इशुआपुर के पुरसौली छठ घाट पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया

Isuapur: कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए, उगही हे सूरज देव अरग के बेरा, मोर घाटे दुबिया उपज गइले… जैसे पारंपरिक गीतों के साथ रविवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न नदी व तालाब घाटों पर आस्था की अंजुरी से व्रतियों ने छठी माता व सूर्य देव को अर्घ्य दान किया।

चैत छठ के पावन अवसर पर अस्ताचलगामी सूर्य को महिला पुरुष व्रतियों ने पूरी आस्था के साथ अर्घ्य दिया व सुखी व शांतिमय जीवन की कामना की। घाटों पर अर्द्धदान के लिए व्रती व परिजन जुटे। सभी ने छठी मैया से जीवन की मंगल कामना की और आशीर्वाद मांगा। नदी घाटों पर ही नहीं बल्कि पोखड़े और घरों में बने अस्थाई तालाबों में व्रतियों ने अर्द्ध अर्पण किया। अमूमन हर जगह छठ की अनुपम व मनोहारी छटा दिखी।

चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन इस पर्व में डूबते सूर्य को देख अर्घ्य देने के लिए व्रतियों और उनके परिजनों का ताता दोपहर बाद ही घाटों पर लगने लगा। शाम 4:30 बजे तक सभी घाट वर्तीयों और उनके परिजनों से भर गया। बच्चे उत्साहित थे और बड़े बुजुर्ग पर्व की आस्था में नहाए दिख रहे थे।

इशुआपुर के पुरसौली छठ घाट पर भी वर्तीयों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सुखी और शांतिमय जीवन की कामना की।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी द्वारा सभी सरकारी विद्यालयों में दीक्षांत समारोह -सह- अभिभावक गोष्ठी का आयोजन 8 अप्रैल को करने का आदेश दिया गया था। इस समारोह का आयोजन प्रभावी आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का अक्षरशः अनुपालन करते हुये करने का स्पष्ट रूप से निदेश दिया गया था।

सभी सरकारी विद्यालयों में 8 अप्रैल को दीक्षांत समारोह सह अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

के०एस० उच्च विद्यालय इसुआपुर में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर मंच पर आसीन किया गया। इस मामले की जाँच कराई गई। जाँच में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक (जिला परिषद शिक्षक) विनोद कुमार साह को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन हेतु दोषी पाया गया। उक्त आलोक में श्री साह के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर इसुआपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

0Shares

इसुआपुर थानाध्यक्ष निलंबित, कमल राम को कमान

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने इसुआपुर थानाध्यक्ष और कोपा थाना में पदस्थापित पुअनि निधि कुमार को निलंबित कर दिया है।

पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार 08.04.2024 को गुप्त सुचना प्राप्त हुई की इसुआपुर थाना के मालखाना में जप्त शराब के हिसाब में गड़बड़ी है। इसकी जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक से करायी गई. जिन्होंने आरोप को प्रथम दृष्टया सही पाया एवं प्रतिवेदित किया की मालखाना से 30 शराब की बोतले गायब है।

इस सम्बन्ध में वर्तमान थानाध्यक्ष पु०अ०नि० टिंकू कुमार एवं सम्बंधित काण्ड के जप्ती सूचि बनाने के समय प्रभारी थानाध्यक्ष पु०अ०नि० निधि कुमार (वर्तमान में कोपा थाना) को निलंबित किया गया है। शराब की 30 बोतल गायब होने में संदिग्ध भूमिका निभाने वाले चौकीदार 6/9 रमेश राय को भी निलंबित किया गया है।

पु०अ०नि० टिंकू कुमार के स्थान पर इसुआपुर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापन हेतु तीन नामों का पैनल चुनाव आयोग को भेजा गया। चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में पु०अ०नि० कमल राम को इसुआपुर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है।

0Shares

इसुआपुर में सैनिक कैंटीन ने रमज़ान पर समरसता का सन्देश देते हुए दावते- ए – इफ्तार का किया आयोजन

इसुआपुर: स्थानीय इसुआपुर बाजार स्थित सैनिक कैंटीन द्वारा रमज़ान के मौके पर समरसता का संदेश देते हुए दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने दावते इफ्तार में शामिल होकर रोजा खोला. प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने समरसता के साथ इफ्तार किया.

दावते-ए – इफ्तार की जानकारी देते हुए सैनिक कैंटीन के पूर्व सैनिक मोहम्मद वारिश ने बताया कि रमजान के पाक महीने में रोजेदार 30 दिनों का रोजा रखते है.

