नई दिल्ली: देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 95 करोड़, 89 लाख कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। इस अभियान में मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में 65 लाख, 86 हजार से ज्यादा टीके लगाए गये।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को अब तक 97 करोड़ टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई गयी है। इनमें से राज्यों के पास अब भी आठ करोड़, 22 लाख टीके की खुराक मौजूद हैं।

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के दौरान सारी बाधाओं को दूर कर सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य के लिए मां कालरात्रि का आशीर्वाद मांगा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “मां कालरात्रि से प्रार्थना है कि सारी बाधाओं को दूर कर वे हर किसी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आएं।”

0Shares


-मुकेश अंबानी 100 बिलियन डॉलर की संपत्ति वाली सूची में शामिल

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी टेस्ला के एलन मस्क और अमेजन के जेफ बेजोस के क्लब में शामिल हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की ओर से शनिवार को जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की संपत्ति बढ़कर 100.6 अरब डॉलर हो गई है।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की सूची के मुताबिक मुकेश अंबानी दुनिया में सबसे अमीर कारोबारियों की रैंकिंग में 11वें नंबर पर बने रहने में कामयाब रहे। इस साल अंबानी की संपत्ति में 23.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इस सूची में सबसे ऊपर टेस्ला के मालिक एलन मस्क उनके बाद अमेजन के जेफ बेजोस का नंबर आता है। इसके बाद बर्नाड अनॉल्ट, बिल गेट्स, लैरी पेज, मार्क जुकरबर्ग का नंबर आता है।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार एलन मस्क की संपत्ति इस वक्त 222.1 अरब डॉलर है, जबकि जेफ बेजोस की संपत्ति 190.88 अरब डॉलर है। गौरतलब है कि मुकेश अंबानी साल 2008 से फोर्ब्स की सूची में टॉप 100 अमीर भारतीयों में पहले नंबर पर बने हुए हैं। गौरतलब है कि आरआईएल का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 16,93,170.17 करोड़ रुपये हो गया है, जो अगले हफ्ते बढ़कर 17 लाख करोड़ रुपये का स्तर छू सकता है।

उल्लेखनीय है कि 64 वर्षीय मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमान संभालने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी अगुवाई में कम्पनी एनर्जी सेक्टर के साथ-साथ रिटेल, ई-कॉमर्स सेक्टर में मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। साल 2016 में वह टेलीकॉम सेक्टर में भी उतरे और भारतीय बाजार पर जियो का प्रभुत्व है। अंबानी का कारोबार तीन प्रमुख सेक्टर टेलीकॉम, रिटेल और एनर्जी में है। उन्होंने 2020 में 27 अरब डॉलर की रकम जियो टेलीकॉम में हिस्सेदारी बेचकर जुटाई थी।

0Shares

– चौथे दिन दुर्गाकुंड स्थित माता कुष्मांडा का दर्शन का विधान

वाराणसी: धर्म नगरी काशी में शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन शनिवार को श्रद्धालु नर-नारियों ने आदिशक्ति के तीसरे स्वरूप माता चंद्रघंटा के दरबार में हाजिरी लगाई। चौक चित्रघंटा गली स्थित माता रानी के दरबार में भोर से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे। माता रानी के दर्शन के लिए लक्खी चौतरा तक लम्बी लाइन लगी रही। कतारबद्ध श्रद्धालुओं ने अपनी बारी आने पर पूरे श्रद्धा भाव से माता के दर पर नारियल चुनरी चढ़ाकर मत्था टेका। जगदम्बा से परिवार में सुख शान्ति और कोरोना से मुक्ति की गुहार लगाई। इस दौरान पूरा मंदिर परिक्षेत्र सांचे दरबार की जय,जय माता दी के जयकारों सं गुंजायमान रहा।

