जलालपुर: प्रखंड के मध्य विद्यालय विशुनपुरा के परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित हुआ.

कार्यक्रम मे उपस्थित स्वयंसेवको ने भगवा ध्वज का नमन किया. मौके पर वक्ताओ ने कहा कि आज राष्ट्र जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, उसका एकमात्र समाधान आर एस एस की शाखा ही है. क्योंकि लोकतंत्र की सफलता प्रबुद्ध नागरिको के कंधो पर हमेशा होती है. नागरिको को प्रबुद्ध बनाने का कार्य आर एस एस अपने स्थापना काल 1925 से ही करते आ रही है.

मौके पर व्यवस्था प्रमुख प्रहल्लाद जी, खंड कार्यवाह अमरेन्द्र जी, मांझी विधानसभा के युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, राजेश दूबे, प्रशांत दूबे राधेश्याम गुप्ता सहित क ई अन्य भी थे. 

स्टेशन की खाली जमीनों पर बने पार्क, लगे उद्योग, सांसद ने उठाई मांग

0Shares

नई दिल्ली/जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोकसभा में नियम 377 के अधीन सूचना के अंतर्गत गोरखपुर जोन के वाराणसी मंडल अन्तर्गत एकमा, चैनवा और महाराजगंज रेलवे स्टेशन के पास खाली पड़ी जमीन का मामला उठाते हुए कहा कि महाराजगंज रेलवे स्टेशन के पास लगभग 50 से 60 एकड़ जमीन रेलवे की खाली है.

एकमा में भी रेलवे की लगभग 4 एकड़ जमीन है. ऐसे ही चैनवा में कई एकड़ जमीन खाली है. इस जमीन पर जलजमाव और कचरा 12 महीनों तक जमा रहता है. इससे पर्यावरण दूषित हो रहा है. इसलिए इस खाली पड़ी जमीन को जनहित, रेलहित में विकसित कर पार्क या रोजगारपरक कोई उद्यम लगाने की जरूरत है.

उन्होंने अध्यक्ष महोदय के माध्यम से भारत सरकार के रेल मंत्री से मांग किया कि मेरे संसदीय क्षेत्र के एकमा, चैनवा, महाराजगंज रेलवे स्टेशनों के समीप खाली पड़ी जमीन को पार्क के रूप में विकसित किया जाए या अन्य कोई रोजगार परक एवं सौन्दर्यीकरण कार्य संबंधी परियोजना बनाकर उसे आरंभ किया जाए. जिससे जनता को अधिकाधिक लाभ मिल सके.

फाइल फोटो 

0Shares

Chhapra: महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने लोकसभा में नियम-377 के अधीन सुचना के अंतर्गत निम्नलिखित मामला उठाते हुए केंद्रीय विद्यालय मशरख को दो शिफ्ट में चलाने की मांग की है.

सांसद सिग्रीवाल ने कहा है कि संसदीय क्षेत्र महाराजगंज अंतर्गत सारण जिला के मशरक में केन्द्रीय विद्यालय स्थापित है. वर्तमान में इस विद्यालय में एक पाली में पढ़ाई होती है. विदित हो कि मेरा संसदीय क्षेत्र दो जिलों में विस्तारित है.

आबादी के दृष्टि से भी मेरा संसदीय क्षेत्र काफी बड़ा है. इतनी बड़ी आबादी में बच्चों के अभिभावकों के सामने अपने बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा देनी एक बड़ी चुनौती है. अधिक से अधिक अभिभावक चाहते हैं कि मेरा बच्चा अच्छे विद्यालय में पढ़ाई करे. अभिभावकगण जब अच्छे विद्यालय की खोज करते हैं तब उनके सामने केन्द्रीय विद्यालय मशरक का ही नाम आता है. इसलिए हमारे संसदीय क्षेत्र के लाखों-लाख बच्चों के अभिवावकगण अपने बच्चों का नामांकन केन्द्रीय विद्यालय मशरक में ही कराना चाहते हैं. इस परिस्थिति में अगर वर्तमान केन्द्रीय विद्यालय मशरक में ही दो पाली में शिक्षण कार्य का संचालन किया जाता है तो कुछ हद तक हमारे संसदीय क्षेत्र के बच्चों के अभिवावकगण की अपने बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की आकांक्षा को पूर्ण किया जा सकता है. मशरक केन्द्रीय विद्यालय में दो पाली में शिक्षण कार्य का संचालन कराने में सरकार को कोई अलग से अवसंरचना की भी आवश्यकता नहीं होगी.वर्तमान विद्यालय परिसर में ही स्थित भवन में शिक्षण कार्य आसानी से किया जा सकता है.

