नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कस्तूरबा गांधी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू स्थित रक्षा कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया. नए रक्षा कार्यालय परिसर व्यापक सुरक्षा प्रबंधन के उपायों के साथ अत्याधुनिक और ऊर्जा कुशल हैं

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह नया रक्षा कार्यालय परिसर हमारी सेनाओं के कामकाज को अधिक सुविधाजनक और प्रभावी बनाने वाला है. आज जब 21वीं सदी के भारत की सैन्य ताकत को हम हर लिहाज से आधुनिक बनाने में जुटे हैं, एक से एक आधुनिक हथियार से लेस करने में जुटे हैं, बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है, सीडीएस के माध्यम से सेनाओं का को-ऑर्डिनेशन बेहतर हो रहा है.

0Shares

दिल्ली:  गुजरात में सीएम के नए चेहरे की तलाश पूरी हो गई है. गांधीनगर में पार्टी के मुख्यालय में विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेंद्र पटेल का नाम सामने आया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भूपेंद्र पटेल के नाम का एलान किया है. इसके पहले विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था. अब भूपेंद्र पटेल राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलने उनके आवास पहुंचे.

सूत्रों के अनुसार भूपेंद्र पटेल सोमवार को दोपहर दो बजे सीएम पद की शपथ लेेंगे. भूपेंद्र पटेल पाटीदार सामाज के नेता हैं. पटेल गुजरात के घाठलोडिया सीट से मौजूदा विधायक हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में पटेल ने रिकार्ड वोटों से जीत दर्ज की थी. इससे पहले भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी चेयरमैन भी रहे हैं. पटेल ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं.

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और नरेंद्र सिंह तोमर को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है. राज्य में विधानसभा चुनाव से लगभग सवा साल पहले मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपना इस्तीफा राज्यपाल आचार्य देवव्रत को सौंपा था. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिये चुनाव दिसंबर 2022 में होने हैं.

0Shares

New Delhi: “आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां-पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया. सभी की दुआ और आशिर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा”

ये कथन टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा के हैं.

जिन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कर इस बात को सोशल एकाउंट् पर साझा किया है. नीरज चोपड़ा इस तस्वीर में अपने माता और पिता के साथ दिख रहे है.

नीरज की इस तस्वीर पर लोग उन्हें बधाइयां दे रहें है.

0Shares

पटना: भारत-नेपाल बस सेवा जल्द शुरू होगी. नेपाल सरकार की अनुमति के लिए परिवहन विभाग के सचिव का पत्र लेकर दरभंगा डिपो के बीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक शरणानंद झा को दो दिन बाद काठमांडू भेजा जा रहा है. पत्र भारतीय दूतावास के माध्यम से नेपाल के अधिकारियों को दिया जायेगा.

इधर बीएसआरटीसी ने अपनी तैयारी पूरी कर रखी है. नेपाल सरकार की सहमति मिलते ही भारत-नेपाल बस सेवा फिर से शुरू हो जायेगी. सब कुछ सामान्य रहा तो अगले सप्ताह के अंत तक या अधिक से अधिक इस माह के अंत तक इसके शुरू हो जाने की संभावना है.

पटना से जनकपुर व काठमांडू के लिए बसें चलेंगी. इसे यात्रियों की बुकिंग के अनुसार बोधगया तक के लिए भी विस्तारित किया जायेगा. पटना से काठमांडू एक बस, जबकि जनकपुर के लिए चार बसें आयेंगी और जायेंगी.

भारत-नेपाल बस सेवा लगभग डेढ़ वर्ष बाद शुरू होगी. 24 मार्च 2019 को कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से ही बीएसआरटीसी की यह अंतरदेशीय बस सेवा बंद है. दोबारा बस सेवा शुरू होने पर इस रूट में नयी बसें दी जायेंगी जो टू बाइ टू पुश बैक सीट से लैस वातानुकूलित डीलक्स बसें होंगी.