इसके पूर्व भोर में माता रानी के विग्रह को महंत की देखरेख में पंचामृत स्नान कराने के बाद नवीन वस्त्र धारण करा कर सोलहों श्रृंगार रचाया गया। भोग लगाने के बाद मंगला आरती कर मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।
माता रानी का ये तीसरा स्वरूप बेहद सौम्य है। मां के दर्शन मात्र से अभीष्ट सिद्धि और सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। इनके सिर में घंटे के आकार का अर्धचन्द्र है, इसी कारण मां को चंद्रघंटा कहा जाता है। इनकी 10 भुजाएं हैं। इनमें खड़ग, बाण, गदा आदि अस्त्र हैं। इनके घंटे की भयानक ध्वनि से असुर भयभीत रहते हैं। इस स्वरूप की आराधना से साधक का मन-मणिपुर चक्र में प्रवष्टि होता है। मां चंद्रघंटा तंत्र साधना में मणिपुर चक्र को नियंत्रित करती हैं और ज्योतिष में इनका संबंध मंगल ग्रह से होता है। जब असुरों के बढ़ते प्रभाव से देवता त्रस्त हो गये तब उन्हें मुक्ति दिलाने के लिए आदि शक्ति चंद्रघंटा रूप में अवतरित हुई। असुरों का संहार कर देवी ने देवताओं को संकट से मुक्त कराया। जिनके घंटे की घोर ध्वनि से दसो दिशाएं कंपायमान हो उठी थीं। देवी के इस स्वरुप के स्तवन मात्र से ही मनुष्य भय से मुक्ति व शक्ति प्राप्त करता है। इस स्वरूप का पूजन सभी संकटों से मुक्ति दिलाता है।

चौथे दिन कुष्मांडा देवी के दर्शन पूजन का विधान

शारदीय नवरात्र के चौथे दिन दुर्गाकुंड स्थित कुष्मांडा के दर्शन पूजन का विधान है। माता का दरबार दुर्गाकुंड में अवस्थित है। आदिशक्ति के इस स्वरूप के दर्शन-पूजन से जीवन की सारी भव बाधा और दुखों से छुटकारा मिलता है। साथ ही भवसागर की दुर्गति को भी नहीं भोगना पड़ता है। मां की आठ भुजाएं हैं। इनके सात हाथों में क्रमशः कमण्डल, धनुष, बाण, कमल पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र और गदा है। मां कुष्माण्डा विश्व की पालनकर्ता के रूप में भी जानी जाती हैं।

0Shares

NewDelhi: टाटा सन्‍स समूह ने एयर इंडिया के अधिग्रहण की बोली जीत ली है. टाटा सन्‍स ने एयर इंडिया के‍ लिए 18 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.

निवेश और लोक परिसम्‍पत्ति प्रबंधन विभाग-दीपम सचिव तुहिन कांत पांडे ने आज नई दिल्‍ली में संवाददाता सम्‍मेलन में बताया कि इस बोली के तहत 15 हजार तीन सौ करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के रूप में और दो हजार सात सौ करोड रुपये नकद प्रदान किए जाएंगे. उन्‍होंने यह भी बताया कि इस बोली के तहत एयर इंडिया और इसकी सहयोगी इकाई एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की शत-प्रतिशत हिस्‍सेदारी के अलावा एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं देने वाली कम्‍पनी एयर इंडिया सैट्स एयरपोर्ट सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड में 50 प्रतिशत हिस्‍सेदारी भी मिलेगी. 

श्री पांडे ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन, वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की अंतरमंत्रिय समूह की चार अक्‍टूबर को हुई बैठक में इस सौदे को मंजूरी दी गई.

दीपम सचिव ने यह भी जानकारी दी कि केंद्रीय वित्‍त मंत्री ने अपने बजट भाषण में एयर इंडिया के विनिवेश को वित्‍त वर्ष 2022 तक पूरा करने का लक्ष्‍य रखा था. उन्‍होंने बताया कि इस बारे में सभी प्रक्रियाओं का पूरी पारदर्शिता के साथ पालन किया गया.

नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल ने एयर इंडिया के कर्मचारियों के बारे में बताया कि टाटा सन्‍स एक वर्ष तक सभी कर्मचारियों को यथावत बनाए रखेगा, जबकि दूसरे वर्ष में स्‍वेच्छिक सेवानिवृत्ति जैसी योजनाओं का विकल्‍प दे सकता है.

एयर इंडिया का राष्‍ट्रीयकरण होने से पहले इसका परिचालन टाटा समूह के पास ही था. 1932 में प्रसिद्ध उद्योगपति जहांगीर रतनजी दादाभॉय टाटा ने एयर इंडिया की स्‍थापना की थी. 1938 में एयर इंडिया ने यात्री सेवाओं का विस्‍तार करके अंतर्राष्‍ट्रीय परिचालन शुरू किया. 1953 में सरकार ने टाटा सन्‍स से एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था. बाद में लगातार बढ़ते घाटे के कारण सरकार ने इसका विनिवेश करने की योजना बनाई.