उन्होंने माननीय अध्यक्ष महोदय के माध्यम से भारत सरकार के शिक्षा मंत्री जी से अनुरोधपूर्वक मेरा मांग है कि केन्द्रीय विधालय मशरक में दो पाली में शिक्षण कार्य का संचालन कराया जाये ताकि हमारे संसदीय क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाकर अपना भविष्य उज्जवल बना सके.

0Shares

Chhapra/Jalalpur (अखिलेश्वर पाण्डेय):  हमारी केंद्र और राज्य की सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है, ताकि महिलाएं स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें. वे आत्मनिर्भर बने. उक्त बातें राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जलालपुर प्रखंड मुख्यालय पर एक कार्यक्रम में कही.

वे महिला गृह उद्योग (सेनेटरी पैड ) का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे हुए थे. उन्होने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर हो सुरक्षित रहें की सोंच से महिलाओं, बालिकाओं में आत्मविश्वास आया है. उन्होंने महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को इस बात के लिए प्रशंसा की कि उन्होंने आधी आबादी के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में नैपकिन बनाने की इकाई को स्थापित किया और निशुल्क वितरण करने का योजना बनाए हैं.

उन्होंने बताया कि हमारी सरकार जो कहती है वह करती है. 2005 में जब एनडीए की सरकार सत्ता में आई थी तो पंचायतों में महिलाओं की सहभागिता नहीं थी. उनके लिए सरकार ने 50% आरक्षण देने का काम किया. इससे 50% से ज्यादा महिलाएं सत्ता में भागीदार बनी. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने गांवो की महिलाएं जो कि धुए में खाना बनाने का काम करती थी, उन्हे उज्जवला योजना के द्वारा फ्री में गैस कनेक्शन देने का काम किया है. इससे वे स्वस्थ वातावरण मे भोजन बना रही हैं. वहीं केंद्र की सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को वृहद रूप से चला रही है. इससे आधी आबादी की स्थिति में व्यापक सुधार हुआ है.

वहीं कार्यक्रम में स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि सेनेटरी नैपकिन बनाने की इकाई बिहार में पहली ऐसी इकाई है. इसके द्वारा 10 लाख सेनेटरी नैपकिन बनाकर घर घर पहुंचाने की योजना है. फेम फाउंडेशन कंपनी ने उनके अनुरोध पर इस बाबत जलालपुर में इकाई स्थापित की है. प्रति घंटे 1200 सेनेटरी पैड का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हीं के सोच के अनुरूप यह कार्य संभव हुआ है. पहले सेनेटरी नैपकिन पर चर्चा करने में लोगों को शर्म आती थी. लेकिन 15 अगस्त 2020 में उन्होंने अपने संबोधन मे आधी आबादी के लिए सेनेटरी नैपकिन के बारे में बात की थी. उन्होंने केंद्र की कई योजनाओं जो बालिकाओं के लिए चलाई जा रह का भी उदाहरण दिया.

कार्यक्रम में भाजपा के वरीय नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह, विधायक सीएन गुप्ता, विधायक मंटू सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने किया.

बाद में उपमुख्यमंत्री अतिथियों ने सेनेटरी नैपकिन इकाई का फीता काटकर के उद्घाटन किया. सारण मे पहली बार आने पर वरीय कार्यकर्ताओ ने उपमुख्यमंत्री को अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया. अंत मे दर्जन भर महिलाओ को सेनेटरी पैड का वितरण उपमुख्यमंत्री व अन्य अतिथियो ने संयुक्त रुप से किया.

