नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष का मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है। फिल्म के खिलाफ हिन्दू सेना ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका में हिंदू सेना ने फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की मांग की है।

याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। याचिका में भगवान राम, मां सीता, हनुमान जी और रावण से जुड़े आपत्तिजनक सीन को हटाने की मांग की गई है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म आदिपुरुष आज ही रिलीज हुई है। इसके रिलीज होने के बाद फिल्म के डायलॉग की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभाष, कृति सैनन और सैफ अली खान ने क्रमशः राम, सीता और रावण की भूमिका अदा की है।

0Shares

 बजट और दमदार स्टार कास्ट वाली बहुचर्चित फिल्म ‘आदिपुरुष’ आज 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। वीएफएक्स और अन्य विवादों के कारण फिल्म का टीज़र और ट्रेलर को दो बार बदला गया। इसके चलते फिल्म की रिलीज की तिथि भी टाली गई थी। उसके बाद फिल्म आखिरकार आज रिलीज हो ही गई, लेकिन फिर भी दर्शक निराश नजर आ रहे हैं।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म को निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि, “आदिपुरुष एक निराशाजनक फिल्म है। यह हमारी किसी भी अपेक्षा को पूरा नहीं करता है। निर्देशक ओम राउत के पास एक ड्रीम स्टार कास्ट अनुभवी लोग और एक बड़ा बजट था, लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल केवल भ्रम पैदा करने के लिए किया है। तरण आदर्श ने ट्वीट किया, उन्होंने फिल्म को सिर्फ आधी स्टार रेटिंग दी है।

इस बीच, कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है। इस पर टिप्पणी करते हुए, नेटिज़न्स ने इस फिल्म की कड़ी आलोचना करना शुरू कर दिया है। फिल्म में डायलॉग्स, फिल्म में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स, एक्टर्स की एक्टिंग नेटिजंस को पसंद नहीं आई है। कृति के पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए, नेटिज़न्स ने फिल्म की आलोचना करना शुरू कर दिया।

एक ने कमेंट किया, “अरे प्रभास, बस मुस्कुरा दो। भगवान श्रीराम ने अपने जीवन में ऐसा व्यवहार कभी नहीं किया होगा। दूसरे ने कहा, “इस फिल्म में गोरिल्ला क्यों हैं? वे सभी एक ही दिखते हैं। वानर सेना नाश्ते में क्या गई?” एक अन्य ने कहा कि, “बॉलीवुड भगवान के नाम पर पैसे कमा रहा है।” एक अन्य ने लिखा, “इस तरह की फिल्में धर्म को बदनाम करती हैं।” एक अन्य शख्स ने कहा, ”आपने रामायण का मजाक उड़ाया है।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “हमारे भगवान श्री राम निश्चित रूप से फिल्म में दिखाए गए अनुसार नहीं हैं।”

इस फिल्म में प्रभास, कृति सनोन, सैफ अली खान और देवदत्त नाग मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है।

0Shares

बॉलीवुड के एक और रेट्रो स्पेशल गाना ”बदन पे सितारे” को सारेगामा हम भोजपुरी ने भोजपुरी में रीक्रियेट किया है, जो घंटेभर में लाखों व्यूज के साथ वायरल होने लगा है। साल 1969 में आई फिल्म प्रिंस का यह गाना भोजपुरी में भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यह गाना मो. रफी को समर्पित है, जिसे विजय चौहान और शिल्पी राज ने मिल कर गाया है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में कशिश सिंह हैं। गीतकार आकाश गुप्ता हैं। इसे आज सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज किया गया है।

बॉलीवुड गानों का भोजपुरी रीक्रियेशन भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को बेहद पसंद आ रहा है। इस गाने की मेकिंग सारेगामा स्टाइल में हुई है, जो इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सर्वाधिक लोकप्रियता हासिल कर रहा है।

अब बात गाना ‘बदन पे सितारे’ की कर लें तो इसका गीत-संगीत बेहद सुरीला है और यही वजह है कि लोगों को यह बेहद पसंद आ रहा है। इस गाने को लेकर सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने बताया कि हम अपने गानों में अक्सर कुछ न कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। जो भोजपुरी के म्यूजिक लवर्स को भी पसंद आ रहा है। बड़े कलाकार हो या नवोदित कलाकार, प्रतिभा को उभारने और उनको मौका देने का नतीजा है कि आज सारेगामा हम भोजपुरी के सभी गाने को लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है।