0Shares

उत्तर 24 परगना: अलग अलग सामाजिक संदेश और थीम के लिए पहचानी जाने वाली पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा इस बार महामारी के साए में भी बेहद खास तरीके से आयोजित की गई है। उत्तर 24 परगना में एक थीम-आधारित पांडाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक मूर्ति मां दुर्गा की जगह स्थापित की है।

पांडाल उत्तर 24 परगना के नजरूल पार्क उन्नयन समिति की ओर से बनाया गया है जो बागुईहाटी में स्थित है। मूर्ति के 10 हाथ हैं, जिनमें ममता बनर्जी द्वारा शुरू की गई दस महत्वाकांक्षी योजनाओं को दर्शाया गया हैं।

बागुईआटी नजरूल पार्क उन्नयन समिति के अध्यक्ष इंद्रनाथ बागुई ने बताया, “मूर्ति के प्रत्येक हाथ में कन्याश्री, सबुज साथी, युवाश्री, लखी भंडार, खाद्य साथी, स्वास्थय साथी जैसी उनकी सरकार की योजनाओं को दिखाया गया है।” मूर्ति को फाइबर ग्लास से बनाया गया है। इसमें दिख रही ममता बनर्जी सफेद साड़ी में हैं और मूर्ति की पृष्ठभूमि में ”विश्न बांग्ला” का लोगो लगा है ,जो पश्चिम बंगाल का वाणिज्यिक चिह्न है।

पंडाल के थीम आर्टिस्ट अभिजीत ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पांडाल को पूरा करने में उन्हें लगभग डेढ़ महीने का समय लगा। अभिजीत ने कहा, “कार्यकर्ताओं को काम करने के लिए मनाना मुश्किल था। हमने सुनिश्चित किया कि उन सभी को टीके लगाए जाएंगे। उसके बाद ही वे यहां काम करने के लिए सहमत हुए।”

राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, पांडाल बड़े और सभी तरफ से खुले होने चाहिए, जिनमें अलग-अलग प्रवेश-निकास बिंदु हों। पांडालों में महामारी रोकथाम मानदंडों के संदर्भ में शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त स्थान और व्यवस्था होनी चाहिए। बागुई ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए दुर्गा पूजा पंडाल बनाए गए हैं और मूर्ति भी स्थापित की गई है। इस पांडाल में लोग बाहर से ही दर्शन कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस साल नवरात्रि में अष्टमी 13 अक्टूबर को है, जबकि दशमी 15 अक्टूबर को है। आयोजकों ने बताया है कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार अष्टमी के दिन पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी और दशमी को सिंदूर खेल का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें शामिल होने वालों के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य किया गया है।

0Shares

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गुरुवार की तड़के सुबह भयंकर सड़क हादसा हुआ है. हादसा इतना भयंकर था कि हादसे का शिकार हुई डबलडेकर बस बिल्कुल चकनाचूर हो गई है. जिस ट्रक से ये बस टकराई उस ट्रक की हालत भी देखने लायक है. गाड़ियों का कोई हिस्सा सही-सलामत नहीं बचा है. इस हादसे में 13 लोगों की मौत की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार, बाराबंकी में सुबह 5 बजे के आसपास एक वॉल्वो बस और ट्रक आपस में टकरा गई. एक्सीडेंट में 14 की मौत के साथ 30 के घायल होने की भी खबर भी है.
हादसा शहर से क़रीब बीस किलोमीटर दूर देवा थाना क्षेत्र में माती रोड पर हुआ है. हादसे में गलत साइड से आ रहा बालू का ट्रक बस में टकरा गया. उसी वक़्त सामने से गाय आ गयी. हादसे में डबलडेकर बस चकनाचूर हो गई. एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर भाग गया. जानकारी है कि ट्रक दिल्ली से बहराइच जा रही थी.

