बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने फिल्मों अपने मासूमियत और सादगी भरे अभिनय से हर किसी का दिल जीता। प्रीति का जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला में हुआ था। प्रीति के पिता का नाम दुर्गानंद जिंटा और मां का नाम नीलप्रभा है। प्रीति 13 साल की थी, तभी एक कार एक्सीडेंट में उनके पिता का निधन हो गया । प्रीति की स्कूली पढ़ाई शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस और मैरी स्कूल से हुई ।

इसके बाद उन्होंने सेंट बेड़े कॉलेज शिमला से आगे की पढ़ाई की। प्रीति ने ग्रेजुएशन इंग्लिश ऑनर्स और पोस्ट ग्रेजुएशन क्रिमिनल साइकोलाजी से किया है। साल 1998 में प्रीति ने मणिरत्नम की फिल्म ‘दिल से’ से बॉलीवुड में कदम रखा। अपनी पहली ही फिल्म में उन्हें फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान और मनीषा कोइराला के साथ अभिनय करने का मौका मिला। अपनी पहली ही फिल्म से प्रीति हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहीं।

इस फिल्म के लिए प्रीति को बेस्ट फीमेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया। इसके बाद प्रीति हिंदी के साथ -साथ तेलुगु और अंग्रेजी भाषाओं की भी कई फिल्मों में नजर आई। उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में सोल्जर, संघर्ष, क्या कहना, हर दिल जो प्यार करेगा, चोरी चोरी चुपके चुपके, दिल चाहता है, कोई मिल गया, लक्ष्य, कभी अलविदा ना कहना, भैयाजी सुपरहिट आदि शामिल हैं। इसके अलावा प्रीति जिंटा आईपीएल में क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन हैं।

प्रीति की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में अमेरिकन सिटिजन जीन गुडइनफ के साथ शादी की। शादी के लगभग पांच साल बाद नवंबर, 2021 में 46 साल की प्रीति जिंटा सेरोगेसी के जरिए मां बनी । प्रीति जिंटा के जुड़वां बच्चों में एक बेटा और बेटी है जिनका नाम जय और जिया है।

प्रीति जिंटा लम्बे समय से अभिनय जगत से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिये फैंस से जुड़ी रहती है। सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा के फैन फ्लोइंग की संख्या लाखों में हैं।

31

0Shares

फिल्म अभिनेता विक्की कौशल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।विक्की का यह वीडियो उनके स्कूल के दिनों का है, जिसमें वह एक लड़की से साथ मंच पर एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को खुद विक्की ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैंस के साथ साझा किया है। इस वीडियो को साझा करते हुए विक्की ने लिखा-‘स्कूल के दिनों में अभिनय !’

विक्की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है, विक्की कौशल इन दिनों इंदौर में लक्ष्मण उतेकर की एक अनटाइटल फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में विक्की के साथ अभिनेत्री सारा अली खान भी लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा विक्की फिल्म गोविंदा नाम मेरा में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे।इसके अलावा वह 1971 भारत-पाक युद्ध के हीरो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक में नजर आने वाले हैं, जिसकी निर्देशक मेघना गुलजार हैं।

0Shares

फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी मालदीव वेकेशंस की कुछ तस्वीरों का वीडियो बना कर फैंस के साथ साझा किया है। वीडियो में कियारा बीच पर मस्ती करती नजर आ रही हैं । वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। खास कर कियारा का ग्लैमरस अंदाज फैंस को काफी भा रहा है और फैंस एवं सेलेब्स इसपर दिल वाली इमोजी बना कर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कियारा के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पुछा है -‘सिद्धार्थ कहाँ हैं ?’

