नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा की। यहां दो चरणों में 01 दिसंबर और 05 दिसंबर को मतदान होगा और 08 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के साथ नतीजे आएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त अनूप चन्द्र पांडे के साथ यहां प्रेसवार्ता में चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी।

आज घोषित कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में गुजरात के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए अधिसूचना 05 नवंबर को जारी की जाएगी। नामांकन 14 नवंबर तक कर सकते हैं। नामांकन की जांच 15 नवंबर को होगी। नाम वापसी की तिथि 17 नवंबर रहेगी। इस चरण के लिए मतदान 01 दिसंबर गुरुवार को होगा।

दूसरे चरण में मध्य गुजरात में 93 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इसके लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी की जाएगी। नामांकन 17 नवंबर तक कर सकते हैं। नामांकन की जांच 18 नवंबर को होगी। नाम वापसी की तिथि 21 नवंबर रहेगी। इस चरण के लिए मतदान 05 दिसंबर सोमवार को होगा।

गुजरात में पहले चरण में कच्छ, सुंदर नगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड में मतदान होगा। दूसरे चरण में बनासकांठा, पाटन, मेहसाना, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आनंद, खेड़ा, महिसागर, पंचमहल, दाहोद वडोदरा और छोटा उदयपुर में मतदान होगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 में समाप्त होने जा रहा है। इसमें अभी 100 दिन का समय बाकी है। उन्होंने बताया कि राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से 13 अनुसूचित जाति और 27 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।

उन्होंने बताया कि इस बार 4,91,17,308 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएंगे। इनमें 27,943 सेवा मतदाता है। एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1500 मतदाता हो सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए 2022 में 51,782 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जो पिछली बार से 3.29 फीसदी अधिक है।

राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग ने इस बार विभिन्न वंचित समूहों को मतदान से जोड़ने के लिए प्रयास किया है। आयोग ने इस बात को सुनिश्चित किया है कि दिव्यांग, ट्रांसजेंडर और सेक्स वर्कर का नाम मतदाता सूची में जुड़े। इस बार की सूची में 4,04,802 दिव्यांग, 1,417 ट्रांसजेंडर और 9,87,999 80 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाता हैं।

राजीव कुमार ने बताया कि जनप्रतिनिधि कानून 1950 के सेक्शन 14 में बदलाव कर अब यह प्रावधान बनाया गया है कि वर्ष में चार बार मतदाता सूची को अपडेट किया जाएगा और 18 वर्ष की आयु पार करने वाले युवा को मतदान कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। इसके परिणाम स्वरूप एक जनवरी से एक अक्टूबर के बीच इस वर्ष गुजरात में चलाए गए अभियान के तहत 3,24,420 नए नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं।

गुजरात की हर विधानसभा में कम से कम एक मतदान केंद्र केवल महिलाओं और दिव्यांगजन द्वारा संचालित किया जाएगा। इसके अलावा युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए हर जिले में एक मतदान केंद्र केवल युवाओं और नए मतदान अधिकारियों की ओर से प्रबंधित होगा।

अपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों और उन्हें टिकट देने वाली राजनीतिक दलों को चुनाव अभियान के दौरान कम से कम तीन बार न्यूजपेपर और टीवी चैनलों के माध्यम से इसकी जानकारी देनी होगी। राजनीतिक दलों को अपनी वेबसाइट पर यह भी बताना होगा कि उन्होंने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को क्यों टिकट दिया।

0Shares

– साड़ियों, जूतों और एक बैग में छिपाकर लाए गए थे अमेरिकी डॉलर

मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने दुबई की यात्रा कर रहे तीन भारतीय यात्रियों से 4,97,000 अमेरिकी डॉलर की विदेशी मुद्रा जब्त की, जो लगभग 4.1 करोड़ रुपये के बराबर है। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह तीनों नागरिक बरामद किये गए डॉलर साड़ियों, जूतों और एक बैग में छिपाकर लाए थे।

कस्टम विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि गोपनीय जानकारी के आधार पर कस्टम विभाग की टीम मुंबई एयरपोर्ट पर बुधवार को निगरानी कर रही थी। एयरपोर्ट पर एक ही परिवार के तीन लोग संदिग्ध में दिखे, इसके बाद तीनों के सामान की तलाशी ली गई। इस दौरान इनके बैग की तलाशी लेने पर अमेरिकन डॉलर मिले। इसके बाद तीनों की गहन तलाशी के दौरान साड़ियों, जूते और बैग में छिपाकर लाए गए कुल 4.1 करोड़ रुपये मूल्य के 4,97,000 अमेरिकी डॉलर जब्त किए गए। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