0Shares

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने 57 साल की उम्र में दूसरी बार शादी की। आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को रूपाली बरुआ से शादी की और एक नई जिंदगी की शुरुआत की। इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। शादी के बाद पहली बार आशीष विद्यार्थी ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ फोटो शेयर की ह

आशीष विद्यार्थी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दूसरी पत्नी रूपाली बरुआ के साथ एक फोटो शेयर करते हुए एक खास कैप्शन लिखा है। इस पोस्ट में आशीष विद्यार्थी ने अपनी दूसरी पत्नी को अपनी गर्लफ्रेंड बताया है। उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया, “प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया दोस्त… अलशुकरण बंधु, अलशुकरण जिंदगी।”

इस बीच, आशीष विद्यार्थी 57 साल की उम्र में दूसरी बार शादी करने के लिए ट्रोल किए गए। उसके बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी उम्र को देखते हुए दोबारा शादी करने का फैसला क्यों किया। आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी का नाम राजोशी उर्फ पीलू बरुआ है और उनका एक 22 साल का बेटा भी है, जिसका नाम अर्थ है।

0Shares

पटना, 14 जून (हि.स.)। बाॅलीवुड फिल्म स्टार मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के प्रमोशन को लेकर बुधवार को पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए कहा कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री आज भी उन्हें भूला नहीं पाई है। उनके करीबियों के साथ हमलोग भी उन्हें याद करते हैं। आज सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी पुण्यतिथि है।

अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म का उद्देश्य बाल सुरक्षा को लेकर समाज को जागरूक करना है। इस फिल्म में मैंने सोलंकी नाम के वकील का किरदार निभाया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। अब दर्शकों की डिमांड पर इसे कई बड़े स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।

बिहार में फिल्म पॉलिसी को जल्द कार्यान्वित करने की अपील की

फिल्म के प्रमोशन के बाद उन्होंने बिहार में फिल्म इंडस्ट्री के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी याद से बात कर अपना सुझाव रखा। उन्होंने यहां के लिए बनी फिल्म पॉलिसी को जल्द से जल्द कार्यान्वित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पॉलिसी आने के बाद सभी फिल्म इंडस्ट्री के लोग बिहार आकर फिल्म शूट करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे बिहार की फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनेगी। इससे ज्यादा हम बिहारियों के लिए और क्या खुशी होगी।

पटना एयरपोर्ट और गांधी घाट पर फैंस की रही भीड़

इससे पूर्व पटना एयरपोर्ट पर मनोज बाजपेयी की झलक पाने के लिए उनके फैंस और चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मनोज बाजपेयी भी काफी उत्साहित दिखे और फैंस का अभिवादन किया। मनोज बाजपेयी अपने दो दिनों के कार्यक्रम के लिए बिहार आए हैं।

अपने दो दिनों के बिहार विजिट में मनोज बाजपेयी अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसी कड़ी में वे पटना के खूबसूरत गांधी घाट भी गए। जहां उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जहां उन्होंने अपने फैंस का अभिवादन किया।

0Shares

‘गदर-2’ पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। जल्द ही फिल्म पर्दे पर आएगी। इस फिल्म के प्लॉट में तारा सिंह 22 साल बाद पाकिस्तान के दामाद के रूप में वापसी करेंगे। हालांकि इस बार तारा सिंह ने पहले से भी ज्यादा गुस्से के साथ पाकिस्तान की धरती पर कदम रखा है। तारा सिंह की एंट्री से अब पाकिस्तान में भी गहमागहमी है। इन चंद मिनटों के टीजर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ‘गदर-2’ रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला सकती है। ‘गदर-2’ के इस टीजर को सकीना उर्फ अमीषा पटेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

टीजर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है। वह पाकिस्तान के दामाद हैं। उसे एक नारियल दें और एक टीका लगाएं। नहीं तो इस बार दहेज लेकर लाहौर चला जाएगा”, संवाद सुनाई पड़ता है। इसके बाद तारा सिंह की धमाकेदार एंट्री होती है, जो बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं। इसके बाद तारा सिंह बैलगाड़ी के पहिये को उखाड़कर हवा में घुमाते नजर आ रहे हैं। इस सीन को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फैंस को ‘गदर’ से ज्यादा ‘गदर-2’ में एक्शन सीन देखने को मिलेंगे।