गौरतलब है, कियारा ने साल 2014 में फिल्म ‘फुगली’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में अभिनय करती नजर आईं। पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म शेरशाह को हर किसी ने सराहा। वहीं इस फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी जोड़ी को भी दर्शकों ने भी काफी पसंद किया। इस फिल्म के बाद से कियारा -सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इसपर खुलकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन दोनों को अक्सर कई मौकों पर साथ में देखा जाता है।

कियारा के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म जुग जुग जियो में अभिनेता वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह अभिनेता विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म गोविंदा नाम मेरा में भी लीड रोल में नजर आएंगी।

0Shares

साउथ सुपरस्टार धनुष अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलग हो रहे हैं। धनुष और ऐश्वर्या ने आपसी सहमति से 18 साल तक चले अपने शादीशुदा रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी धनुष और ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर फैन्स से शेयर की है।

धनुष ने ट्विटर पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा-’18 साल तक हम एक दोस्त, कपल, पैरंट्स के तौर पर एक-दूसरे का भला चाहते रहे, यह जर्नी आगे बढ़ने की, समझने की, एडजस्ट करने की और एक-दूसरे के साथ सामंजस्य बनाए रखने की रही है।आज हम उस जगह पर खड़े हैं, जहां हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं। ऐश्वर्या और हमने एक कपल के तौर पर अलग होने का फैसला ले लिया है और हमारे बेहतर भविष्य के लिए हम खुद को वक्त देना और समझना चाहते हैं। प्लीज़, हमारे फैसले का सम्मान करें और हमें इससे डील करने के लिए जरुरी प्राइवेसी दें- धनुष।’

वहीं ऐश्वर्या ने भी ऐसा ही पोस्ट फैंस के साथ साझा किया है। धनुष जहां साउथ और हिंदी फिल्मों के जाने माने अभिनेता हैं। वहीं ऐश्वर्या दिग्गज फिल्म अभिनेता रजनीकांत की बड़ी बेटी और फिल्म निर्देशिका व गायिका हैं। धनुष और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात साल 2003 में रिलीज हुई धनुष की फिल्म काढाल कोंडे के दौरान हुई। इस फिल्म की रिलीज के पहले शो में धनुष अपने परिवार के साथ सिनेमाघर पहुंचे थे तो वहीं सुपरस्टार रजनीकांत की दोनों बेटियां ऐश्वर्या और सौंदर्या भी मौजूद थीं। फिल्म खत्म होने के बाद थियेटर मालिक ने दोनों बेटियों की मुलाकात धनुष से करवाई थी। जहां इनके बीच बात केवल हैलो तक ही सीमित रही। लेकिन अगली ही सुबह ऐश्वर्या रजनीकांत ने धनुष को गुलदस्ता भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दी और टच में रहने को कहा। बस यहीं से दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया। धनुष की बहन ऐश्वर्या की बहुत अच्छी दोस्त थी। वहीं धनुष और ऐश्वर्या की दोस्ती भी धीरे -धीरे बढ़ रही थी। ऐश्वर्या उम्र में धनुष से दो साल बड़ी थीं, लेकिन दोनों की बढ़ती नजदीकियां किसी से छिपी नहीं रही और लगभग दो साल बाद दोनों की अफेयर की खबरें मीडिया में आने लगी। रजनीकांत ये नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियों के बारे में इस तरह की खबरें मीडिया में आये इसलिए दोनों के परिवार वालों ने आपसी सहमति से दोनों की शादी तय कर दी और 8 नवंबर, 2004 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी पारंपरिक तमिल रीति-रिवाजों से हुई थी। दोनों की शादी में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी और यह शादी काफी चर्चा में भी रही थी। शादी के दो साल बाद ऐश्वर्या ने बेटे यात्रा राजा को जन्म दिया। इसके बाद साल 2010 में दोनों बेटे लिंगा राजा के माता -पिता बने। धनुष और ऐश्वर्या खुशहाल जिंदगी गुजार रहे थे, लेकिन शादी के 18 साल बाद अब दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया है।

0Shares

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद विवादों में फंसे अभिनेता सिद्धार्थ ने अब सोशल मीडिया के जरिये साइना नेहवाल से माफी मांगी है।

