नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिला पत्रकार भावना किशोर को पंजाब पुलिस द्वारा अवैध रूप से लुधियाना में गिरफ्तार करने की घटना का संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक को व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने और इस मामले की जांच करने के लिए लिखा है। आयोग ने इस संबंध में फाइल एफआईआर की एक प्रति के साथ एक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट से आयोग को चार दिनों के भीतर अवगत कराने को कहा है।

रेखा शर्मा ने बताया कि भावना की गिरफ्तारी के दौरान कोई महिला पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं थी और उसे बिना कोई कारण बताए ले जाया गया। रेखा शर्मा शुक्रवार रात डीजीपी से बात की और व्यक्तिगत रूप से लुधियाना पुलिस के साथ इस मामले पर नज़र रख रही हैं।

उन्होंने कहा कि भावना किशोर को आप के मीडिया समन्वयक द्वारा लुधियाना में एक कार्यक्रम को कवर करने के लिए आमंत्रित किया गया था और बाद में पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था, जो संदेह पैदा करता है और राजनीति से प्रेरित लगता है।

0Shares

नई दिल्ली: विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कहे जाने को लेकर उस पर जमकर प्रहार किया है। विहिप ने कहा है कि वह कांग्रेस के गलत मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी। कांग्रेस सिमी और पीएफआई जैसे आतंकी संगठनों को संरक्षण प्रदान करती है। विहिप इसका विरोध करती रही है और यह आगे भी जारी रहेगा।

विहिप के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने मंगलवार को एक वीडियो वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस द्वारा बजरंग दल को गलत तरीके से बदनाम करने की साजिश को देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर भी सीधा निशाना साधा और कहा कि उन्होंने संसद में सिमी जैसे संगठनों पर प्रतिबंध का विरोध किया था और उनकी पार्टी ने सड़क पर इसके विरोध में प्रदर्शन किया था। इससे कांग्रेस का छिपा एजेंडा सामने आ गया है।

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने राष्ट्रवादी बनाम देशद्रोही की विचारधारा का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि इतनी दुर्गति होने के बाद भी कांग्रेस को अकल नहीं आ रही है। उन्होंने कांग्रेस पर हिन्दू विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस का नाटक बहुत हो चुका और ये घोषणा पत्र ही कांग्रेस के अंत का कारक बनेगा।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल की तुलना प्रतिबंधित आतंकी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से करते हुए उस पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गयी है। बजरंग दल विहिप की एक इकाई है। संगठन आज कांग्रेस के घोषणापत्र के मुद्दे पर पार्टी के 24 अकबर रोड स्थित मुख्यालय पर उसके खिलाफ प्रदर्शन भी करेगा।

0Shares

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाषा के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की है। आयोग ने सलाह दी है कि सभी पार्टियां और उम्मीदवार प्रचार के दौरान सावधानी व संयम बरतें और ऐसी बात न करें जिससे चुनावी माहौल खराब हो।

आयोग का ध्यान हाल ही में स्टार प्रचारकों द्वारा प्रयोग की गई अनुचित शब्दावली और भाषा की ओर दिलाया गया है। आयोग का कहना है कि इससे शिकायतों और क्रॉस शिकायतों का एक दौर चल पड़ा है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दलों को सख्त अनुपालन का परामर्श जारी किया गया है। आयोग ने कहा है कि जनप्रतिनिधि कानून के अंतर्गत ही प्रचार होना चाहिए।

परामर्श में कहा गया है कि सभी पार्टियों और हितधारकों का चुनाव प्रचार आदर्श आचार संहिता और कानूनी ढांचे के दायरे में हो ताकि राजनीतिक संवाद की गरिमा बनी रहे और अभियान का महौल खराब न हो। पार्टी और नेताओं से अपेक्षा है कि ‘मुद्दा’ आधारित बहस करें और उसे बढ़ावा दें।

