21 जून(हि.स): अरुणाचल प्रदेश के भारत-चीन सीमा पर तैनात भारतीय सेना ने शनिवार को शि-योमी जिले के मेंचुका में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर ओयोजित कार्यक्रम में सेना के जवानों और स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य, सदभाव और एकता को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त रुप से योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में नागरिक प्रशासन, स्थानीय स्कूलों के छात्रों और घाटी में मौजूद अन्य अर्धसैनिक बलों के जवानों ने भी भाग लिया।

आयोजित इस कार्यक्रम में जवानों सहित 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया

11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल स्थानीय समुदाय लोगों, सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने एक साथ विभिन्न योग आसन और श्वास अभ्यास किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, श्वास अभ्यास सहित कई अन्य योगासन और योगाभ्यास किया। समारोह में जिले के एडीसी मेंचुका, स्थानीय नागरिकों, सेना के जवानों और अर्धसैनिक बलों के जवानों सहित 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

भारतीय सेना की ओर से बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समग्र स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के साथ ही नागरिक समुदाय में सौहार्द की भावना को बढ़ावा देना भी था। योग और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना के प्रयास स्थानीय समुदाय के साथ जुड़ने और राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने की व्यापक पहल का हिस्सा है। कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों द्वारा एक साथ आने और योग का अभ्यास करने के अवसर के लिए आभार और प्रशंसा व्यक्त करने के साथ हुआ।

0Shares

नई दिल्ली, 21 जून (हि.स)। अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमानन सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। डीजीसीए ने शनिवार को एयरलाइंस कंपनी को चालक दल की शेड्यूलिंग, अनुपालन निगरानी और आंतरिक जवाबदेही में प्रणालीगत विफलता के लिए एक वरिष्ठ उड़ान संचालन अधिकारी सहित तीन वरिष्‍ठ अधिकारियों को हटाने का निर्देश दिया है।

तीन अधिकारियों में एयरलाइन का एक डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट भी शामिल हैं 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डीजीसीए ने एयर इंडिया को तीनों अधिकारियों को क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से संबंधित सभी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से हटाने का आदेश दिया है। डीजीसीए ने 20 जून को जारी आदेश में एयर इंडिया को इन अधिकारियों के खिलाफ अविलंब आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने को भी कहा। डीजीसीए के जारी आदेश के अनुसार इन तीन अधिकारियों में एयरलाइन का एक डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट भी शामिल है।

यह मामला मई में एयर इंडिया एयरलाइंस के तीन एयरबस विमानों की जांच से जुड़ा हुआ है

इससे पहले डीजीसीए ने तीन एयरबस विमानों के आपातकालीन उपकरणों की जांच के लिए निर्धारित तिथि से अधिक समय होने के बावजूद उड़ान भरने पर एयर इंडिया को सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के लिए चेतावनी दी थी। डीजीसीए ने इस मुद्दे को हल करने में धीमी गति से काम करने के लिए भी फटकार लगाई। यह मामला मई में एयर इंडिया एयरलाइंस के तीन एयरबस विमानों की जांच से जुड़ा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि कुल 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर 12 जून को लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान एआई-171 अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान हादसे में एक व्यक्ति को छोड़कर एयर इंडिया विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई थी और जमीन पर मौजूद 29 अन्य लोग भी हादसे में मारे गए थे।

0Shares

उधमपुर (जम्मू-कश्मीर), 21 जून (हि.स.)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भारत की धरती पर किसी भी आतंकवादी हमले के लिए पाकिस्तान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। भारत इस खतरे के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने के लिए तैयार है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है

रक्षामंत्री सिंह ने पाकिस्तान को यह चेतावनी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज यहां उत्तरी कमान के जवानों के संबोधन में दी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह संदेश दिया है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ‘हजार कट’ की नीति सफल नहीं हो सकती। सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी के साथ मौजूद राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। इस ऑपरेशन के जरिए हमने पाकिस्तान को बता दिया है कि भारत के खिलाफ जारी आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसका जवाब बद से बदतर होता जाएगा।

भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए तैयार है- राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 की एयर स्ट्राइक (सीमा पार) का स्वाभाविक परिणाम था। उन्होंने कहा कि भारत की धरती पर कोई भी आतंकी हमला पाकिस्तान के लिए विनाशकारी साबित होगा। भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए तैयार है।

सनद रहे कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने 6 और 7 मई की दरम्यानी रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचों पर हमला किया था। यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला था। पहलगाम में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