सिद्धार्थ ने ट्विटर पर अपना माफीनामा साझा करते हुए लिखा-‘प्रिय साइना, कुछ दिन पहले आपके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मैंने जो कुछ भी लिखा, उसके लिए आपसे माफी मांगना चाहता हूँ। मैं आपसे कई बातों पर असहमत हो सकता हूँ। लेकिन मेरी निराशा या आपका ट्वीट पढ़ने के बाद आया गुस्सा, मेरे लहजे और शब्दों को सही नहीं ठहरा सकता। अगर एक मजाक को समझाने की जरुरत पड़े, तो वह मजाक नहीं होता है। इसलिए मैं अपने मजाक के लिए माफी मांगता हूँ।’मुझे अपने शब्दों के चयन और मजाक पर जोर देना चाहिए था। किसी भी दुर्भावनापूर्ण इरादे से यह ट्वीट नहीं किया गया था, जिसके लिए सभी वर्गों के लोगों ने इसे जिम्मेदार ठहराया है। मैं खुद एक कट्टर नारीवादी समर्थक हूँ और मैं आपको यकीन दिलाता हूँ कि मेरे ट्वीट में कोई लिंग सूचित शब्द नहीं था और निश्चित रूप से एक महिला के रूप में आप पर हमला करने का मेरा कोई इरादा नहीं था। उम्मीद है कि आप इन सारी बातों भुलाकर मेरे इस माफीनामे को स्वीकार कर लेंगी। आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी।’

गौरतलब है, हाल ही में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर ट्वीट करते हुए लिखा था- कोई भी राष्ट्र अपने तब तक खुद को सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता, जब तक उसके प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूँ।’

साइना के इस ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए एक्टर सिद्धार्थ ने लिखा था- “दुनिया की कॉक चैंपियन…शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं।” इन लाइन्स के साथ सिद्धार्थ ने हैशटैग में रिहाना शब्द का इस्तेमाल किया था।’

साइना नेहवाल पर इस तरह की टिप्पणी करने के बाद सिद्धार्थ ट्रोलर्स के निशान पर आ गए । पूरे मामले में विवाद बढ़ता देख अब उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए माफी मांगी है। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए अभिनेता ने लिखित माफी मांगी है।

0Shares

हिंदी सिनेमा में खलनायक की भूमिका निभा कई कलाकार मशहूर हुए लेकिन आज भी उनमें अमरीश पुरी का नाम सबसे ऊपर आता है। दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी आज बेशक हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वे अपनी यादगार भूमिकाओं की बदौलत हमेशा अमर रहेंगे।

अमरीश पुरी का जन्म 22 जून, 1932 को पंजाब में हुआ। उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1971 में ‘प्रेम पुजारी’ से की थी। 1980 के दशक में उन्होंने बतौर खलनायक कई बड़ी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी। 1987 में फिल्म ‘मिस्टर इंडिया में मोगैंबो की भूमिका के जरिए वे घर-घर में मशहूर हो गए। लेकिन 1990 के दशक में उन्होंने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, घायल और विरासत में करेक्टर रोल के जरिए भी सभी का दिल जीता।अमरीश पुरी ने लगभग 400 फिल्मों में काम किया था। लेकिन ब्लड कैंसर की वजह से 12 जनवरी, 2005 को 72 वर्ष की उम्र में अमरीश पुरी का निधन हो गया था। उनकी पुण्यतिथि पर हम अपने पाठकों को बता रहे हैं उनकी कुछ यादगार भूमिकाओं के बारे में।

बाबा भैरोनाथ : साल 1986 में श्रीदेवी और ऋषि कपूर की फिल्म ‘नगीना’ में अमरीश पुरी ने एक तांत्रिक का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके किरदार का नाम बाबा भैरोनाथ था। इस फिल्म में उनके किरदार और अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया।