घायलों को बाराबंकी के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है. कुछ घायल जिनकी हालात ज़्यादा गंभीर है उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेज जा रहा है. मौके पर फौरन ही पुलिस पहुंच गई. जीसीबी मशीन बुलाकर मलबा हटा के सड़क खुलवाई जा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा हर मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपये और घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

0Shares

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि ये नवरात्रि सभी के जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को मां दुर्गा की आरती करते हुए एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, “सभी को नवरात्रि की बधाई। आने वाले दिन जगत जननी मां की पूजा के लिए खुद को समर्पित करने वाले हैं। नवरात्रि सभी के जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाएं।”

प्रधानमंत्री ने मां शैलपुत्री की प्रार्थना का वीडियो साझा करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘’यह नवरात्रि का पहला दिन है और हम मां शैलपुत्री से प्रार्थना करते हैं। यहां एक स्तुति है जो उन्हें समर्पित है।’’

0Shares

अहमदाबाद: गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से जब्त की गई 2,988 किग्रा हेरोइन मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने हाथ ले ली है। एनआईए ने बुधवार से मामले में अपनी जांच शुरू भी कर दी है।

जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हेरोइन मामले की जांच को अपने हाथों में लिया है।

उल्लेखनीय है कि 14-15 सितम्बर की रात को राजस्व सूचना निदेशालय (डीआरआई) ने मुंद्रा बंदरगाह से टैल्कम पाउडर के साथ मिश्रित अफगान हेरोइन जब्त की थी। पकड़े गए ड्रग्स की कीमत करीब 21 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है।

0Shares

– तीनों सशस्त्र बलों का एकीकरण होने के बाद भारत की युद्ध क्षमता बढ़ेगी
– चीनी वायु सेना पर भारत की लगातार पैनी निगरानी, हम पूरी तरह से तैयार
– पाकिस्तान और पीओके के हवाई क्षेत्रों से ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा है कि इसी साल के अंत तक रूसी एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम एस-400 को वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा। इससे 400 किलोमीटर की रेंज तक एक साथ 36 टारगेट को निशाना बनाया जा सकेगा। लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे मिग-21 के बारे में उन्होंने कहा कि इन लड़ाकू विमानों को वायुसेना से रिटायर होने में अभी तीन-चार साल लगेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वायुसेना तीनों सशस्त्र बलों के एकीकरण के लिए उत्सुक है, क्योंकि तीनों सेनाओं की संयुक्त योजना और संचालन से भारत की युद्ध क्षमता बढ़ेगी।

राष्ट्र की सेवा में अपने 90वें वर्ष में प्रवेश कर रही वायु सेना के नवनियुक्त प्रमुख एयर चीफ मार्शल चौधरी ने मंगलवार को सालाना प्रेस कांफ्रेंस में भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पावरफुल मिसाइल सिस्टम एस-400 के आने से भारतीय वायुसेना को मजबूती मिलेगी। यह डिफेंस सिस्टम चीन के पास पहले से ही है। चीन ने भी रूस से ही इस मिसाइल को खरीदा है। रूस ने भी अपने संवेदनशील क्षेत्रों में इसी मिसाइल को तैनात किया हुआ है। उन्होंने कहा कि लड़ाकू राफेल और अमेरिकी अपाचे हेलीकाप्टर के शामिल होने से हमारी युद्ध क्षमता में काफी इजाफा हुआ है। हमारे बेड़े में नए हथियारों के एकीकरण के साथ हमारी आक्रामक स्ट्राइक क्षमता और भी अधिक शक्तिशाली हो गई है।

आईएएफ चीफ ने मिग-21 की दुर्घटनाओं के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस साल ही अब तक तीन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि वायुसेना का उड़ान भरने वाला प्रत्येक विमान सभी जांचों से सख्ती के साथ गुजरता है। उन्होंने यह भी कहा कि साइबर हमलों से बचने के लिए हमने अपने नेटवर्क को सख्त किया है। हम जल्द ही भारतीय वायु सेना के लिए झुंड ड्रोन विकसित करने के लिए स्टार्टअप को अनुबंध देंगे।

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा की स्थिति पर एक सवाल के जवाब में वायुसेना प्रमुख ने कहा कि चीनी वायु सेना अभी भी अपनी तरफ के तीन हवाई अड्डों पर मौजूद है और ड्रैगन लगातार सीमा पर अपना इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ा रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि भारत लगातार पैनी निगरानी कर रहा है और जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि एयरफोर्स को लड़ाकू विमानों की 42 स्क्वाड्रन की जरूरत है, लेकिन अगले 10-15 साल में तो यह नहीं हो पाएगा। अगले कुछ सालों में 30-35 स्क्वाड्रन के बीच रहेगी। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि आधुनिकीकरण के तहत वायुसेना तीनों सशस्त्र बलों के एकीकरण के लिए उत्सुक है। तीनों सेनाओं की संयुक्त योजना और संचालन के निष्पादन के परिणामस्वरूप हमारी युद्ध क्षमता में अधिकतम वृद्धि होगी।