0Shares

विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश), 21 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह में दुनिया के समस्त लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज 11वीं बार पूरा विश्व एक साथ योग कर रहा है। योग का सीधा अर्थ होता है जुड़ना। यह देखना सुखद है कि कैसे योग ने पूरे विश्व को जोड़ा है।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुझे गर्व होता है जब मैं देखता हूं कि हमारे दिव्यांग साथी योगशास्त्र पढ़ते हैं। वैज्ञानिक अंतरिक्ष में योग करते हैं। गांव-गांव में युवा साथी योग ओलंपियाड में भाग लेते हैं।” उन्होंने कहा “विशाखापत्तनम शहर प्रकृति और प्रगति दोनों की संगम स्थली है। योगांद्रा अभियान से दो करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े हैं। लोगों की भागीदारी की यही भावना विकसित भारत का मुख्य आधार है।”

उन्होंने कहा, “विश्व में योग के प्रसार के लिए भारत योगविज्ञान को आधुनिक रिसर्च से और अधिक सशक्त कर रहा है। देश के बड़े मेडिकल संस्थान योग पर रिसर्च में जुटे हैं। योग की वैज्ञानिकता को आधुनिक चिकित्सा पद्धति में स्थान मिले ये हमारा प्रयास है।” प्रधानमंत्री मोदी इस समय विशाखापत्तनम से राष्ट्रीय कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं।

इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” है। यह वैश्विक स्वास्थ्य के भारत के दृष्टिकोण को प्रतिध्वनित करता है और कल्याण के एकीकृत दृष्टिकोण को दर्शाता है। यह “सर्वे संतु निरामया” (सभी रोग मुक्त हों) के भारतीय लोकाचार से प्रेरित होकर मानव और ग्रह स्वास्थ्य के परस्पर संबंध पर जोर देता है। प्रधानमंत्री मोदी कल शाम विशाखापत्तनम पहुंचे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने उनका स्वागत किया।

आयुष मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री मोदी विशाखापत्तनम में तीन लाख से अधिक प्रतिभागियों के साथ कॉमन योग प्रोटोकॉल का प्रदर्शन करेंगे। यह ‘योग संगम’ पहल के तहत देश भर में 10 लाख से अधिक स्थानों के साथ समन्वयित है। सामूहिक प्रदर्शन सुबह 6:30 से शुरू हो चुका है। यह पूर्वाह्न 7:45 बजे तक चलेगा। वैश्विक कल्याण के दृष्टिकोण के इस विशाल आयोजन में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी हैं।

अभूतपूर्व रूप से आयोजित इस योग शिविर में राज्य भर में एक लाख से अधिक स्थानों पर दो करोड़ से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इस अवसर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के प्रयास का समन्वय आंध्र प्रदेश सरकार भी कर रही है। इसके अतिरिक्त, आंध्र प्रदेश सरकार पंजीकृत प्रतिभागियों को 50 लाख से अधिक योग प्रमाणपत्र प्रदान करेगी। आंध्र विश्वविद्यालय में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। लगभग 25,000 आदिवासी बच्चों ने 108 मिनट में 108 सूर्य नमस्कार किए।

0Shares

पटना, 20 जून (हि.स.)। बिहार में आगामी अक्टूबर-नवम्बर माह में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने बिहार में 225 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। इस टारगेट को हासिल करने के लिए हर कमजोर कड़ी को ठीक किया जा रहा है। छपरा (सारण) और सीवान का इलाका महागठबंधन का मजबूत क्षेत्र माना जाता है।

सीवान में दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन का बोलबाला रहा है तो छपरा लालू प्रसाद यादव का संसदीय क्षेत्र रहा है और वह वहां से चुनाव भी जीते हैं। इन दोनों जिलों में कुल 18 विधानसभा सीटें हैं। इसी को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड अन्तर्गत जसौली में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए बिहार की जनता को 5,736 करोड़ की सौगात देंगे। 22 विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 53,666 गरीबों के खाते में पीएम आवास योजना की राशि की पहली किस्त भी देंगे।

इसके साथ ही पाटलिपुत्र-गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पटना के मसौढ़ी डीजल लोकोमोटिव फैक्टरी से पहले लोकोमोटिव इंजन को हरी झंडी दिखाकर विदेश भेजेंगे। सीवान में कार्यक्रम स्थल को करीने से सजाया गया है। 60 हजार लोग एक शेड में बैठ सकेंगे। कुल 5 शेड लगाए गए हैं। यानी लगभग 3 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। सभा स्थल छपरा-सीवान एनएच-531 के किनारे पचरुखी बाइपास जसौली में है।

