Mashrakh: थाना क्षेत्र के स्टेशन बाजार रोड स्थित 6 दुकानों में ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि यह चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरा में दर्ज हो गई है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह मसरख स्टेशन रोड स्थित अंश कम्युनिकेशन के रवि कुमार जब अपनी दुकान खोलने गए तो दुकान में लगा डाला टूटा हुआ था. जिसके बाद उन्हें शंका हुई दुकान खोलने पर मालूम चला कि दुकान के अंदर रखे गए मोबाइल गायब थे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. जिसके बाद स्टेशन रोड में अन्य दुकानों में भी ताला काटकर चोरी की वारदात सामने आई. चोरी अंश कम्युनिकेशन के साथ-साथ शिवम रेडिमेंट, राजू मिस्त्री, शमशेर आलम की चूड़ी दुकान, रविन्द्र जेनरल स्टोर के साथ एक गोदाम का भी ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि इस दौरान पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसमें चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोर दिखाई दे रहे हैं. जिसके आधार पर जांच पड़ताल तेज कर दी गई है.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित करीब 6 दुकानों में बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. श्री कुमार ने बताया कि अंश कम्युनिकेशन के रवि कुमार ने बताया कि उनके दुकान से करीब 50 नए मोबाइल सेट एवं 11 हजार नगद के साथ दुकान में रखे गए ग्राहकों के पुराने रिपेयरिंग मोबाइल को भी चोरी कर लिया गया है. वहीं अन्य दुकानों से चोरी की गई सामानों की जानकारी ली जा रही है. श्री कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

उधर दुकानदारों का कहना है कि थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना के बाद दुकानदार चिंतित है. उनका आरोप है कि पुलिस द्वारा रात्रि में गस्ती नहीं की जाती है जिससे इस तरह की घटना हो रही है.

0Shares

Mashrakh : मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के पास सोमवार की मध्य रात्रि में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के खंभे से अनियंत्रित हाईवा ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें हाईवा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही बगल में झोपड़ी में सो रहे लोग बाल बाल बच गए पर झोंपड़ी, चापाकल और मवेशी रखनें की झोंपड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दारोगा राजेश कुमार रंजन, जमादार ओम प्रकाश यादव के साथ दल बल की मौजूदगी में घटनास्थल पर पहुंच चालक के शव को निकालना चाहा पर हाईवा ट्रक मे बुरी तरह से फसे शव को निकालना मुश्किल था. वही दो जेसीबी मशीन की मदद से हाईवा ट्रक को निर्माणधीन ओवर ब्रिज के गढ़े से बाहर निकलवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर लाया. शव के साथ मिले मोबाईल फोन से मृतक की पहचान आरा जिला का लालू राय के रूप में हुई. थाना पुलिस द्वारा परिजन को सूचना दे दी गई.

मामले में ग्रामीणों ने बताया कि राजा पट्टी की तरफ से खाली हाईवा ट्रक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गया. जिसमें चालक की मौत हो गई वही झोपड़ी में सो रहे आधा दर्जन लोग बाल बाल बच गए. मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और मृतक चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है वही हाईवा ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है.

0Shares

Mashrakh: थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार स्थित राजू ट्रेडर्स के सामने से चोरी की गई पैशन प्रो बाइक को पुलिस ने चोर के साथ बरामद कर लिया.

इस संबंध में बताया जाता है कि डुमरसन निवासी राजू कुमार गुप्ता की बाइक पैशन प्रो को चोरी कर ली गई थी. जिसे चारिहारा बाजार से बरामद कर लिया गया. पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है. चोर को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई. जहां उससे पूछताछ जारी है.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की बाइक को चोर के साथ बरामद कर लिया गया है. चोर से पूछताछ की जा रही है. जिससे अन्य कई जानकारियां मिलने की उम्मीद है.

0Shares

मसरख: थाना क्षेत्र के बेन छपरा निवासी प्रवीण सिंह के खाते से साइबर क्राइम के जरिए 67 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले में प्रवीण सिंह द्वारा मसरख थाने में आवेदन दिया है.

घटना को लेकर प्रवीण सिंह ने बताया कि विगत 5 जून 11:00 बजे उनके मोबाइल पर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कस्टमर केयर नंबर से कॉल आया. जिसमें प्रवीण सिंह द्वारा पूर्व में खरीदे गए मोबाइल में मिले ऑफर की राशि को वापस करने के लिए कहा गया.

