इसुआपुर: प्रखंड के गम्हरिया गांव में संत शिरोमणी रविदास की जयंती भव्य समारोह के साथ मनाई गई. जयंती पर स्थानीय लोगों ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया. इस अवसर पर डा० नागेन्द्र राम विप्लवी, सुनेश्वर कुमार कवि, जीतेन्द्र राम शिक्षक एवम् अन्य लोगो ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील की. जीतेन्द्र राम ने बताया कि आगामी 11 फ़रवरी को रविदास जयंती के अवसर पर भोजपुरी नाटक का मंचन किया जायेगा. नाटक समाज में फैली कुरीतियों और उसके निराकरण पर आधारित होगी.

0Shares

इसुआपुर: साक्षर भारत मिशन के तहत कार्यरत प्रेरक ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को स्थानीय धर्मशाला में प्रखंड के सभी प्रेरको की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अपनी मांगो को लेकर आगामी 15 फरवरी को नगरपालिका चौक पर आयोजित धरने में शामिल होने का निर्णय लिया गया. साथ ही आगे के आन्दोलन की रुपरेखा के तहत राज्य स्तर पर आहूत धरने की तैयारी की गयी. प्रेरको का कहना है कि सरकार ने 2000 रूपये के मानदेय पर विगत 6 वर्ष पूर्व योगदान करवाया थे लेकिन अब तक सरकार ने कभी ना वेतन वृद्धि की है और ना ही नौकरी के स्थायित्व को लेकर कोई पहल की है. बैठक में विनय कुमार सिंह, संदीप कुमार पांडे, प्रियंका प्रकाश, राजू पांडे, संतोष कुमार, नवल कुमार सहित सभी शामिल थे.

0Shares

इसुआपुर/गरखा/परसा: नशा मुक्ति के पक्ष में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर सारण जिला ऊर्जावान दिख रहा है. शहर से लेकर गांव तक शराबबंदी के पक्ष में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर उत्साहित है.

बुधवार को जिले के इसुआपुर प्रखंड के विद्यालयों से स्कूली छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर आम जनमानस को जागरूक किया गया. साथ ही शराबबंदी को लेकर नारे भी लगाये गए. प्रखंड के विभिन्न गाँव और कस्बों में आयोजित इस प्रभात फेरी से माहौल मानव श्रृंखलामय हो गया था.

वहीँ गरखा प्रखंड में शिक्षकों द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. सैकड़ों की संख्या में मोटर साइकिल सवार ने बीआरसी से प्रारंभ कर पूरे गरखा बाजार भ्रमण कर मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए 21 जनवरी को उसमे शामिल होने का आह्वाहन किया.
garkha2

 

उधर परसा में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त पदयात्रा का आयोजन किया गया. जिसमे प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी, केआरपी थाना प्रभारी सहित सैकड़ों शिक्षक और प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने भाग लिया. parsa1

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के सहवाँ पंचायत के चाँदपुरा पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन मुखिया मनोज कुमार साह की अध्यक्षता व पंचायत आवास सहायक नौशाद अंसारी के उपस्थित में सम्पन्न हूई.

ग्राम सभा कि बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास की सूची को सार्वजनिक रूप से पढकर सुनाई गयी और वित्तिय वर्ष 2016-17 में मिलने वाले आवास के लिये लाभुकों का चयन किया गया. वहीं ग्राम सभा कि बैठक को सम्बोधित करते हुये मुखिया साह ने कहा कि पंचायत सरकार में ग्राम सभा में हीं सारी शक्तियां निहित है. पंचायत के पूर्ण विकास के लिये ग्राम सभा की महत्वपूर्ण भूमिका है. बैठक में सरपंच मोहन साह ने कहा कि पंचायत सरकार में जनता मालिक है और जनता के हित में हीं पंचायत में विकासकार्य होते रहेंगे.

इस मौके पर पंचायत रोजगार सेवक संजीव कुमार, आवास सहायक आमोद कुमार सिंह, वार्ड सदस्य चितरंजन उपाध्याय, चिन्ता देवी, लक्ष्मीना कुँवर, मोती बेगम, शोहराब अंसारी, चिन्टू शेख, अब्दुल कादिर शेख सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सैकड़ो शिक्षको की सेवा पुस्तिका गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. क्षेत्र के सभी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा वेतन निर्धारण के लिए अपनी सेवा पुस्तिका 3 माह पूर्व प्रखंड संसाधन केंद्र पर शिक्षा पदाधिकारी के पास जमा की गयी थी. लेकिन वह सेवा पुस्तिका कहा गायब हो गयी है. किसी को पता नही है.

शिक्षा पदाधिकारी इस सवाल के जवाब में कुछ नही कह रहे है ऐसे में सैकड़ो की संख्या में सेवा पुस्तिका का लापता होना बड़ा विषय है. सेवा पुस्तिका को लेकर इसुआपुर के दर्जनों शिक्षकों ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने के पश्चात् वेतन निर्धारण के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आह्वान पर सभी शिक्षकों द्वारा सेवा पुस्तिका विद्यालय प्रधान के जरिये बीआरसी में जमा कराया गया. वेतन निर्धारण के लिए 500 रुपया प्रति सेवा पुस्तिका के दर से मांग पर पैसे भी दिए गये. लेकिन 3 माह बीत चुके है सेवा पुस्तिका कहा गये किसी को भी नही मालूम है.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लाखेंद्र पासवान इस विषय पर कुछ भी नही कह रहे है. वही कार्यलय पर प्रतिनियोजित शिक्षक भी सेवा पुस्तिका देने के नाम पर पल्ला झाड रहे है. पूरे प्रखंड के करीब 300 से अधिक शिक्षकों की सेवा पुस्तिका जमा की गयी थी. जिसके एवज में प्राप्ति प्रतिवेदन पर कार्यालय द्वारा हस्ताक्षर भी किया गया है. शिक्षको को विभिन्न कार्यो के लिए सेवा पुस्तिका की आवश्यकता पर रही है. ऐसे में बार बार बीइओ से कहने के बावजूद सेवा पुस्तिका का कोई पता ठिकाना नही है. 

विगत दिनो सैकड़ो शिक्षकों द्वारा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार, जिला पदाधिकारी सारण, जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सारण, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा,  प्रखंड विकास पदाधिकारी इसुआपुर को आवेदन देते हुए सेवा पुस्तिका दिलाने की मांग की गयी है.

0Shares