सारण के मो राशिद हसन ने बीपीएससी की परीक्षा में 47वा रैंक लाकर बढ़ाया जिले का मान, बने रिविन्यू ऑफिसर

Chhapra: सारण जिले के मशरख प्रखंड स्थित सनौली गांव निवासी मोहम्मद राशिद हसन ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 47वा रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है.

बीपीएससी की परीक्षा में 47वा रैंक आने पर उन्हें रेवेन्यू ऑफिसर बनाया गया है. विगत रात्रि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा परिणाम आने के बाद से ही परिवार एवं घर में खुशी का माहौल है.

बेटे के बीपीएससी में अधिकारी के पद पर चयनित होने पर पिता ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. मसरख प्रखंड के सनौली गांव निवासी मोहम्मद राशिद हसन के पिता मोहम्मद मनीर अंसारी ने बताया कि उन्होंने फेरी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया. चार बच्चों में एक शिक्षक और दो इंजीनियर के बाद मो राशिद ने अधिकारी बनकर उनको गौरवान्वित किया है.

उन्होंने बताया कि प्रारंभ से ही राशिद पढ़ाई में तेज था. कई प्रतिस्पर्धा परीक्षा में उन्होंने अव्वल दर्जा हासिल किया. इस बार बीपीएससी की परीक्षा में 47वा रैंक लाकर उन्होंने अपने पिता सहित गांव, जिले का नाम रोशन किया है.

बताते चले की मोहम्मद राशिद हसन की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय मशरख से शुरू हुई. जहां दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने जामिया दिल्ली से 12वीं उत्तीर्ण की.

वही दिल्ली यूनिवर्सिटी से 2016 में बीटेक करने के उपरांत उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी. दिल्ली से ही सिविल सेवा की तैयारी के दौरान ही वह यूपीएसएस और बीपीएससी में शामिल हुए. कड़ी मेहनत और लगन के बाद उन्होंने अंततः बीपीएससी में 47 वा रैंक लाने में वह सफल हुए.

छपरा टुडे से बातचीत के दौरान मो राशिद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और बड़े भाई मोहमद आशिफ हसन को दिया है. जिनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष की बदौलत वह इस मुकाम तक पहुंचे है.

उन्होंने कहा कि सच्ची लगन और मेहनत से उस मुकाम को हासिल किया जा सकता है जिसके लिए वह मेहनत करता है. उनका कहना है कि बाधाए कैसी भी हो लेकिन लक्ष्य अटल होना चाहिए. लगातार परिश्रम, संघर्ष, त्याग, समर्पण की बदौलत व्यक्ति हर मुकाम को हासिल कर सकता है.

उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से आह्वान किया कि वह लगातार परिश्रम से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है.

 

0Shares

सांसद के प्रयास से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मसरख एवं एकमा स्टेशन के लिए करोड़ों रुपए आवंटित 

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयास से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मसरख एवं एकमा स्टेशन के लिए आज करोड रुपए का आवंटन हो गया महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीगवाल ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना में चयनित होने के बाद उन्होंने रेल मंत्री से मिलकर इन स्टेशनों के विकास के लिए जल्द राशि आवंटित करने का आग्रह कियाा.

जिसके फल स्वरुप रेल मंत्री ने तत्क्षण उक्त दोनों स्टेशनों के लिए मसरख स्टेशन के लिए 12 करोड़ 81 लाख रुपए एवं एकमा स्टेशन के लिए 7 करोड़ 48 लख रुपए का आवंटन कर राशि विमुक्त कर दिया. इसके लिए महाराजगंज की जनता की तरफ से मैं आदरणीय प्रधानमंत्री और देश के रेल मंत्री का कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं.

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि इन राशियों से उक्त स्टेशनों पर भवन के स्वरूप का सुधार, प्लेटफार्म के एरिया में ग्रेनाइट स्टोन का प्रावधान, पुराने यात्री सीटों में बदलाव का कार्य, पब्लिक टॉयलेट का निर्माण, वाटर बूथों का निर्माण, एप्रोच रोड का निर्माण ,स्टेशन एरिया में सौंदर्यकरण का कार्य, 100 मीटर ऊंचे राष्ट्रध्वज लगाने का कार्य, यात्री की सुविधाओं का विस्तार इत्यादि काम किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि और भी स्टेशनों के लिए उन्होंने राष्ट्रीय आवंटित करने की मांग की जल्द ही अन्य स्टेशनों के सौंदर्यकरण एवं यात्री सुविधाओं के लिए राशि आवंटित की जाएंगी.

0Shares

स्टेट बैंक के एटीएम के शटर काट लाखों रुपए लेकर भागे चोर, जाँच में जुटी पुलिस

Mashrakh: जिले के मशरक चैनपुर स्टेट बैंक के परिसर मे लगे एटीएम का शटर काटकर एक लाख दो हजार एक सौ रुपए लेकर भागे चोर.