इस टीजर के रिलीज होते ही फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फिल्म का टीजर अमीषा पटेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है- ‘तारा सिंह इज बैक।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘गदर-2’ का प्लॉट 1970 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित होगा। फिल्म में तारा सिंह और सकीना के बेटे जीत एक भारतीय सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे। इस रोल में उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे। ‘गदर’ में तारा सिंह अपनी पत्नी को वापस लाने पाकिस्तान गए थे। इस बार वह अपने बेटे को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान में घुसते नजर आएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि सनी देओल एक बार फिर ‘गदर-2’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देंगे।

0Shares

‘बाहुबली’ अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री कृति सेनॉन अभिनीत ‘आदिपुरुष’ के दो ट्रेलर जारी किए गए हैं। इन दोनों ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब देखा जा रहा है कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों पर चल रही है।

डायरेक्टर ओम राउत की अपकमिंग फिल्म कृति सेनॉन के 18 हजार टिकटों की बुकिंग रविवार को हो चुकी है। टिकटों की यह संख्या आईनॉक्स और सिनेपोलिस की है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीवीआर के 8000 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जबकि आईनॉक्स के लिए 6100 और सिनेपोलिस के लिए 3500 टिकटों की बिक्री हुई है।

इस फिल्म के लिए कई कलाकारों ने पहल भी की है। उन्होंने कितने टिकट खरीदे हैं, इसका खुलासा नहीं किया गया है। बताया गया कि द कश्मीर फाइल्स के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने ‘आदिपुरुष’ के लिए 10 हजार टिकट खरीदे हैं। उसके बाद अभिनेता रणबीर कपूर ने भी 10 हजार टिकटें खरीदीं। अन्य कलाकार भी शामिल बताए जा रहे हैं।

ओम राउत द्वारा निर्देशित, ‘आदिपुरुष’ रामायण का एक आधुनिक संस्करण होने जा रहा है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ का बजट करीब 500 करोड़ रुपये है। फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

0Shares

साल 2011 में आई धर्मेन्द्र और बॉबी देओल की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ के गाने ‘टिंकू जिया’ ने धमाल मचा दिया था। अब इसी सुपर हिट गाने को भोजपुरी में रीक्रियेट किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है। इस गाने को भोजपुरी में युवा सुपर स्टार अंकुश राजा और स्नेह उपाध्याय ने अपनी खूबसूरत आवाज दी। इनकी आवाज और ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री ने धमाल मचा दिया है। गाने का भोजपुरी वर्जन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

गाना ‘टिंकू जिया’ को लेकर अंकुश राजा ने कहा कि एक सुपर हिट गाने को रीक्रीएट करना आसान नहीं होता है। फिर भी हमने एक कोशिश की है कि यह गाना सबों को पसंद आए। यह गाना मशहूर म्यूजिक चैनल टी सीरीज हमार भोजपुरी से रिलीज हुआ है। उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि जिस गाने को बड़े चाव से एक श्रोता की तरह सुना करते थे, उसको रीक्रीएट करने का अवसर मिला। टी सीरीज हमार भोजपुरी का इसके लिए आभार।

गाना ‘टिंकू जिया’ के ओरिजनल ट्रैक को ममता शर्मा और जावेद अली ने गाया है। लिरिक्स और म्यूजिक अन्नू मालिक का है। गाने के म्यूजिक वीडियो में भी अंकुश राजा और स्नेह उपाध्याय की जोड़ी धमाल मचा रही है। गाने का लिरिक्स बिट्टू विद्यार्थी और म्यूजिक शिशिर पांडेय का है। निर्देशक बिभानशु तिवारी हैं।

0Shares

कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के चर्चित कपल हैं। उन्होंने दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधने के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत की। इसी बीच विकी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़ा एक खुलासा किया है।

विक्की ने कहा, “सबसे मजेदार बात तब होती है जब कैटरीना हर हफ्ते स्टाफ मीटिंग करती हैं। वह पूरे स्टाफ को एक साथ बुलाती हैं और घर के बजट से लेकर हर चीज पर चर्चा करती हैं। पैसा कैसे और कहां खर्च किया जाता है, इस पर नज़र रखती है। जब यह चर्चा होती है तो मुझे बहुत मजा आता है। मैं पॉपकॉर्न खाते हुए इस मुलाकात का आनंद लेता हूं।”

पिछले कुछ दिनों से कैटरीना के प्रेग्नेंट होने की चर्चा चल रही थी। हालांकि, विक्की कौशल की टीम ने इन चर्चाओं पर चुप्पी साधते हुए सफाई दी कि “ये सभी चर्चाएं सिर्फ अफवाहें हैं। कहा गया कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही खबरें झूठी हैं और इसमें कोई सच्चाई नहीं है।”

