साल 2022 खत्म होने में अब बस चंद रोज ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में हर कोई नए साल के स्वागत के तैयारियों में जोरो-शोरों से लग गया है। हर कोई इस साल का बेसब्री से इन्तजार कर रहा है। फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी आने वाला साल कई मायनों में खास होने वाला है ।

साल 2023 में बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स डेब्यू के लिए तैयार है। आज के इस अंक में हम अपने पाठकों को बता रहे हैं ऐसे ही स्टारकिड्स के बारे में जो बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं।

सुहाना खान
इस कड़ी में पहला नाम है बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख़ खान की लाडली बेटी सुहाना खान का। सुहाना खान जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार है।

अगस्त्य नंदा
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी साल 2023 में फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। यह फिल्म साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

ख़ुशी कपूर
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर भी सुहाना खान और अगस्त्य नंदा के साथ फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं।

शनाया कपूर
अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी साल 2023 में करण जौहर की फिल्म ‘बेधड़क’ से बॉलीवुड में कदम रखेंगी।

पश्मीना रोशन
राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क विश्क’ का सीक्वल है।

जुनैद खान
आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्म ‘महाराजा’ के जरिए डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में जुनैद खान पत्रकार-सुधारक करसनदास मुलजी की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी।

इन सब के अलावा पलक तिवारी, तनीषा संतोषी, अलिजेह अग्निहोत्री आदि भी अगले साल बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। ये सब अपनी अदायगी से दर्शकों का दिल कितना जीत पाते हैं, इसका इंतजार रहेगा।

0Shares

बर्थडे स्पेशल 13 नवंबर : ‘कयामत से कयामत तक’ ने जूही को बनाया रातो-रात स्टार

दिग्गज एवं चुलबुली अदाकारा जूही चावला का नाम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार है जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर खास पहचान बनाई है।

जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को अम्बाला में हुआ था। पढ़ाई पूरी करने के बाद जूही ने 1984 में मिस इंडिया प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद जूही को कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। उन्होंने 1986 में मल्टी स्टारर फिल्म ‘सल्तनत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। साल 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ जूही की जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म में न सिर्फ जूही के अभिनय को सराहा गया, बल्कि वह रातों रात स्टार भी बन गईं। फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान थे।

जूही चावला ने हिंदी, कन्नड़ ,मलयालम, तमिल, तेलगु, पंजाबी और बंगाली भाषा की कई फिल्मों में नजर आईं। उनकी प्रमुख फिल्मों में प्रतिबन्ध, बोल राधा बोल, डर, दरार, दीवाना मस्ताना, यस बॉस, इश्क, माय ब्रदर निखिल, गुलाबी गैंग, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा आदि शामिल हैं।

फिल्मों में अभिनय के अलावा जूही ने कुछ फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया जिनमें फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, अशोका और चलते-चलते शामिल हैं। इसके अलावा वह सोनी टीवी के रियलिटी शो झलक दिखला जा की जज भी रहीं। जूही चावला पर्यावरण को बढ़ावा देने वाले कुछ सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी हुईं हैं। वहीं वह आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की हिस्सेदार भी हैं।

जूही की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 1995 में उद्योगपति जय मेहता से शादी की थी। उनके दो बच्चे बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन हैं। जूही चावला सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में हैं।A valid URL was not provided.

0Shares

काफी दिनों से सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म हेरा फेरी के तीसरे पार्ट को लेकर चर्चा थी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे। लेकिन इसी बीच फिल्म को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है।

कहा जा रहा है कि हेरा फेरी के तीसरे पार्ट में फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं, जिसकी पुष्टि परेश रावल कर चुके हैं। दरअसल, शुक्रवार को परेश रावल से एक फैन ने ट्वीट कर सवाल पूछा था कि क्या कार्तिक आर्यन हेरा फेरी 3 का हिस्सा होंगे? इस पर जवाब देते हुए परेश रावल ने कहा था कि हां यह सच है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार फिल्म की स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे। मेकर्स के साथ कई बार बैठक करने के बाद भी बात नहीं बनी, तो उन्हें फिल्म से हटा दिया गया। वहीं, अब राजू यानी हेरा फेरी के अक्षय कुमार के फैंस ट्विटर पर अपना नाराजगी का इजहार कर रहे हैं और उनका कहना है कि अक्षय नहीं तो फिल्म नहीं।