कार्यक्रम के बाद पं महेन्द्र मिश्र के प्रपौत्र रामनाथ मिश्र ने 26 अक्टूबर को पं महेन्द्र मिश्र की पूण्यतिथि को सरकारी कार्यक्रम के रुप मे मनाने सम्बन्धित पत्र देकर इस पर विचार करने की मांग की. मौके पर वीरेंद्र ओझा, सीवान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, उमेश तिवारी भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, मधुसूदन दूबे, बृजेश रमण सारण, सिविल सर्जन जनार्दन सुकुमार, अभिमन्यु सिंह, संजय यादव, मनोज पांडेय, जदयू जिलाध्यक्ष विशाल सिंह राठौर, शैलेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, मुकेश सिंह, राकेश सिंह, बंशीधर तिवारी, विवेकानंद तिवारी, अमित सिंह तारा देवी, धूल सिंह, धर्मेंद्र शाह, ए के मिश्रा, प्रो अरुण सिंह, मनीष सिंह, बलवंत सिंह, फणीन्द्र सिंह, मुखिया राजेश मिश्रा, ललनदेव तिवारी, मनोज मिश्र सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra/Jalalpur: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद रविवार को जलालपुर पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह उनका स्वागत किया. 

जलालपुर में उन्होंने महिला गृह उद्योग का उद्घाटन कियाऔर सेनेटरी पैड एवं मास्क का वितरण भी किया.  

0Shares

जलालपुर: गुरु की महिमा सबसे ऊपर है उक्त बातें राम जानकी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार मिश्रा ने मिश्रवलिया स्थित रामजानकी जोड़ा मंदिर में कहीं. वे श्रीराम जानकी संगीत महाविद्यालय द्वारा गुरु पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि जहां ज्ञान है वहां सब कुछ है. आज ही के दिन महात्मा बुद्ध ने अपना पहला ज्ञान दुनिया को दिया था. आज का दिन भारतीय संस्कृति का पावन दिन है. यह दिवस भारतीय गुरू शिष्य परम्परा का है. राम जानकी संगीत महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को इस अवसर पर उन्होंने बधाई दी. इसके पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया गया. लोक गायक चंदन सिंह मिंटू कुमारी पूजा, राजश्री ने लोक गायकी के माध्यम से गुरु की महिमा का बखूबी वर्णन किया. महेंद्र मिश्र की कई कालजई रचनाओं को भी मधुर स्वर दिया. तबला वादन प्रसिद्ध तबला वादक अमलेंदू मिश्रा ने किया.

मौके पर सलोनी कुमारी, डोली कुमारी, परवीन तिवारी, पप्पू कुमार, काजल कुमारी, रिया कुमारी, रिशु कुमारी, जया कुमारी, जिया कुमारी, हिमांशु सिंह, अतुल सिंह अनमोल, विकाश कुमार मिश्र, श्याम मुरलिया, अजीत अकेला सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

जलालपुर: सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आज जलालपुर पहुंचेंगे. वे जलालपुर में महिला गृह उद्योग का उद्घाटन करेंगे.

सेनेटरी पैड व मास्क का वितरण भी करेंगे. रविवार 2:30 बजे अपराह्न मे उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है. उन्हें कार्यकर्ताओ द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.

मौके पर स्थानीय सांसद व भाजपा के कई वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. उपमुख्यमंत्री के आगमन को ले तैयारियां जोड़ो पर है. प्रखंड कार्यालय परिसर मे बड़े पंडाल का निर्माण किया गया है.

0Shares

जलालपुरा: स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर बाजार पर पंजाब नेशनल बैंक से रुपए निकालकर साइकिल के दुकान पर बैठ अपने परिजनो का इंतजार कर रही महिला से एक चोर द्वारा अपने दो अन्य साथियों के सहयोग से रुपये से युक्त झोला छीनने का मामला प्रकाश मे आया है.

घटना के सम्बन्ध मे पीड़िता संवरी वक्शी निवासी शोभा देवी ने बताया कि जलालपुर पंजाब नेशनल बैंक से 15000 रुपये निकाल उसे झोला मे रखकर वह बैंक के नजदीक एक साईकिल दुकान पर बैठी थी कि पीछे से झपट्टा मारकर कथित चोर द्वारा रूपये युक्त झोला छिन लिया गया.

