-24 घंटों में कोरोना के 60, 258 नए मामले, 291 लोगों की मौत
-देश में रिकवरी रेट हुआ 94.84 प्रतिशत, 4,52,647 एक्टिव केस
 
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या एक बार फिर 60 हजार के पार हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 60 हजार 258 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 291 लोगों की मौत हो गई। वहीं अब इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,61,240 तक पहुंच गई है।
शनिवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों मुताबिक देश में 4,52,647 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक 1,12,95,023 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि देश का रिकवरी रेट 94.84 प्रतिशत हो गया है।
देश में पिछले 24 घंटो में हुए 11 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 26 मार्च को 11,64,915 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 23,97,69,553 टेस्ट किए जा चुके हैं।

 

0Shares

New Delhi: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शनिवार को मतदान होगा। पहले चरण में पश्चिम बंगाल और असम में वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स ने चप्पे-चप्पे पर अपनी सतर्क निगाहें बनाए रखी हैं। साथ ही संवेदनशील इलाकों में सतर्कता और बढ़ा दी गई है।

बंगाल में पहले चरण में 30 सीटों पर होगी वोटिंग

पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान होगा, जहां कुल 191 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बंगाल में भारतीय जनता पार्टी 30 में से 29 और गठबंधन सहयोगी एजेएसयू एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। तृणमूल कांग्रेस ने 29 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस, वाम दल और उनके गठबंधन सहयोगी इंडियन सेकुलर फ्रंट, संयुक्‍त मोर्चे के तहत चुनाव लड रहे हैं।

असम में 47 सीटों के लिए होगी वोटिंग
वहीं असम में तीन चरण वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 47 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण में कुल 264 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। असम में इस बार तीन मुख्‍य गठबंधन चुनाव मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस में असम गण परिषद शामिल है। अन्‍य गठबंधनों में यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल और कांग्रेस के नेतृत्व में महाजोट शामिल हैं। महाजोट या ग्रांड एलायंस में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट शामिल हैं।
इन दोनों राज्यों में दूसरे चरण में पहली अप्रैल को मतदान होगा।

0Shares

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले बांकुड़ा जिले के जयपुर विधानसभा इलाके में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक दफ्तर में बम ब्लास्ट हुआ है। दोपहर के समय पार्टी दफ्तर में अचानक जोरदार आवाज के साथ विस्फोट होने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
ब्लास्ट होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पार्टी ऑफिस के अंदर बम ब्लास्ट होने के तस्दीक की है। भाजपा ने इसे लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। पार्टी का कहना है कि चुनाव के समय हिंसा फैलाने के लिए दफ्तर में बम एकत्रित करके रखे गए थे जिसमें ब्लास्ट हुआ है। सत्तारूढ़ पार्टी ने इस मामले में अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बांकुड़ा के जिस जयपुर विधानसभा इलाके में यह घटना हुई है वहां सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का कोई भी उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहा है। उज्जवल कुमार यहां से तृणमूल के उम्मीदवार थे लेकिन नामांकन पत्र में त्रुटि की वजह से आयोग ने उनका नामांकन खारिज कर दिया है। इसके बाद पार्टी ने यहां से निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन की घोषणा की है।
Agency: हिन्दुस्थान समाचार

 

0Shares

New Delhi: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के मनिहाल क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये। पुलिस ने बताया है कि आतंकवादियों के गांव में छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

सुरक्षाबल संदिग्ध स्थल पर पहुंचे तो आतंकियों ने शुरू की गोलीबारी
जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थल पर पहुंचे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसी दौरान मुठभेड़ में एक के बाद चार आतंकी मारे गये। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों में एक जवान के घायल होने की भी सूचना है। वहीं आतंकियों के पास से गोला बारुद भी बरामद किया गया है।

सीआरपीएफ के प्रवक्ता दलीप अम्बेश ने सोमवार को बताया कि शोपियां के मनिहाल बातापुरा क्षेत्र में बीती देर रात शुरू हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। मारे गये आतंकियों की पहचान भाटापारा शोपियन निवासी आमिर शफी, रईस आह भट, आकिब मलिक और अल्ताफ अहमद वानी के रूप में हुई है। प्रवक्ता के अनुसार, आमिर, रईस और आकिब मलिक कुछ माह पहले ही आतंकियों के दल में शामिल हुए थे।