मोगैंबो : साल 1987 में आई फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में मोगैंबो के किरदार को कौन भूल सकता है। अनिल कपूर और श्रीदेवी अभिनीत इस फिल्म में अमरीश पुरी मोगैंबो के किरदार में नजर आये थे। इस फिल्म में उनका मशहूर डायलॉग’ मोगैंबो खुश हुआ’ आज भी हर किसी के जुबान पर अक्सर सुनने को मिल जाता है। इस फिल्म में उनके गेटअप और किरदार को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।

जनरल डॉन्ग: साल 1992 में आई मल्टी स्टारर फिल्म ‘तहलका’ में अमरीश पुरी ने अपने अभिनय से सबकी खूब वाहवाही लूटी। इस फिल्म में वह जनरल डॉन्ग की भूमिका में थे। धर्मेंद्र, नसीरुद्दीन शाह, मुकेश खन्ना, आदित्य पंचोली, इच्छा स्वरूप, पल्लवी जोशी आदि के अभिनय से सजी इस फिल्म में अमरीश पुरी विलेन की भूमिका में आइलैंड डॉन्गरीला में अपना अलग साम्राज्य बसाते नजर आये थे। इस फिल्म में अमरीश पुरी का डायलॉग डॉन्ग कभी रॉन्ग नहीं होता काफी फेमस है।

राजा साहब: राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कोयला’ में अमरीश पुरी ने नेगेटिव रोल निभाया था। इस फिल्म में राजा साहब के किरदार में अमरीश पुरी को काफी पसंद किया। इस फिल्म में अमरीश पुरी ने अपने लुक और एक्टिंग से खूब सुर्खियां बंटोरी थी।

चौधरी बलदेव सिंह: फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ में पिता चौधरी बल्देव सिंह के किरदार निभाकर उन्हें दर्शकों के दिलों में अपनी अलग ही पहचान बनाई। फिल्म में वह जहां ‘ऐ मेरी जोहरा जबी’ गाकर अपनी बीबी से रोमांस करते नजर आये तो वहीं एक कड़क पिता अपनी बेटी सिमरन को उसकी जिंदगी जीने की आजादी भी देता है। फिल्म में उनका डायलॉग ‘जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी’ आज भी फेमस है

इसके अलावा अमरीश पुरी ने करण-अर्जुन, घायल, फूल और कांटे, विश्वात्मा, दामिनी, परदेस, गदर-एक प्रेम कथा, ऐतराज, मुझसे शादी करोगी आदि कई फिल्मों में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है, जो आज भी दर्शकों के दिलों में जीवित है।

0Shares

मुंबई: भारत रत्न लता मंगेशकर की कोरोना रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्हें तत्काल दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में लता मंगेशकर की तबीयत स्थिर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को लता मंगेशकर की तबीयत खराब होने के बाद उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था। आज सुबह उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसके बाद उन्हें तत्काल ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

लता मंगेशकर की उम्र 92 वर्ष है, इसलिए अस्पताल में उन्हें आईसीयू में रखा गया है। अस्पताल की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

उधर, लता मंगेशकर के आवास पर काम करने वाले कर्मचारियों की भी कोरोना जांच की गई है, साथ ही उनके पूरे आवास को सैनिटाइज किया गया है। अभी तक पता नहीं चल सका है कि लता मंगेशकर आखिर कैसे व किसके संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुईं। लता मंगेशकर आमतौर पर अपने घर से बाहर नहीं निकलती हैं।

0Shares

अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले बेमिसाल अभिनेता इरफान खान आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं।लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा की बदौलत उन्होंने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी इरफान खान का जन्म 7 जनवरी,1966 को जयपुर (राजस्थान) में हुआ था। उनके पिता यासीन एक कारोबारी थे। इरफान ने अपनी उच्च शिक्षा के दौरान दिल्ली के ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ में दाखिला के लिए फार्म भरा, जहां इरफान का चयन हुआ और यहां से पढ़ाई करने के बाद इरफान ने मुंबई का रुख किया और करियर बनाने के लिए संघर्ष करने लगे। साल 1985 में इरफान ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा।उन्होंने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘श्रीकांत’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद इरफान ने कई मशहूर धारावहिकों में काम किया, जिनमें भारत एक खोज, चाणक्य, चंद्रकांता, बनेगी अपनी बात आदि आदि में अभिनय करते नजर आये।