ट्विटर पर हैशटैग अक्षय कुमार नो अक्षय नो हेरा फेरी 3 ट्रेंड हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, अगर परेश रावल हेरा फेरी का दिल हैं तो, अक्षय कुमार आत्मा है। एक अन्य ने लिखा, जब कोई कहता है कि उन्होंने हेरा फेरी में अक्षय कुमार को कार्तिक आर्यन को रिप्लेस कर दिया तो मेरा रिएक्शन ऐसा है कि अक्षय कुमार नहीं तो हेरी फेरी 3 नहीं।

गौरतलब है कि साल 2000 में आई ‘हेरा फेरी’ फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने धमाल मचा दिया था। इस फिल्म का दूसरा सीक्वल 2006 में आया था और अब इसकी तीसरी किश्त का फैंस को बेसब्री से इंतजार था।लेकिन अब फिल्म के तीसरे पार्ट में अक्षय के न होने की खबर से फैंस नाराज है।A valid URL was not provided.

0Shares

फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या की आगामी फिल्म ‘ऊंचाई’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की रिलीज पहले हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें सलमान खान, अक्षय कुमार, कंगना रनौत, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, महिमा चौधरी समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की।

इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। गौरतलब है कि ‘ऊंचाई’ में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर,बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा ,नफीसा अली सोढी, नीना गुप्ता और सारिका भी अहम भूमिका में नजर आयेंगी। यह फिल्म कल यानि 11 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।

बॉलीवुड के मंझे हुए सितारों से सजी फिल्म ऊंचाई एक पारिवारिक फिल्म है, जो चार दोस्तों के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी। फिल्म की घोषणा पिछले साल हुई थी। राजश्री प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है ।

0Shares

Chhapra:  गुजरात के बड़ोदरा में पला बढ़ा सारण का शिवम सिंह अपनी मखमली व रूमानी आवाज से इंडियन आइडल में धूम मचा रहा है। गुजरात तथा महाराष्ट्र में अपनी अदायगी से लाखों प्रशंसकों पर अपनी गायकी का छाप छोड़ने वाला गायक शिवम मूल रूप से सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ककढिया गांव निवासी डॉ अश्विनी कुमार सिंह एवम डॉ माधुरी सिंह का पुत्र है। डॉ सिंह बड़ोदरा के महाराजा सियाजी राव विश्वविद्यालय के परफॉर्मिंग आर्ट विभाग में संगीत के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। अपनी दिलकश व सुरीली आवाज से शिवम सिंह लाखों प्रशंसकों के साथ साथ संगीत के उस्तादों के दिल में मुकाम बनाने में सफल रहा है। गायक शिवम इंडियन आइडल के टॉप 12 में अपनी गायकी का जलवा बिखेर कर सारण सहित बिहार का नाम रौशन कर रहा हैं। अपनी दमदार गायकी के कारण शो में शिवम को स्टेंडिंग ओवेशन भी मिल रहा है। शिवम के पिता प्रो अश्विनी कुमार सिंह बचपन से ही संगीत सीखना शुरू कर चुके थे। संगीत के प्रति गहरा लगाव का एक कारण यह भी था कि उन्हें भी संगीत विरासत में ही मिला था।