वहीं जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि रविवार शाम में शोपिया पुलिस को खबर मिली थी कि मनिहाल गांव में चार आंतकवादी छिपे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस, आर्मी, सीआरपीएफ ने मिलकर गांव को घेर लिया, तभी आधी रात में दो बजे के करीब फायरिंग शुरू हो गई। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

0Shares

Chhapra: पत्रकार सुनील कुमार को दिल्ली में नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान नेशनल ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला सह सम्मान समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है.

बताते चलें कि पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्ष 2021 का यह अवार्ड दिल्ली के पत्रकार हिमांशु शेखर के अलावे छपरा के पत्रकार सुनील कुमार को दिया गया है. उनको यह सम्मान मिलने पर पत्रकारों एवं बुद्धिजीवी के द्वारा उन्हें बधाई दी गई है. सुनील कुमार इससे पूर्व में राज्य स्तर पर भी आधा दर्जन पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं. एन एच आर ओ द्वारा दिल्ली के रेडिसन ब्लू फाइव स्टार होटल में आयोजित इस कार्यशाला सह सम्मान समारोह के अवसर पर देश विदेश से आए अनेक विभूतियों को सम्मानित किया गया है. इस मौके पर मंत्री रघुराज के अलावे अनेक प्रशासनिक अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि गण मौजूद थे.

0Shares

New Delhi: भारतीय रेल की उत्पादन इकाई-रेलवे कोच फैक्ट्री, कपूरथला ने हाल ही में भारतीय रेल (आई आर) के पहले लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी)एसी थ्री टियर इकॉनमी क्लास कोच की शुरुआत की है. परीक्षण-परिचालन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है.

यह एलएचबी एसी थ्री-टियर कोच का एक नया संस्करण है, जिसकी विशेषताएं निम्न हैं:-

  • यात्री डेक पर विद्युत पैनल के लिए कम जगह का इस्तेमाल, इससे यात्री को उपयोग के लिए अतिरिक्त जगह मिलेगी।
  • यात्री क्षमता में वृद्धि, अब 83 बर्थ।
  • दिव्यांगजन के लिए व्हीलचेयर के उपयोग के साथ एक सक्षम प्रवेश द्वार व कोच और व्हीलचेयर पहुंच के साथ दिव्यांगजन अनुकूल
  • शौचालय का प्रावधान, सुगम्य भारत अभियान मानदंडों का अनुपालन।
  • सभी बर्थ के लिए एसी डक्टिंग में अलग-अलग जालीदार-द्वार (वेंट)की सुविधा।
  • आराम, कम वजन और बेहतर रखरखाव के लिए सीट और बर्थ के मॉड्यूलर डिजाइन।
  • लम्बवत और अनुप्रस्थ दिशा में मुड़ने वाली स्नैक टेबलों से यात्री-सुविधा में वृद्धि, चोट लगने की संभावना में कमी; पानी की बोतल, मोबाइल फोन और पत्रिका रखने के लिए होल्डर।
  • प्रत्येक बर्थ के लिए अलग-अलग रीडिंग लाइट और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट।
  • मध्य और ऊपरी बर्थ तक पहुँचने के लिए सीढ़ी का सुविधजनक व बेहतर डिज़ाइन।
  • मध्य और ऊपरी बर्थ की ऊँचाई में वृद्धि से अतिरिक्त जगह।
  • भारतीय और पश्चिमी शैली की शौचालयों की बेहतर डिजाइन।
  • आरामदायक और सुन्दर प्रवेश द्वार।
  • गलियारे में लाइट मार्कर।
  • बर्थ का संकेत देने के लिए लाइट, जिसे नाईट लाइट से जोड़ा गया है तथा रोशनीयुक्त बर्थ संख्या संकेतक।
  • अग्नि सुरक्षा मानकों के सन्दर्भ में विश्व बेंचमार्क का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ई एन 45545-2 एच एल 3सामग्री का उपयोग।

ये एलएचबी इकोनॉमी क्लास के कोच, आवश्यक मंजूरी के बाद, एलएचबी कोच के साथ चलने वाली सभी मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों(राजधानी, शताब्दी और दुरंतो और जन शताब्दी आदि विशेष ट्रेनों को छोड़कर) में शामिल किए जाएंगे.