इसुआपुर की धरती भाईचारे के लिए प्रसिद्ध है जहां सभी तरह के पर्व त्यौहार में सभी समुदाय बढ़ चढ़कर एकता के साथ मनाते है. सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया है. जिसमे मुस्लिम भाइयों के साथ साथ अधिसंख्य संख्या में हिंदू भाई भी शामिल हुए.

वही मेराज अहमद ने बताया कि रमजान का महीना ही हमे सद्भाव सिखाता है. इस पाक माह में सभी समुदाय के लोग एक साथ मिलकर इस दावत-ए-इफ्तार में शामिल होकर रोजा खोल रहे है.

इस मौके पर जिप सदस्य छविनाथ सिंह, पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, मुखिया अजय राय, मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, पूर्व मुखिया दीदार वारिस, श्याम कुमार, पप्पू कुमार सिंह, सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे.

0Shares

इसुआपुर में स्कूल जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में बाइक सवार शिक्षक दंपति हुए घायल

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार पर सड़क दुर्घटना में शिक्षक दंपति घायल हो गए. घायल शिक्षक दंपति को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल और फिर पटना रेफर कर दिया गया.

घायल कुम्हैला गांव निवासी शिक्षक दया नंद ओझा और उनकी पत्नी शिक्षिका सबिता कुमारी बताई जाती है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि सोमवार की सुबह वह बाइक से स्कूल जा रहे थे इसी बीच इसुआपुर से शामकौडिया जाने वाली मुख्य सड़क के चौराहे पर कुत्ता के आ जाने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे पति पत्नी दोनों गिर गए. इस दौरान दयानंद ओझा के सिर में चोट आई वही सविता कुमारी का सिर फटने से खून बहने लगा.

स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया जहां से उन्हें छपरा रेफर कर दिया गया.

0Shares

Chhapra/Isuapur: थाना क्षेत्र के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डेटरा पुरसौली गांव में सोमवार की सुबह एक स्कूली बस खेत में पलट गई. बस में 50 से 70 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि सभी बच्चें सुरक्षित हैं। कुछ बच्चों को हल्की चोटे आई हैं.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह बच्चों को लेकर डटरा पुरसौली गांव की ओर से संस्कार दीप इंटरनेशनल स्कूल और निराला सेंट्रल स्कूल की बस जा रही थी. बस जिस रास्ते से जा रही थी वह सड़क नई बनी है लेकिन बस के लिए उपयुक्त नहीं है. जिसके कारण संस्कार दीप इंटरनेशनल स्कूल की बस अनियंत्रित होकर बगल के गेहूं लगे खेत में पलट गई.

बस को पलटता देख आसपास के ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंचे और बस का शीशा तोड़ उसमें सवार बच्चों को निकाला गया. वहीं विद्यालय को भी इसकी सूचना मिली. जिसके बाद बस में सवार पांच दर्जनों से अधिक बच्चों को आनन फानन में विद्यालय लाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. हालांकि इस दौरान किसी भी बच्चे को गंभीर चोटे नहीं आई है, बावजूद इसके बच्चे सहमे हुए हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की चौड़ाई बस के लायक नहीं है फिर भी चालक जल्दीबाजी के कारण इस रास्ते का प्रयोग करते हुए जा रहा था लेकिन अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. स्थानीय लोग इसे विद्यालय और चालक की लापरवाही मान रहे हैं।  

0Shares

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रखंड में तीन सडकों का शिलान्यास किया

इसुआपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को 3 ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया. जिसमें संढ़वारा से चलकर कुमहैला तक जाने वाली 2 महुली से चलकर बजरहिया तक जाने वाली तथा छपिया से चलकर  तक जाने वाली सड़कों का शिलान्यास किया. इसके पूर्व उन्होंने संढ़वारा बाजार पर एक बैठक को संबोधित किया तथा बैठक में लोगों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया.

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का भारत नया भारत है. आज के इस भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 80 करोड़ परिवारों को 5 साल तक राशन देने का गारंटी दिया है. साथ ही उनके स्वास्थ्य तथा उत्थान के लिए भी गारंटी दी है.

उन्होंने कहा कि यह सड़क जर्जर हो चुका था .इस पर चलना मुश्किल था. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री के द्वारा सड़क निर्माण के तहत इन सड़कों को चयनित कर फिर से नया बनाने के लिए स्वीकृति किया गया. जिसके तहत आज लगभग 14 करोड़ से बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि यह चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है यह चुनाव राम और रावण के बीच का चुनाव है यह चुनाव विकास और विनास के बीच का चुनाव है .इसलिए आप सब मोदी जी के नाम पर कमल के फूल पर बटन दबाकर एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाने का काम करेंगे.