कटरीना और विक्की के वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म ने 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। कटरीना कैफ जल्द ही ‘टाइगर-3’ में नजर आने वाली हैं। इसमें उनके साथ सलमान खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ‘वह फोन भूत’,“मेरी क्रिसमस’ में भी नजर आएंगी।

0Shares

फिल्म ”आदिपुरुष” पिछले कई महीनों से काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सबका ध्यान खींचा है। फिल्म में प्रभास श्रीराम के रूप में हैं, कृति सेनन सीता की भूमिका निभाएंगी जबकि अभिनेता देवदत्त नाग फिल्म में हनुमान की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म के पहले ट्रेलर और फिल्म के सभी गानों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जैसे-जैसे इस फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, अब इस फिल्म की टीम ने दर्शकों को एक नया सरप्राइज दिया है। इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।

दो दिन पहले अनाउंस किया गया था कि ”आदिपुरुष” का नया एक्शन ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। इस ट्रेलर को रिलीज करने के लिए तिरुपति में एक ग्रैंड फंक्शन का आयोजन किया गया। इस नए ट्रेलर को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित थे। आखिरकार इसे रात नौ बजे रिलीज किया गया।

”आदिपुरुष” का यह नया एक्शन ट्रेलर कमाल के वीएफएक्स और एक्शन से भरपूर है। नए वीएफएक्स को इस ट्रेलर की शुरुआत से ही देखा जा सकता है। पहले ट्रेलर की तरह इस नए ट्रेलर की भी शुरुआत रावण द्वारा सीता हरण करने से होती है। इसके बाद श्रीराम लक्ष्मण और हनुमान के साथ सीता को वापस लाने की कोशिश करते नजर आते हैं। इसमें कुछ नए दृश्य भी दिखाए गए हैं, जहां हनुमान श्री राम की अंगूठी लेकर सीता के पास जाते हैं। इस बीच इस नए ट्रेलर में हम वानर सेना और रावण की सेना के बीच लड़ाई देख सकते हैं। और इस ट्रेलर के अंत में श्रीराम हनुमान की पीठ पर बैठे रावण का वध करते नजर आ रहे हैं।

इस नए ट्रेलर के रिलीज होने के बाद दर्शकों ने इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। रिलीज होने के एक घंटे के अंदर ही ट्रेलर को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। बहुप्रतीक्षित फिल्म 16 जून को रिलीज होगी।

0Shares

प्रज्ञा फिल्म्स क्रिएशंस के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म ”सर्विसवाली बहुरिया” की शुरुआत प्रसिद्ध सिंगर प्रियंका सिंह की आवाज में रोमांटिक गाने के साथ हो गई है। इस फिल्म में हर दिल अजीज काजल राघवानी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। उनके साथ इस फिल्म में आनंद ओझा भी होंगे। फिल्म के निर्माता रितेश श्रीवास्तव और निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं, जिन्होंने आनंद ओझा को उनके जन्मदिन पर यह खूबसूरत फिल्म तोहफे के रूप में दिया है। काजल राघवानी इस फिल्म में ”सर्विसवाली बहुरिया” की भूमिका में नजर आने वाली है। फिल्म के शुरुआत के मौके पर वह भी आनंद ओझा के साथ उपस्थित रहीं। मौके पर फिल्म से जुड़े अन्य कलाकार वह तकनीशियन भी मौजूद रहे।

इससे पहले फिल्म को लेकर काजल राघवानी एक्साइटेड नजर आईं और कहा कि ”सर्विसवाली बहुरिया” की कहानी मजेदार है। मेरा किरदार इस फिल्म में ”सर्विसवाली बहुरिया” का है। अपने इस किरदार को जीवंत करने में अपना शत प्रतिशत दूंगी। फिल्म में मेरे साथ आनंद ओझा हैं। उनके साथ काम करने का भी आनंद कुछ अलग ही होगा। उससे पहले मैं आनंद ओझा जी को जन्मदिन की बहुत सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं। आनंद ओझा ने भी अपने जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए फिल्म के निर्माता निर्देशकों को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन पर मिलने वाला यह बेस्ट गिफ्ट है। इसके लिए मैं उन का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं और उम्मीद करता हूं कि इस गिफ्ट को हमारे दर्शक और भी खास तब बनाएंगे, जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले हम आपको यह भी बता दें कि आनंद ओझा की एक्शन फिल्म माही इन दिनों चर्चा में है। इससे पहले हुए फिल्म रन में भी नजर आ चुके हैं लेकिन अब वे पारिवारिक फिल्म की ओर रुख कर रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी और मंजुल ठाकुर जैसे निर्देशक के साथ काम करने का मौका भला कौन छोड़ना चाहेगा। वे बेस्ट फिल्म मेकर हैं, उनके साथ काम करने को उत्साहित हूं।

