Chhapra/Maker: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मकेर के राजेंद्र विद्या मंदिर में सारण के वीर सपूत शहीद हुई विशुनी राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. अतिथियों ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को नमन किया.

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, पूर्व विधायक रघुनंदन मांझी, राजद नेता सिपाही लाल महतो, पूर्व प्राचार्य राम दयाल शर्मा समेत गणमान्य लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दिनदहाड़े मिर्चा झोंक अपराधियों ने मारी गोली, व्यापारी से 6 लाख लूटे

इस अवसर पर रामदयाल शर्मा ने कहा कि सारण जिला के मकेर प्रखंड स्थित भदोही ग्राम में जन्मे शहीद विशुनी राय राय के पराक्रम, शौर्य और साहस का परिणाम है कि आज हम कारगिल विजय दिवस मना रहे हैं. इस वीर सपूत के चलते ही सभी मकेरवासी गौरवान्वित महसूस करते हैं. उन्होंने मांग किया कि प्रतिवर्ष आयोजन हो इसके लिए स्थानीय समिति बनाई जाए जो, प्रतिवर्ष इसका आयोजन करें ताकि भावी पीढ़ी महान शहीद को जान सके और उनके देश अन्दर भी देश भक्ति का जज्बा जागृत हो.

0Shares

Chhapra: घर से कोचिंग के लिए निकली छात्रा को बोलेरे ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना मकेर थाना क्षेत्र के फुलवाड़िया पंचायत के समीप की है. बताया जा रहा है कि पूरे छपरा की 15 वर्षीय प्रतिमा कुमारी अपनी चचेरी बहन के साथ साइकल से कोचिंग करने जा रही थी. तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने प्रतिमा को पीछे से रौंद दिया. इन दौरान प्रतिमा बोलेरो के नीचे चली गयी और 1 किमी तक बोलेरो के नीचे की घिसटती रही. तब भी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. कुछ दूर जाने के बाद वह वह काफी दूर जा गिरी. इस दौरान मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

हालांकि प्रतिमा का साइकल बोलेरो के बम्पर मे फंसा रहा. 4 किमी दूर सोनहो टोल प्लाजा पर तैनात कर्मियों ने बोलेरो को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

0Shares

Chhapra: चुनाव पाठशाला एक अभिनव प्रयोग है. इसमें चुनाव के संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी मतदाताओं को दी जाती है. चुनाव के दिन क्या होता है और उसके पहले कौन कौन सी तैयारी की जाती है. आम लोग इसे अपने सामने होते हुए देखते हैं. उक्त बातें डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मकेर के राजेंद्र विद्या मंदिर में आयोजित चुनाव पाठशाला का उद्घाटन करते हुए कहीं.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिले के इस सुदूर पंचायत जो कभी नक्सल प्रभावित रहा है, वहाँ से पाठशाला की शुरुआत की जा रही है. इसे आगे सभी प्रखंडों में ले जाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि यहां कृत्रिम मतदान का आयोजन किया जाना है जिसमें मतदाता सूची में नाम दाखिल किए जाने से लेकर उम्मीदवारी का पर्चा भरने, चुनाव प्रचार करने, चुनाव चिन्ह आवंटित होने, ईवीएम-वीवी पैट से मतदान करने, चुनाव परिणाम घोषित करने तथा विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदान करने तक का कार्य किया जाएगा.

मौके पर उपस्थित डीडीसी रौशन कुशवाहा ने कहा कि चुनाव पाठशाला मतदाताओं समेत नए और भावी मतदाताओं को शिक्षित व चुनाव साक्षर बनाने मे सहायक होगा. उन्होंने लोगों में पाठशाला के प्रति उत्साह और उमंग को सराहनीय बताया. अतिथियों का स्वागत जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली ने किया.

125 महिला-पुरुष बने मतदाता

कृत्रिम मतदान के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले कुल 125 लोगों ने निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज कराया. अधिसूचना के पश्चात सहायक निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा ने आचार संहिता समेत समस्त प्रक्रिया से लोगों को अवगत कराया. कुल पांच लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जिसमें सीता देवी, गिरिजा देवी, दिलनवाज, सुदीष्ट मिश्रा और रूबी देवी शामिल थे. डीएम की उपस्थिति में उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार करते हुए अपने पक्ष में मतदाताओं से वोट मांगे.

वास्तविक वोटिंग की तरह पीठासीन पदाधिकारी और पोलिंग पार्टी ने चुनाव प्रारंभ किया. मतदाताओं से मत पर्ची प्राप्त कर हाथ में अमित स्याही लगाने और उनके हस्ताक्षर कराने के बाद उन्हें पेड़ के नीचे बनाए गए वोटिंग कंपार्ट्मेंट में भेजा गया. जहां उन्होंने अपने मन पसंद उम्मीदवार को वोट दिया और वीवी पैट पर निकलने वाली पर्ची द्वारा उसका परीक्षण किया.

पांच उम्मीदवारों में रूबी देवी हुईं विजयी

मतदान समाप्ति की घोषणा के पश्चात ईवीएम के कंट्रोल यूनिट को सील कर मतगणना स्थल पर ले जाया गया. मतगणना के पश्चात उम्मीदवारों को प्राप्त वोटों की घोषणा की गयी. जिसमें सीता देवी को 12, गिरिजा देवी को 7,दिलनवाज को 21, सुदीष्ट मिश्रा को 19 और रूबी देवी को 26 मत तथा नोटा को तीन मत प्राप्त हुए. इस प्रकार रूबी देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिलनवाज से पांच मतों के अंतर से विजयी घोषित की गयीं. बीडीओ अविनाश कुमार ने पाठशाला में जीत का प्रमाण पत्र रूबी देवी को सौंपा.

पाठशाला समाप्ति के बाद लोगों को ओपेन वीवी पैट और ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया. बीच बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो का मनोरंजन किया गया. प्रक्रिया का संचालन माणिकांत तिवारी, सुनील कुमार, ओम प्रकाश राम, धर्मेन्द्र पांडेय आदि ने किया.

0Shares

Chhapra: जिले के मकेर थानाक्षेत्र के एकडेरवा मनसुरिया बांध से दो व्यक्तियों को अवैध आग्नेयास्त्र व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी सारण एसपी हरकिशोर राय ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों के निशानदेही पर इनके द्वारा लूटी हुई मोटरसायकिल व मोबाइल को भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अपराधी मुनमुन कुमार अवतार नगर का निवासी है. वही दूसरा अपराधी राम कुमार, अवतार नगर के ही मिर्जापुर थाना क्षेत्र का निवासी है. इन दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
0Shares