शिवम के दादा स्व रामजी सिंह अपने जमाने के सुप्रसिद्ध तबला वादक थे तथा गंवई स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में तबला वादन के लिए उनकी काफी पूछ परख थी। गायक शिवम अपने संगीतज्ञ पिता के अलावा डॉ राजेश किल्लर से भी संगीत की शिक्षा ग्रहण कर रहा हैं। बचपन से ही नियमित रियाज और मिहनत की बदौलत सारण का शिवम राष्ट्रीय फलक पर अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाने में सफल रहा है। इंडियन आइडल से पहले भी शिवम ने द ब्यास किड सीजन वन तथा लव मी इंडिया किड्स व आईएम द नेक्स्ट सुपरस्टार 2020 और ओ रंगरेज टीवी शो में अपना जलवा बिखेर चुका हैं। यही नही 13 मई 2020 को 337 नर्तकों ने फेसबुक के माध्यम से एक साथ एक समय पर अपनी प्रस्तुति दी जिसपर गायक शिवम द्वारा कोरोना संक्रमण पर स्वरचित कविता की संगीत मय प्रस्तुति की गई थी जिसका देश विदेश में लाइव प्रसारण किया गया था।शिवम के पिता डॉ अश्विनी कुमार सिंह बड़ोदरा प्रवास से पूर्व मुजफ्फरपुर में वित्तरहित जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में वर्ष 1991 से वर्ष 2000 तक बतौर संगीत के विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इससे पहले उन्हें सुप्रसिद्ध प्रयोगधर्मी गायक उदय नारायण सिंह का सानिध्य प्राप्त हुआ जिनसे उन्हें बहुत कुछ सीखने समझने को मिला था। हालाँकि उस दौर में उन्हें अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा। बावजूद उन्होंने हिम्मत नही हारी तथा तमाम झंझावातों का सामना करते हुए उन्होंने अपना मुकाम हासिल किया। मौका दर मौका गायक शिवम अपने माता पिता के साथ शादी समारोह अथवा छठ पर्व आदि मौकों पर अपने गांव खैरा के ककढिया आते रहा है। तीन साल की उम्र के शिवम को परिवार के जिन लोगों ने चौकी पर खड़ा होकर गीत गाते देखा व सुना था उसे अब इंटरनेशनल चैनल के सबसे बड़े मंच पर देख कर अपार खुशी का अहसास हो रहा है। शिवम ने फोन पर बातचीत के क्रम में बताया कि इंडियन आइडल द्वारा आयोजित ऑडिशन में परचम लहराने के बाद वह फिर अपने गांव आएगा तथा अपनी मातृभूमि सारण के अपने शुभचिंतकों से सदेह रूबरू होगा। इंडियन आइडल के शो में अपने लाल को जलवा बिखेरते देखकर शिवम के गांव के लोग रोमांचित हो उठते हैं। गांव पर रहने वाले शिवम के चाचा सुरेश सिंह लक्ष्मी सिंह कृष्णा सिंह कमल किशोर सिंह रंजीत कुमार सिंह प्रदीप कुमार सिंह।शिक्षक। तथा चन्दन कुमार सिंह के अलावा अवकाश प्राप्त सेना के जवान व रिश्ते में शिवम के दादा प्रेम कुमार सिंह गांव के अन्य लोगों की मौजूदगी में अपने दरवाजे पर चौपाल लगाकर इंडियन आइडल का शो देखते व सुनते फुले नही समाते हैं। इतना ही नही शिवम के ननिहाल कोपा के बगही गांव में भी इंडियल आइडल शो के दौरान युवकों की खूब महफ़िल सजती हैं। सोशल मीडिया पर भी सारण के लोग गायक शिवम की उपलब्धियों पर इतराते हैं। सारण से जुड़े तथा देश विदेश में रहने वाले लोग अपने अपने पोस्ट के माध्यम से हजारों की संख्या में अनवरत उसके सफलता की शुभकामनाएं कर रहे हैं।

0Shares

लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज भी अपनी शानदार अदायगी की बदौलत बॉलीवुड में राज करते हैं । 2 नवम्बर, 1965 को दिल्ली के एक मुस्लिम परिवार में जन्में शाहरुख खान के पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद खान और मां का नाम लतीफा फातिमा है। शाहरुख खान की शुरुआती पढ़ाई सेंट कोलम्बस स्कूल, दिल्ली से हुई। स्कूल के दिनों में शाहरुख हर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे। इसी दौरान उनका झुकाव अभिनय की तरफ हुआ। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद शाहरुख खान ने हंसराज कॉलेज में दाखिला लिया। लेकिन इसी दौरान साल 1981 में शाहरुख के पिता का कैंसर से निधन हो गया और परिवार की जिम्मेदारी उन पर आ गई। लेकिन शाहरुख ने हार नहीं मानी उन्होंने अपने परिवार की जिम्मेदारी बखूबी संभाली और अपनी पढ़ाई भी जारी रखी। उन्होंने हंसराज कॉलेज अर्थशास्त्र से स्नातक की डिग्री हासिल की ।

पढ़ाई के साथ-साथ शाहरुख ने अपना अभिनय भी जारी रखा । इस दौरान उन्होंने ब्रिटिश मूल के इंडियन थियेटर डायरेक्टर बैरी जॉन से एक्टिंग की बारीकियां सीखी। स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद शाहरुख ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की मास्टर्स की पढ़ाई शुरु की, लेकिन इसकी डिग्री हासिल करने से पहले ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ कर अभिनय जगत का रुख कर लिया। शाहरुख खान ने साल 1989 में मशहूर धारावाहिक फौजी से अभिनय जगत में कदम रखा था। इस धारावाहिक में उन्होंने अभिमन्यु का किरदार निभाया था। इसके बाद शाहरुख को इसी साल अजीज मिर्जा निर्देशित धारावाहिक सर्कस में अभिनय करने का मौका मिला। इस धारावाहिक में शाहरुख के अभिनय को दर्शकों ने पसंद किया। इसके बाद शाहरुख एक के बाद एक कई धारावाहिकों में नजर आये।