आयोग ने नोट किया कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के अनुसार भड़काऊ बयानों का उपयोग, शालीनता की सीमा का उल्लंघन करने वाली असंयमित और अपमानजनक भाषा का उपयोग, राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के व्यक्तिगत चरित्र एवं आचरण पर हमले से चुनावी महौल खराब हो रहा है। आयोग का कहना है कि आदर्श आचार संहिता का अर्थ केवल प्रत्यक्ष उल्लंघन से बचना नहीं, बल्कि विचारोत्तेजक या अप्रत्यक्ष बयानों या आक्षेपों के माध्यम से चुनावी महौल खराब करने से भी बचना है।

आयोग ने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस सलाह का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें और इसका अनुपालन न करने पर मौजूदा नियामक और कानूनी ढांचे के अनुसार उचित कार्रवाई करें।

0Shares

नई दिल्ली: आधार धारक अब अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई कर सकते हैं। यह सुविधा आधिकारिक वेबसाइट और एमआधार एप के माध्यम से उपलब्ध है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार अक्सर लोगों को यह ध्यान नहीं रहता कि उनका कौन सा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आधार से जुड़ा है। इसके कारण उन्हें लगता है कि कहीं उनका ओटीपी दूसरे के नंबर पर ना चला जाए। इसी चिंता को दूर करने के लिए यह सुविधा प्रदान की गई है।

इसके माध्यम से यह जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी कि अगर मोबाइल नंबर आधार से नहीं जुड़ा है तो उसे कैसे चरणबद्ध तरीके से जोड़ा जा सकता है।

वक्तव्य के अनुसार आधार से जुड़े ईमेल और मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए निकटतम आधार केंद्र जाया जा सकता है।

0Shares

मुंबई, 02 मई (एजेंसी )। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पौत्र अरुण गांधी (89 वर्ष) का मंगलवार सुबह कोल्हापुर में स्थित हणवरवाड़ी इलाके में स्थित अवनी संस्थान में निधन हो गया। अरुण गांधी के बेटे तुषार गांधी ने बताया कि आज ही उनके पिता का अंतिम संस्कार हणवरवाड़ी के श्मशान घाट पर किया जाएगा।

अरुण गांधी महात्मा गांधी के पुत्र मणिलाल गांधी के बेटे थे। अरुण गांधी का जन्म 14 अप्रैल, 1934 को दक्षिण अफ्रीका के डरबन में हुआ था। अरुण गांधी के पिता मणिलाल गांधी इंडियन ओपिनियन अखबार के संपादक थे और उनकी मां इंडियन ओपिनियन की प्रकाशक थीं। अरुण गांधी ने शुरू से ही सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर काम किया। अरुण गांधी एक लेखक भी थे। उनकी किताब द गिफ्ट ऑफ एंगल-एंड अदर लेसन्स फ्रॉम माय ग्रैंड फादर काफी लोकप्रिय हुई थी।

 

अरुण गांधी अपने परिवार के साथ अमेरिका में बस गए थे, लेकिन जीवन के अंतिम पड़ाव में वे कोल्हापुर में स्थित अवनी संस्थान आ गए थे।

0Shares

नई दिल्ली:  इस साल देश में बरसों बाद मई में मौसम खुशगवार है। आग बरसाने वाला सूरज भी बादलों की ओट में है। सावन की झड़ी लगी हुई है।  रह-रहकर हो रही बरसात से पारा काफी नीचे चला गया है।

भारत के मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन कमोबेश ऐसी ही स्थिति रहेगी। इस बेमौसम बरसात ने खेती को चौपट कर दिया है। गुजरे कल (सोमवार) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 13 डिग्री सेल्सियस कम 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसा तापमान अमूमन अक्टूबर और नवंबर में रहता है। न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। कल सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे 14.5 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में मई माह में औसत वर्षा 19.7 मि.मी. होने का अनुमान होता है। मगर महीने के पहले ही दिन इसका लगभग 70 प्रतिशत कोटा पूरा हो गया।

0Shares

नई दिल्ली: पद्म पुरस्कार-2024 के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरु की गई है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए 15 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी है।