कार्यक्रम स्थल पर 200 बायो टॉयलेट की व्यवस्था की गई है। मंच सड़क से लगभग 150 मीटर अंदर बनाया गया है।

भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री 51 वीं बार बिहार पहुंच रहे हैं। एक बार फिर करोड़ों की सौगात देने जा रहे हैं। उनकी अगुवाई में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। जो विकास करेगा, जनता उसे ही जिताएगी। इसलिए सीवान न तो किसी का गढ़ है और न ही किसी का कोई समीकरण।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रधानमंत्री का हेलीपैड मंच के पीछे पश्चिम दिशा में सभा स्थल से लगभग 300-350 मीटर की दूरी पर बनाया गया है। जबकि मुख्यमंत्री का हेलीपैड मोदी के हेलीपैड से 400 मीटर उत्तर दिशा में होगा। हेलीपैड से मोदी खुली जीप में सभास्थल तक जाएंगे।

सभी सड़कों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बड़ी वाहनों के लिए पार्किंग सभास्थल से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर तीन तरफ तो वहीं वीआईपी वाहनों के लिए पार्किंग सभा स्थल से 600 मीटर की दूरी पर रखी गई है। कुल 20-25 जगहों पर पार्किंग स्थल तैयार किया गया है। सभास्थल के बाहर कई मेडिकल कैम्प की व्यवस्था भी की गई है। डॉक्टरो की टीम भी सभा स्थल पर मौजूद रहेगी। पूरे एरिया में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसपीजी के कमांडर एव सैकड़ों पुलिस बल तैनात रहेंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जनता के पहुंचने के लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है। ट्रैफिक इन्चार्ज सीवान ने बताया कि जो गाड़ियां कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी उनको 5 किलोमीटर पहले से ही रूट डायबर्ट कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में सीवान, छपरा, गोपालगंज जिले के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। जसौली कार्यक्रम स्थल जाने के लिए दो दिन रास्तों का विकल्प प्रशाशन ने रखा है।

कार्यक्रम में शामिल होने वालों की कोरोना जांच की जाएगी।

0Shares

नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। गुजरात, पंजाब, पश्चिम बंगाल और केरल की कुल पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में हाल ही में लागू किए गए तकनीकी उपायों और मतदाता सुविधा प्रयासों की सफलता भी इस बार मतदान प्रक्रिया में साफ दिखाई दी। चुनाव आयोग ने कहा कि इन पहलों की सफलता आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में पूर्ण रूप से लागू करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

वोटर टर्नआउट ऐप पर जारी शाम 7 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, केरल के नीलांबुर और पश्चिम बंगाल के कालीगंज में अधिक मतदाता उत्साह देखने को मिला। यहां क्रमश: 70.76 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल के कालीगंज में 69.85 प्रतिशत मतदान हुआ। गुजरात के दो विधानसभा क्षेत्रों- विसावदर और कड़ी में क्रमशः 54.61 प्रतिशत और 54.49 प्रतिशत मतदान हुआ। पंजाब के लुधियाना वेस्ट में सबसे कम 49.07 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि ये मतदान के अंतिम आंकड़े नहीं हैं। मतों की गणना 23 जून को होगी।

चुनाव आयोग ने आज पांच विधानसभा क्षेत्रों में कराए गए उपचुनावों के दौरान हाल ही में शुरू की गई कई नई पहलों को सफलतापूर्वक लागू किया। मतदान के लिए कुल 1354 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद खाली हो गई। पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद के फरवरी में निधन होने के कारण रिक्त हुई थी। उनकी बेटी अलीफा तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। भाजपा ने आशीष घोष को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख को माकपा का समर्थन प्राप्त है। वहीं, केरल की नीलांबुर सीट पीवी अनवर के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी।

चुनाव आयोग की नई पहल इस प्रकार हैं -मोबाइल जमा सुविधा : पहली बार सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए मोबाइल जमा करने की व्यवस्था की गई, जिससे वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं को विशेष सुविधा मिली।

उन्नत मतदाता उपस्थिति रिपोर्टिंग प्रणाली): प्रत्येक दो घंटे में ईसीआईनेट ऐप के माध्यम से मतदान प्रतिशत की जानकारी सीधे पीठासीन अधिकारियों द्वारा अपलोड की गई।