साल 1988 में आई फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ में छोटी सी भूमिका से इरफान ने बड़े परदे पर कदम रखा। इसके बाद इरफान कई फिल्मों में अभिनय करते नजर आये, जिसमें ‘पान सिंह तोमर’, ‘द लंच बॉक्स’, ‘तलवार’, ‘हिंदी मीडियम’, ‘मकबूल’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘मुंबई मेरी जान’, ‘साहेब बीवी’ और ‘गैंगस्टर रिटर्नस’ आदि शामिल हैं।

इरफान ने 23 फरवरी 1995 को अपनी मित्र ‘सुतापा सिकंदर’ से शादी की। उनके दो बेटे बाबिल और अयान हैं। इरफान खान ने शानदार अभिनय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खास पहचान बनाई है। साल 2011 में इरफान को फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया।

29 अप्रैल, 2020 को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी से 54 साल की उम्र में इरफान खान का निधन हो गया। इरफान ने अपने पूरे फिल्मी करियर में हर तरह के किरदार को निभाया और उसे अमर भी बनाया है।मनोरंजन जगत में उनके सराहनीय योगदानों के लिए फिल्म इंडस्ट्री उनकी ऋणी रहेगी।

0Shares

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना का जन्म का जन्म 29 दिसंबर,1942 को अमृतसर में हुआ था । राजेश खन्ना अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी उन्हें उनकी शानदार अभिनय प्रतिभा के लिए हर कोई याद करता है। राजेश खन्ना को फिल्म जगत में सभी प्यार से ‘काका’ कह कर सम्बोधित करते थे।

राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1966 में आई फिल्म ‘आखिरी खत’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी। राजेश खन्ना की कुछ प्रमुख फिल्मों में आराधना , इत्तेफाक , सच्चा झूठा , सफर , कटी पतंग , आनंद , दुश्मन , अमर प्रेम , नमक हराम , आप की कसम सौतन , आ अब लौट चले , क्या दिल ने कहा , रियासत आदि शामिल हैं ।

राजेश खन्ना ने साल 1973 में अभिनेत्री डिंपल कपड़ियां से शादी की थी। राजेश खन्ना 70 के दशक में नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब के प्रोग्राम में बतौर चीफ गेस्ट गए थे। यहीं पर उनकी मुलाकात डिंपल कपाड़िया से हुई और वे पहली नजर में ही उनके दीवाने हो गए थे। यहीं से राजेश और डिंपल की लव स्टोरी की शुरुआत हुई। शादी के बाद डिंपल ने अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया। डिंपल और राजेश की दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं। डिंपल और राजेश का वैवाहिक जीवन लम्बे समय तक नहीं चल पाया और शादी के दस साल बाद साल 1982 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद डिंपल ने एक बार फिर से फिल्म जगत में वापसी की तो वहीं राजेश खन्ना भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने लगे। राजेश खन्ना का नाम बॉलीवुड की कुछ अन्य एक्ट्रेसेस के साथ भी जुड़ने लगा था। कहा जाता है कि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया अलग हो गए थे, लेकिन उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया था और शादी के 27 साल बाद वह एक बार फिर से करीब आने लगे थे। राजेश खन्ना आखिरी बार फिल्म रियासत में नजर आये थे, जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी।