विज्ञप्ति के अनुसार गणतंत्र दिवस, 2024 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कार-2024 के लिए ऑनलाइन नामांकन/सिफारिशें आज से खुल गई हैं। पद्म पुरस्कारों के नामांकन की अंतिम तारीख 15 सितंबर, 2023 है। इसके लिए नामांकन/सिफारिशें राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर ऑनलाइन प्राप्त की जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि पद्म पुरस्कार, अर्थात पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री देश के सर्वोच्य नागरिक सम्मानों में शामिल हैं। वर्ष 1954 में स्थापित, इन पुरस्कारों की घोषणा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। इन पुरस्कारों के अंतर्गत ‘उत्कृष्ट कार्य’ के लिए सम्मानित किया जाता है। यह पुरस्कार कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान एवं इंजीनियरी, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्टा और असाधारण उपलब्धियों/सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।

इस संबंध में और विस्तृत विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट (https://mha.gov.in) पर ‘पुरस्कार और पदक’ शीर्षक के अंतर्गत और पद्म पुरस्कार पोर्टल (https://padmaawards.gov.in) पर उपलब्ध हैं। इन पुरस्कारों से संबंधित जानकारी यहां से https://padmaawards.gov.in/AboutAwards.aspx प्राप्त किया जा सकता है।

0Shares

चंडीगढ़: पंजाब के लुधियाना में रविवार को गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत के मामले में एनडीआरएफ ने दावा किया है कि यह मौतें हाइड्रोजन सल्फाइड से हुई हैं। हवा में इस गैस का लेवल 200 पार था। यह गैस सीवरेज से निकल रही थी। चार व्यक्ति अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

इस घटना को लेकर सोमवार को पंजाब पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम, फायर ब्रिगेड तथा एनडीआरएफ की टीमों ने अपने-अपने स्तर पर जांच शुरू की है। ग्यासपुरा इलाके में सीवर के गटरों से सैंपल भी लिए गए। प्रारंभिक जांच के आधार पर एनडीआरएफ अधिकारियों ने दावा किया है कि सीवरेज से निकली गैस ही मौत का कारण बनी है। उन्होंने बताया कि निगम की मदद से सीवरेज लाइन में कास्टिक सोडा डालने के बाद गैस के असर को कम किया गया। अब स्थिति कंट्रोल में है।

अधिकारियों ने कहा कि गैस बनने के कारणों की जांच की जा रही है। गैस रिसाव का खुलासा सीवरेज से लिए गए सैंपलों से हुआ। फोरेंसिक टीम ने सीवरेज के सैंपल लेकर खरड़ केमिकल लैब में भेजे हैं। हाइड्रोजन सल्फाइड गैस इतनी खतरनाक है कि एक बार सांस लेने पर फेफड़ों में सोख ली जाती है। इससे कार्डियक अरेस्ट या मृत्यु भी हो सकती है। यह गैस न्यूरोलॉजिकल और कार्डियक टिश्यू को प्रभावित करती है। इससे आंखों में जलन होती है। साथ में काफी दिनों तक जीभ पर स्वाद भी नहीं आता है।

डॉक्टरों ने बताया कि मरने वालों के फेफड़े ठीक हैं। इस गैस से उनके ब्रेन पर इफेक्ट हुआ। इसी वजह से उनकी मौत हुई। मेडिकल बोर्ड ने शवों का पोस्टमार्टम किया और उनके ब्लड सैंपल भी लिए गए हैं।

0Shares

नई दिल्ली: लोकसभा में गाजीपुर से चुनकर पहुंचे अफजल अंसारी की सदन की सदस्यता रद्द हो गई है। लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है। इसके अनुसार गाजीपुर कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की ओर से 29 अप्रैल को दोषी ठहराए जाने के बाद से ही संविधान के अनुच्छेद 102(1)(ई) और जनप्रतिनिधि कानून 1951 के तहत अफजल अंसारी सदस्यता रद्द हो गई है।

उल्लेखनीय है कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार किसी भी सदस्य को दोषी ठहराए जाने और दो साल या उससे अधिक के कारावास की सजा दिए जाने पर संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया जाता है।