वेबकास्टिंग 100 प्रतिशत : मतदान दिवस की गतिविधियों की निगरानी के लिए सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई, जिससे पारदर्शिता बनी रही।

मॉक पोल प्रशिक्षण: सभी पीठासीन अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से मॉक पोल का प्रशिक्षण दिया गया।

विशेष सारांश पुनरीक्षण: लगभग दो दशकों में पहली बार उपचुनाव से पूर्व मतदाता सूची का विशेष सारांश पुनरीक्षण कराया गया।

आयोग ने कहा है कि पहले जहां मतदान प्रतिशत की जानकारी देर रात या अगले दिन तक मिलती थी, अब पीठासीन अधिकारी मतदान केंद्र छोड़ने से पहले ही डेटा अपडेट कर रहे हैं। इससे चुनाव प्रक्रिया अधिक तेज़ और पारदर्शी हो गई है।

0Shares

नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संस्कृति मंत्रालय देशभर में 100 पर्यटक आधारित प्रतिष्ठित स्थलों और 50 से अधिक सांस्कृतिक स्थलों पर योग सत्र आयोजित करेगा। 21 जून को होने वाले सभी कार्यक्रम आयुष मंत्रालय द्वारा विशाखापत्तनम में आयोजित किए जा रहे मुख्य समारोहों के साथ आयोजित किए जाएंगे। मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान के जोधपुर में ऐतिहासिक मेहरानगढ़ किले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

योग दिवस समारोह की मेजबानी करने वाले कुछ प्रतिष्ठित स्थानों में

यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल जैसे चराइदेव मैदान (असम), रानी की वाव और धोलावीरा (गुजरात), हम्पी और पट्टाडकल (कर्नाटक), खजुराहो स्मारक समूह और सांची स्तूप (मध्य प्रदेश), कोणार्क में सूर्य मंदिर (ओडिशा), एलिफेंटा गुफाएं (महाराष्ट्र) और तंजावुर (तमिलनाडु) में बृहदीश्वर मंदिर शामिल है। इसके साथ अन्य प्रमुख सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थल जैसे गोलकुंडा किला और सालारजंग संग्रहालय (हैदराबाद), हुमायूं का मकबरा, पुराना किला और सफदरजंग मकबरा (दिल्ली), जलियांवाला बाग (अमृतसर), चित्तौड़गढ़ और कुंभलगढ़ किले (राजस्थान), लेह पैलेस (लद्दाख), परी महल (श्रीनगर), बेकल किला (केरल) और हजारद्वारी और कूच बिहार महल (पश्चिम बंगाल) में योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

0Shares

नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर आज सुबह मतदान शुरू हो गया। पांचों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। यह सीटें हैं-केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना पश्चिम, पश्चिम बंगाल की कालीगंज, गुजरात की विसावदर और कादी। इन सभी सीटों पर मतगणना 23 जून को होगी। इसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कालीगंज उपचुनाव के पहले एक मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग की गई। इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस से अलीफा अहमद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आशीष घोष और कांग्रेस से काबिल उद्दीन शेख को उम्मीदवार बनाया है। भारत निर्वाचन आयोग ने 25 मई को चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की थी।

0Shares

नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। चुनाव आयोग ने मतदाताओं को उनके फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) तेजी और समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराने के लिए नई मानक प्रक्रिया (एसओपी) तय की है। अब नए नामांकन या मतदाता विवरण में किसी भी बदलाव के 15 दिनों के भीतर मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) कार्ड प्राप्त हो जाएगा।

यह पहल मतदाताओं की सुविधा के लिए की जा रही विभिन्न पहलों का हिस्सा है, जिन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू व डॉ. विवेक जोशी के मार्गदर्शन में शुरू किया गया है।

नई व्यवस्था में ईपीआईसी कार्ड बनने से लेकर उसके डाक विभाग द्वारा मतदाता तक पहुंचाने तक की हर प्रक्रिया की रियल-टाइम ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। मतदाता को हर चरण की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।

इस उद्देश्य के लिए चुनाव आयोग ने हाल ही में लॉन्च किए गए ईसीआईनेट प्लेटफॉर्म पर एक विशेष आईटी मॉड्यूल विकसित किया है। यह नया प्लेटफॉर्म मौजूदा प्रक्रिया को बदलते हुए कार्यप्रणाली को अधिक सुचारू और दक्ष बनाएगा। डाक विभाग के एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) को भी ईसीआईनेट के साथ जोड़ा जाएगा ताकि ईपीआईसी की निर्बाध डिलीवरी सुनिश्चित की जा सके।