0Shares

New Delhi: तीन दिन की भारत यात्रा पर शुक्रवार को नई दिल्ली ​पहुंचे ​​​​​​​अमेरिकी रक्षा ​मंत्री लॉयड जे​.​ ​​​​ऑस्टिन ​​ने ​विज्ञान भवन में​ सुबह ​​रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात​ की​। इस दौरान आमने-सामने की बातचीत में​ राजनाथ सिंह ने ​​​​​​​ऑस्टिन​ को भरोसा दिलाया कि ​उनकी भारत यात्रा निश्चित रूप से भारत और अमेरिका के बीच सहयोग और साझेदारी को और सुदृढ़ करने वाली है।​ ​​​​

अमेरिकी रक्षा ​मंत्री ऑस्टिन ने युद्ध स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
अमेरिकी रक्षा ​मंत्री ऑस्टिन भारत और हिंद प्रशांत क्षेत्र के लिए​ अमेरिकी राष्ट्रपति जो ​बाइ​डेन ​की ​सुरक्षा योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी पहली यात्रा पर​ शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंचे हैं​​​।​ उन्होंने देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी​ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की।​ ​ऑस्टिन​ ​सुबह 9 बजे​​ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर ​गए और माल्यार्पण ​करके ​शहीदों को श्रद्धांजलि दी।​​ ​इसके बाद ​रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ऑस्टिन ​ने आज ​सुबह आमने-सामने की मुलाकात ​की​ और बाद में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता​ की​।​ ​​इस वार्ता के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहली आधिकारिक​ विदेश यात्रा में ऑस्टिन ​का यहां आना भारत के लिए बड़ा सम्मान और खुशी की बात है​​। पेंटागन में ऑस्टिन के कार्यभार संभालने के तुरंत बाद मैंने उनसे बात की​ थी​। ​उनकी ​यह यात्रा हमारे रक्षा संबंधों के प्रति उनकी ​​गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है​​।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्टिन और उनके प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑस्टिन और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ हमारी बहुत सुखद और फायदेमंद मुलाकात हुई है। ​रक्षा के क्षेत्र में भारत-अमेरिका साझेदारी ने पिछले एक दशक में ​​रणनीतिक साझेदारी के आयाम हासिल किए हैं।​ ​दोनों देश ​व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की पूर्ण क्षमता का एहसास करने के लिए मिलकर काम करने के लिए दृढ़ हैं​​​​​।​ रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने इस क्षेत्र में शांति, समृद्धि और नियम आधारित व्यवस्था की स्थापना के लिए साझेदारी को और मजबूत बनाने और प्रस्तावों को गहरा करने के लिए अद्भुत उत्सुकता और उत्साह के साथ जवाब दिया​ है​​​।​ हमने आज ​उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ ​रक्षा सूचनाओं ​का आदान-प्रदान बढ़ाने, रक्षा के उभरते हुए क्षेत्रों में सहयोग, आपसी लॉजिस्टिक्स समर्थन और ​दोनों सेनाओं की व्यस्तता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की​ है​​​​।

द्विपक्षीय सहयोग विकसित करने पर विस्तार से हुई चर्चा
राजनाथ सिंह ने कहा कि हम ​द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यास से ​​द्विपक्षीय सहयोगों को विकसित करने के लिए​ दृढ़ हैं। हम भारतीय सेना और यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड, सेंट्रल कमांड और अफ्रीका कमांड के बीच सहयोग बढ़ाने का इरादा रखते हैं​​​​।​ दोनों देशों ने पूर्व में किये गए समझौतों ​के तहत सुरक्षा और समृद्धि में योगदान करने के लिए अपनी पूरी क्षमता प्राप्त करने की योजना ​बनाई है​।​ मैंने एयरो इंडिया में अमेरिकी उद्योग की भागीदारी के लिए ऑस्टिन की सराहना की। मुझे उम्मीद है कि अमेरिकी​ ​कंपनियां रक्षा​ के क्षेत्र में भारत की उदार एफडीआई नीतियों का लाभ उठाएं​गी​​।​ ​क्वाड ढांचे के तहत भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के हालिया शिखर सम्मेलन ने स्वतंत्र, खुले और समावेशी भारत-प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखने के हमारे संकल्प पर जोर दिया​ गया है​।​​