साल 1989 में शाहरुख को अरुंधति राय लिखित एक अंग्रेजी फिल्म ‘विच एनी गिव्स इट दोज वंस’ में एक छोटी सी भूमिका में अभिनय करने का मौका मिला। शाहरुख ने इस फिल्म में अभिनय तो किया लेकिन वह अपने अभिनय से खुश नहीं थे। इन सब के बीच साल 1991 में शाहरुख खान की माँ का भी निधन हो गया। माँ के निधन के बाद शाहरुख बिलकुल अकेले हो गए। शाहरुख की एक बहन भी है जो इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाईं और डिप्रेशन में चली गईं। उस समय शाहरुख़ ने हिम्मत की और अपनी बहन की जिम्मेदारी उठाते हुए उन्हें लेकर सपनों की नगरी मुंबई का रुख किया और तय किया कि वह अब बॉलीवुड में अपना करियर बनायेंगे। साल 1992 में शाहरुख ने फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। राज कंवर निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान , ऋषि कपूर और दिव्या भारती के साथ अभिनय करते नजर आये। इस फिल्म के लिए शाहरुख को फिल्मफेयर के बेस्ट मेल डेब्यू के पुरस्कार से नवाजा गया। इसके बाद शाहरुख ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

साल 1992 में आई राजीव मेहरा निर्देशित फिल्म ‘चमत्कार’ बतौर मुख्य अभिनेता शाहरुख की पहली फिल्म थी।शाहरुख़ ने फिल्मों में हर तरह के किरदार को बखूबी निभाया फिल्मों में उन्होंने जहाँ नायक बनकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई वहीं कई फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाकर अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया। शाहरुख खान ने बॉलीवुड में कई हिट फ़िल्में दी, जिनमें बाजीगर, डर, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, देवदास, कल हो ना हो, वीर जारा, चेन्नई एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।

शाहरुख खान की निजी जिंदगी की बात करें तो शाहरुख ने 6 साल के रिलेशन के बाद गौरी छिब्बर (गौरी खान) से 25 अक्टूबर, 1991 को शादी कर ली । शाहरुख खान और गौरी के तीन बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान हैं ।

वर्कफ़्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में है। शाहरुख खान जल्द ही सिद्धांत आनंद की फिल्म पठान और एटली की फिल्म जवान में नजर आएंगे। दर्शकों को शाहरुख खान की इन फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इन्तजार है।

0Shares

इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भूत पुलिस’ को लेकर चर्चा में बने हुए अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें वह सुपरहीरो शक्तिमान के अवतार में नजर आ रहे हैं। सिद्धांत का यह वीडियो हेलोवीन डे का है, जिसका बीटीएस वीडियो सिद्धांत चतुर्वेदी ने फैंस के साथ साझा किया है।इस वीडियो को शेयर करते हुए सिद्धांत ने कैप्शन में लिखा-‘सॉरी शक्तिमान!’

सिद्धांत द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो की शुरुआत दूरदर्शन के लोगो के साथ हुई, जिसमें पहले सिद्धांत गंगाधर(शक्तिमान का दूसरा रूप) बनकर आते हैं, और इधर-उधर देखते हैं और फिर वह शक्तिमान बन जाते हैं। एंड में वह बीटीएस वीडियो में ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि शक्तिमान की पैंट फट गई, इस वजह से बीच में हमें…इसके बाद ये वीडियो ब्लैकआउट हो जाता है। फैंस सिद्धांत के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और उनसे बड़े पर्दे पर भी शक्तिमान का किरदार निभाने की अपील कर रहे हैं।

वर्कफ़्रंट की बात करेग् तो सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म भूत पुलिस के अलावा जल्द ही फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में भी अभिनय करते नजर आयेंगे।

0Shares

फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने मंगलवार को अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म का टायटल द वर्जिन ट्री होगा। इस फिल्म के संजय दत्त की कंपनी थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स ने फिल्म निर्माता दीपक मुकुट के साथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए हाथ मिला लिया है। अपनी इस फिल्म की जानकारी संजय दत्त ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर साझा कर दी है।