0Shares

New Delhi: भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सरहद से 40 किलोमीटर दूर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को 3.5 किलोमीटर लम्बी हवाई पट्टी का उद्घाटन किया. इस हाइवे के रनवे पर बुधवार को परीक्षण के तौर पर फाइटर प्लेन सुखोई की लैंडिंग और टेक ऑफ कराया गया. युद्ध या किसी आपातकाल के मौके पर इस हाइवे का इस्तेमाल बतौर हवाई पट्टी किया जा सकेगा.

उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे के अलावा अब राजस्थान के जालौर जिले में भारतमाला परियोजना के तहत बने हाइवे पर भी भारतीय वायु सेना के फाइटर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग हो सकेगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को इसका औपचारिक रूप से उद्घाटन किया. इस हाइवे के रनवे पर फाइटर प्लेन सुखोई की लैंडिंग और टेक ऑफ कराया गया.

वायु सेना के लिए इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड पूरी तरह तैयार
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने भारतमाला परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-925ए पर 3.5 किलोमीटर लंबे और 33 मीटर चौड़े हिस्से को भारतीय वायु सेना के लिए इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड (ईएलएफ) के रूप में तैयार किया है. राजमार्ग पर सत्ता और गांधव गांवों के बीच 41/430 किमी. से 44/430 किमी. के हिस्से में यह लैंडिंग सुविधा होगी जो गगरिया-बखासर और सट्टा-गंधव खंड के नव विकसित टू लेन पेव्ड शोल्डर का हिस्सा है. कुल लंबाई 196.97 किलोमीटर लम्बे राजमार्ग को विकसित करने में 765.52 करोड़ रुपये लागत आई है जिसमें ईएलएफ की लागत 32.95 करोड़ रुपये है.

सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ेगी भारतीय सेना की सतर्कता
इस परियोजना से बाड़मेर और जालौर जिले के सीमावर्ती गांवों के बीच संपर्क बढ़ेगा. यह हिस्सा पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित होने से भारतीय सेना की सतर्कता बढ़ने के साथ ही देश की अधोसंरचना भी मजबूत होगी. इस इमरजेंसी लैंडिंग स्ट्रिप के अलावा वायुसेना और भारतीय सेना की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कुंदनपुरा, सिंघानिया और भाखासर गांवों में 100X30 मीटर आकार के तीन हेलीपैड भी बनाये गये हैं.

पश्चिमी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा तंत्र को मिलेगी मजबूती
इसके निर्माण से भारतीय सेना तथा देश की पश्चिमी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा तंत्र को मजबूती मिलेगी. इस इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का निर्माण जुलाई 2019 में शुरू हुआ था और जनवरी 2021 में पूरा कर लिया गया। यानी ईएलएफ का निर्माण महज 19 महीनों के भीतर किया गया है. हवाई पट्टी का निर्माण भारतीय वायुसेना और एनएचएआई की देखरेख में जीएचवी इंडिया प्रा.लि. कंपनी ने किया है। सामान्य दिनों में ईएलएफ का इस्तेमाल यातायात के लिए किया जाएगा लेकिन जरूरत पड़ने पर जब वायुसेना इसका इस्तेमाल करेगी तो सर्विस रोड से यातायात गुजारा जाएगा. इस लैंडिंग स्ट्रिप पर भारतीय वायुसेना के हर प्रकार के विमान उतर सकेंगे.

ईएलएफ की खासियत
इमरजेंसी लैंडिंग स्ट्रिप के दोनों छोरों पर 40 मीटरX180 मीटर की दो पार्किंग सुविधाएं तैयार की गई हैं, ताकि फाइटर प्लेन को पार्किंग में रखा जा सके. इसके अलावा 25 मीटरX65 मीटर के आकार का एटीसी टॉवर बनाया गया है। यह टॉवर दो मंजिला है और एटीसी केबिन हर सुविधा से लैस है. यहां शौचालय का भी निर्माण किया गया है. वायुसेना की गतिविधियों के दौरान स्थानीय ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए भारतीय वायुसेना के सुझाव पर 1.5 मीटर की बाड़बंदी की गई है. साथ ही कंक्रीट के फुटपाथ सहित सात मीटर चौड़ा डायवर्जन मार्ग बनाया गया है.