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह जब लोग शौच करने गए तो देखा कि एटीएम का शटर खुला हुआ हैं जिसको लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा ब्रांच मैनेजर को सूचना दी गई.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मशरक थाना पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू कार दिया गया और घटना की सुचना डीएसपी नरेश पासवान को दी. मौके पर पहुंचे डीएसपी नरेश पासवान के नेतृत्व में बैंक में लगे सीसीटीवी तथा बैंक के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही हैं.

फिलहाल इस मामले में प्रशासन कुछ भी बताने से परहेज कर रही हैं. वही ब्रांच मैनेजर मोहम्मद मुमताज आलम ने बताया कि सिडिएम मे जमा निकासी के लिए रखे एक लाख दो हजार एक सौ रुपए शटर काटकर निकाल लिया गया है.

वही कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि 1979 मे बैंक खुलने के बाद चैनपुर मे इतनी बड़ी ऐसी पहली वारदात हुई है.

बताया जाता हैं कि पहले भी मशरक प्रखंड में ऐसी दो घटनाएं हो चुकी है लेकिन प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का खुलासा नहीं हो सका था.

स्थानीय लोगों का कहना हैं की अब देखना यह है कि इस मामले का खुलासा होगा या नहीं. वही कुछ लोगों ने ये भी कहा कि पुलिस यदि राजापट्टी गोला तथा मशरक मे शटर काट एटीएम चोरी का खुलासा की होती तो इतनी बड़ी वारदात करने मे चोर सौ बार सोचते. वही कुछ लोग स्थानीय पुलिस के बारे मे दबी जुबान कुछ और कह रहे थे और सवाल भी उठा रहे थे.

0Shares

चोरी की बोलेरो के साथ 04 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार

Mashrakh: मशरख थाना पुलिस टीम के द्वारा गुप्त सुचना के आधार मशरख सहजितपुर सड़क के पास से 01 चोरी के बोलेरो गाड़ी एवं अवैध हथियार के साथ 04 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी के क्रम में इनके पास से 01 देशी कट्टा, 01 खोखा, 01 चाकू एवं 04 मोबाइल को जप्त किया गया.

इस संबंध में मशरख थाना कांड सं0–567/23, दिनांक 15.11.23, धारा – 414 भा0द0वि0 एवं 25 ( 1 – बी) ए / 26 / 35 आर्म्स अधिo दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त में

1 इमरान अली, पिता-निजामुद्दीन, सा0- हामिदपुर, थाना- बैकुण्ठपुर, जिला- गोपालगंज

2. विकास कुमार, पिता-मनोज साह, सा0- हामिदपुर, थाना- बैकुण्ठपुर, जिला – गोपालगंज

3. सुबोध सहनी, पिता-उमालाल सहनी, सा०-क्रमशिला, थाना- बैकुण्ठपुर, जिला – गोपालगंज

4. अलताफ आलम, पिता-जुमरातीमिया, सा0-हामिदपुर, थाना- बैकुण्ठपुर, जिला- गोपालगंज शामिल है.

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

देशी कट्टा–01, खोखा-01, मोबाईल – 04, चाकू – 01 एवं चोरी का बोलेरो गाड़ी -01

0Shares

पोखरें में नहाने के दौरान एक दस वर्षीय लड़के कि डूबनें से मौत, परिजनों का रों-रों कर बुरा हाल

Chhapra: जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली पंचायत अंतर्गत गोढ़ना गांव के एक दस वर्षीय लड़के की गोढ़ना बाजार अवस्थित पोखरें में डूबनें से मौत हो जाने का मामला शनिवार को सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गोढ़ना गांव निवासी राजेश राय का पुत्र 10 वर्षीय मकेश्वर कुमार के रूप में हुई।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लड़का शुक्रवार को अपने परिजनों के साथ जीवित्पुत्रिका व्रत में मां के साथ पोखरें पर पहुंचा था वही गाव की महिलाओं के साथ मां घर चली गई वही वह पोखरें में नहाने लगा और गहरे पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। वही परिजन पूरे रात उसे खोजते रहें वहीं शनिवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा शव पोखरे में देख परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलनें के बाद मौके पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू और बीडीसी धर्मेंद्र राय ने पहुंच थाना पुलिस को सूचना दी।

घटना कि सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को पोखरें सें बाहर निकलवाया और कागजी कार्रवाई करने के बाद शव कों पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मौके पर मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने बताया कि मृतक एक भाई और तीन बहन हैं।

0Shares

Chhapra: आगामी 8 अक्टूबर को होनी वाली क्षत्रिय सम्मान रैली की सफलता को लेकर युवराज सुधीर सिंह ने राज्य के क्षत्रिय समाज को अपने हक और अधिकार की रक्षा के लिए एक जुट होने का आह्वान किया.