0Shares

सूर्यग्रहण के 15 दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा पर 8 नवम्बर को गुरुनानक जयंती के मौके पर चंद्रग्रहण की खगोलीय घटना दिखने जा रही है। इस दिन संध्या के समय पूर्वी आकाश में उदित होते चंद्रमा के साथ मध्य प्रदेश में यह आंशिक चंद्रग्रहण के रूप में दिखेगा। हालांकि भारत के पूर्वी राज्यों में इसे पूर्ण चंद्रग्रहण के रूप में देख पाएंगे। ग्रहण के दौरान चंद्रमा काला नहीं बल्कि लाल दिखाई देगा।

बताया कि चंद्रमा का अपना प्रकाश नहीं है। इस पर जब सूर्य की किरणें पड़ती हैं तो उसे परावर्तित करके यह चमकता है। पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान सूर्य और चंद्रमा के बीच में पृथ्वी आ जाती है, जो प्रत्यक्ष रूप से सूर्य के प्रकाश को चंद्रमा तक पहुंचने से रोकती है। हालांकि पृथ्वी के वायुमंडल से गुजरता हुआ अप्रत्यक्ष प्रकाश चंद्रमा पर पड़ता है। वायुमंडल की धूल के अंतर के कारण चंद्रग्रहण पीला, नारंगी, भूरा या लाल दिख सकता है। ग्रहण के समय वायुमंडल में जितने अधिक धूलकण या बादल होंगे, ग्रहण वाला चंद्रमा उतना लाल दिखेगा।

बताया कि चंद्रग्रहण को बिना किसी उपकरण के खाली आंख से देखा जा सकता है। रोशनी से दूर अंधेरे स्थान पर देखना अच्छा हो सकता है। अगर टेलिस्कोप या बाइनाकुलर से देखेंगे तो लाल रंग को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आंशिक ग्रहण तो शाम 6 बजकर 19 मिनट पर समाप्त हो जायेगा, लेकिन उपछाया ग्रहण 7 बजकर 26 मिनट तक चलता रहेगा।

0Shares

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बाहरी उत्तरी जिले के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार सुबह जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। कई मजदूर लपटों में घिर गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकालाए जबकि दो लोगों को अचेत अवस्था में नजदीकी अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों मजदूरों की दम घुटने से मौत हुई है। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों की उम्र 30 से 32 के बीच की है। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी है। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने इसकी पुष्टि की है।A valid URL was not provided.

दमकल विभाग के अनुसार यह तीनमंजिला फैक्टरी नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के ई ब्लाक में है। यह तीन सौ वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली है। इसकी दूसरी-तीसरी मंजिल पर आग लगी है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी देवेश कुमार महला के मुताबिक अभी 2-3 लोगों के अंदर होने की आशंका है। सभी फैक्टरी में काम कर रहे थे। आग के बुझने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। हादसे के वक्त रबड़ की चप्पल तैयार हो रही थीं। इस वजह से आग तेजी से फैली। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार शाम दक्षिण दिल्ली में माउंट कैलाश अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर आग लग गई थी। दमकल की 6 गाड़ियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

इस साल अग्निजनित हादसों में गई 591 की जानः वर्ष 2021-22 में दमकल विभाग के कंट्रोल रूम को कुल 27343 कॉल्स (एक अप्रैल से 31 मार्च तक) मिलीं। यह आंकड़ा 2020-2021 में 25709 का था। आंकड़ों के हिसाब से पिछले साल के मुकाबले कुल 1634 कॉल की संख्या में इजाफा हुआ। कोविड से पूर्व वर्ष 2019-2020 और 2018-2019 की बात करें तो यह आंकड़ा 31 हजार से ज्यादा का था। उस समय हादसों में जान गंवाने लोगों की संख्या बेहद कम थी। इस साल जान गंवाने वालों लोगों की संख्या 591 है। पिछले साल 346 लोगों की जान गई थई।