18 जुलाई , 2012 को 70 साल की उम्र में राजेश खन्ना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह कैंसर से पीड़ित थे । यह कहना गलत नहीं होगा कि बड़े पर्दे पर अपने अभिनय से सबके चेहरे पर मुस्कान लाने वाले राजेश खन्ना असल जिंदगी में एकदम अकेले थे। साल 2013 में राजेश खन्ना के निधन के बाद उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए भारत सरकार की तरफ से पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। राजेश खन्ना भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपनी शानदार अभिनय की बदौलत वे अपने चाहनेवालों के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे। भारतीय सिनेमा में उनके दिए गए योगदान अतुलनीय है। हिंदी सिनेमा में राजेश खन्ना का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जा चुका है। उन्होंने हिंदी सिनेमा को बुलंदियों का आसमान बख्शा ।भारतीय सिनेमा उनके दिए गए योगदानों को कभी नहीं भूल पायेगा।

0Shares

बॉलीवुड में ‘मिस्टर इंडिया’ के नाम से मशहूर अनिल कपूर का जन्म 24 दिसंबर, 1956 को मुंबई में हुआ था। अनिल के पिता सुरेंदर कपूर बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता थे। घर में फिल्मी माहौल होने के कारण अनिल का रुझान भी फिल्मों की तरफ हुआ। अनिल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1979 में आई उमेश मेहरा की फिल्म ‘हमारे-तुम्हारे ‘ से की थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद अनिल ने टॉलीवुड का रुख करते हुए मणिरत्नम की पहली कन्नड़ फिल्म ‘पल्लवी अनुपल्लवी’ में अभिनय किया। इसके बाद अनिल तेलुगु फिल्म ‘वम्सावृक्षं’ में बतौर लीड एक्टर नजर आये।

साल 1983 में आई हिन्दी फिल्म ‘वो सात दिन’ बतौर लीड एक्टर अनिल कपूर की पहली फिल्म थी। इस फिल्म में अनिल के अभिनय को काफी पसंद किया गया। इसके बाद अनिल बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आये, जिसमें मशाल, साहेब, चमेली की शादी, जांबाज, मिस्टर इंडिया, परिंदा, लम्हे, बेटा, जुदाई, बुलंदी,नायक, टोटल धमाल, पागलपंती आदि शामिल हैं। साल 2008 में आई फिल्म’स्लमडॉग मिलियनेयर’अनिल कपूर की पहली इंटरनेशनल फिल्म थी। इस फिल्म के जरिये उन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई। इसके अलावा अनिल ने आयशा, वीर द वेडिंग ,फन्ने खां आदि फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया।

साल 2013 में अनिल कपूर टीवी पर शो ’24’ लेकर आए थे। इस शो में उन्होंने लीड रोल निभाया था। बहुत कम ही लोग यह जानते होंगे कि अनिल कपूर ने कुछ फिल्मों में गाना भी गाया हैं।अनिल कपूर ने पहली बार फिल्म ‘चमेली की शादी’ का टायटल सांग गाया। साल 2000 में आई फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास हैं’ में अनिल ने दो गाने गाए हैं। अनिल कपूर ने साल 1984 में सुनीता कपूर से शादी की। उनके तीन बच्चे सोनम कपूर, रिया कपूर और हर्षवर्धन कपूर हैं। अनिल कपूर ने अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया।अपनी स्मार्टनेस और एनर्जी से अच्छे-अच्छे यंगस्टर को मात देने वाले अनिल कपूर जल्द ही राज मेहता की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

0Shares

बॉलीवुड में हीरो नंबर वन और चीची के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर, 1963 को दिवंगत अभिनेता-निर्माता अरुण कुमार आहूजा और अभिनत्री-गायिका निर्मला देवी के घर हुआ था। फ़िल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले गोविंदा ने भी अभिनय को ही अपने करियर के रूप में चुना और साल 1986 में आई फिल्म इल्जाम से बतौर अभिनेता अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में अभिनेत्री नीलम के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई । हालांकि इससे पहले नीलम और गोविंदा फिल्म लव 86 में स्क्रीन साझा कर चुके थे लेकिन इस फिल्म में गोविंदा सहायक भूमिका में थे।