गैंगस्टर-नेता मुख्तार अंसारी के भाई बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजल अंसारी को 2007 के गैंगस्टर्स एक्ट मामले में दोषी ठहराया गया है। गाजीपुर की सांसद-विधायक अदालत ने पिछले हफ्ते अफजल को चार साल कैद की सजा सुनाई थी और उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

0Shares

नई दिल्ली (एजेंसी)। राजधानी दिल्ली में दक्षिण जिले के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित आश्रम चौक के पास चेतन नामक एक युवक को कार के बोनट पर करीब तीन किमी तक घसीटने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सार्वजनिक हुआ है। इसमें दिखाई दे रहा है कि कार के बोनट पर एक युवक है, जिसे कार घसीटकर ले जा रही है। बताया जा रहा है कि कार चालक बोनट पर युवक को करीब तीन किलोमीटर तक घसीट कर ले गया। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर कार रुकवाई। बताया जा रहा है कि कार बिहार के सांसद चंदन सिंह की है। हालांकि उस दौरान कार में वह मौजूद नहीं थे। कार को ड्राइवर रामचंद्र चला रहा था।

बीती रात करीब 11 बजे आश्रम चौक के तरफ निजामुद्दीन दरगाह की ओर जा रही एक कार के बोनट पर एक व्यक्ति को करीब 2-3 किलोमीटर तक घसीटा गया। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित चेतन ने बताया कि वह ड्राइवर है। वह एक यात्री को छोड़कर जैसे आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने उसकी कार को तीन बार हिट किया। उसने उस कार को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी। फिर वह कार के बोनट के ऊपर लटक गया। इसके बावजूद चालक ने कार नहीं रोकी। वह उसे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक घसीटता ले गया। रास्ते में मिली पीसीआर ने जब कार का पीछा किया तब चालक ने कार रोकी। कार चालक पूरी तरह से नशे में था।

पुलिस के अनुसार आरोपित कार चालक रामचंद्र ने बताया कि उसने किसी गाड़ी को टक्कर नहीं मारी है। वह गाड़ी चला रहा था, तभी पीड़ित जानबूझकर कार के बोनट पर चढ़ गया।

डीसीपी राजेश देव ने सोमवार को बताया कि पीड़ित चेतन हरियाणा नंबर की टैक्सी चलाता है। उसकी कार को दूसरी कार ने आश्रम चौक के पास हिट किया था। चेतन ने कार रुकवाने की कोशिश की तो आरोपित ड्राइवर गाड़ी को भगाने लगा, जिसके बाद चेतन उसकी कार के बोनट पर लटक गया। पीसीआर ने पीछा करके कार को रोका। इस मामले में चेतन की शिकायत पर ड्राइवर रामचंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वो बिहार के दुमड़ी का रहने वाला है। पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का रविवार को 100वां एपिसोड प्रसारित हुआ। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री ने देशवासियों की भावनाओं और अभिव्यक्ति का प्रतिबिंब बताया। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ ने इनकी सकारात्मकता और जनभागीदारी को उत्सव का रूप दिया है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ का प्रत्येक एपिसोड विशेष रहा। 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के दिन ‘मन की बात’ की यात्रा शुरू हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे ‘मन की बात’ देशवासियों की अच्छाई और सकारात्मकता को मनाने का एक अनोखा पर्व बन गया।

‘मन की बात’ में उठाए गए विषयों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसमें उठाया गया हर मुद्दा जनआंदोलन बन गया। इसके पीछे लोगों का बड़ा योगदान रहा। इन विषयों में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, ‘स्वच्छ भारत’, ‘खादी के प्रति प्रेम’, प्रकृति की बात, ‘अमृत महोत्सव’ और अमृत सरोवर शामिल रहे। वहीं मन की बात में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का आना पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना।