सुधीर सिंह ने कहा कि पटना के ज्ञान भवन में आगमी 8 अक्टूबर को क्षत्रिय समाज का जुटान है. जहां देश के कोने कोने से एक छत के नीचे क्षत्रिय समाज एकत्रित हो रहा है. उन्होंने राज्य के सभी क्षत्रिय से यह आह्वान किया कि वह भी अपने सम्मान में रैली में शामिल हो.

श्री सिंह ने कहा कि राज्य और देश के विकास में क्षत्रिय समाज का महत्वपूर्ण योगदान है. लेकिन आज राजनीति के कारण इस समाज को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि गरीबों के उत्थान को लेकर हमारे पूर्वजों ने कार्य किया उन्ही के पदचिन्हों पर आज हम भी कार्य कर रहे है. उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वह अपने पूर्वजों के बलिदान और लिए गए कार्यों को याद करें.

श्री सिंह ने बिहार की जाति आधारित गणना के आंकड़ों का खण्डन करते हुए कहा की वह इस आंकड़े को नही मानते है. सरकार निष्पक्ष रूप से किसी एजेंसी के द्वारा इस कार्य को करते जिससे जाति की गणना के वास्तविक स्थिति का पता चल सकें.

0Shares

क्षत्रिय सम्मान रैली की सफलता के लिए बैठक आयोजित

Mashrakh: आगामी 8 अक्टूबर को होने वाली क्षत्रिय सम्मान रैली की सफलता को लेकर महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे वाईपीएल संयोजक सह तरैया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी युवराज सुधीर सिंह ने अपने मशरक स्थित आवास पर एक बैठक आयोजित की.

इस बैठक में श्रीराजपुत करणी सेना बिहार के द्वारा आहूत पटना के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाली क्षत्रिय सामान रैली की सफलता के लिए समीक्षा की गई.

इस बैठक में युवराज सुधीर ने छपरा, सिवान तथा गोपालगंज के क्षत्रिय युवाओं को आमंत्रित किया था. जिसमें निर्णय लिया गया कि क्षत्रिय सम्मान रैली के लिए सारण प्रमंडल से 5 हज़ार क्षत्रिय युवा वीर कुँअर सिंह पार्क पटना पहुंचेंगे.

जहां से रैली के रूप में गांधी स्थान स्थित महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम के लिए प्रस्थान किया जाएगा. जहां क्षत्रिय समाज के लिए तथा गरीब सवर्णों के लिए सरकार से मांगे मांगी जाएगी.

बैठक में रणजीत सिंह, मुन्ना सिंह, नंदन सिंह, सुधांशु सिंह, नेहाल सिंह, गोलू सिंह, प्रमोद सिंह, नवलेश सिंह, सोनू सिंह, छोटा संजय, सुनील कुमार, गोलू कुमार, अजीत सिंह, प्रशांत सिंह, टूना सिंह सहित सैकड़ो क्षत्रिय युवा उपस्थित थे.

0Shares

भदेया छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने डुबते सूर्य को दिया अर्घ्य, शुक्रवार को चौथे दिन उदयीमान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ व्रत होगा संपन्न 

Chhapra: : चार दिवसीय अनुष्ठान भदेया छठ महापर्व के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को छठ व्रतियो ने डुबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दे छठ व्रती पारण कर चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन करेंगे।

जिले के इसुआपुर, मशरक, बनियापुर, मढ़ौरा सहित कई पोखड़ एवं तालाब में बने छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया। चार दिवसीय अनुष्ठान लोक आस्था का महापर्व भदेया छठ पर्व मंगलवार को नहाए खाए के साथ शुभारंभ हुआ। बुधवार को छठ व्रतियों ने खरना किया। बृहस्पतिवार को डुबते हुए सूर्य को छठ व्रती पहला अर्घ्य दिया है, तथा शुक्रवार क उदीयमान भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्य देने के साथ ही छठ व्रती पारण कर चार दिवसीय अनुष्ठान छठ व्रत का समापन कर लोगो को प्रसाद खिलायेंगे।

भदेया छठ महापर्व को ले जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्र के बाजार में काफी चहल पहल दिख रही है। बृहस्पतिवार को भी छठ व्रती बाजार से ईख व फल तथा छठ व्रत की सामग्री खरीदारी कर घर ले जा रहे है।