0Shares

नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को कहा कि फेक न्यूज के मामले में चुनाव प्रबंधन निकायों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के साथ सीधा संपर्क साधना चाहिए। उनके पास ‘एल्गोरिदम शक्ति’ है। इससे प्रचलित तौर-तरीकों से फैलाई जा रही फेक न्यूज पर अधिक प्रभावी नियंत्रित संभव है। जिससे इन ‘स्वतंत्रता के अधिकारों’ को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पाण्डेय के साथ आज ‘निर्वाचन प्रबंधन निकायों की भूमिका, प्रारूप और क्षमता’ विषयक दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन का आयोजन भारत निर्वाचन आयोग ने नई दिल्ली में ‘निष्पक्ष चुनाव के लिए साझेदारी’ के तहत किया। इसका गठन दिसंबर, 2021 में ‘लोकतंत्र के लिए शिखर सम्मेलन’ के क्रम में किया गया था।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रबंधन निकायों की अपेक्षा गैर-वाजिब नहीं है कि वे ज्ञात तौर-तरीकों और शैलियों वाली फेक न्यूज को ज्यादा मजबूती या शुरुआत में ही नियंत्रित करें। सक्रियता से फेक न्यूज का मुकाबला करने से भरोसेमंद चुनावी परिणाम देखने को मिलेंगे। इससे ‘स्वतंत्रता के अधिकारों’ को बनाए रखने में मदद मिलेगी जिनके आधार पर ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फलते-फूलते हैं।

उद्घाटन समारोह में अपने मुख्य वक्तव्य में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मुक्त, निष्पक्ष, समावेशी, सुगम्य और प्रलोभन रहित चुनाव लोकतांत्रिक सिद्धांतों की बुनियाद हैं। यह शांति और विकासात्मक लाभों की पहली शर्त है।

सीईसी राजीव कुमार ने भारत में लोकतंत्र के विचार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतंत्र हमेशा भारतीय लोकाचार और जीवन जीने का एक तरीका रहा है। विविध प्रकार के मत, संवाद, चर्चाएं, सामंजस्य और गैर-आक्रामकता हमारी संस्कृति का आंतरिक हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणामों में लोगों का भरोसा एक स्वस्थ लोकतंत्र का सबसे बुनियादी सिद्धांत है।

राजीव कुमार ने कहा कि मताधिकार से वंचित रखना, चाहे कोविड महामारी जैसे अशांत समय के दौरान अस्थायी रूप से ही क्यों न हो, लोकतंत्र के लिए कतई विकल्प नहीं है।

इस अवसर पर ईएमबी की उत्कृष्ट पहल को दर्शाते हुए ‘मतदाता शिक्षा और जागरूकता के लिए सहयोग एवं भागीदारी’ विषय पर भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की पत्रिका “वॉयस इंटरनेशनल” के नवीनतम संस्करण का विमोचन किया गया।

0Shares

देश-दुनिया के इतिहास में 31 अक्टूबर की तारीख को कई वजहों से याद किया जाता है। यह तारीख भारत के इतिहास में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के तौर पर दर्ज है। अपने फौलादी इरादों के लिए विख्यात और बड़े से बड़ा फैसला बेखौफ लेने वाली देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों ने सुबह हत्या कर दी थी। इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली और उसके बाद 1980 में दोबारा इस पद पर पहुंचीं और 31 अक्टूबर, 1984 को पद पर रहते हुए ही उनकी हत्या कर दी गई। उनकी हत्या से सारी दुनिया दहल गई थी।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1517ः मार्टिन लूथर ने विटेनवर्ग चर्च के द्वार पर अपनी 95 आपत्ति लिखकर चिपकाई।
1759ः फिलीस्तीन के साफेद में भूकंप। 100 लोग मारे गए।
1864ः नेवादा अमेरिका का 36वां प्रांत बना।
1905ः अमेरिका के सेंट पीटर्सबर्ग में क्रांतिकारी प्रदर्शन।
1908ः लंदन में चौथे ओलंपिक खेलों का समापन।
1914ः ब्रिटेन और फ्रांस ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1920: ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस का शुरुआती सत्र बंबई में आयोजित।
1920ः मध्य यूरोपीय देश रोमानिया ने पूर्वी यूरोप के बेसाराबिया पर कब्जा किया।
1941: लगभग 15 वर्ष की मेहनत के बाद दक्षिण डेकोटा की ब्लैक हिल्स में माउंट रेशमोर नेशनल म्यूजियम का काम पूरा। पहाड़ियों पर अमेरिका के चार राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन, थॉमस जेफरसन, थिओडोर रूजवेल्ट और अब्राहम लिंकन के चेहरे तराशे गए।
1956ः स्वेज नहर को फिर से खोलने के लिए ब्रिटेन और फ्रांस ने मिस्र पर बमबारी की।
1960ः बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान। करीब दस हजार लोगों की मौत।
1966ः भारत के मशहूर तैराक मिहिर सेन ने पनामा नहर को तैरकर पार किया।
1968 : अमेरिका के राष्ट्रपति लिंडन बी जॉनसन ने उत्तरी वियतनाम में अमेरिकी बमबारी रोकने का आदेश दिया।
1982ः पोप जाॅन पॉल द्वितीय स्पेन जाने वाले पहले बिशप बने।
1984 : भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों के हाथों हत्या।
1996ः रासायनिक अस्त्र प्रतिबंध संधि को लागू करने के लिए आवश्यक 65 देशों की मंजूरी।
2003ः अफ्रोएशियन हॉकी चैम्पियनशिप में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर स्वर्ण प्राप्त किया।
2004ः फालुजा में अमेरिका ने हवाई हमला किया।
2005ः फिलिस्तीन-इजरायल हिंसा न करने पर सहमत।
2005ः चीन और नेपाल सीमा के संयुक्त निरीक्षण पर सहमत।
2015ः रूस का दुर्घटनाग्रस्त। सभी 224 यात्रियों की मौत।