इस पर उसके द्वारा हो हल्ला किए जाने पर स्थानीय लोगों ने दौड़कर उस चोर को दबोच लिया गया. आरोपी चोर उसके दो अन्य साथियो द्वारा स्टार्ट किए गए बाइक पर बैठने ही जा रहा था. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई करते हुए जलालपुर थाना को सौंप दिया. वहीं दो अन्य चोर जो बाइक पर थे फरार हो गए. पकड़ा गया चोर कुंदन कुमार बताया गया है जो बनियापुर का रहने वाला है. वही उसके दो अन्य फरार साथी बलिया यूपी के बताए गए हैं. 

इस घटना में पीड़ित महिला ने जलालपुर थाने में कथित चोर द्वारा रुपये छीने जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. हालांकि महिला का पैसा ₹15000 वापस उसे मिल गया है.

0Shares

जलालपुर: मिश्रवलिया मे मांझी विधानसभा क्षेत्र का पहला डिजिटल लाइब्रेरी पूर्वी धुन के महान सम्राट पंडित महेंद्र मिश्र की स्मृति में स्थापित होगा. उक्त बातें मांझी विधानसभा के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने जलालपुर मिश्रवलिया में कही. वे पंडित महेंद्र मिश्र के नाम पर संचालित किए जाने वाले लाइब्रेरी का उद्घाटन कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि पुस्तकालय का निर्माण करना एक सभ्य व स्वच्छ समाज का निर्माण करना है. पं महेंद्र मिश्र की जन्म स्थली मे उनके नाम पर शीघ्र ही भव्य डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी. इसका शिलान्यास व उद्घाटन वे स्वयं करेंगे.

उन्होने कहा कि विधायक बनने के बाद वे पहले लाईब्रेरी का उद्घाटन कर रहे हैं. उन्होंने लाइब्रेरी स्थापित करने वाले युवाओं शैलेंद्र साधु तथा उनकी टीम को बधाई दी. कार्यक्रम में उन्होंने 40 गणमान्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. स्वागत गीत राम जानकी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद मिश्र व तबला वादन प्रसिद्ध गायक चंदन सिंह मिंटू ने किया की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन प्रवीण त्रिपाठी ने किया. मौके पर राधेश्याम गुप्ता, रविंद्र मिश्रा, मोहन बाबा, शिबू मिश्रा चंदन त्रिपाठी, सुमन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, अभिषेक मिश्रा भीम, श्रवण कुमार, बाला कुमार मिश्रा, अजय मिश्रा, विनय मिश्रा, राजा अमन मिश्रा, विजय बाबा, कामरेड राधेश्याम मिश्रा सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Jalalpur (अखिलेश्वर पांडेय): प्रखंड के दुबवलिया निवासी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया के शिक्षक चंद्रशेखर पांडेय के द्वितीय पुत्र रोनित कुमार ने 2020 की एनडीए की परीक्षा में अंतिम रूप से बाजी मार ली है. संघ लोक सेवा आयोग की 2020 की परीक्षा में अनुक्रमांक 1533142 के साथ अंतिम रूप से चयनित 478 प्रतियोगियों मे 260वां स्थान पाया है.

रोनित की प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल हथुआ से हुई है. सामान्य शिक्षक परिवार से निकले रोनित ने प्रतिभा के बल पर जलालपुर को गौरवान्वित किया है. उसके इस प्रदर्शन पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, शिक्षक नेता मनीष कुमार, समाजसेवी रजनीकांत दूबे, मनिंद्र कुमार पांडेय, उमेश कुमार सिंह, उमेश तिवारी, राजन तिवारी, अखिलेश्वर पांडेय, मधुसूदन दूबे, पवन तिवारी, अरिसूदन तिवारी, प्रवीण तिवारी, राजेश कुमार,अरविंद दूबे, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र राम, प्रोफेसर राजेश्वर कुंवर, मुखिया राजेश मिश्रा, पूर्व मुखिया मनोज मिश्रा, जेपी सेनानी ललन देव तिवारी, राम कुमार मिश्रा, निर्मला पाठक, शिक्षक अखिलेंद्र सिंह, अखिलेंद्र तिवारी, अविनाश तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, वरुण पांडेय ,नीतीश पांडेय सहित कई अन्य ने बधाई दी है.