एयर चीफ चौधरी ने कहा कि महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। हम लंबे समय से स्वदेशी एंटी-ड्रोन क्षमता पर काम करने का प्रयास कर रहे हैं। हम वायु सेना के लिए काउंटर यूएएस प्रणाली को डिजाइन और विकसित करने के लिए स्टार्टअप्स को मौका दे रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पीओके में हवाई क्षेत्रों के संबंध में हमें ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे छोटे स्ट्रिप्स हैं जो कुछ हेलीकॉप्टरों को ले जाने में सक्षम हैं। अफगान सीमा की ओर की स्ट्रिप्स शायद अफगानिस्तान से अपने ही लोगों को बचाने के लिए है। इस साझेदारी से डरने की कोई बात नहीं है लेकिन चिंता सिर्फ पश्चिमी तकनीक की है, जो पाकिस्तान से चीन तक जा रही है। इसके बावजूद कई उच्च ऊंचाई वाले मिशनों को लॉन्च करने में चीन की क्षमता कमजोर रहेगी।

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमारी 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान की आवश्यकता डीआरडीओ द्वारा विकसित किए जा रहे एएमसीए (स्वदेशी पांचवीं पीढ़ी के विमान) से पूरी होगी और यह सीमा पार की क्षमता से मेल खाएगा। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से जल्द ही वायुसेना को 6 लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर मिलने वाले हैं। कोयंबटूर में एयरफोर्स की एक महिला ऑफिसर के साथ टू फिंगर टेस्ट किये जाने के सवाल पर इंडियन एयरफोर्स चीफ ने कहा कि टू फिंगर टेस्ट नहीं हुआ था, इसे गलत रिपोर्ट किया गया है। एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर में हमारे ट्रांसपोर्ट फ्लीट ने मेडिकल सप्लाई और ऑक्सीजन को 18 देशों से लाने और ले जाने का काम किया। इसमें हमारी वायु सेना ने क़रीब 1100 घंटों की उड़ान भरी और भारत में ही 2600 घंटों की उड़ान भरी।

0Shares

New Delhi: सोशल मीडिया साइट्स वाट्सऐप (Whatsapp), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) दुनियाभर में डाउन हो गया है. यूजर्स को सोमवार रात करीब 9 बजकर 15 मिनट से तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के डाउन होने की सूचना मिली.

बताया जा रहा है कि भारत समेत कई देशों में लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से ट्विटर पर भी लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं.

वाट्सऐप में मैसेज भेजने या प्राप्त करने में समस्या आ रही है. वहीं इंस्टाग्राम में पोस्ट देखने या करने में दिक्कत आ रही है. इसके अलावा फेसबुक पेज भी लोड नहीं हो पा रहा है. इससे यूजर्स काफी परेशान हुए हैं.

0Shares

मुंबई: क्रूज शिप पर हाई-प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी मामले में मुंबई की एक अदालत ने सोमवार को फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित तीन आरोपितों की नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कस्टडी 7 अक्टूबर तक बढ़ाने का आदेश दिया है।

मुंबई के अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनसीबी ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा की कस्टडी 11 अक्टूबर तक बढ़ाने की मांग थी। एनसीबी के वकील ने कोर्ट को बताया कि आरोपितों के पास से ड्रग्स बरामद किया गया है। इस मामले में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच जरूरी है। एनसीबी के वकील ने कहा कि मामले में अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। इन तीनों आरोपितों को उन सभी के सामने बिठाकर कर पूछताछ करना है, इसलिए तीनों आरोपितों को 11 अक्टूबर तक कस्टडी दी जाए।

सुनवाई के दौरान आर्यन खान के वकील सतीश माने शिंदे ने कहा कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स बरामद नहीं किया गया है। इसी तरह हमारे मुवक्किल ने ड्रग्स भी नहीं ली थी। इसलिए उसका ड्रग्स की खरीद-बिक्री में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता है। हमारे मुवक्किल; एनसीबी को जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं, इसलिए उनको जमानत दी जाए। इसी तरह अरबाज मर्चंट और मुनमुन धामेचा के वकील ने इन दोनों को जमानत पर रिहा करने की मांग की। दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने तीनों आरोपितों को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया।

0Shares