0Shares

नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। साहित्य अकादमी ने बुधवार को वर्ष 2025 के लिए युवा पुरस्कार और बाल साहित्य पुरस्कार की घोषणा की। अकादमी के कार्यकारी मंडल ने 23 युवा लेखकों की पुस्तकों एवं 24 बाल साहित्यकारों के लिए पुरस्कार 2025 अनुमोदित किए। इन पुस्तकों को तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल ने निर्धारित चयन प्रक्रिया का पालन करते हुए पुरस्कार के लिए चुना। डोगरी भाषा का युवा पुरस्कार बाद में घोषित किया जाएगा।

साहित्य अकादमी ने एक बयान में बताया कि दोनों पुरस्कारों के लिए एक उत्कीर्ण ताम्रफलक तथा 50 हजार रुपये की सम्मान राशि बाद में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में प्रदान किए जाएंगे।

हिंदी के लिए युवा पुरस्कार पार्वती तिर्की के कविता-संग्रह फिर उगना को प्रदान किया गया है। अंग्रेज़ी के लिए अद्वैत कोट्टरी के उपन्यास सिद्धार्थ: द ब्यांय हू बिकेम द बुद्ध, पंजाबी के लिए मनदीप औलख कविता-संग्रह गर्ल्स हॉस्टल तथा उर्दू के लिए नेहा रुबाब के उपन्यास मज़हरुल हक़: तारीक़-ए-आज़ादी-ए-हिंद : हिंद का फ़रामोश कर्दा क़ायद को युवा साहित्य पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

हिंदी में बाल साहित्य के लिए सुशील शुक्ल की पुस्तक एक बटे बारह, अंग्रेज़ी में नितिन कुशलप्पा एमपी की पुस्तक दक्षिण, साउथ इंडियन मिथ्स एंड फैब्लस रीटोल्ड, पंजाबी के लिए पाली खादिम (अमृत पाल सिंह) के उपन्यास जादू पत्ता एवं उर्दू के लिए ग़ज़नफ़र इक़बाल के लेख संग्रह क़ौमी सितारे को पुरस्कृत किया गया है।

