मुंबई: कोरोना काल में हर किसी के लिए काम करना काफी मुश्किल हो गया है. सावधानियां तो बरती जा रही हैं, लेकिन मन में जो डर बैठ गया है, उसे निकालना आसान नहीं है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी थोड़ा परेशान चल रहे हैं. हमेशा सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच सबकुछ शेयर करने वाले अमिताभ अब थोड़े उदास हो गए हैं.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए बताया है कि उन्हें कुछ चिंताएं सता रही हैं. वे थोड़े परेशान चल रहे हैं. अमिताभ लिखते हैं- इस बात में कोई दोराय नहीं कि कई तरह की परेशानियां और चिंता हैं. सरकारी अधिकारियों ने तो निर्धारित कर दिया था कि 65 से ज्यादा उम्र वाले लोग काम के लिए बाहर नहीं जा सकते. मेरे जैसे लोगों के लिए तो ये पैक अप जैसा है.

0Shares

बॉलीवुड के मशहूर गायक, एक्टर, गीतकार, संगीतकार, निर्माता, निर्देशक, स्क्रिप्टराइटर किशोर कुमार का जन्म आज ही के दिन मध्य प्रदेश के खंडवा में 1929 में हुआ था. उनका नाम आभास कुमार गांगुली था. बॉलीवुड में वे किशोर दा के नाम से मशहूर थे.

किशोर कुमार ने संगीत क्षेत्र की वो हस्ती है जिनका नाम कभी भुलाया नहीं जा सकता. लोग आज भी किशोर कुमार जी के गानों को उतनी ही प्यार देते है, उनकी आवाज में एक जादू था. सन 1948 में बॉम्बे टॉकीज की फिल्म ‘जिद्दी’ में उन्हें गीत गाने का मौका मिला. किशोर कुमार ने देव आनंद, राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिल्मों में कई यादगार गीत गायें.

किशोर कुमार गायक होने के साथ उत्कृष्ट अभिनेता भी थे. उन्होंने 81 फिल्मों में अभिनय किया. किशोर कुमार के अमर गीतों में ‘इक लड़की भीगी भागी – सी’, ‘कोई हमदम न रहा’, ‘कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन’, ‘जिंदगी का सफर’, ‘ओ मेरे दिल के चैन’, ‘में शायर बदनाम’, ‘तुम आ गये हो’, काफी उल्लेखनीय है.

किशोर युवा वर्ग के प्रिय गायक रहे. वह एकमात्र ऐसे गायक थे, जिन्हें आठ बार ‘फिल्म फेयर एवार्ड’ मिला.

 

 

0Shares

एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे धर्मा प्रोडक्शन की तरफ उनके इंस्टाग्राम हैंडस से जारी किया गया है. फिल्म के अभिनेत्री जाह्ननी कपूर मुख्य भूमिका में है.

फिल्म में एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन के सपनों और उनके संघर्षों को दिखाया गया है. फिल्म में गुंजन सक्सेना का किरदार अभिनेत्री जाह्नवी कपूर निभा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies) on

फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी ने किरदार निभाया है. यह फिल्म पहले 13 मार्च, 2020 को सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली थी, फिर कोविड-19 के दौरान फिल्म की रिलीज को स्थगित कर दिया गया था और फिर लॉकडाउन लगाया गया था. और अब यह फिल्म 12 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.

0Shares

मुंबई: मराठी एक्टर आशुतोष भाकरे ने सुसाइड कर लिया है. आशुतोष 32 साल के थे. आशुतोष ने कथित तौर पर महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस के मुताबिक, आशुतोष का शव नांदेड़ स्थित उनके बंगले में लटका हुआ मिला. आशुतोष एक महीने पहले नांदेड़ आए थे. मराठी फिल्म इंडस्ट्री में आशुतोष के निधन से शोक की लहर है. आशुतोष के अचानक चले जाने से फैंस सदमे में हैं. आशुतोष ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ये अभी साफ नहीं हो पाया है.

बता दें कि आशुतोश फिल्म एंड टीवी एक्ट्रेस मयुरी देशमुख के पति थे. 21 जनवरी 2016 को मयुरी और आशुतोष शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की बॉन्डिंग शानदार थी. उनका नांदेड़ के गणेश नगर इलाके में बंगला था. कुछ दिनों पहले ही दोनों अपने घर आए थे.

आशुतोष इंडस्ट्री में काफी चर्चित एक्टर थे. उन्होंने Ecchar Tharla Pakka नाम की फिल्म की थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. मयुरी भी मराठी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्हें सीरियल Khulta Kali Khulena से घर-घर में पहचान मिली. दोनों की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.

0Shares

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फ़िल्म “दिल बेचारा” को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है. शुक्रवार की शाम 7:30 बजे इस मूवी को  डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया. फिल्म को लेकर सुशांत के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. यह फिल्म डिजनी हॉटस्टार पर बिना किसी शुल्क के देखी जा सकती है.

फिल्म रिलीज होने से ठीक पहले इस फ़िल्म में सुशान्त के साथ मुख्य भूमिका निभाने वाली संजना संघी ने सुशांत के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें याद किया है. संजना ने लिखा है कि

“माय मैनी उम्मीद है कि तुम हम सभी को देख रहे हो, दुआएं दे रहे हो और हमें आसमान की ओर देखते, तुम्हें ढूंढते देख हंस रहे हो. मुकेश छाबड़ा ने सही कहा है कि हम दोनों की पहली फिल्म तुम्हारी आखिरी कैसे हो सकती है? जिंदगी लोगों के लिए आसान नहीं होती. हमें इस रास्ते पर चलते रहने की शक्ति देने के लिए धन्यवाद. वह दिन आ गया है. हैशटैग दिल बेचारा.”