इस मौके पर जिला परिषद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने कहा कि हमारे सांसद का बड़ा शख्सियत हैं. उन्होंने कहा कि जो उनसे प्रेम करते हैं या जो उनसे नफरत करते हैं. जो उनको वोट देते हैं या जो वोट नहीं देते हैं. लेकिन जब वे उनके पास आते हैं तो वे सबकोअपना प्यार देते हैं.

इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में इनकी जीत सुनिश्चित करने में आप सब सहयोग करेंगे. सभा को जिला पार्षद प्रियंका सिंह, संजय सिंह, वरिष्ट नेता धीरज सिंह, युवा नेता पप्पू सिंह, बीरबल प्रसाद ,बद्री नारायण सिंह, विजय सिंह, मदन ओझा, सुनील सिंह आदि ने संबोधित किया ने संबोधित किया.

0Shares

सड़क दुर्घटना में इसुआपुर के युवक की हुई मौत

इसुआपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के इसुआपुर गांव निवासी लक्ष्मी साह के 24 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार साह की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। वे गुरुवार की रात लगभग 9 बजे पेट्रोल लेने पंप पर जा रहे थे।

इसी दौरान छपरा की तरफ से आ रहे अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। वहीं उनके साथ बाइक पर बैठे मढ़ौड़ा थाना क्षेत्र के शिल्हौरी गांव निवासी छोटू कुमार भी जख्मी हो गए। दोनों का सीएचसी इसुआपुर में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

जहां से गंभीर स्थिति में दोनों को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि परिजन दोनों को इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह सूरज कुमार साह की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल युवक छोटू कुमार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। परिजनों का रो-रो कर के हाल बुरा है। वही गांव में मातम छाया हुआ है।

0Shares

दिव्यांगता को मात देकर विनोद गढ़ रहा परिवार के भविष्य की तस्वीर

Isuapur: अक्सर लोग दिव्यांगता को भगवान का अभिशाप समझते है, अमूमन समाज के लोग दिव्यांगजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट कर आर्थिक रूप से उनकी सहायता करते है लेकिन इसी समाज में कुछ ऐसे भी दिव्यांग है जिन्होंने ना सिर्फ अपने जीवन से दिव्यांगता जैसे शब्द को दरकिनार किया बल्कि वह सामान्य लोगों की तरह समाज में कदम से कदम मिलाकर चल रहे है तथा अपना और अपने परिवार के सदस्यों का भरण पोषण कर रहे है.

कहानी इसुआपुर के विनोद कुमार साह की है जो जन्म से ही पोलियोग्रस्त है. पोलियो के कारण विनोद का बायां हाथ तो है लेकिन उसमे जान ना के बराबर है. पूरा का पूरा हांथ शिथिल है जिसके कारण उसके हांथ किसी काम को करने में असमर्थ है. इसके बावजूद विनोद सामान्य लोगों की तरह कंधे से कंधा मिलाकर मेहनत करते हुए परिवार का बोझ उठाता है.

एक हांथ से दिव्यांगता के बावजूद दृढ़ निश्चय के साथ विनोद ने प्रारंभिक शिक्षा से लेकर बी कॉम तक की पढ़ाई की. हालांकि आर्थिक तंगी के कारण बी कॉम की पढ़ाई उसे बीच में ही छोड़नी पड़ी.

छपरा टुडे से बातचीत करते हुए विनोद ने अपने जीवन की कहानी बताई. विनोद ने बताया कि पोलियो के कारण उसका बायां हाथ शिथिल है जिससे कुछ कार्य नहीं किया जा सकता. बावजूद इसके उसने इंटर की पढ़ाई पूरी की. 3 वर्ष पूर्व उसने पढ़ाई के लिए बी कॉम में अपना नाम भी लिखवाया था लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसे पढ़ाई छोड़नी पड़ी. विनोद के पिता वाहन चालक का कार्य करते है. जिसके कारण आर्थिक स्थिति दयनीय थी.

विनोद इसुआपुर मुख्य बाजार में अपनी ठेले वाली दुकान चलाता है. शिवम स्पेशल चप भंडार के नाम से उसकी दुकान प्रसिद्ध है. दुकान में एक हांथ से ही प्याज कटना, आलू तैयार करना, अंडे काटना और उसे बेसन में लपेटकर फ्राई करना. यह पूरा काम वह एक हांथ से करता है जो एक सामान्य व्यक्ति के बस की बात नही है. इतना ही नहीं वह गैस चूल्हा भी एक ही हांथ से जला लेता है. दुकान पर आने वाले ग्राहक भी विनोद के इस जज्बे को देखकर काफी प्रशंसा करते है.