फिल्म इल्जाम के सुपरहिट होने के बाद गोविंदा ने कई शानदार और हिट फ़िल्में दी। जिसमें कुली नंबर 1, मनी है तो हनी है, कुंवारा, अनाड़ी नं.1, बड़े मियां छोटे मियां, परदेसी बाबू, आंटी नंबर 1, हीरो नंबर 1,शिकारी, पार्टनर, हद कर दी आपने, स्वर्ग, भागम भाग, हॉलिडे आदि शामिल हैं। फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाने वाले गोविंदा बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त कॉमेडी, इमोशन, ड्रामा, एक्शन को खास तौर से प्रेजेंट करने के लिए जाने जाते हैं। अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले गोविंदा ने साल 2004 में राजनीति का रुख किया और कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। इस साल वह कांग्रेस के टिकट पर 2004 में उत्तर मुंबई से सांसद हुए। उन्होंने अपने क्षेत्र में परिवहन, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए काफी काम भी किया। लेकिन बाद में वह लोकसभा का सत्र चलने के दौरान वह ज्यादातर गैरहाजिर रहने लगे तो सवालों के घेरे में आ गए। आखिरकार उन्होंने बॉलिवुड पर समय देने के लिए सांसद पद छोड़ दिया।

गोविंदा की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम सुनीता आहूजा है। गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे नर्मदा आहूजा और यशवर्धन आहूजा है। गोविंदा अभी काफी समय से फ़िल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह अक्सर कई टीवी शोज में बतौर गेस्ट नजर आते हैं। गोविंदा के चाहने वालों की संख्या आज भी लाखों में है। हालांकि इंडस्ट्री में आज कई हीरो हैं। लेकिन गोविंदा- एक ही हैं, उनकी खासियत है उनका डांसिंग स्टाइल, उनके एक्सप्रेशन, उनके शब्दों का चुनाव, उनका लंबा चौड़ा डायलॉग सरलता से बोलने का अंदाज। ये खासियत गोविंदा को आज के बाकी बॉलीवुड स्टार्स से बिलकुल अलग बनाती है और शायद यहीं वजह है कि आज भी गोविंदा सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि अपने चाहनेवालों के भी हीरो नंबर वन हैं।

0Shares

बॉलीवुड की ख़ूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं और इसकी वजह उनकी कोई फोटोशूट या कोई फिल्म नहीं, बल्कि ईडी का समन है।

बहुचर्चित पनामा पेपर्स मामले में भारत के करीब 500 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई थी और इसी लिस्ट में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का भी नाम सामने आया था और इसी मामले में आज उन्हें दिल्ली के लोकनायक भवन में ईडी के सामने पेश होना है।

रिपोर्ट्स के अनुसार,टैक्स हेवन कहे जाने वाले देश पनामा की एक लॉ फर्म मोसेक फोंसेका का 40 साल का डेटा 3 अप्रैल, 2016 को लीक हो गया था। इसमें खुलासा हुआ कि कैसे दुनियाभर के अमीर और प्रभावशाली लोग टैक्स बचाने के लिए पैसा ऑफ-शोर कंपनियों में लगा रहे हैं। इस तरह से बड़े तौर पर टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग तक हो रही थी। इस लिस्ट में बच्चन परिवार का नाम भी सामने आया था। दावा किया गया कि ऐश्वर्या राय देश से बाहर एक कंपनी की डायरेक्टर और शेयरहोल्डर थीं। ऐश्वर्या के अलावा उनके पिता के. राय, मां वृंदा राय और भाई आदित्य राय भी कंपनी में उनके पार्टनर थे। यह कंपनी 2005 में बनाई गई। कंपनी का नाम अमिक पार्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड था। इसका हेडक्वार्टर वर्जिन आइलैंड्स में था।तीन साल बाद, यानी 2008, में कंपनी बंद हो गई थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पूरे मामले में अभिनेता अभिषेक बच्चन से पहले ही पूछताछ हो चुकी है और कहा जा रहा है कि जल्द ही उन्हें भी ईडी के सामने पेश होना पड़ सकता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में बच्चन परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

0Shares