इसके लिए उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजते हुए ऑफर में मिली छूट की राशि को वापस करने के लिए कहा गया. जैसे ही श्री सिंह ने इस लिंक को छुआ कुछ समय बाद उनके खाते से 67 हजार की निकासी का मैसेज आया. श्री सिंह ने बताया कि उनके एचडीएफसी बैंक के खाते से 45 हजार एवं सेंट्रल बैंक के खाते से 22 हजार धोखाधड़ी की गई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

0Shares

इसुआपुर/मशरख : प्रखंड के मुरवां गांव के पूर्व मुखिया श्रीभगवान बैठा की पुत्री मोनिका कुमारी ने बीपीएससी की 64 वीं फाइनल परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर सुबे में अपनी मेधा का परचम लहराया है. बिहार के अधिकारी वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर मोनिका ने प्रखंड का नाम रोशन किया है तथा प्रखंड वासियों का गौरव बढ़ाया है.

उसने ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर खोभारी साह हाई स्कूल इसुआपुर से मैट्रिक की परीक्षा पास की. जिसके बाद राजेंद्र कॉलेज छपरा से स्नातक किया. उसके बाद मोनिका की शादी आंध्रा बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत पिंटू कुमार से हुई. जो पटना में पोस्टेड हैं. जिनके सानिध्य और प्रेरणा से मोनिका बीपीएससी की तैयारी शुरू की और आज इस मुकाम पर पहुंची है. मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय पिता को भी दिया. जिन्होंने ग्रामीण परिवेश में रहते हुए उसे अच्छी शिक्षा दी.

इसुआपुर की बेटी की इस शानदार सफलता पर वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मुखिया श्रीभगवान बैठा, माता माधुरी देवी, बहन निशा तथा भाइयों मनीष तथा मुकेश, स्थानीय विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, शिक्षक सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव समेत दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों ने उसे बधाइयां दी हैं.

वही मशरक प्रखंड के लाल प्रवीण भाष्कर ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 1403 रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त किया हैं. जिससे मशरक के बुद्धिजीवियों व छात्र-छात्राओं में हर्ष व जश्न का माहौल है. प्रवीण भास्कर ने पूरे मशरक का नाम रोशन किया है. बताया जाता है मशरक सिनेमा रोड निवासी प्रवीण भास्कर के पिता हिन्दुस्तान फर्टिलाइजर कंपनी से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं. मां कलावती देवी गृहनी हैं. मैट्रिक तक गांव के सरकारी स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की. जिसके बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करने को पटना चले गए. जहां से उच्च शिक्षा में कलकता से इंजिनियरिंग पूरी की. फिर पटना में आकर तैयारी शुरू की. उसी दौरान उनकी नौकरी पूर्व मध्य रेलवे में सहायक लोकों पायलट के पद पर चयन किया गया जिसमें वे अभी कोडरमा में कार्यरत हैं. प्रवीण भास्कर के घर में माता-पिता के अलावे तीन भाई और दो बहनें हैं. उत्तीर्ण आने पर घर में खुशी का माहौल है.

0Shares

Mashrakh: थाना क्षेत्र के सुंदर गांव में अवैध शराब बेचने से मना करने पर सगी माँ और बहन को शराब कारोबारी ने मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद दोनों घायल मशरख स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची जहां दोनो घायलों का इलाज किया गया. घायल सूंदर गांव निवासी शिवसागर साह की पत्नी आशा देवी और बेटी मधुबाला बताई जाती है.

घायल आशा देवी ने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि उनका लड़का गलत मेलजोल के कारण शराब का व्यवसाय करने लगा है. जिसे बार बार मना किया जाता है. शनिवार की देर रात भी उसे शराब का अवैध धंधा करने से मना किया गया जिसपर वह मारपीट करने लगा जिसमे मुझे और मेरी बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया.

0Shares

Mashrakh: छपरा महमदपुर मुख्य मार्ग पर मशरख दलित टोला के समीप जेसीबी और बैंड पार्टी सवार ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में चालक सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी मशरख में भर्ती कराया गया. वही ऑटो के परखच्चे उड़ गए है.

घटना को लेकर घायल ऑटो चालक बंगरा तख्त टोला निवासी प्रमोद राय ने बताया कि ऑटो पर बैंड पार्टी के सदस्य बैठे थे. जिनको लेकर वह मरहौरा के मिर्जापुर जा रहा था इसी बीच दलित टोला के समीप जेसीबी से उसकी टक्कर हो गयी.जिसमे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

घटना में चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया गया वही बैंड पार्टी के सदस्यों का इलाज किया गया.

पुलिस ने जेसीबी और ऑटो को जब्त कर लिया है.

0Shares

मसरख: थाना क्षेत्र के बेन छपरा गांव में बंद पड़े दो घरों से चोरों ने लाखों रुपए के सामानों की चोरी कर ली है. घटना को लेकर दोनों ही गृह स्वामियों द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है.

