णायक क्षण बताया है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट इंडिया और भारत बायोटेक की वैक्सीन को DCGI की मंजूरी से एक स्वस्थ और कोविड मुक्त भारत की मुहिम को बल मिलेगा. इस मुहिम में जी-जान से जुटे वैज्ञानिकों-इनोवेटर्स को शुभकामनाएं और देशवासियों को बधाई.

यह गर्व की बात है कि जिन दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है, वे दोनों मेड इन इंडिया हैं. यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए हमारे वैज्ञानिक समुदाय की इच्छाशक्ति को दर्शाता है. वह आत्मनिर्भर भारत, जिसका आधार है- सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया.

विपरीत परिस्थितियों में असाधारण सेवा भाव के लिए हम डॉक्टरों, मेडिकल प्रोफेशनल्स, वैज्ञानिकों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों और सभी कोरोना वॉरियर्स के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. देशवासियों का जीवन बचाने के लिए हम सदा उनके आभारी रहेंगे.

0Shares