युवा पुरस्कार 2024 प्राप्त अन्य लेखक-

असमिया- कूंचियानामा (कहानी), सुप्रकाश भुइयां।

बांग्ला – एकरोखा चिरुनी तोलाशी (कविता), सुदेशना मोइत्रा।

बोडो – आं असुर (कविता), अमर खुंगुर बर।

गुजराती – नरसिंह टेकरी (निबंध), मयूर खावडू।

कन्नड़ – पक्केयां जगुली (आलोचना), आर. दिलीपकुमार।

कश्मीरी – हर्फ़स् हर्फ़स् जाग (आलोचना), साइका सहर।

कोंकणी – गांवगाथा (कहानी), ग्लिनिस डायस।

मैथिली – बनारस आ हम (कविता), नेहा झा मणि

मलयालम – राम सी/ओ आनंदी (उपन्यास), अखिल पी. धर्मजन।

मणिपुरी – खोयुम नोंग्दम काऊ (महाकाव्य), एके जितेन।

मराठी – खोल खोल दुष्काल डोले (उपन्यास), प्रदीप कोकरे।

नेपाली – जूनको आंसू (कविता), सुवास ठकुरी।

ओड़िआ – कदम्बबना (कहानी), सुब्रत कुमार सेनापति।

राजस्थानी – अंतस रै आंगणै (कविता)- पूनम चंद गोदारा।

संस्कृत – पारिभाषिकशब्दस्वारस्यम् (वेदान्तपरिभाषासन्दर्भे) (आलोचना)।

धीरज कुमार पाण्येद- अरा साओ इन (कविता), फागू बास्की।

सिंधी – पांधीअड़ो (कविता), मंथन बचाणी,

तमिल- कुट्टोन्रु कुटिर्रू (कहानी), लाटशमिहर।

तेलुगु – मैरावण (उपन्यास), प्रसाद सूरी।

इन साहित्यकारों को मिला 2024 के लिए बाल साहित्य पुरस्कार-

असमिया – मैनाहंतर पद्य (कविता), सुरेंद्र मोहन दास।

बांग्ला- ऐखोनो गाये कांटा देय (कहानी), त्रिदिब कुमार चट्टोपाध्याय

बोडो – खान्थि बोसोन आरो आखु दानाय (कहानी), बिनय कुमार ब्रह्म।

डोगरी – नन्हीं टोर (कविता), पीएलपरिहार ”शौक़”।

गुजराती – टिंचक (कविता), कीर्तिदा ब्रह्मभट्ट

कन्नड – नोटबुक (कहानी), के. शिवलिंगप्पा हण्दिहल।

कश्मीरी – शुर्य त् चुर्यगिश्य (कहानी), इज़हार मुबाशिर।

कोंकणी – बेलाबायचो शंकर आनी हेर काणयो (कहानी), नयना आडारकार।

मैथिली – चुक्का (कहानी), मुन्नी कामत।

मलयाळम् – पेंग्विनुकालुडे वंकारायिल (उपन्यास), श्रीजित मुतेडत।

मणिपुरी – अंगंगशिंगगी शन्नाबुंगसिदा (नाटक), शांतो एम।

मराठी- आभालमाया (कविता), सुरेश सावंत।

नेपाली – शान्ति वन (उपन्यास), साङ्मु लेप्चा।

ओड़िआ – केते फूला फूटिची (कविता), राजकिशोर परही।

राजस्थानी – पंखेरुवं नी पीड़ा (नाटक), भोगीलाल पाटीदार।

संस्कृत – बालविश्वम् (कविता), प्रीति पुजारा।

संताली- सोना मिरू-अग संदेश (कविता), हरलाल मुर्मु।

सिंधी – असमानी परी (कविता), हीना अगनानी ‘हीर’।

तमिल – ओत्तराई सिरगू ओविया (उपन्यास), विष्णुपुरम सरवणन।

तेलुगु- काबुरला देवता (कहानी), गंगिसेट्टी शिवकुमार।

0Shares

गांधीनगर, 18 जून (हि.स.)। अहमदाबाद विमान हादसे में 242 लोगों में अविश्वसनीय रूप से जिंदा बचे इकलौते यात्री रमेश विश्वास कुमार बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए। हादसे में घायल विश्वास दुर्घटना के बाद से अस्पताल में भर्ती थे। डिस्चार्ज होने के बाद वे आज अपने बड़े भाई अजय की अंतिम यात्रा में शामिल हुए, जिनकी विमान हादसे में जान चली गई थी।

अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में क्रू मेंबर समेत 241 लोगों की मौत हो गई। हादसे में सिर्फ एक यात्री विश्वास रमेश कुमार की जान बच पाई। आज अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद रमेश विश्वास, अपने भाई के ताबूत को देख कर टूट गए और बुरी तरह से बिलख पड़े। अत्यंत भारी मन से उन्होंने भाई की अर्थी को कंधा दिया।

ब्रिटिश नागरिक 40 वर्षीय रमेश कुमार विश्वास और उनके बड़े भाई अजय एकसाथ लंदन जाने के लिए एयर इंडिया के विमान में सवार हुए थे। हादसे में विश्वास रमेश बच गए थे लेकिन उनके भाई की मौत हो गई।

दीव में विश्वास और अजय की गार्मेंट की दुकान थी लेकिन कोरोना काल में उसके बंद हो जाने के बाद उन्होंने फिशिंग बोट खरीद ली थी। दोनों भाई सर्दी से गर्मी के मौसम तक दीव के अपने पैतृक घर रह कर यह कारोबार संभालते और मानसून की शुरुआत में लंदन लौट जाते थे। दोनों भाई हर साल आमतौर पर 6-7 महीने दीव और चार-पांच महीने लंदन में रहते थे।

0Shares

श्रीनगर, 18 जून (हि.स.)। इस साल यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध नहीं होगी। इसलिए यात्रियों को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और उत्तर कश्मीर के बालटाल मार्ग से पैदल या टट्टुओं और पालकियों का उपयोग करके पवित्र गुफा मंदिर तक पहुंचने की सलाह दी गी है।

अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने बुधवार को कहा कि यात्रा के पहलगाम और बालटाल मार्गों को 1 जुलाई से 10 अगस्त तक नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इसके चलते तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं यात्रा क्षेत्र में उपलब्ध नहीं होंगी। बोर्ड ने यात्रा के दौरान तीर्थस्थल पर जाने की योजना बनाने वाले सभी तीर्थयात्रियों को इसका ध्यान रखने की सलाह दी है। तीर्थयात्री पैदल पवित्र गुफा मंदिर तक पहुंच सकते हैं या यात्रा के दौरान टट्टुओं और पालकियों की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

0Shares