0Shares

Jalalpur: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने पर देश अग्रसर है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने आवास पर कही. वे डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.

उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए कहा कि सबसे कम उम्र से ही देश के प्रति समर्पित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्र के लिए एक धरोहर के रूप में थे. राष्ट्र के परिवर्तन, त्याग और तपस्या तथा बलिदान के प्रतीक थे. वे शुरू से ही एक देश में दो विधान दो संविधान का विरोध करते थे. केन्द्र में जब वे मंत्री थे उस समय देश में दो विधान (पासपोर्ट तथा वीजा) कश्मीर के लिए अलग चल रहा था. उन्होंने इसका विरोध किया और इसके लिए उन्होंने 53-54 में बलिदान भी दे दिया. उन्ही के अनुयायी बने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक झटके मे कश्मीर से 370 धारा और 35a को समाप्त कर दिया. इस सरकार के पहले कितनी सरकारे आई और गई, कश्मीर से 370 धारा समाप्त नहीं हुआ था. उन्हीं की राह पर देश कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि “जहां बलिदान हुए मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है; वह सार्थक हुआ है.

उन्होंने कहा कि जो लोग टीका नहीं लिए हैं वे टीका अवश्य ले ले.कोरोना का एकमात्र इलाज टीका ही है .उन्होने बताया कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए हर व्यक्ति पेड़ लगाए और उसे सुरक्षा देने का कार्य करें. ऑक्सीजन की जिस तरह से कमी हुई है इस को ध्यान में रखते हुए हमारे लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है. लगातार आक्सीजन देने वाले पेड़ खास करके नीम, पीपल, तुलसी, आंवला अवश्य लगाएं. इसके लिए सभी को संकल्पित होने की जरूरत है.

मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि एक विधान एक निशान, एक संविधान श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था. इसके लिए उन्होने बलिदान भी दे दिया. आज उनके अनुयायियों ने उस सपने को पूरा कर दिया है. यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.

बाद में सांसद ने महेंद्र मिश्र चौक पर वैक्सीनेशन रथ को जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के साथ रवाना किया. उसके पहले उपस्थित सभी ने जलालपुर उच्च विद्यालय के परिसर में दो पेड़ लगाकर उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया. मौके पर रामा शंकर मिश्र शांडिल्य ,मनोज कुमार पांडेय, शांतनु सिंह, अमरजीत सिंह, नीलेश सिंह सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

जलालपुर: धरती को हरा भरा रखने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है, उक्त बातें किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने कही. वे देवरिया स्थित योगी बाबा परिसर में  जिला भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि  पेड़ लगाएं और उसका जन्मदिन भी मनाएं, इससे हम पेड़ो का सही देखभाल कर सकते हैं. उन्होने तालाबों को साफ सूथरा रखने की अपील की और कहा कि इससे पर्यावरण स्वच्छ रहेगा.

वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि एक पेड़ 100 पुत्र के समान है. पेड़ों की महत्ता सबसे आगे है हम पेड़ों को परिवार का सदस्य मानेंगे तभी उसके महत्व को समझेंगे. उन्होंने कहा कि हरी भरी धरती हीं हम सभी को विभिन्न आपदाओं से  बचा सकती है. कार्यक्रम मे उन्होंने  किसानो से जुड़ी  केन्द्र व राज्य सरकार की कई योजनाओं की भी चर्चा की. वहीं स्थानीय किसानो की समस्याओ के लिए डी डी सी से बात की तथा उनसे सर्वेक्षण कर  रिपोर्ट देने को कहा.

कार्यक्रम के बाद में  सभी ने योगी बाबा परिसर में एक पीपल का पेड़ लगाया. कार्यक्रम का संचालन किसान  मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने किया. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमनारायण सिंह,युवा नेता अमरजीत सिंह  ,उमानाथ पांडेय,मंडल अध्यक्ष ढुनमुन  सिंह , किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष तारा देवी ,नीलेश सिंह ,पंकज सिंह , संजय यादव,  अमृतेश सिंह सहित दर्जनों अन्य भी थे.

0Shares