इस दुकान पर आने वाले लोग बताते है कि वह विनोद के व्यवहार और सामानों की क्वालिटी के कारण यहाँ आते है. उनका कहना है कि एक हांथ से कहाड़ी में पकौड़ी बनाना कबीले तारीफ है.

शादीसुदा विनोद 2 बच्चो का पिता है. उसकी इच्छा बी कॉम की पढ़ाई कर कुछ कर गुजरने की थी लेकिन पारिवारिक आर्थिक तंगी के कारण उसे अपना ठेला शुरू करना पड़ा.

बहरहाल अब वह अपने ठेले पर कार्य करके संतुष्ट है. उसका मानना है कि व्यक्ति अपने अंतर आत्मा से दिव्यांग होता है शरीर से नही. शरीर की दिव्यांगता उसे कभी कमजोर नहीं कर सकती.

0Shares

संत रविदास जयंती के मौके पर इसुआपुर में निकला जुलूस

Isuapur: प्रखंड के सहवां बाजार से रविदास जयंती के अवसर पर एक जुलूस निकाला गया। जिसकी अध्यक्षता विक्रमा राम ने की. जुलूस को सहवां नवादा होते हुए इसुआपुर बाजार लाया गया. जहां से पुनःसहवां बाजार के लिए जुलूस को ले जाया गया.

इस बीच संत रविदास अमर रहे के नारे लगाते रहे. जुलूस में उपस्थित जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन ने कहा कि संत रविदास ने समाज को एक नया पैगाम दिया है. रविदास के बताएं रास्ते पर चलकर ही जीवन को सफल किया जा सकता है.

जुलूस का नेतृत्व बिक्रमा बिहारी, विकेश कुमार, धीरेंद्र राम, जितेंद्र राम, नेयाज अंसारी, गोबिंदा पासवान, सुरेश राम आदि ने किया.

0Shares

अमानतुल्लाह शाह वारसी के उर्स के मौके पर निकला चादर जुलूस

इसुआपुर: इसुआपुर के दरवां गांव स्थित हजरत सैयद अमानतुल्लाह शाह वारसी मुनाबी अबुल ओलाई कादरी का 24वां उर्स धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवार को उर्स के दूसरे दिन इसुआपुर बाजार से चादर जुलूस निकाला गया।

गाजे बाजे के साथ सैकड़ों की तादात में शामिल अकीदतमंदों द्वारा चादर जुलूस में शामिल होकर उसे सफल बनाया गया।

इसुआपुर बाजार से चादर जुलूस दरवा पहुंची जहां मजार पर चादरपोशी की गई। वही संध्या में मजार पर कव्वाली का भी आयोजन किया।

इस अवसर पर पूरे मजार परिसर को रंग बिरंगी आकर्षक रौशनी से सजाया गया था। जिसको देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर लगे मेले का भी लोगो ने जमकर लुफ्त उठाया।

0Shares

निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ आयोजन

Isuapur: प्रखंड के रामपुर अटौली गांव में स्व भगराशन राम शिक्षक की पुण्यतिथि पर निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन पुत्र हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डा अमरेश कुमार सिंह एवं पुत्रवधु डा शिवांगी शिखा के संयोजन में किया गया था। जिसमे हड्डी, नस, जेनरल फिजिशियन, आंख, कान सहित विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ दर्जनों चिकित्सकों ने अपनी सेवा दी।

इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों वृद्ध महिला पुरुष ने चिकित्सकों से अपनी बीमारी का इलाज एवं परामर्श लेकर दवाइयां भी प्राप्त की।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि डॉक्टर धरती के भगवान कहे जाते है, रोगी अस्पताल रो कर जाता है लेकिन इलाज के बाद उसके चेहरे पर मुस्कान होती है। उन्होंने पिता की पुण्यतिथि पर इस कैंप के आयोजन कर गरीब जनता की सेवा करने के लिए डा अमरेश एवं डा शुभांगी शिखा के प्रति आभार जताया।

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस विकसित भारत की कल्पना की है वह कार्य प्रगति पर है। देश का कोई भी गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार प्रधानमंत्री योजना के तहत बनने वाले आयुष्मान कार्ड को बनवाकर प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का इलाज करवा सकता है। यह सुविधा पूरे परिवार को मिलती है और अगले वर्ष पुनः यह रिन्यू भी होता है।

वही श्री सिग्रीवाल ने स्व भगराशन राम के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया।

0Shares