फिल्म के इस मोशन पोस्टर में डरावनी आवाजों के साथ-साथ फिल्म की हॉरर थीम दिख रही है। इसके साथ ही इसमें फिल्म के सभी स्टारकास्ट के बारे में भी जानकारी दी गई है। द वर्जिन ट्री में संजय दत्त के साथ अभिनेता सनी सिंह, मौनी रॉय, पलक तिवारी और आसिफ खान नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी वानुक्ष अरोड़ा और सिद्धांत सचदेवा ने लिखी है। खास बात यह है कि संजय दत्त इस फिल्म में अभिनय के साथ -साथ इसे प्रोड्यूस भी करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी से भरपूर होगी, जिसका निर्देशन सिद्धांत सचदेवा करेंगे।

0Shares

अभिनेत्री कंगना रनौत की ‘धाकड़’ इस साल की डिजास्टर फिल्मों की सूची में शिखर पर है। फिल्म कब सिनेमाघरों में आई और कब निकल गई इसका अंदाजा खुद उन्हें भी नहीं हुआ। बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ की टक्कर कार्तिक आर्यन की हिट फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के साथ हुई। इस लड़ाई में ‘धाकड़’ के परखच्चे उड़ गए। कंगना को इसका दर्द अब साल रहा है।

कंगना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस विफलता को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म बहुत ज्यादा हॉलीवुड जैसी बन गई थी। इसलिए लोग ‘धाकड़’ को समझ नहीं पाए। आज का दौर देसी फिल्मों का है जैसे कांटारा और पोन्नियिन सेलवन 1। कंगना ने कहा कि हिंदी सिनेमा भारतीय संस्कृति से बहुत दूर चला गया है। पश्चिमी फिल्मों को बनाने की प्रवृत्ति बढ़ी है। उल्लेखनीय है कि ‘धाकड़’ कंगना के होम प्रोडक्शन की फिल्म है।

0Shares

बिहार में सूर्य उपासना का महापर्व छठ आते ही हर घर और मुहल्ले में छठ के गीत बजने लगते हैं. बिहार में इस पर्व का एक अलग ही महत्व है, दूसरे देश और शहर में रहने वाले लोग भी इस पर्व में बिहार आते हैं. हालांकि आज इस ग्लोबलाइजेशन के दौर में छठ महापर्व अब विदेशों में भी मनाया जाने लगा है. इसी पर्व को लेकर अब नितिन नीरा चंद्रा के छठ गीत का सातवां संस्करण रिलीज हो गया है. इस गीत को सुनीधि चौहान ने अपनी मधुर आवाज में गाया है.

चंपारण टॉकीज के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन नीरा चंद्रा की ओर से हर साल छठ पर्व पर गीत रीलीज किया जाता है. इस बार भी वो छठ के सातवें संस्करण का गीत लेकर आए हैं. उनका गीत आज बुधवार को यूट्यूब पर रीलीज किया गया. इस गीत को सुनीधि चौहान ने गाया है. वहीं इसमें नीतू चंद्रा ने अभिनय किया है. इसका टीजर 23 अक्तूबर को रीलीज किया गया था.

चंपारण टॉकीज भारत में मैथिली भाषा में फिल्मों के निर्माण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाला पहला प्रोडक्शन हाउस है. इसी के निर्देशक नितिन नीरा चंद्रा हैं जो हर वर्ष छठ गीत लेकर आते हैं. इस बार के छठ गीत को सुनिधि चौहान ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. वहीं इस गाने को अपने संगीत से निखिल कामत ने सजाया है और इस गाने के बोल डॉ. सागर ने लिखे हैं. आज रिलीज होने के बाद से अब तक इस गाने को 53 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.

0Shares

बॉलीवुड की ‘धड़क’ गर्ल जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिली को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उनके लिए यह फिल्म अभी तक की सभी फिल्मों में बेहद खास है। खास इसलिए क्योंकि मिली को जाह्नवी के पापा यानी बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म से जाह्नवी का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, जो उनकी पर्सनैलिटी को बेहद सूट कर रहा है।

फिल्म से इस फर्स्ट लुक में जाह्नवी ने बैक बैग टांगा हुआ है और वह हंसती हुईं नजर आ रही हैं। पोस्टर पर मिली की पर्सनल डिटेल्स भी लिखी हैं।

पोस्टर में लिखी डिटेल्स के मुताबिक, फिल्म में जाह्नवी के किरदार का नाम होगा मिली डोंडियाल। उम्र 24 साल और पढ़ाई बीएससी नर्सिंग ग्रेजुएट। मिली एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन मुथूकुची जेवियर ने किया है, जबकि स्क्रीन प्ले रितेश शाह का है। जाह्नवी कपूर के अलावा फिल्म में मनोज पाहवा और एक्टर विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल भी लीड रोल में होंगे। मनोज मिली के पिता तो सनी कौशल मिली के बॉयफ्रेंड का रोल करेंगे। यह फिल्म 4 नवंबर को बड़े पर्दे रिलीज होने के लिए तैयार है।