आपको बता दें कि फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने पिछले महीने मुंबई स्थित अपने आवास में आत्महत्या कर ली थी.

 

0Shares

अपनी लेखनी से साहित्यजगत, फिल्मजगत और काव्यमंचों पर एक अलग पहचान बनाने वाले साहित्यकार, गीतकार, लेखक और कवि गोपालदास नीरज की आज पुण्यतिथि है. उन्हें चलता-फिरता महाकाव्य कहा जाए तो गलत नहीं होगा.

आज ही के दिन 19 जुलाई 2018 को नीरज ने इस दुनिया को अलविदा कहा था. उनका जन्म 4 जनवरी 1925 को हुआ था.

नीरज के गीतों, गजलों और कविताओं में समाज को आईना दिखाती तस्वीर छिपी रहती थी. पद्मभूषण से सम्मानित साहित्यकार, गीतकार, लेखक, कवि गोपाल दास नीरज भले ही दूर चले गए हैं पर वो अपने पीछे अपनी अनमोल यादों को छोड़ गए हैं.

स्वप्न झरे फूल से,
मीत चुभे शूल से,
लुट गये सिंगार सभी बाग़ के बबूल से,
और हम खड़े-खड़े बहार देखते रहे
कारवां गुज़र गया, गुबार देखते रहे!

गीतकार नीरज के कुछ नज्म (साभार : penandflute)

0Shares

राजेश खन्ना हिंदी के पहली सुपर स्टार थे. उनकी फिल्मों की सफलता, लोकप्रियता यह बताने के लिए काफी है कि उनके जैसा कलाकार ना उनसे पहले हुआ ना ही उनके बाद.

राजेश खन्ना की अभिनीत फिल्में सामाजिक मुद्दों, रोमांस के लिए दर्शकों की पसंद बनी. 1969 में उनकी फिल्म आराधना के रिलीज हुई थी. इसके बाद 1971 तक लगातार 15 हिट फिल्मों का रिकार्ड उनके नाम है. जो आज तक नहीं टूटा है.

राजेश खन्ना ने फिल्म आखिरी खत से अपने करिअर की शुरुआत की थी. 18 जुलाई 2012 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. उन्होंने हिंदी सिनेमा का ट्रेंड बदला.

0Shares

Mumbai: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कटरीना कैफ 16 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर फैन्स के साथ साथ उनके साथी कलाकारों जन्मदिन की बधाई दी है. इस बीच अलमान खान ने भी कटरीना कैफ को बर्थडे विश किया है.

सलमान ने फेसबुक पर कटरीना कैफ की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे कटरीना’

0Shares

New Delhi: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को अब एक महीने से अधिक का समय बीत गया है. पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर इस आत्महत्या या हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने ट्वीट कर देश के गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग की है.

एक के बाद एक दो ट्वीट के माध्यम से उन्होंने लिखा कि “मैं रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत की गर्ल फ्रेंड हूँ, सुशांत के असामयिक निधन का अब एक माह से अधिक का समय बीत गया है. मुझे सरकार पर पूरा विश्वास है. उन्हें न्याय दिलाने के लिए आपसे सीबीआई जांच की मांग करती हूँ.

0Shares

Mumbai: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कोरोना संक्रमित है. पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए देश भर में उनके प्रशंसक पूजा-पाठ और दुआ कर रहे है. प्रशंसकों के इस प्यार को देखते हुए अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए सभी का दुआओं और इस प्यार के लिए शुक्रिया किया है.

उन्होंने लिखा है- “प्रार्थनाओं, सद भावनाओं की मूसलाधार बारिश ने
स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है ;
बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने,
मेरे एकाकी पन के अंधेरे को जो तुमने,
प्रज्वलित कर दिया है
व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त न कर पाउँगा ,
बस शीश झुकाके नत मस्तक हूँ मैं “

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के साथ, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्य बच्चन कोरोना से संक्रमित है. सभी का इलाज जारी है.

0Shares

मुंबई: अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन को भी कोरोना हो गया है. लेटेस्ट खबर की माने तो ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. ये फैन्स और बच्चन परिवार के लिए परेशानी की बात है.

महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर राजेस टोपे ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने ट्वीट किया- ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव हैं. श्रीमती जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हम दुआ करते हैं कि बच्चन परिवार जल्द से जल्द ठीक हो जाए.

0Shares

Mumbai: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी.

उन्होंने बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं और उन्होंने अपने परिवार और स्टाफ को कोविड-19 टेस्ट कराने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को भी को भी टेस्ट कराने की सलाह दी है. उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसके साथ ही उनके पुत्र व अभिनेता अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उन्होंने ने भी ट्वीट कर के जानकारी दी है.


लोग कर रहे है जल्द स्वस्थ होने की दुआ
अमिताभ बच्चन के covid19 से संक्रमित होने की खबर के बाद देश भर में उनके जल्द स्वस्थ होने की लोगों ने कामना की है.

 

0Shares