भदेया छठ पर्व को लेकर बाजार सहित गांवों में भक्ति का माहौल बना हुआ है। इसुआपुर, मढ़ौरा, बनियापुर, गौरा, नगरा, मशरक, डुमरसन, धर्मासती बाजार, बहरौली, गोढना आदि हाट-बाजारों पर छठ सामग्री की खरीदारी कर घर ले जा रहे थे। छठगीत के बजाए जाने से पुरा इलाका छठमय हो गया है। छठ पर्व को लेकर बृहस्पतिवार को भी बाजारों में चहलकदमी देखा गया। ईख, अलपान, सेव, नारियल, मूली, आदि समानों की विक्री बढ़ गई थी।

0Shares

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों का अमृत स्टेशन योजना में शामिल कर विकसित किया जाएगा।

इस संबंध में सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि इस सम्बन्ध में रेल मंत्री को दिनांक -13/03/2023 को, जो अनुरोध पत्र मैंने मिलकर दिया था उस सम्बन्ध में रेल मंत्री के यहाँ से पत्र के माध्यम से मुझे अवगत कराया गया है कि “अमृत भारत स्टेशन” योजना के तहत एकमा एवं मशरक रेलवे स्टेशन को विकसित करने हेतु चिन्हित कर लिया गया है ।

रेल मंत्रालय द्वारा इन दोनों स्टेशनों को विकसित करने के लिए चिन्हित करने पर सांसद सीग्रीवाल ने रेल मंत्री को धन्यवाद दिया है। 

सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने यह भी बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी की सरकार की रेल यात्रियों को अधिक से अधिक आधुनिक जन सुविधा प्रदान करने की एक बहुत ही बड़ी महत्वकांक्षी योजना है।  उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के एकमा एवं मशरक रेलवे स्टेशन का अब बहुत ही अच्छी तरह से विकास हो जायेगा। जन सुविधा के लिए अनेकों प्रकार का कार्य इन स्टेशनों पर किया जायेगा

सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि मशरक एवं एकमा रेलवे स्टेशन/परिसर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्रियों को स्टेशन पहुचने के लिए अच्छी सड़क, आधुनिक प्रतीक्षालय, शौचालय, लिफ्ट, एक्सलेटर, दिव्यांग जनों के लिए सुविधायें, स्वच्छता, वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोश्क जैसी सुविधाओं के साथ-साथ बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, व्यवसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण, ईमारत में सुधार, स्टेशन के दोनों किनारे पर आवागमन के लिए सुविधाजनक व्यवस्था आने वाले समय में किया जायेगा। 

0Shares

मशरक के बड़वाघाट श्रीराम जानकी मंदिर में चोरी, पुलिस जांच पड़ताल किया शुरू

मशरक : मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़वाघाट श्रीराम जानकी मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरो द्वारा चोरी किये जाने का समाचार है। घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मंदिर के पुजेरी ने बताया कि शुक्रवार को आरती के बाद रात में मै घर चला गया। सुबह आया तो देखा कि मंदिर के मुख्य गेट का ताला टुटा है। पुजेरी ने कहा कि चोर मंदिर के मुख्य गेट का ताला रात में चोर ने काट कर मंदिर के अंदर रखे लाउडस्पीकर का माइक, मंदिर का घंटा, तथा मंदिर के अंदर रखे दान पेटी को तोर उसमें दान में सभी रूपये चोर चोरी कर ले गया है।

ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में भी एक बार इस मंदिर में चोरी हुआ था। उस समय मंदिर से भगवान की मूर्ति चोरी हुआ था। थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल रही है।

0Shares

14 सितम्बर से राजापट्टी में दो मिनट के लिए रूकेगी गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15113/15114 गोमतीनगर – छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस को थावे -मसरख रेल खण्ड पर पड़ने वाले राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी क्रम में 14 सितम्बर,2023 से राजापट्टी स्टेशन पर गाड़ी सं- 15113 गोमतीनगर – छपरा कचहरी एक्सप्रेस गाड़ी 07:12 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 07:14 बजे छपरा कचहरी के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी सं- 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस गाड़ी राजापट्टी स्टेशन पर 20:15 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 20:17 बजे गोमतीनगर के लिए प्रस्थान करेगी।

यात्रियों की सुविधा एवं माँग पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 15113/15114 गोमतीनगर – छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस को दिनांक-14.09.2023 से राजापट्टी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है । गाड़ी सं- 15113 गोमतीनगर – छपरा कचहरी एक्सप्रेस के राजापट्टी स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा दिनांक-14.09.2023 को 07:10 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा ।

0Shares

मशरक के हंसापीर रेलवे ढाला के समीप महिला का शव बरामद

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के हंसापीर रेलवे ढाला के पास एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया.

घटना की सूचना पाकर मौके पर मशरक थाना पुलिस ने पहुंच जांच शुरू कर दी है. वही शव को शिनाख्त अभी तक नही हो पाई है.

0Shares