गौरतलब है कि मुंबई के ट्रायों डिजिटल रिकॉर्डिंग स्टूडियो में फिल्म की पूरी कास्ट की मौजूदगी में एक गाने की रिकॉर्डिंग की गई। फिल्म के सभी गाने बेहद खूबसूरत होने वाले हैं। इस फिल्म के संगीतकार ओम झा है, जबकि गीतकार अरविंद तिवारी और वीरेंद्र पांडे हैं। फिल्म की कहानी भी अरविंद तिवारी ने ही लिखी है। संजय वासवानी भी इस फिल्म से बतौर निर्माता जुड़ गए हैं।

0Shares

मुंबई, 05 जून (हि.स.)। टीवी सीरीज ”महाभारत” में ”शकुनि मामा” का किरदार निभाकर मशहूर हुए अभिनेता गूफी पेंटल का निधन हो गया है। वह 78 वर्ष के थे। कुछ दिन पहले उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। गूफी पेंटल का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे किया जाएगा।

रफू चक्कर फिल्म से डेब्यू किया थाः
गूफी पेंटल के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 1975 में ”रफू चक्कर” से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। वह 80 के दशक में कई फिल्मों और टीवी सीरियल में नजर आए। हालांकि, अभिनेता को असली पहचान 1988 में बीआर चोपड़ा की सुपरहिट सीरीज ”महाभारत” से मिली। इस शो में उन्होंने शकुनि मामा का किरदार निभाया था। गूफी पेंटल ”अकबर बीरबल”, ”सीआईडी”, ”राधा कृष्णा” सीरीज में भी अहम भूमिका निभाई। गूफी ने आखिरी बार स्टार भारत के सीरियल ”जय कन्हैया लाल की” में काम किया था। सीरियल में उनके अभिनय को दर्शक आज भी याद करते हैं।

आर्मी जवान से अभिनेताः
अभिनय की दुनिया में आने से पहले गूफी आर्मी में थे। एक इंटरव्यू में पेंटल ने अपने जवान होने से लेकर शकुनि मामा बनने तक की कहानी बताई। उन्होंने कहा था, ”1962 में जब चीन-भारत युद्ध छिड़ा था, तब मैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। युद्ध के दौरान भी कॉलेज में सेना की भर्ती चल रही थी। मैं हमेशा सेना में शामिल होना चाहता था। सेना में पहली पोस्टिंग चीनी सीमा पर आर्टिलरी डिवीजन में हुई थी। सीमा पर मनोरंजन के लिए टीवी और रेडियो नहीं था, इसलिए हम ”सेना के जवान” सीमा पर रामलीला करते थे। मैं राम लीला में सीता का रोल करता था और एक शख्स रावण के वेश में स्कूटर पर आया और मेरा अपहरण कर लिया। मुझे पहले से ही एक्टिंग का शौक था इसलिए इसने मुझे थोड़ी ट्रेनिंग दी।”

इसके बाद गूफी 1969 में अपने छोटे भाई कंवरजीत पेंटल के कहने पर मुंबई आ गए। मॉडलिंग और एक्टिंग की ट्रेनिंग ली और कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। इस बीच मैं बीआर चोपड़ा की महाभारत सीरीज़ के लिए एक कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम कर रहा था।

बकौल गूफी पेंटल, ”मैं महाभारत में शकुनि के किरदार के लिए सही चेहरे की तलाश कर रहा था। मैंने सीरियल के लिए सभी किरदारों का ऑडिशन लिया। मैंने इस रोल के लिए तीन लोगों को चुना भी था। इसी बीच सीरियल के राइटर राही मासूम रजा ने मेरी तरफ देखा और मुझे शकुनि का रोल निभाने का सुझाव दिया। इस तरह मैं महाभारत का शकुनि मामा बन गया।”

गूफी पेंटल को अपने ‘शकुनि मामा’ के किरदार के लिए दर्शकों से बहुत प्यार मिला। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया। टीवी सीरियल करने के साथ-साथ उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेरा।

0Shares