पर्यावरणीय आपदाओं समेत कई मुद्दों पर हुई बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चर्चा के दौरान कुछ गैर-पारंपरिक चुनौतियों जैसे कि तेल रिसाव और पर्यावरणीय आपदाओं, नशीले पदार्थों की तस्करी, मछली पकड़ने आदि को ​रोकने के लिए क्षमता ​बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की​ गई है​।​​ भारत अमेरिका के साथ रक्षा साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं भारत-अमेरिका संबंधों को 21वीं सदी की परिभाषित भागीदारी में से एक बनाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं।​​ हम भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की पूर्ण क्षमता का एहसास करने के लिए मिलकर काम करने के इच्छुक हैं।​​​​​​​

0Shares

Bangluru: दत्तात्रेय होसबळे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह चुने गए. वे भैया जी जोशी का स्थान लेंगें. बंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधि सभा में उनका चुनाव हुआ. 

01 दिसम्बर, 1955 को कर्नाटक के शिमोगा जिले के सोराबा तालुक़ के इनका जन्म हुआ. इन्होंने अंग्रेज़ी विषय से स्नातकोत्तर तक की शिक्षा ग्रहण की है.

दत्तात्रेय होसबळे 1968 में 13 वर्ष की अवस्था में संघ के स्वयंसेवक बने और 1972 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़े. अगले 15 वर्षों तक ये परिषद् के संगठन महामंत्री रहे. ये सन् 1975-77 के जेपी आन्दोलन में भी सक्रिय थे और लगभग पौने दो वर्ष आपने ‘मीसा’ के अंतर्गत जेलयात्रा भी की. जेल में इन्होंने दो हस्तलिखित पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया. सन् 1978 में नागपुर नगर सम्पर्क प्रमुख के रूप में विद्यार्थी परिषद् में पूर्णकालिक कार्यकर्ता हुए. विद्यार्थी परिषद् में आपने अनेक दायित्वों का निर्वहण करते हुए परिषद् के राष्ट्रीय संगठन-मंत्री के पद को सुशोभित किया. गुवाहाटी में युवा विकास केन्द्र के संचालन में इनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही. अंडमान निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में विद्यार्थी परिषद् के कार्य-विस्तार का सम्पूर्ण श्रेय भी इनको है.

दत्तात्रेय होसबळे ने नेपाल, रूस, इंग्लैण्ड, फ्रांस और अमेरिका की यात्राएँ की हैं. सम्पूर्ण भारतवर्ष की असंख्य बार प्रदक्षिणा की है. अभी कुछ दिनों पूर्व नेपाल में आए भीषण भूकम्प के बाद संघ द्वारा भेजी गयी राहत-सामग्री और राहतदल के प्रमुख के नाते आप नेपाल गए थे और वहाँ कई दिनों तक सेवा-कार्य किया था. वर्ष 2004 में ये संघ के अखिल भारतीय सह-बौद्धिक प्रमुख बनाए गये. तत्पश्चात् 2008 से सह-सरकार्यवाह के पद पर कार्यरत हैं.

दत्तात्रेय होसबळे मातृभाषा कन्नड़ के अतिरिक्त अंग्रेज़ी, हिंदी, संस्कृत, तमिळ, मराठी, आदि अनेक भारतीय एवं विदेशी भाषाओं के मर्मज्ञ विद्वान हैं. आप लोकप्रिय कन्नड़-मासिक ‘असीमा’ के संस्थापक-संपादक हैं.