इस संबंध में बेन छपरा निवासी विजय सिंह एवं संतोष सिंह ने बताया कि वह विगत कई महीनों से काम के सिलसिले में दिल्ली और पंजाब में रहते हैं. जहां पूरा परिवार उनके साथ रहता है. घर में ताला लगा था, बंद घर होने के कारण चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

उनका कहना है कि चोर रौशनदान के रास्ते प्रवेश कर घर के अंदर कमरों का ताला तोड़ते हुए रखे हुए कपड़ा बर्तन समान सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है.विजय सिंह ने बताया कि लड़की के शादी के लिए खरीदारी कर घर में सामानों को रखा गया था. जिनकी भी चोरी की गई है. हालांकि चोरी कब हुई इसका पता नहीं चल पाया है.

संतोष सिंह ने बताया कि विगत दिन दोनो भाई दिल्ली और पंजाब से मशरख अपने घर पहुंचे. जहां मुख्य द्वार का ताला खुलने के बाद दोनों ही घरों में चोरी की घटना होने की बात सामने आई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

0Shares

Mashrakh: थाना क्षेत्र के चालीस आदी नहर के समीप दुकान बंद कर अपने घर जा रहे मोटर मिस्त्री को चाकू मार अपराधियों ने मोटर और रुपये छीन लिए. घटना के बाद घायल मोटर मिस्त्री को इलाज के लिए मशरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां घायल मिस्त्री गोपालगंज के बैकुंठपुर निवासी राजन कुमार ने बताया कि राजापट्टी में उसकी मोटर मरम्मती की दुकान है.

शनिवार को वह ग्राहक के 2 मोटर को लेकर अपने घर जा रहा था. किस इसी बीच अपराधियों ने उसको रोककर छीनने का प्रयास किया. जिसमे अपराधियों ने उसे चाकू मारकर 2 पानी का मोटर और पैकेट में रखे रुपये छीन लिए. इस मामले को लेकर घायल ने पुलिस को इस घटना से अवगत कराया है जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है.

0Shares

Masrakh: थाना क्षेत्र के दूरगौली गांव के एक बंद घर से चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया.चोरी की घटना में गृह स्वामी के मुताबिक 3 लाख से अधिक के सामानों की चोरी की गई है. घर मे विगत एक माह से ताला लगा था जिसके कारण चोरी कब हुई है इसका पता नही चल सका है.

घटना को लेकर दूरगौली निवासी गृह स्वामी योगिंद्र सिंह ने बताया कि पत्नी के इलाज को लेकर वह विगत एक माह पूर्व घर बंद कर अपने दामाद के यहां आरा गए थे.

शनिवार को वहाँ से आने के बाद मुख्य दरवाजा खोल जैसे ही अंदर दाखिल हुए तो उन्होंने देखा कि अंदर के दो कमरों का ताला टूटा था. घर के अंदर समान बिखरे पड़े थे.

उन्होंने बताया कि करीब 2 लाख रुपये के गहनों के साथ एलईडी टीवी, पानी वाला मोटर, स्टेपलाइजर सहित अन्य कई महंगे सामानों की चोरी की गई है. गृह स्वामी का कहना है कि घर एक महीने से बंद था इसी का फायदा उठाकर चोरी की गई है. चोरी कब की गई है इसका अंदाजा नही लग सका है.

0Shares

मशरक : स्थानीय थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड में दो स्वर्ण व्यवसाई में ग्राहकों को लेकर मारपीट हो गई. जिसमे दोनों दुकानों के तीन व्यवसाई घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए मशरक पीएमसी में भर्ती कराया गया.

घायल सिनेमा रोड अवस्थित स्व. महादेव साह के 55 वर्षीय पुत्र मुन्ना साह, मुन्ना साह के 22 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार और रामबाबू सोनी के 30 वर्षीय पुत्र रवि सोनी बताए जाते है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मुन्ना साह और रवि कुमार सोनी की सिनेमा रोड में आभूषण का दुकान है, वहीं पर ग्राहक आने पर ग्राहक को अपने अपने दुकान पर बुलाने पर दोनों में बकझक हुई.उसी में मारपीट होने लगी. दोनों तरफ से जमकर मारपीट हो गई जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले में दोनों पक्षों द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

0Shares

Mashrakh : मशरक-महम्मदपुर एसएच- 90 पर चैनपुर पेट्रौल पंप के समीप ट्रक से टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप घायल हो गया. मौके पर थाना पुलिस गस्ती दल पहुची और घायल को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

घायल मशरक थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के दीनानाथ राय के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार राय बताया जाता है. जो अपने घर से बाइक से मशरक स्थित सेंट्रल बैंक में रूपये निकालने के लिए जा रहा था. इसी बीच चैनपुर पेट्रौल पंप के पास मशरक की ओर से जा रहा एक ट्रक ने धक्का मार भाग गया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

0Shares