0Shares

ASSAM: असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर भीषण नाव दुर्घटना हुई है. यहां यात्रियों से भरी दो नावों में टक्कर हो गई. हादसे के बाद कई लोगों को लापता होने की खबर है. घटना जोरहट जिले के नीमतीघाट की बताई गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों नावों में करीब 100 यात्री सवार थे. एक बोट माजुली से नीमतीघाट की ओर जा रही थी जबकि दूसरी इसकी विपरीत दिशा में जा रही थी.

राज्‍य के सीएम हिमंता बिस्‍वा सरमा ने नाव दुर्घटना पर दुख जताते हुए माजुली और जोरहाट जिला प्रशासन को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्‍होंने अपने मंत्री बिमल बोरा को शीघ्र माजुली पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने को कहा है. सीएम ने अपने प्रधान सचिव समीर सिन्‍हा को लगातार घटनाक्रम पर निगाह रखने के निर्देश दिए हैं. सीएम कल माजुली पहुंचेंगे.

0Shares

नई दिल्ली: सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति ने आज भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए मैसर्स एयरबस डिफेंस एंड स्पेस एस.ए स्पेन की 56 C-295MW परिवहन विमान की खरीद को मंजूरी दी. C-295MW विमान समकालीन तकनीक के साथ 5-10 टन क्षमता का एक परिवहन विमान है जो IAF के पुराने एवरो विमान की जगह लेगा. त्वरित प्रतिक्रिया और सैनिकों और कार्गो के पैरा ड्रॉपिंग के लिए विमान में एक रियर रैंप दरवाजा है. अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के 48 महीनों के भीतर स्पेन से सोलह विमानों की डिलीवरी की जाएगी और अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के दस वर्षों के भीतर टाटा कंसोर्टियम द्वारा भारत में 40 विमानों का निर्माण किया जाएगा.


यह अपनी तरह की पहली परियोजना है जिसमें एक निजी कंपनी द्वारा भारत में एक सैन्य विमान का निर्माण किया जाएगा. सभी 56 विमानों को स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट के साथ स्थापित किया जाएगा. यह परियोजना भारत में एयरोस्पेस पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देगी, जिसमें देश भर में फैले कई एमएसएमई विमान के कुछ हिस्सों के निर्माण में शामिल होंगे.

0Shares

अयोध्या:  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त यानि रविवार को अपने तय कार्यक्रम के तहत जनपद आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। उनके आने से 12 घंटे पहले ही अयोध्या नगरी को सील कर दिया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर यहां की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदली रहेगी। शनिवार देर रात से राम नगरी को सुरक्षा व्यवस्था के तहत सील कर दी जाएगी। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए अयोध्या धाम व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गए हैं। जिन स्थानों पर राष्ट्रपति का कार्यक्रम होना है वहां पर अतिरिक्त फोर्स के साथ माउंटेड पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम निरोध दस्ते को तैनात किया जायेगा। साथ ही ड्रोन कैमरे से आसपास के क्षेत्र की निगरानी की जायेगी। आयोजन स्थलों को भी सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जायेगा है। कहा कि रविवार को अयोध्या से गोण्डा व गोखपुर को जाने वाला बाईपास पूर्ण रूप से खुला रहेगा। हाईवे पर आवागमन बाधित नहीं होगा।

0Shares

टोक्यो:  भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भविना पटेल ने पैरालिंपिक 2020 में टेबल टेनिस इवेंट में इतिहास रच दिया है।

भविना ने महिला एकल के क्लास-4 के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग को 3-2 (7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8) से हराकर फाइनल में जगह बनाई। भविना अब स्वर्ण पदक मुकाबले में चीन की ही एक और खिलाड़ी और विश्व नम्बर-1 झोउ यिंग से भिड़ेंगी। फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

इससे पहले भविना ने शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को 3-0 से हराया सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भविना ने केवल 17 मिनट तक चले मुकाबले में रांकोविच को 11-5, 11-6, 11-7 से हराया था। वहीं, उन्होंने प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ब्राजील की जायस डी ओलिवेरिया को 3-0 से हराया था।