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ को दूसरों के गुणों से सीखने का बड़ा माध्यम बताया और अपने मार्गदर्शक रहे लक्ष्मणराव ईमानदार को याद किया। उन्होंने कहा कि वकील साहब (लक्ष्मणरावजी) हमेशा कहते थे कि हमें दूसरों के गुणों की पूजा करनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ ने उन्हें भारत के लोगों से जुड़ने का एक मंच प्रदान किया है। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्हें खाली-खाली महसूस हुआ करता था। वे देशवासियों से कट कर नहीं रह सकते। ‘मन की बात’ ने उन्हें इस चुनौती का समाधान दिया और लोगों से जुड़ने का रास्ता बनाया। ‘मन की बात’ उनके लिए ‘स्व से समष्टि’ और ‘अहम से वयम’ की यात्रा है।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान ‘मन की बात’ में उठाए विषयों को याद किया। साथ कहा कि भारत में पर्यटन क्षेत्र बहुत तेजी से बढ़ रहा है। हमारे प्राकृतिक संसाधन, नदियां, पहाड़, जलाशय और तीर्थ स्थल का स्वच्छ रहना बड़ा महत्वपूर्ण है। इससे पर्यटन क्षेत्र और अन्य उद्योगों को भी बढ़ावा मिलता है।

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान यूनेस्को महानिदेशक से प्राप्त विशेष संदेश को भी साझा किया और कहा कि भारत शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन की भारत में प्राचीन परंपरा रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति और क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई का विकल्प इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने इस दौरान ऑल इंडिया रेडियो की पूरी टीम सहित ‘मायगोव’, मीडिया और देश की जनता का ‘मन की बात’ की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान ‘मन की बात’ को जीवंत बनाने में योगदान देने वाले कुछ लोगों से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के सुनील जागलान जिन्होंने ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान की शुरुआत की थी, से बातचीत की। सुनील ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी वजह से देश की बेटियों के चेहरे पर लगातार मुस्कान बढ़ रही है।

प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर की ‘पेंसिल स्लेट्स’ से जुड़ा कारोबार करने वाले मंजूर अहमद से भी बात की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ में शामिल किए जाने की वजह से उनके कारोबार में काफी वृद्धि हुई है और अब उनके यहां 200 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। उन्होंने कमल के रेशों से कपड़े बनाने वाली मणिपुर की विजयशांति देवी से भी बातचीत की। जिन्होंने बताया कि ‘मन की बात’ की वजह से उनका कारोबार काफी बढ़ा है और अब वह निर्यातक भी बन गई हैं।

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में ‘हीलिंग हिमालयाज’ अभियान से जुड़े प्रदीप सांगवान से भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि 2020 में ‘मन की बात’ में उनके अभियान का जिक्र होने से आज वह प्रतिदिन अगल-अलग स्थानों से 5 टन कचरा इकट्ठा कर पा रहे हैं। कार्यक्रम में आने से पहले वे इस अभियान को छोड़ने पर विचार कर रहे थे। उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे हिमालय की चोटियों पर सच्चे अर्थ में साधना कर रहे हैं। उनके प्रयासों से अब पर्वतारोही स्वच्छता से जुड़े फोटो पोस्ट कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने एपिसोड का अंत उपनिषदों से प्राप्त ‘चरैवेति-चरैवेति’ यानी चलते रहो-चलते रहो के मंत्र से किया। उन्होंने कहा कि अमृत काल में देश की यही सकारात्मकता उसे आगे और नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी पूरे होने पर सरकार 100 रुपये का सिक्का जारी करेगी।

इस विशेष सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर होगी। यह चार धातुओं रजत, तांबा, निकिल और जस्ता का मिश्रण होगा। सिक्के के अग्र भाग के मध्य में अशोक स्तंभ का सिंह होगा। इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। इसके किनारे भारत और अंग्रेजी में इंडिया (INDIA) लिखा होगा। शीर्ष के नीचे ₹ का चिह्न होगा और 100 अंकित होगा। पृष्ठ भाग (सिक्के के दूसरी तरफ) मन की बात की 100वीं कड़ी का प्रतीक चिह्न होगा।

इसमें ध्वनि तरंगों के साथ माइक्रोफोन की फोटो होगी। माइक्रोफोन के चित्र पर 2023 अंकित होगा। माइक्रोफोन के चित्र के ऊपर और नीचे हिंदी में क्रमश: ‘मन की बात 100’ और अंग्रेजी में ‘MANN KI BAAT 100’ लिखा होगा। सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा।

0Shares