जन्म
1875ः स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल।
1889ः समाजवादी विचारक नरेन्द्र देव।
1895ः भारत के प्रथम क्रिकेट कप्तान सीके नायडू।
1943ः भारतीय वैज्ञानिक और ‘इसरो’ के पूर्व अध्यक्ष जी. माधवन नायर।

निधन
1975ः बांग्ला और हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार और गायक सचिन देव बर्मन।
1984ः भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी।
2005ः भारत की प्रसिद्ध साहित्यकार अमृता प्रीतम।
2006: दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद युग के राष्ट्रपति पीडब्ल्यू बोथा।

दिवस
राष्ट्रीय एकता दिवस (भारत)

0Shares

अहमदाबाद: मोरबी शहर के झूलते पुल पर युवकों की मौज-मस्ती ने दर्जनों जिंदगी को नदी में डूबो दिया। रविवार की छुट्टी की वजह से पुल पर क्षमता से अधिक लोग मौजूद थे। रविवार शाम करीब 6.30 बजे कई युवक इस झूलते पुल को झूलाने की कोशिश कर रहे थे। इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि इस पुल को कई युवक हिला रहे थे। इसके बाद ही यह घटना हुई। एक वायरल वीडियो में पुल को हिलाते कई युवक नजर आ रहे हैं। बताया गया कि दिवाली के बाद गुजराती नववर्ष पर 26 अक्टूबर को इस पुल को लोगों के लिए खोल दिया गया था।

इधर, नगर पालिका मुख्य अधिकारी संदीप सिंह झाला ने ब्रिज के फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने से इनकार किया है। करीब सात महीने तक रिनोवेशन के बाद इसे लोगों के लिए खोला गया था। ब्रिज को लोगों के लिए खुले रविवार को पांचवा दिन था। इन चार दिनों में 8 से 10 हजार लोगों ने ब्रिज का लुत्फ उठाया। शाम के समय पुल पर बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और अन्य लोग मौजूद थे। शाम साढ़े 6 बजे पुल टूट कर नदी में गिरने के बाद पुल पर मौजूद करीब 300 से 400 लोग भी मच्छु नदी में जा गिरे। इसके बाद वहां अफरातफरी के बीच कई लोग तैरकर बाहर निकलने की कोशिश करते नजर आए तो कई ब्रिज के तार, रस्से को पकड़कर जान बचाने की कोशिश करते रहे। बताया गया कि देखते ही देखते वहां स्थानीय तैराकों समेत दमकल, बचाव दल सभी नदी में घुस कर लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। बताया गया कि करीब डेढ़ घंटे के बचाव कार्य में 100 से 125 लोगों को पानी से बाहर निकाला गया।

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की भीड़ क्लियरेंस के लिये एकल यात्रा हेतु गाड़ी सं गाड़ी संख्या-05553 सहरसा-अमृतसर अनारक्षित छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचलन मंगलवार 03 नवम्बर,2022 को किया जायेगा ।

अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी संख्या-05553 सहरसा-अमृतसर दिनांक-03.11.2022 को अपनी एकल यात्रा में सहरसा से 09:20 बजे प्रस्थान कर एस बख्तियारपुर से 09:40 बजे, मानसी से 10:42 बजे,खगड़िया से 10:54 बजे,हसनपुर रोड से 11:30 बजे, समस्तीपुर से 12:25 बजे,मुजफ्फरपुर से 13:30 बजे,बापूधाम मोतिहारी से 15:00 बजे, सगौली से 15″17 बजे,बेतिया से 15:40 बजे,नरकटियागंज से 16:10 बजे,बागहाँ से 17:52 बजे,गोरखपुर से 21:00 बजे,बस्ती से 22:04 बजे,गोंडा से 23:35 बजे दूसरे दिन सीतापुर से 02:00 बजे,बरेली से 05:32 बजे, मुरादाबाद से 07:35 बजे,सहारनपुर से 11:00 बजे,अम्बाला कैंट से 13:10 बजे ,सरहिन्द से 14:10 बजे,लुधियाना से 15:15 बजे,फगवारा से 16:05 बजे,जालंधर सिटी से 16:45 बजे छुटकर 18:30 बजे अमृतसर पहुँचेगी ।

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 तथा एस एल आर डी 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की भीड़ क्लियरेंस के लिये चलेगी छठ पूजा स्पेशल

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की भीड़ क्लियरेंस के लिये एकल यात्रा हेतु गाड़ी सं 05781 कटिहार –अमृतसर छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचलन मंगलवार 01 नवम्बर,2022 को किया जायेगा ।

गाड़ी सं 05781 कटिहार –अमृतसर छठ पूजा विशेष गाड़ी मंगलवार 01 नवम्बर,2022 को कटिहार से 20:00 बजे प्रस्थान कर नवगछिया से 20:50 बजे, मानसी से 21:50 बजे, खगड़िया से 22:05 बजे, बरौनी से 23:20 बजे दूसरे दिन समस्तीपुर से 00:25 बजे, मुजफ्फरपुर से 01:30 बजे, हाजीपुर से 02:25 बजे, छपरा जं से 04:05 बजे, गोरखपुर से 07:20 बजे,बस्ती से 08:22 बजे, गोंडा से 09:55 बजे, सीतापुर से 12:55 बजे, बरेली से 16:32 बजे, मुरादाबाद से 18:15 बजे, सहारनपुर से 21:55 बजे, यमुनानगर जगधारी से 22:27 बजे, अम्बाला कैंट से 23:35 बजे तीसरे दिन सरहिन्द से 00:27 बजे, लुधियाना से 01:30 बजे, फगवारा से 02:07 बजे, जालंधर सिटी से 02:40 बजे छुटकर 04:30 बजे अमृतसर पहुँचेगी ।

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 06,शयनयान श्रेणी के 14 तथा एस एल आर 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

नई दिल्ली:  दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट से चिंगारी निकलने कारण विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही इमरजेंसी में रोकना पड़ा। विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि उसमें करीब 184 हवाई यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे।

इंडिगो एयरलाइन के अनुसार, रात को विमान ( 6ई-2131) को दिल्ली से बेंगलुरु के लिए रवाना होना था। टेक्निकल इश्यू की वजह से टेक ऑफ के दौरान उसे वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रोकना पड़ा। विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं। सभी यात्रियों के लिए अल्टरनेट एयरक्राफ्ट का इंतजाम किया गया।

डीसीपी एयरपोर्ट तनु शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात 10:08 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल कंट्रोल रूम को सीआईएसफ कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि फ्लाइट संख्या 6ई-2131 के इंजन में चिंगारी की वजह से आग लग गई है। यह फ्लाइट दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी जिसमें कुल 184 हवाई यात्री सहित 7 क्रू मेंबर्स मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि फ्लाइट ने उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ना शुरू ही किया था कि टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से विमान से चिंगारी निकलने लगी। पायलट ने तुरंत विमान को रोक दिया। सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सकुशल बाहर निकालकर दूसरे विमान से बेंगलुरु भेजा गया।

0Shares

Patna: छठ महापर्व के दौरान देश के विभिन्न शहरों से बिहार आने एवं छठ महापर्व के उपरांत वापसी यात्रा हेतु यात्रियों की सुविधा के लिए 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि पटना/दानापुर/पाटलिपुत्र/गया के लिए 50, दरभंगा/सहरसा/सीतामढ़ी/रक्सौल तक आने-जाने के लिए 34 व पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से 24 पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा.