0Shares

गांधीनगर/अहमदाबाद: गुजरात में नए मुख्य सचिव पर अधिकारी की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से लग रही अटकलों पर आज विराम लग गया। राज्य सरकार ने आईएएस पंकज कुमार को गुजरात का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है। पंकज कुमार वर्तमान मुख्य सचिव अनिल मुकीम की जगह लेंगे, जो 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

पंकज कुमार बिहार के मूल निवासी हैं और 1986 बैच के अधिकारी हैं। उन्हें मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का काफी करीबी माना जाता है।

राज्य सरकार आईएएस अनिल मुकीम को मुख्य सचिव के रूप में दो बार छह-छह महीने का विस्तार दे चुकी है। उन्होंने 25 अगस्त को अंतिम कैबिनेट बैठक में भाग ले कर सभी को धन्यवाद दिया, क्योंकि उनका कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

राज्य में मुख्य सचिव पद की दौड़ में एसीएस होम पंकज कुमार और एसीएस इंडस्ट्री राजीव गुप्ता थे। सरकार ने पंकज कुमार को नया मुख्य सचिव बनाने का निर्णय लिया। वह अब 31 अगस्त को ही गुजरात के नए मुख्य सचिव का पद संभालेंगे। 1986 बैच के गुजरात कैडर के अधिकारी पंकज कुमार मई 2022 तक सेवा में रहेंगे।

0Shares

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरू के छात्र स्टीवेन हैरिस को पत्र लिखकर उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग को सराहा है। दरअसल, इस 20 वर्षीय उभरते कलाकार ने एक चिट्ठी के साथ प्रधानमंत्री की दो खूबसूरत पेंटिंग बनाकर उन्हें भेजी थी। इसके जवाब में अब पीएम मोदी ने पत्र लिखकर स्टीवेन का हौसला बढ़ाया है।

प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा है कि रचनात्मक क्षेत्र में युवाओं की लगन और मेहनत को देखना अत्यंत सुखद है। पीएम ने स्टीवेन की तारीफ करते हुए लिखा कि आपकी पेंटिंग से आपमें चीजों को गहराई से अनुभव करने की प्रतिभा का पता चलता है। आपने जिस बारीकी से सूक्ष्म भावों को कैनवास पर उतारा है, उसे देखकर मन आनंदित हो जाता है।

साथ ही इस पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने स्टीवेन के विचारों की भी प्रशंसा की है। मौजूदा समय में लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और कुशल मंगल को लेकर स्टीवेन के विचारों की पीएम ने सराहना की है। साथ ही प्रधानमंत्री ने लिखा, “टीकाकरण अभियान, अनुशासन और 130 करोड़ भारतीयों के सम्मिलित प्रयास इस महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।”

प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि समाज में पॉजिटिविटी फैलाने के स्टीवेन के प्रयासों से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।

इससे पहले स्टीवेन ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में बताया था कि वह पिछले 15 सालों से पेंटिंग कर रहे हैं और विभिन्न स्तर पर 100 से अधिक पुरस्कार भी जीत चुके हैं। स्टीवेन ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी प्रेरणा बताया है। साथ ही स्टीवेन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के टीकाकरण अभियान की भी तारीफ की थी।

0Shares

नई दिल्ली: देश में कोरोना के एक्टिव मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। देश के 31 राज्यों में कोरोना के एक्टिव मामले 10 हजार से कम हैं। उधर, चार राज्यों में यह संख्या 10 हजार से एक लाख के बीच में है और केरल में एक लाख से अधिक एक्टिव मामले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को देश में कोरोना की स्थिति पर प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले दो सालों में कोरोना की दो लहर देखी गई हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। हम कोरोना की दूसरी लहर के मध्य में है।

उन्होंने बताया कि देश में जून में 279 जिले ऐसे थे जिसमें 100 से अधिक रिपोर्ट हो रहे थे। अगस्त में ऐसे जिलों की संख्या घटकर 41 हो गई है जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मामले हैं।

0Shares