उल्लेखनीय है कि जाह्नवी कपूर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी हैं। उन्होंने साल 2018 में आई फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था। आखिरी बार उन्हें फिल्म गुड लक जेरी में देखा गया था और उससे पहले वह फिल्म रूही में नजर आई थीं। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो मिली के अलावा वह मिस्टर एंड मिसेज माही और बवाल जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

0Shares

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की शानदार अभिनय प्रतिभा का हर कोई मुरीद है। अपनी दमदार आवाज और शानदार अभिनय से लाखों-करोड़ों दर्शकों के दिलों को जीतने वाले अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन मशहूर कवि थे। उनकी मां का नाम तेजी बच्चन था, जो एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं।

अमिताभ बच्चन ने अपनी पढ़ाई शेरवुड कॉलेज, नैनीताल से की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली। अमिताभ बच्चन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी से की थी। यह फिल्म 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी। इसके बाद अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में नजर आये। साल 1973 में आई फिल्म जंजीर अमिताभ बच्चन की जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। ‘जंजीर’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री जया बच्चन लीड रोल में थीं। इस फिल्म के हिट होने का जश्न मनाने अमिताभ और जया विदेश जाना चाहते थे, लेकिन जब हरिवंश राय बच्चन को यह पता लगा तो उन्होंने अमिताभ से साफ़ शब्दों में कह दिया कि अगर जया को विदेश ले जाना चाहते हो तो उससे पहले तुम्हे शादी करनी पड़ेगी। जिसके बाद दोनों परिवारों की मौजूदगी में दोनों ने शादी कर ली। कई सालों के बाद भी आज अमिताभ और जया एक खुश हाल जिंदगी गुजार रहे हैं और दोनों बॉलीवुड के सबसे आदर्श कपल माने जाते हैं। अमिताभ और जया के दो बच्चे अभिनेता अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता नंदा हैं।

वहीं अमिताभ बच्चन की फिल्मों की बात करें तो वह लगभग पांच दशक से हिंदी सिनेमा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।अमिताभ बच्चन ने अपने फ़िल्मी करियर में हर बड़े कलाकार के साथ काम किया है। उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में आनंद, जंजीर, अभिमान, सौदागर, चुपके -चुपके, रोटी कपड़ा और मकान, दीवार, शोले, कभी कभी, कुली, अमर अकबर एंथनी, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, लावारिस, सिलसिला, कालिया, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, शक्ति, कुली, शराबी, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, खुदा गवाह, मोहब्बतें, बागबान, ब्लैक, सरकार, चीनी कम, नि:शब्द, पा, सत्याग्रह, पिंक, पीकू आदि शामिल हैं।

अभिनय के अलावा बिग बी को गाने का भी काफी शौक है और उन्होंने कई फिल्मी गीतों को अपनी आवाज़ भी दी। उनके द्वारा गाये गए कुछ फिल्मी गीतों में चोरी से चोरी से(सूर्यवंशम), आओ मिलके गाये(अरमान), ओ रे सांवरिया(अलादीन), हाल -ए-दिल (बुड्ढा होगा तेरा बाप), एकला चलो रे(कहानी) आदि शामिल हैं। इसके अलावा अमिताभ ने कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है , जिसमें विरुद्ध, फैमिली, पा, बुड्ढा होगा तेरा बाप, शमिताभ आदि शामिल हैं।

अमिताभ ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही टेलीविजन इंडस्ट्री में भी काम किया है। उन्होंने धारावाहिक ‘देख भाई देख’ को प्रोड्यूस करने के अलावा बिग बॉस सीजन 3 और कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 1 से 3 और सीजन 4 से 12 को भी होस्ट किया है। वे हिन्दी सिनेमा के सबसे प्रभावशाली अभिनेता माने जाते हैं।

अमिताभ बच्चन के प्रशंसक उन्हें बिग बी और शहंशाह के नाम से बुलाते हैं। अमिताभ बच्चन अभिनय के साथ -साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते है और उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में हैं । अमिताभ बच्चन को फिल्म जगत में उनके अद्भुत योगदानों के लिए भारत सरकार की तरफ से भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके अलावा महानायक अमिताभ बच्चन को साल 1984 में पद्मश्री, साल 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से भी नवाजा गया।

0Shares