पटना/दानापुर/पाटलिपुत्र/गया तक आने एवं जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनें
04066 दिल्ली-पटना 27 एवं 29 अक्तूबर को 23.10 बजे व 04065 पटना-दिल्ली 26, 28 एवं 30 अक्तूबर को 16.50 बजे खुलेगी.

04076 अमृतसर-पटना 26 अक्तूबर को 14.50 बजे व 04075 पटना-अमृतसर 27 अक्तूबर को 16.50 बजे खुलेगी.

08109 सांतरागाछी-पटना 28 अक्तूबर को 14.55 बजे व 08110 पटना-सांतरागाछी 29 अक्तूबर को 11.30 बजे खुलेगी.

04678 फिरोजपुर कैंट-पटना 28 अक्तूबर को 13.25 बजे व 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट 26 व 29 अक्तूबर को 19.00 बजे खुलेगी.

04072 दिल्ली-पटना 29 अक्तूबर को दिल्ली से 00.05 बजे व 04071 पटना-दिल्ली 29 अक्तूबर को 18.45 बजे चलेगी.

04018 दिल्ली-पटना 28 अक्तूबर को 00.05 बजे व 04017 पटना-दिल्ली 28 अक्तूबर को 18.45 बजे चलेगी.

01663 रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर 26 एवं 31 अक्तूबर को 14.20 बजे व 01664 दानापुर-रानी कमलापति 27 अक्तूबर एवं 01 नवंबर को 12.45 बजे खुलेगी.

01705 जबलपुर-दानापुर 27 अक्तूबरको 19.45 बजे व 01706 दानापुर-जबलपुर 28 अक्तूबर को दानापुर 12.45 बजे खुलेगी.

08624 रांची-पटना 29 अक्तूबर को 23.10 बजे व 08623 पटना-रांची 30 अक्तूबर को 11.30 बजे खुलेगी.

02250 नयी दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस 27 अक्तूबर को 19.10 बजे खुलेगी.

09461 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 27 अक्तूबर व 03 नवंबर को 19.25 बजे खुलेगी.

09462 पटना-नांदेड़ स्पेशल 29 अक्तूबर व 05 नवंबर को पटना से 06.00 बजे खुलेगी.

09467 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 28 अक्तूबरको 16.25 बजे खुलेगी .

09468 पटना-नांदेड़ स्पेशल 30 अक्तूबर को पटना से 06.00 बजे खुलेगी.

09321 इंदौर-पाटलिपुत्र 28 अक्तूबर व 04 नवंबर को 13.55 बजे व 09322 पाटलिपुत्र-इंदौर 29 अक्तूबर व 05 नवंबर को 18.30 बजे खुलेगी.

09323 इंदौर-पाटलिपुत्र 31 अक्तूबरको 11.15 बजे व 09324 पाटलिपुत्र-इंदौर स्पेशल 01 नवंबर को 17.00 बजे खुलेगी.

08624 रांची-पटना 29 अक्तूबर को 23.10 बजे व 08623 पटना-रांची 30 अक्तूबर को 11.30 बजे खुलेगी.

01410 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट 27 अक्तूबर को 11.00 बजे व 01408 दानापुर-पुणे 26 अक्तूबर को 11.00 बजे खुलेगी.

09031 उधना-दानापुर 26 अक्तूबर को 20.35 बजे व 09032 दानापुर-उधना 28 अक्तूबर को 02.30 बजे खुलेगी.

09035 उधना-दानापुर 26 अक्तूबर को 08.35 बजे व 09036 दानापुर-उधना 27 अक्तूबर को 14.30 बजे खुलेगी.

03255 पटना-आनंद विहार टर्मिनस 07 नवंबर तक प्रतिदिन 10.00 बजे व 03256 आनंद विहार टर्मिनस-पटना 08 नवंबर तक प्रतिदिन 01.00 बजे प्रस्थान करेगी.

02249 पटना-नयी दिल्ली राजधानी स्पेशल 01 नवंबर को 09.00 बजे खुलेगी.

03281 पटना-सिकंदराबाद 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को 16.00 बजे व 03282 सिकंदराबाद-पटना पूजा 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को 15.25 बजे प्रस्थान करेगी.