0Shares

New Delhi: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगले एक साल में सभी टोल प्लाजा खत्म कर दिए जाएंगे। लोकसभा में गुरुवार को पूछे गए एक सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि सरकार अगले एक साल में सभी टोल प्लाजा को खत्म करने की योजना बना रही है, क्योंकि अब टोल प्लाजा का सारा काम तकनीक के जरिए होगा।

अब गाड़ियों में लगाया जाएगा GPS सिस्टम

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है जिसमें आप जिस जगह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर चढ़ेगे, वहां जीपीएस की मदद से कैमरा आपकी फोटो लेगा और जहां आप राजमार्ग से उतरेंगे वहां की फोटो लेगा, इस तरह उतनी ही दूरी का टोल चुकाना होगा। तकनीक की मदद से लोगों को उतना ही टोल चुकाना होगा, जितना वो सड़क पर चलेंगे। साथ ही अब गाड़ियों में GPS सिस्टम लगाया जाएगा, जिसकी मदद से टोल शुल्क का भुगतान हो सकेगा और इसके बाद शहर के अंदर इस तरह के टोल की जरूरत नहीं होगी।

93 फीसदी गाड़ियां FASTag का उपयोग कर टोल का करती हैं भुगतान

दरअसल, बसपा के सांसद दानिश अली ने यूपी के हापुड़ स्थित गढ़ मुक्तेश्वर के पास सड़क पर नगर निगम की सीमा में टोल प्लाजा होने का मुद्दा उठाया था। इसका जवाब देते हुए गडकरी ने कहा कि यह निश्चित तौर पर गलत है। कई शहरों के भीतर टोल पहले बनाए गए। यह गलत है और अन्यायपूर्ण है। एक साल में ये टोल भी खत्म हो जाएगा। इस तरह के टोल में चोरियां बहुत होती थीं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा खत्म होगा लेकिन टोल देना होगा। गडकरी ने बताया कि 93 फीसदी गाड़ियां FASTag का उपयोग कर टोल का भुगतान करती हैं।

0Shares

नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोरोनावायरस बेहिसाब बढ़ रहा है. कोविड-19 के नए केसों में 24 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 35,871 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 11,474,605 हो गई है. मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 172 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. इसके साथ ही इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 159,216 पहुंच गई है.

पूरे देश में महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,179 नये मामले सामने आये जो 2021 में एक दिन में दर्ज किये गये सबसे अधिक मामले हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों को मिलाकर राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23,70,507 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि बुधवार को इस महामारी से 84 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 53,080 हो गई.

0Shares

New Delhi: देश में आज लगातार 19वें दिन पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम 27 फरवरी को बढ़े थे. 26 फरवरी को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया था. इसके अगले दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम में तेजी अचानक रुक गई. जबकि फरवरी में 28 दिनों में से 16 बार कीमतें बढ़ी थी.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 91.17 रुपये, 91.35 रुपये, 97.57 रुपये और 93.11 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं. डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में स्थिरता के साथ क्रमश: 81.47 रुपये, 84.35 रुपये, 88.60 रुपये और 86.45 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं.

0Shares


New Delhi: जम्मू कश्मीर में शोपियां जिले के रावलपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार रात से जारी मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. वहीं मुठभेड़ अब भी जारी है. बता दें मुठभेड़ शुरू होने के पश्चात् सुरक्षाबलों को रविवार सुबह एक आतंकी को ढेर करने में सफलता मिली है. माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं.

मोबाइल इंटरनेट सेवा पर लगाई रोक

वहीं, अफवाह फैलाने की आशंका से निपटने के लिए प्रशासन ने शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. जानकारी के अनुसार रावलपोरा में शनिवार दोपहर बाद सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजदूगी की सूचना मिली.

तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने शुरू की गोलीबारी

सूचना के आधार पर पुलिस ने सेना की 34 आरआर व सीआरपीएफ की 188वीं वाहिनी के जवानों के साथ मिलकर गांव में तलाशी अभियान चलाया. अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आता देख गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने शनिवार रात अंधेरा होने के बाद अपनी तरफ से गोलीबारी बंद कर दी. वहीं सुरक्षाबलों ने रातभर आतंकियों को चारों तरफ से घेरे रखा.

0Shares