09417 अहमदाबाद-पटना 28 अक्तूबर तक प्रत्येक सोमवार को 09.10 बजे व 09418 पटना-अहमदाबाद 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को 23.45 बजे खुलेगी .

03215 पटना-थावे स्पेशल 13 नवंबर तक प्रतिदिन 12.10 बजे व 03216 थावे-पटना स्पेशल 13 नवंबर तक प्रतिदिन 18.25 बजे खुलेगी.

03230 पटना-पुरी 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को 08.45 बजे व 03229 पुरी-पटना 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को 4.55 बजे खुलेगी .

03257 पटना-आनंद विहार 13 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को 22.20 बजे

03258 आनंद विहार-पटना 14 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को 23.30 बजे खुलेगी .

01678 नयी दिल्ली-गया 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को 08.10 बजे

01677 गया-नयी दिल्ली 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को 07.10 बजे प्रस्थान करेगी.

मुजफ्फरपुर/समस्तीपुर/बरौनी तक आने-जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन
04054 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर 28 अक्तूबर को 12.00 बजे व 04053 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस 29 अक्तूबर को 13.00 बजे खुलेगी.

04082 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर 27 अक्तूबर को 12.00 बजे व 04081 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस 28 अक्तूबर को 13.00 बजे खुलेगी.

04028 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर 26 अक्तूबर को 12.00 बजे व 04027 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस 27 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे प्रस्थान करेगी.

01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर 30 अक्तूबर तक प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को 12.15 बजे

01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 31 अक्तूबर तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को 23.30 बजे प्रस्थान करेगी.

04185 ग्वालियर-बरौनी 26 व 30 अक्तूबर को 18.00 बजे व 04186 बरौनी-ग्वालियर 28 अक्तूबर एवं 01 नवंबर को 04.30 बजे खुलेगी.

01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को 23.15 बजे

01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 23.45 बजे खुलेगी.

04646 जम्मूतवी-बरौनी 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को 05.45 बजे व 04645 बरौनी-जम्मूतवी 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को 16.00 बजे प्रस्थान करेगी.

04040 नयी दिल्ली-बरौनी 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 19.25 बजे

04039 बरौनी-नयी दिल्ली 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 19.40 बजे खुलेगी. इसके अलावा

दरभंगा/सहरसा/सीतामढ़ी/रक्सौल तक आने-जाने वाली 34 व पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से 24 पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा.

0Shares

नई दिल्ली: त्योहारी महीना अक्टूबर में दीपावली के बाद भी बचे हुए छह दिनों में देश के कई हिस्सों में बैंक चार दिन छुट्टियों के कारण बंद रहेंगे। हालांकि, मंगलवार को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों में बैंकों में कामकाज हो रहा है, लेकिन कुछ जगहों पर त्योहारी अवकाश होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक से जुड़े अपने जरूरी काम निपटा लें, ताकि आपको कोई असुविधा न हो।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की हॉलिडे (छुट्टियों) की जारी लिस्ट के मुताबिक गोवर्धन पूजा और भाईदूज सहित कई अन्य त्योहारों के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। इस महीने बाकी बचे छह दिनों 26 से लेकर 31 अक्टूबर के दौरान देशभर में कई जगहों पर साप्ताहिक और राजपत्रित छुट्टियों के कारण बैंक में अवकाश रहेगा।

दरअसल अलग-अलग राज्यों में कई त्योहार अलग-अलग दिन मनाये जाते हैं। इन त्योहारों के अनुसार कुछ शहरों में बैंक खुले रहेंगे, जबकि कुछ शहरों में बंद रहेंगे।

25 अक्टूबर: गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर में लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे, जबकि गुलाबी नगरी जयपुर में आज बैंकों में रहेगा अवकाश।

26 अक्टूबर : गोवर्धन पूजा, विक्रम संवत नव वर्ष दिवस, भाई बिज, भाईदूज, दिवाली, लक्ष्मी पूजा और प्रवेश दिवस के उपलक्ष्य में अहमदाबाद, बेलापुर, बेंग्लुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में छुट्टियों की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

27 अक्टूबर: भाईदूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा, दीपावली, निंगोल चककूबा पर्व के अवसर पर गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।

30 अक्टूबर: महीने का पांचवां रविवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

31 अक्टूबर: छठ पूजा के अवसर पर पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।

0Shares